Class 10th hindi trimasik pariksha solution MP board 2021 | त्रैमासिक परीक्षा कक्षा 10th हिंदी solution 2021

Ticker

Class 10th hindi trimasik pariksha solution MP board 2021 | त्रैमासिक परीक्षा कक्षा 10th हिंदी solution 2021

 Class 10th hindi trimasik pariksha solution MP board 2021 | त्रैमासिक परीक्षा कक्षा 10th हिंदी solution 2021


Class 10th hindi trimasik pariksha solution MP board 2021 | त्रैमासिक परीक्षा कक्षा 10th हिंदी solution 2021



नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं त्रैमासिक परीक्षा का फुल solution जी हां दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि आपके 24 सितंबर से  Quarterly exam start होने वाले हैं जो आज ही इस पोस्ट में हम कक्षा दसवीं हिंदी विषय का फुल solution देखेंगे त्रैमासिक परीक्षा का साथ ही साथ सबसे पहले हम कुछ इंपोर्टेंट क्वेश्चन देखेंगे हिंदी विषय की दो आपके tirmashik (Quarterly) परीक्षा अर्धवार्षिक परीक्षा में पूछे जा सकते हैं।



              महत्वपूर्ण प्रश्न क्षितिज (काव्य खंड)

प्रश्न गोपियां जिसे बड़भागी कहती हैं और क्यों ?

 

उत्तर गोपियां व्यंग में ऊधौ सौभाग्यशाली रहे। उन्होंने ना तो कृष्ण से प्रेम किया और ना ही प्रेम की पीड़ा में तड़पते


प्रश्न प्रीति नदी क्या है? इसमें किसने फायर पैर नहीं डूबोए? 

उत्तर प्रेम नदी जैसा बहाव होता है। वहां कृष्ण प्रेम को प्रीति नदी कहा जाता है। ऊधुऔ मैं इस नदी में अपने पैर नहीं डुबोय।


प्रश्न गोपियों द्वारा उद्धव को भाग्यवान करने में क्या व्यंग निहित हैं।

उत्तर गोपियों द्वारा उद्धव को भाग्यवान कहने में वह व्यंग नहीं थे कि उद्भव वास्तव में भाग्यवान ना होकर अती भाग्यहीन है। वह कहना चाहती हैं कि उद्धव तुम बड़े अभागी हो कि श्री कृष्ण रूपी आदित्य सौंदर्य और प्रे रस का सागर के सानिध्य में रहते हुए भी तुम प्रेम का अनुभव नहीं कर सकते ना कृष्ण के हो सके ना कृष्ण को अपना बना सके। पर तुमने प्रेम का आनंद जाना ही नहीं यह तुम्हारे दुर्भाग्य है।


प्रश्न उद्धव के व्यवहार की तुलना किससे किससे की गई है।

उत्तर उद्धव के विवाह की तुलना कमल के पत्तों से की गई है जो उस जल में रहकर भी उससे प्रभावित नहीं होते। जल में पड़ी तेल की बूंद से भी उद्धव के व्यवहार की तुलना की गई है जो जल जल में घुलती मिलती है वह भी उसी के ही समान है वह कृष्ण के संग रहकर भी उनके प्रेम से प्रभावित नहीं हो सके। प्रश्न परशुराम के क्रोध करने पर लक्ष्मण ने धनुष के टूट जाने के लिए कौन कौन से तर्क दिये ।


प्रश्न गोपियों के अनुसार राजा का धर्म क्या होना चाहिए?

उत्तर गोपियों के अनुसार राजा का धर्म यह होना चाहिए कि वह प्रजा को कभी भी सताए नहीं और निरंतर उनकी भलाई में लगा रहे। साथ ही वह अपने प्रजा को अन्याय से भी छुटकारा दिलाए।


प्रश्न परशुराम के क्रोध करने पर लक्ष्मण ने धनुष के टूट जाने के लिए कौन कौन से तर्क दिए?

उत्तर

परशुराम के क्रोध करने पर लक्ष्मण ने धनुष के टूट जाने पर निम्नलिखित तर्क दिए

बचपन में हम से कितने धनुष टूटे परंतु आपने उन पर कभी क्रोध नहीं किया। इस विशेष धनुष पर ही आपकी क्या ममता है?

हमारी नजर में तो सब धनुष एक समान होते हैं पर इसी धनुष पर इतना हो हल्ला क्यों?

इसी पुरानी धनुष को तोड़ने से हमें क्या मिलता है?

प्रभु राम ने यहीं से नया समझकर हाथ लगाया था परंतु कमजोर होने के कारण वह धनुष प्रभु राम के छुते  ही टूट गया। इसमें उनका कोई दोष नहीं 


प्रश्न लक्ष्मण ने वीर योद्धा की क्या-क्या विशेषताएं बताएं?

उत्तर

लक्ष्मण ने वीर योद्धा की निम्नलिखित विशेषताएं हैं-

वीर योद्धा धनवान होते हैं।

जैसे क्षोभसे से रहित होते हैं

वीर पुरुष किसी को अपशब्द नहीं कहते।

शूरवीर युद्ध के मैदान में वीरता पूर्ण कार्य करके दिखाते हैं।

वे युद्ध में सतयुग उपस्थित पाकर अपने प्रताप की डिंग नहीं मारा करते हैं।


प्रश्न अवधी भाषा आज किन-किन क्षेत्रों में बोली जाती है?

उत्तर

अवधी भाषा आजकल लखनऊ, इलाहाबाद (वर्तमान में प्रयागराज), फैजाबाद, मिर्जापुर, जौनपुर, फतेहपुर, और आसपास के क्षेत्रों में बोली जाती है।


प्रश्न मीरा श्री कृष्ण को पाने के लिए क्या-क्या कार्य करने को तैयार है?


प्रश्न कवि ने कैसी मृत्यु को शुभ मृत्यु का है ?


प्रश्न मीठी वाणी बोलने से औरों को सुख और अपने तन को शीतलता कैसे प्राप्त होती है?


प्रश्न दीपक दिखाई देने पर अंधियार कैसे मिट जाता है साकी यह संदर्भ में स्पष्ट कीजिए?


प्रश्न गंतोक को मेहनतकश बादशाहो का सर क्यों कहा गया है?


प्रश्न बच्चे माता पिता के प्रति अपने प्रेम को कैसे व्यक्त करते हैं?


प्रश्न हरिहर काका को मेहनत और अपने भाई एक ही श्रेणी में क्यों रखते हैं?


इसे भी पढ़ें 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
त्रैमासिक मासिक परीक्षा कक्षा 9 अंग्रेजी paper solution







Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2