CG Board class 6 Hindi trimasik paper solution 2022//कक्षा 6 हिंदी त्रैमासिक पेपर सॉल्यूशन
त्रैमासिक परीक्षा 2022
कक्षा - 6वी
विषय - हिंदी
समय: 2 घंटे पूर्णाक 50
प्रश्न. 1 निम्न पद्यांशों की सप्रसंग व्याख्या कीजिए:
(क) आपस में होथन राजी, जहां नइये मुकदमाबाजी । भेदभाव नइ जानव ऊंच-नी चनइ मानव । दुख सुख मा एक हो जाथे जइसे एक दिया दू बाती!
जहां छल-कपट न दुराव हमर कतका सुंदर गांव।।
ख) आवत ही हरषै नहीं, नैनन नहीं सनेह । तुलसी तहां न जाइए, जहां कंचन बरसै मेह!!
प्र. 2 दो-दो पर्यायवाची शब्द लिखिए: (कोई - 5 )
पर्वत, पेड़, उपवन, आंख, कमल, अमृत, रात, सोना, चंद्रमा
CG Board class 6 social science trimasik paper solution 2022
प्र. 3 मुहावरों के अर्थ बताते हुए वाक्यों में प्रयोग कीजिए : 3
शीश कटाना, थैली गरम करना, आंखे खुलना, कर्ज चुकाना, बल की खाल निकालना ।
प्र.4 अपने प्रधानपाठक जी को शुल्क माफ के लिए आवेदन पत्र लिखिए ।
अथवा
ध्वनि प्रदूषण पर प्रतिबंध लगाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी को आवेदन पत्र लिखिए ।
प्रश्न -5 किसी एक विषय पर निबंध लिखिए: 5
1) विद्यार्थी जीवन में समय का महत्व |
2) व्यायाम का जीवन में महत्व ।
प्र. 6 नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर लिखिए: (कोई 6 )
क) अनेकता में एकता यह भारत की विशेषता है ? स्पष्ट कीजिए ?
ख) इस कहानी का नाम एक टोकरी भर मिट्टी क्यों रखा गया ?
(ग) हेलन ने समाज के सेवा के कौन से कार्य किए ?
घ) बालिका अपने गांव में बुलाने के लिए क्या-क्या प्रलोभन देती है ?
ड.) च) सलीवन हेलन के दुख को क्यों समझती थी ? कवि बरखा ले कतका पानी मांगत है ?
छ) बचपन से ही मां बालक को कैसी कहानियां सुनाती थी ?
ज) दुकानदार के प्यार से कहने पर भी बालक ने गुड़ लेने से इंकार क्यों कर दिया ?
झ) मुखौटे के बारे में आप क्या जानते हो ?
प्र. 7 विलोम शब्द लिखिए:
दुर्लभ, उदार, साधारण, आदर, समानता, सत्कार, संकोच
प्र. 8 संज्ञा किसे कहते हैं उदाहरण उनके प्रकारों के नाम लिखिए।
प्र. 9 नीचे दिए वाक्यों के लिए एक शब्द लिखो (कोई6)
1)जो मरे हुए के समान हो ।
2)जिसकी उपमा न की जा सके।
3)जिसका अंत न हो ।
4) कम बोलने वाला ।
5) जो सब कुछ जानता हो
6) जिसे किसी का भय ना हो ।
7) जो दूसरों से ईर्ष्या करता हो ।
एक टिप्पणी भेजें