New year 2023 poem in Hindi: इन कविताओं से करें अपनों को नया साल विश

Ticker

New year 2023 poem in Hindi: इन कविताओं से करें अपनों को नया साल विश

New year 2023 poem in Hindi: इन कविताओं से करें अपनों को नया साल विश

New year 2023 poem in Hindi: इन कविताओं से करें अपनों को नया साल विश

New year 2023 poem: न्यू ईयर 2023 का आगाज हो चुका है और लोगों के बीच एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं देने की शुरुआत भी हो चुकी है। यहां हम आपके साथ नए साल कुछ कविताएं शेयर कर रहे हैं जिन्हें आप भी आगे शेयर कर सकते हैं।


Happy New year 2023 poim: नए साल की शुरुआत अगर कविताओं से हो तो बात ही क्या है। नए साल के दिन लोग आमतौर पर अपने दोस्तों रिश्तेदारों को नया साल विश करने के लिए मैसेज भेजते हैं लेकिन कविताओं के जरिए विश किए नए साल की बात ही अलग होती है।


नव वर्ष


हर्ष नव


जीवन उत्कर्ष नव


नव उमंग


 नव तरंग


जीवन का नव प्रसंग


नवल चाह


 नवल रहा


जीवन का नव प्रभाह


गीत नवल 


प्रति नवल


जीवन की रीति नवल

 जीवन की नीति नवल

जीवन की जीत नवल


सुनहरे सपनों की झंकार, लाया है, नववर्ष


खुशियों के अनमोल उपहार लाया है, नववर्ष


आपकी राहों में फूलों के बिखराकर  लाया है, नववर्ष


महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है, नववर्ष


अपने साथ नए पन का तूफान लाया है, नववर्ष


स्नेह और आत्मीयता से लाया है, नव वर्ष


सबके दिलों पर छाया है, नववर्ष

आपको मुबारक हो दिल की गहराइयों से नववर्ष।


नए वर्ष में नई पहल हो।

कठिन जिंदगी और सरल हो।।

अनसुलझी जो रही पहेली।

 अब शायद उसका भी हल हो।


जो जलता है वक्त देखकर।


 आगे जाकर वही सफल हो।


नए वर्ष का उगता सूरज।


 सबके लिए सुनहरा पल हो।।


फूल खिल कर चमन में खुशबू फैलाता है।

 प्यार किसी के दिल में मोहब्बत बरसा ता है ।दिसंबर नए साल की याद दिलाता है।


जनवरी नए साल की शुरुआत कराता है


हैप्पी न्यू ईयर 2023


आप खुशियां मनाएं नए साल में।


बस ऐसे मुस्कुराए नए साल में 


गीत गाते रहे गुनगुनाते रहे 


हैं यह शुभकामनाएं नए साल में


 रेत मिट्टी के घर में बहुत रह लिए।


घर दिलों में बनाए नए साल में।।।।


 अब ना बातें दिलों के दिलों में रहे ।।

कुछ सुने कुछ सुनाएं नए साल में

 जान देते हैं जो देश के वास्ते।


गीत उनके ही गाय नए साल में 


भूल हमको गए हैं जो पिछले बरस 


हम उन्हें याद आए नए साल में।।


समय हमारा साथ दे।

 सदा दे कुछ ऐसी आगे हलचल हो ।।

सुख के चौक पूरे हर द्वारे ।।

सुखमय आंगन का हर पल हो।


इसे भी पढ़ें👇👇




Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2