मासिक टेस्ट 2021 कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञान पूरा हल पेपर MP board masik test paper solution class 12 physics
एमपी बोर्ड मासिक टेस्ट अगस्त में कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञान फुल सॉल्यूशन
एमपी बोर्ड अगस्त माह टेस्ट 2021
कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञान मासिक टेस्ट
नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं मध्य प्रदेश के मासिक टेस्ट अगस्त माह जो हो रहे हैं उसका सलूशन कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों के लिए सॉल्यूशन टेस्ट तो उनमें से कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञान का सलूशन डाउनलोड पीडीएफ
प्रश्न-1 सही विकल्प का चयन करें-
1- वायु में स्थित एकांक धन आवेश से गुजरने वाले विद्युत फ्लक्स का मान होगा।
उत्तर (ब)- 1/ €o
2-हिंदी क्षेत्र की तीव्रता का एस. आई. मात्रक है-
उत्तर (अ)- न्यूटन/कूलाम
3- 4 माइक्रो फैरड धारिता के कितने संधारित्र उसे परिणामी धारिता 6 माइक्रो फैरड प्राप्त होगी-
उत्तर (स)- तीन
4- धारा घनत्व का एस.आई. मात्रक है-
उत्तर (द)- एम्पियर/मी. 2
5- 2 ओम ,4 ओम, और 5 ओम के प्रतिरोधक पार्श्व क्रम में संयोजित है तो संयोजन का कुल प्रतिरोध होगा-
उत्तर (ब)- 20/19 ओम
प्रश्न-2 कोई तीन प्रश्न हल करें-
प्रश्न 1- समविभव पृष्ठ क्या है ,इसके 2 गुण लिखिए।
उत्तर- समविभवपृष्ठ उस पृष्ठ को कहते हैं ,जिसके प्रत्येक बिंदु पर विभव एक समान होता है।
समविभव पृष्ठ के 2 गुण-
1- समविभव पृष्ठ के प्रत्येक बिंदु पर विभव का मान सम्मान रहता है।
2- विद्युत क्षेत्र रेखाएं समविभव पृष्ठ के अभी लंबवत होती हैं।
प्रश्न-2 ओम का नियम लिखिए एवं इसकी दो सीमाएं लिखिए।
उत्तर- ओम के नियम के अनुसार यदि ताप आदि भौतिक अवस्थाएं नियत रखी जाएं तो किसी प्रतिरोधक (अन्य ओमीय व्युक्ति) के सिरों के बीच उत्पन्न विभवांतर उससे प्रवाहित धारा के समानुपाती होती है।
V समानुपात I
या
V= RI
या
R= V/I
जहां R एक नियतांक है
ओम के नियम की दो सीमाएं-
ओम का नियम केवल तभी लागू होता है जबकि
1- चालक की भौतिक अवस्था नहीं बदलती हो
2- चालक में विकृति उत्पन्न नहीं होती है
प्रश्न-3 इलेक्ट्रॉन के अपवाह वेग से क्या समझते हैं ?इसका विद्युत धारा से क्या संबंध है।
उत्तर- अपवाह वेग वह नियत औसत वेग है जिससे मुक्त इलेक्ट्रॉन वाह्य विद्युत क्षेत्र के प्रभाव में किसी चालक में प्रवाहित होते हैं।
अपवाह वेग(Vd) का विद्युत धारा(I) से संबंध-
neAVd = I
I = neAVd
जहां Vd= अपवाह वेग
e = इलेक्ट्रॉन का आवेश
A= अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल
एक टिप्पणी भेजें