MP board trimasik paper class 11 accountancy full solution/कक्षा 11वीं लेखाशास्त्र त्रैमासिक पेपर
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस पोस्ट में इस पोस्ट में हम आपको एमपी बोर्ड त्रैमासिक पेपर कक्षा 11वीं के लेखाशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर बताएंगे । यह प्रश्न उत्तर आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाले हैं इसलिए इन सारे प्रश्न उत्तर को आपको अच्छे से तैयार कर लेना है। इसी तरह से बच्चों हम आपके लिए सभी विषयों के महत्वपूर्ण प्रश्नों की सीरीज अपने पोस्ट के माध्यम से आप तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि आप की तैयारी और ज्यादा बेहतर हो सके अगर बच्चों आप चाहते हैं कि आपकी और अच्छी तैयारी हो तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ चुके हैं आपको हमारे इस वेबसाइट पर सभी विषयों के महत्वपूर्ण प्रश्न आपको पोस्ट के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे।![]() |
MP board trimasik paper solution |
सही विकल्प चुनकर लिखिए-
प्रश्न-1 निम्न में से कौन -सा व्यवसाय के लेन-देन नहीं है-
उत्तर- व्यवसाय से बेटे की फीस दी
प्रश्न-2 लेखांकन सूचनाओं का उपयोग कौन नहीं है-
उत्तर- अव्यस्क
प्रश्न-3 जिस व्यक्ति को उधार माल बेचा जाता है उसे कहते हैं-
उत्तर- उपभोक्ता
प्रश्न-4 लेखांकन अवधि समान्यत: समय-
उत्तर-1 year
प्रश्न-5 GAAP का पूरा नाम क्या है?
उत्तर- आमतौर पर स्वीकृति लेखा सिद्धांत
प्रश्न-6 लुकास पेसियोली की पुस्तक कौन से सन में प्रकाशित हुई थी -
उत्तर - 1494 में
प्रश्न-7 नाम मात्र के खाते का संबंध होता है-
उत्तर- व्यय और आगम से
प्रश्न-8 अव्यक्तिगत खाते कितने प्रकार के होते हैं-
उत्तर- 1
प्रश्न-9 खाता जो व्यापार के स्वामी का प्रतिनिधित्व करता है-
उत्तर- आहरण खाता
प्रश्न-10 क्रेडिट नोट
उत्तर- क्रय वापसी
रिक्त स्थान-
1- लेखांकन प्रक्रिया -------- से प्रारंभ होती है। (व्यापार)
2- व्यापार के स्वामी ने जो धन व्यापार में लगाया उसे ------ कहते हैं। (पूंजी)
3- ख्याति------- संपत्ति है। (अमूर्त)
4- --------- मान्यता के अनुसार प्रतिवर्ष एक समान रेखांकन पद्धति को अपनाना चाहिए।
(समरूपता की परिपाटी)
5- विक्रय के समय ही आय की मान्यता ------- की मान्यता पर आधारित है।
एक वाक्य में उत्तर-
प्रश्न- 1 विक्रय खाता का शेष सदैव कैसा होता है?
प्रश्न-2 कौन सी पद्धति में खातों को पांच भागों में बांटा जाता है?
प्रश्न-3 GST का पूरा नाम।
प्रश्न-4 प्रगणक कितने प्रकार के होते हैं।
प्रश्न-5 संपत्ति का उधार क्रय किस पुस्तक में लिखते हैं।
प्रश्न-6 व्यापारिक बट्टा क्या है।
प्रश्न-7 लेखांकन सिद्धांत से क्या आशय है।
प्रश्न-8 व्याख्या किसे कहते हैं? यह क्यों लिखा जाता है।
प्रश्न-9 व्यवसाय किसे कहते हैं।
प्रश्न-10 लेखांकन समीकरण के लाभ लिखिए।
प्रश्न-11 पृष्ठांकन के दो लाभ लिखिए।
प्रश्न- 12 दायित्व से क्या आशय है।
प्रश्न-13 लेखांकन की दो सीमाएं लिखिए।
इसे भी पढ़ें 👇👇👇
Written by- Bandana Kushwaha
Or bhi questions provided kijiye
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें