एमपी बोर्ड मासिक टेस्ट अगस्त माह 2021 कक्षा दसवीं सामाजिक विज्ञान
मासिक टेस्ट पेपर
कक्षा 10 वी
विषय सामाजिक विज्ञान
![]() |
एमपी बोर्ड मासिक टेस्ट अगस्त माह 2021 कक्षा दसवीं सामाजिक विज्ञान |
नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं एमपी मासिक टेस्ट 2021 जो टेस्ट अगस्त माह में चल रहे हैं दोस्तों उसी का सलूशन आपको बताएंगे कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान का फुल सलूशन डाउनलोड पीडीएफ
सभी प्रश्नों के उत्तर हल करना है
प्रश्न 1 गैरीबाल्डी पेशे से क्या था
उत्तर द नाविक
प्रश्न 2 कैसे संघ के द्वारा जर्मनी का एकीकरण पूरा हुआ
उत्तर ब प्राग की संधि
प्रश्न 3 रक्त और लौह की नीति किसने अपनाई
उत्तर अ बिस्मार्क
प्रश्न 4 कौन सा संसाधन अचक्रिय है
उत्तर कोयला
प्रश्न 5 किस प्रांत में सीढ़ीदार खेती की जाती है
उत्तर द उत्तरांचल
प्रश्न 6 जीडीपी क्या अर्थ है
उत्तर ब सकल घरेलू उत्पादन
प्रश्न 7 यूटोपिया कल्पनादर्स से क्या तात्पर्य है
उत्तर कल्पना दर्श यूटोपिया एक ऐसे समाज की कल्पना है जो इतना आदर्श है कि उसका साकार होना लगभग असंभव है
प्रश्न 8 उदारवाद का अर्थ बताइए
उत्तर उदारवाद वह विचारधारा है जिसके अंतर्गत मनुष्य को विवेकशील प्राणी मानते हुए सामाजिक संस्था ने के मनुष्यों की सूझबूझ और सामूहिक प्रयास का परिणाम समझा जाता है जॉन लॉक को उदारवाद का जनक माना जाता है
प्रश्न 9 संसाधन किसे कहते हैं
उत्तर संसाधन एक ऐसा स्रोत है जिसका उपयोग मनुष्य अपने इच्छाओं की पूर्ति के लिए करता है कोई वस्तु प्रकृति में हो सकता है हमेशा से मौजूद हो रही हो लेकिन वह संसाधन नहीं कहलाती जब तक कि मनुष्यों का उसमें हस्तक्षेप ना हो हमारे पर्यावरण में उपलब्ध हर वह वस्तु संसाधन कहलाती है जिसका इस्तेमाल हम अपने आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कर सकते हैं
प्रश्न 10 किसी देश का विकास किन किन आधारों पर निर्धारित किया जा सकता है लिखिए
उत्तर समानता किसी देश का विकास प्रति व्यक्ति आय औसत साक्षरता स्तर तथा लोगों को स्वास्थ्य स्थिति के आधार पर निर्धारित किया जा सकता है
प्रश्न 11 1815 की वियना संधि की तीन विशेषताएं लिखिए
उत्तर वियनासंधि के मुताबिक राजनयिकों को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता और ना ही उन्हें किसी तरह की समय असीमित में रखा जा सकता है आजाद और सम प्रभु देशों के बीच आपसी राजनीयिक संबंधों को लेकर सबसे पहले साल में विएना कन्वेंशन हुआ इसके तहत एक ऐसे अंतरराष्ट्रीय समझौते का प्रावधान किया गया जिसमें राजनियको विशेष अधिकार दिए गए
प्रश्न 12 संसाधन संरक्षण की आवश्यकता क्यों है समझाइए
उत्तर प्राकृतिक संपदाओं का योजनाबद्ध और विवेकपूर्ण उपयोग किया जाए तो उन से अधिक दिनों तक लाभ उठाया जा सकता है वे भविष्य के लिए संरक्षित रह सकती है संपदाओ व संसाधनों का योजनाबद्ध संमुचित और विवेक पूर्ण योग ही उनका संरक्षण है संरक्षण का यह अर्थ कदापि नहीं है कि1- प्राकृतिक संसाधनों साधनों का प्रयोग ना कर उनकी रक्षा की जाए 2-सुरक्षित किया जा सके
इसे भी पढ़ें
एक टिप्पणी भेजें