MP Board class 11th Sociology trimasik paper solution|11वीं समाजशास्त्र trimasik पेपर 2021
![]() |
MP Board class 11th Sociology trimasik paper solution |
त्रैमासिक परीक्षा 2021-22
कक्षा-11वीं
विषय-समाजशास्त्र
11वीं समाजशास्त्र त्रैमासिक पेपर 2021
अगर आप भी 11वीं के स्टूडेंट हैं और त्रैमासिक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आप सभी छात्रों को घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। हम आपके लिए लाए हैं इस पोस्ट में कक्षा 11वीं समाजशास्त्र के बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण प्रश्न जो कि आप के त्रैमासिक परीक्षा में पूछे जाने की संभावना है।
11th समाजशास्त्र quarterly exam paper solution download
दोस्तों अगर आप कक्षा 11वीं की तैयारी कर रहे हैं तो आप लोगों के लिए बेहतर ऑप्शन रहेगा कि आप पिछले साल आए पेपर को देखें और उन्हें सॉल्व करें। दोस्तों आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है आपको कक्षा 11वीं के सभी विषयों के ओल्ड पेपर इस वेबसाइट पर मिल जाएंगे। आपको इन्हें हल करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी यह सभी पेपर सॉल्व के साथ पीडीएफ के रूप में आपको प्रोवाइड कराए जाएंगे।
त्रैमासिक परीक्षा 2021-22
कक्षा-11वीं
विषय-समाजशास्त्र
समय-2.30 घंटा पूर्णांक-80
निर्देश--
1.सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
2. 1 अंक के कुल प्रश्न-5(प्रत्येक पर 1 अंक) कुल अंक 32
3. 2 अंक के कुल प्रश्न-10 (प्रत्येक पर 2 अंक) कुल अंक 20
4. 3 अंक के कुल प्रश्न-4(प्रत्येक पर 3 अंक) कुल अंक 12
5. 4 अंक के कुल प्रश्न-4(प्रत्येक पर 4 अंक) कूलिंग 16
6. आवश्यकता के अनुसार स्वच्छ व नामांकित चित्र बनाएं।
महत्वपूर्ण प्रश्न--
1.समाजशास्त्र समाज का वैज्ञानिक अध्ययन है। तर्क दीजिए।
2.सामाजिक नियंत्रण में राज्य की भूमिका स्पष्ट कीजिए।
3. पूंजीवाद की प्रमुख विशेषताएं बताइए।
4. समिति अथवा संघ से क्या अभिप्राय है।
5. शिक्षा का व्यापक अर्थ क्या है।
6. सामाजिक संरचना किसे कहते हैं।
7. सामाजिक परिवर्तन की उपयुक्त परिभाषा देते हुए इसकी दो मुख्य विशेषताएं बताइए।
8. क्रांतिकारी परिवर्तन किसे कहते हैं।
9. ध्वनि प्रदूषण से आप क्या समझते हैं? आधुनिक समाज पर इसका कुप्रभाव सोदाहरण स्पष्ट कीजिए।
एक टिप्पणी भेजें