Mp board class -12th biology half yearly paper 2021 || अर्धवार्षिक परीक्षा जीव विज्ञान पेपर 2021

Ticker

Mp board class -12th biology half yearly paper 2021 || अर्धवार्षिक परीक्षा जीव विज्ञान पेपर 2021

 

Mp board class -12th biology half yearly paper 2021 || अर्धवार्षिक परीक्षा रसायन विज्ञान पेपर 2021

Mp board class 12 biology helf early paper 2021: दोस्तों आज किस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं एमपी बोर्ड क्लास 12th की हेल्प एली पेपर 2021 दिसंबर में लिए जा रहे हैं उसके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न आपको बताने वाले हैं अर्धवार्षिक परीक्षा 2021 दिसंबर के पहले सप्ताह में ही ली जाएंगी कक्षा बारहवीं के सभी छात्रों के लिए यह परीक्षा बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि इसका मुख्य कारण यह है कि अगर आप के वार्षिक परीक्षा नहीं ली जाती हैं क्रोना वायरस की वजह से आप का वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट त्रैमासिक परीक्षा अर्धवार्षिक परीक्षा और प्री बोर्ड परीक्षा के आधार पर वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट तैयार किया

Mp board class -12th biology half yearly paper 2021 || अर्धवार्षिक परीक्षा रसायन विज्ञान पेपर 2021

कि आप अपने अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी कैसे करें तो कोई बात नहीं चलिए मैं आपको बताती हूं कि आपको अपनी अर्धवार्षिक परीक्षा 2021 की तैयारी कैसे करनी है। तो कैलेंडर जारी कर दिया जाएगा जो आप की अर्धवार्षिक परीक्षा का होगा जिससे आपको पता चल जाएगा कि कहां तक के चैप्टर से आपके प्रश्न पूछे जाएंगे कौन कौन से टॉपिक आपको याद करने हैं कौन से याद नहीं करने हैं और आपका सिलेबस क्या होगा। इसके साथ ही साथ आप को पिछले वर्ष के जितने भी अदवार्षिक परीक्षा के पेपर से उन सभी पेपर को अच्छी तरह से हल करके देख लेना क्योंकि जैसा कि आप जानते ही होंगे कि किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए उसके पिछले वर्षों के परीक्षा प्रश्न पत्र बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं तो आपको एक प्रश्न पत्रों को हल जरूर कर देख ले रहा है और आपको मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा एक मॉडल पेपर जारी कर दिया जाएगा जिसमें आपको पेपर का प्रारूप देखने को मिल जाएगा यह प्रारूप उसी तरह का होगा। जिस तरीके से आपका पेपर आने वाला होगा आपको मॉडल पेपर को अच्छी तरीके से हल करना है और उसके जितने भी प्रश्न आए हुए हैं वह प्रश्न आपको जरूर याद कर लेने हैं क्योंकि मॉडल पेपर में कुछ प्रश्न आपके पेपर में भी आ सकता है।


अदवार्षिक परीक्षा का पेपर कैसा आएगा।


दोस्तों आपके भी मन में एक ऐसा सवाल आ रहा होगा कि आपको अर्धवार्षिक परीक्षा का पेपर कैसा आएगा तो मैं इसके लिए आपको एक सलाह देना चाहती हूं कि आप इस समस्या के समाधान के लिए पिछले साल के क्वेश्चन पेपर को देखने से आपको पता लग जाएगा कि आपको अदवार्षिक परीक्षा का पेपर कैसे आने वाला है और कौन सा पैटर्न आप का परीक्षा का प्रश्न पत्र बनाते समय फॉलो किया गया था तथा किस प्रकार के क्वेश्चन आपके पांच नंबर में पूछे जाते हैं और कौन से प्रश्न आपके दो या एक नंबर के लिए पूछे जाते हैं यह जानकारी भी आपको अपना पुराना परीक्षा का पेपर देखने से पता चल जाएगा तो मैं सोचती हूं कि आपको अपने जिस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उस परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे आवश्यक चीज हो जाती है कि आप अपना पूराना पेपर जरूर याद करें यह एक बार देख लें क्योंकि परीक्षाओं का पैटर्न वही रहता है बस आपको प्रश्न पत्र में प्रश्न बदल ही जाते हैं अगर आप अर्धवार्षिक परीक्षा 2020 का पेपर देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं और आप हमारी अन्य पोस्ट भी पढ़े देखिए विद्यार्थी सबसे कॉमन वाली बात यह है कि जो आप के बहुविकल्पी प्रश्न आते हैं वह आपको एक नंबर में पूछे जाते हैं फिर इसके बाद एग्जामिनर आपको रिक्त स्थान और सही गलत दे सकता है जो आपके एक एक नंबर मैं पूछे जाएंगे यह आपको पेपर मैं पांच प्रश्न दिए जाते हैं जिनमें से आपको तीन या चार करने होते हैं और आपको यह दो नंबर में पूछे जाते हैं इसके बाद फिर आपको लघु उत्तरीय प्रश्न पूछे जाते हैं जो आपको 30 से 40 शब्दों के अंतर्गत लिखना रहता है यह आपके पेपर में चार नंबर के पूछे जाते हैं और यह आप के 5 प्रश्न आते हैं जिनमें से आपको तीन या चार करने रहते हैं फिर इसके उपरांत आप को दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाते हैं जो आपकी इच्छा और 7 नंबर के पूछे जाते हैं कोई कोई प्रश्न आपके 10 नंबर का भी पूछ लिया जाता है दीर्घ उत्तरीय प्रश्न आपके पेपर में तीन आते हैं जिनमें से आपको दो करने लगते हैं इस प्रश्न को लिखने में आपकी शब्द सीमा निर्धारित रहती है जिसमें से आपको 100 से 150 शब्दों के बीच में इसके उत्तर लिखने रहते हैं।


अर्धवार्षिक की परीक्षा के सिलेबस को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको विमर्श पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा


अर्धवार्षिक परीक्षा के नंबर रिजल्ट में जुड़ेंगे या नहीं


बहुत से विद्यार्थी के मन में एक ऐसा प्रश्न 12 बार आ रहा होगा कि आज वार्षिक परीक्षा के नंबर रिजल्ट में जुड़ेंगे या नहीं तो आपको इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ना है आपको सभी सवालों का उत्तर इस पोस्ट में मिलने वाला है यह प्रश्न उठाना स्वभाविक है कि जो आपके अर्धवार्षिक परीक्षा होने वाले हैं इस परीक्षा में प्राप्त हुए अंक आपकी वार्षिक परीक्षा में जुड़ेंगे या नहीं या फिर आप के वार्षिक रिजल्ट में इन नंबरों को जोड़ा जाएगा या फिर नहीं तो चलिए आपके मन में जो भी प्रश्न है उन सभी का हल आपको बताती हूं।


सात यदि ऐसा होता है कि पिछले साल की तरह ही करो ना वायरस के कारण आपके वार्षिक परीक्षा आयोजित नहीं हो पाए तो आप का जो रिजल्ट है वह पिछले साल की तरह है ही त्रमासिक आशिक परीक्षा, अर्धवार्षिक परीक्षा ,और आपकी प्री बोर्ड परीक्षा की तैयारी अच्छे से करें ताकि यदि पिछली बार के जैसे ही स्थितियां उत्पन्न होते हैं तो आपको इन परीक्षा में नंबर अच्छे होने पर आप का वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट या वार्षिक रिजल्ट अच्छा रहेगा और यदि आप इन परीक्षाओं की तैयारी अच्छे से नहीं करते हैं और आपको अच्छे नंबर नहीं आते हैं और पिछली बार की जैसे ही स्थिति उत्पन्न हुई तो आप का वार्षिक रिजल्ट भी बिगड़ जाएगा तो इसके लिए आप ध्यान रखें कि इन परीक्षाओं की तैयारी बहुत ही अच्छे तरीके से करनी है तो अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त करने हैं ‌

12वीं जीव विज्ञान अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2021।।


अगर आप भी कक्षा बारहवीं के छात्र और अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप भी सभी छात्रों के लिए इस पोस्ट में हम बताने वाले हैं कि आप अपनी तैयारी किस प्रकार से कर सकते हैं तो आपको अपनी अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी तैयारी की है जो आप के सिलेबस में दिए गए हैं और जो आप के सिलेबस में आने वाले हैं और उसके बाद आपको महत्वपूर्ण प्रश्न याद कर लेने हैं जो आपको यूट्यूब चैनल पर मवाद कराए जा रहे हैं लगातार आपको सभी इंपॉर्टेंट क्वेश्चन मिल जाएंगे क्योंकि हम आपके सिलेबस के आधार पर हमारे यूट्यूब चैनल पर वही प्रश्न बताते हैं जो कि आप की परीक्षाओं के लिए मैं दूर होते हैं तथा जो प्रश्न आप को परीक्षा में अच्छे से अच्छे नंबर दिला सकते हैं तो आप इन प्रश्नों को जरूर याद करें और आपको इन चैनलों पर रोजाना हर सब्जेक्ट के बहुत ही इंपॉर्टेंट क्वेश्चन प्रोवाइड कराए जा रहे हैं तो आपको इन चैनल को सब्सक्राइब कर देना और बैल आइकन के साथ।।


अर्धवार्षिक परीक्षा 2021- 22

विषय: बायोलॉजी

कक्षा: 12वीं


समय: 3:00 घंटा

               पूर्णांक: 80



निर्देश:

1. सभी प्रश्न अनिवार्य है।

2. प्रश्न क्रमांक 1 से 5 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है। प्रत्येक उप प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है।

3. प्रश्न क्रमांक 6 से 15 तक अति लघु उत्तरीय प्रश्न है। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित हैं उत्तर लगभग 30 शब्द 

4. प्रश्न 15 से 19 तक लघु उत्तरीय प्रश्न है प्रत्येक के लिए 3 अंक निर्धारित हैं उत्तर लगभग 75 शब्द।

5. प्रश्न 20 से 23 विश्लेषणात्मक प्रश्न है प्रत्येक के लिए 4 अंक निर्धारित हैं उत्तर लगभग 120 शब्द।



प्रश्न 1. सही विकल्प का चयन कीजिए।


1. एक क्रिस्टलीय ठोस में होती है।

दीर्घ परास कोटि

लघु परास कोटि

अनिश्चित व्यवस्था 

इनमें से कोई नहीं

उत्तर दीर्घ परास कोठी


2. पोटेशियम सल्फेट है।

आयनिक ठोस

 धात्विक ठोस 

सह संयोजक ठोस

 आणविक ठोस

आयनिक ठोस


3. ठोस A अधिक ठोस ठोस तथा गलित अवस्था में विद्युत रोधी है और बहुत उच्च ताप पर पिघलता है। वह किस प्रकार का ठोस है।

आणविक

 आयनिक 

धनात्मक

 सहसंयोजक

उत्तर सह संयोजक


4. ग्रेफाइट है-

आयनिक ठोस

धात्विक ठोस

सह संयोजक ठोस

 आणविक ठोस

उत्तर सह संयोजक ठोस


5. निम्नलिखित में से किस में प्रति एकक कोशिका परमाणु की कुल संख्या दो होती है।

फलक केंद्रित घनीय एकक कोशिका

आनंद केंद्रित घनीय एकक कोषिठका

आध् घनी एक कोशिका

उपर्युक्त में से कोई नहीं।

उत्तर -आध् केंद्रित घनीय एकक कोशिका


6. फ्रेंकल दोष के कारण आयनिक क्रिस्टल का घनत्व-

घटता है

 बढ़ता है

 परिवर्तित होता है -

अपवर्तक रहता है।

उत्तर -अपवर्तक रहता है।


7. कवक जगत में अलैंगिक प्रजनन किस विधि से होता है।

विखंडन

मुकुलन

जैमयूल

कोनिडिया

उत्तर


8. अध्यावरणो से गिरा हुआ कोशिकाओं का एक पुंज होता है।

निभाग

बीजांड काय

भ्रूण कोष

बीजांड

उत्तर


महत्वपूर्ण प्रश्न-


प्रश्न लैंगिक तथा अलैंगिक प्रजनन में अंतर बताइए।


प्रश्न वाह निषेचन की हानियां लिखिए।


प्रश्न विश्रण एवं अंडाशय के दो कार्य लिखिए।


प्रश्न टेस्ट ट्यूब बेबी किसे कहते हैं।


 प्रश्न शुक्राणु जनन में शामिल हार्मोन के नाम बताइए।


 प्रश्न जेनेटिक कोड की विशेषता बताइए।


प्रश्न डीएनए फिंगरप्रिंट का उपयोग लिखिए।


 प्रश्न टीकाकरण को परिभाषित कीजिए।


प्रश्न प्रतिरोधकता को परिभाषित कीजिए।


प्रश्न गिफ्ट क्या है?


प्रश्न उत्पादन तथा अपघटन में अंतर बताइए।


 प्रश्न परिस्थितिकी तंत्र के दो घटक का नाम लिखिए।


प्रश्न प्रथम ट्रांसजेनिक फसल का नाम लिखिए।


 प्रश्न जीएम फसल के नाम लिखिए।


प्रश्न प्रतिरक्षा तंत्र क्या है?


प्रश्न प्रतिजैविक क्या है?


 प्रश्न कैंसर के प्रकार लिखिए।


प्रश्न बायोगैस संयंत्र का नाम के चित्र बनाइए।


प्रश्न खाद एवं जैविक उर्वरक में अंतर बताइए।


 प्रश्न कैंसर क्या है इसके प्रकार लिखिए।


प्रश्न मेंडल के प्रभाविता को समझाइए।


प्रश्न डीएनए का सचित्र वर्णन कीजिए।


प्रश्न खाद्य श्रृंखला का वर्णन कीजिए।


प्रश्न फॉरेंसिक विज्ञान में डीएनए फिंगरप्रिंटिंग विधि को समझाइए।




👇👇👇👇👇👇👇👇



WRITER BY- ROShANI KUSHWaH




Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2