Bihar board class 10th Hindi second terminal exam paper solution 2022// बिहार बोर्ड सेकेंड टर्मिनल एग्जामिनेशन पेपर कक्षा 10 वीं हिंदी
Bihar board class 10th Hindi second terminal exam paper |
Second Terminal Examination 2022-23
Class - X
Set - A
Subject - Hindi
Time - 3 : 15 Hours
परीक्षार्थी यथासंभव अपने शब्दों में उत्तर दें।
(खण्ड) -1 वस्तुनिष्ठ प्रश्न
प्रश्न संख्या 1 से 60 तक में दिए गए चार विकल्पों में से एक ही उत्तर सही है । किन्हीं 50 प्रश्नों के सही उत्तर को उत्तर तालिका (OMR Sheet) में चिन्हित करें। (50×1=0)
1-बहादुर कहाँ का रहने वाला था ?
(A) बिहार
(B) नेपाल
(C) बलिया
(D) इलाहाबाद
2. बहादुर की उम्र कितनी थी?
(A) 10-11 वर्ष
(B) 11-12 वर्ष
(C) 12-13 वर्ष
(D) 13-14 वर्ष
3. बहादुर पर चोरी का आरोप कौन लगाता है ?
(A) लेखक
(B) किशोर
(C) निर्मला
(D) निर्मला के रिश्तेदार
4. परम्परा का मूल्यांकन गद्य की कौन-सी विद्या है ?
(A) कहानी
(B) नाटक
(C) निबंध
(D) जीवनी
5. रामविलास शर्मा का जन्म कब हुआ था?
(A) 1916
(B) 1912
(C) 1925.
(D) 1941
6. देवनागरी लिपि में कौन-सी भाषा लिखी जाती है?
(A) हिन्दी
(B) नेपाली
(C) मराठी
(D) तीनों
7. निम्न में गुणाकर मुले की रचना कौन-सी है ?
(A) बहादुर
(B) नागरी लिपि
(C) विष के दाँत
(D) मछली
8. परम्परा का मूल्यांकन पाठ के लेखक कौन हैं?
(A) रामविलास शर्मा
(B) अम्रटकांत
(C) गुणाकर मुले
(D) यतीन्द्र मिश्र
9. 'नाखून क्यों बढ़ते हैं?' लेखक से किसने पूछा?
(A) पत्नी ने
(B) छोटी लड़की ने
(C) पुत्र ने
(D) मित्र ने
10. सर विलियम जोन्स समुद्र यात्रा करते हुए भारत कब पहुँचे थे?
(A) 1823
(B) 1900
(C) 1783
D) 1794
11. गिरधर लाल का बेटा कौन था ?
(A) खोखा
(B) काशू
(C) मदन
(D) आलो
12. अंबेदकर के अनुसार आदर्श समाज किस पर आधारित होना चाहिए?
(A) स्वतंत्रता
(B) समता
(C) भ्रातृत्व
(D) सभी पर
13. 'नाखून क्यों बढ़ते है'? इस पाठ से कौन-सा दृष्टिकोण प्रकट होता है?
(A) आदर्शवादी
(B) मानवतावादी
(C) यथार्थवादी
(D) छायावादी
14. मैक्समूलर का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) भारत
(B) जर्मनी
(C) इंगलैंड
(D) रूस
15. सेन साहब की कितनी लड़कियाँ थी?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
16. गुरूनानक किस काल के कवि थे?
(A) आदिकाल
(B) भक्तिकाल
(C) रीतिकाल
(D) आधुनिक काल
17. 'प्रेम क्राटिका' किसकी रचना है?
(A) रसखान
(B) प्रेमघन
(C) गरूनानक
(D) धनानंद
18. 'सुजानसागर' किसकी रचना है?
(A) गुरूनानक
(B) रसखान
(C) धनानंद
(D) प्रेमघन
19. हिरोशिमा किस देश में है?
(A) जापान
(B) अमेरिका
(C) रूस
(D) जर्मनी
20. 'हिरोशिमा' शीर्षक कविता किस काव्य से संकलित है :
(A) चिंता
(B) सदानीरा
(C) रश्मि - रथि
(D) मधुशाला
21. दिनकर की दृष्टि में आज के देवता कौन हैं ?
(A) भारतमाता
(B) ईश्वर
(C) अल्लाह
(D) मजदूर किसान
22. निम्न में दिनकर की रचना कौन-सी नहीं है ?
(A) उर्वशी
(B) रश्मि - रथि
(C) ग्राम्या
(D) संस्कृति के चार अध्याय
23. 'भारतमाता' कविता किस काव्य संग्रह से संकलित है ?
(A) ग्राम्या
(B) वीणा
(C) पल्लव
(D) उर्वशी
24. सुमित्रानंदन पंत का जन्म कब हुआ था?
(A) 1912
(B) 1916
(C) 1900
(D) 1905
25.निम्न में कौन भारतेन्दु युग के महत्त्वपूर्ण कवि थे?
(A) प्रेमघन
(B) धनानंद
(C) रसखान
(D) पंत
26. बदरीनारायण चौधरी का उपनाम क्या है?
(A) पंत
B) दिनकर
(c) प्रेमघन
(D) अज्ञेय
27. घनानंद किस भाषा के कवि हैं?
(A) अवधी
B) ब्रज
(C) मैथिली
(D) भोजपुरी
28. रसखान ने 'प्रेम वाटिका' की रचना कब की थी?
(A) 1620
(B) 1615
(C) 1610
(D) 1605
Ans-1671
29. 'दिनकर' को किस कृति के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था ?
(A) उर्वशी
(B) रेणुका
(C) रश्मि रथि
(D) अर्द्धनारीश्वर
30. प्रयोगवाद का सुत्रपात किसने किया?
(A) दिनकर
(B) पंत
(C) निराला
(D) अज्ञेय
31. 'मॅग' किस कहानी की पात्र है?
(A) माँ
(B) नगर
(C) ढ़हते विश्वास
(D) दहीवाली मंगम्मा
32. मंगु की बड़ी बहन कौन थी?
(A) कुसुम
(B) कमु
(B) मंगम्पा
(C) सुजाता
33. मंगम्मा की बहू कौन थी?
(A) नजमा
(B) रंगम्पा
(C) नंग्जमा
(D) सुजाता
34. ढ़हते विश्वास' कहानी का प्रमुख पात्र कौन है?
(A) मंगु
(B) लक्ष्मी
(C) रंगम्पा
(D) मंगम्मा
35. लक्ष्मण कहाँ नौकरी करता था?
(A) दिल्ली
(B) कलकता
(C) उड़ीसा
(D) नेपाल
36. विशेषण के कितने भेद हैं?
(A) चार
(B) तीन
(C) दो
(D) पाँच
37. 'निर्जन' में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) नि
(B) निर्
(C) नी
(D) नीर
38. 'दीपक ने भिखारी को पैसे दिए' इसमें 'को' किस कारक की विभक्ति है।
(A) कर्म
(B) सम्प्रदान
(C) संबंध
(D) करण
39. 'बुढ़ापा' शब्द में कौन-सी संज्ञा है?
(A) जातिवाचक
(B) व्यक्तिवाचक
(C) भाववाचक
(D) समूहवाचक
40. 'अंतिम' में कौन-सा प्रत्यय है?
(A) म
(B) इम
(C) तिम
(D) तम
41. नीरव' का संधि-विच्छेद क्या है?
(A) नी: + रव
(B) नि: + रव
(C) नि + रव
(D) नी + रव
42. 'जन्म-मरण' में कौन-सा समास है?
(A) द्वन्द्व
(B) द्विग
(C) तत्पुरूष
(D) बहुब्रीहि
43. प्रविशेषण शब्द किसकी विशेषता बतलाता है?
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) विशेषण
(D) क्रिया
44. निम्न में तत्सम शब्द कौन-सा है ?
(A) अग्नि
(B) आग
(C) कपूर
(D) डिबिया
45. 'मधुर' का विलोम है :
(A) आम्ल
(B) तीक्ष्ण
(C) क्षरित
(D) कटु
46. निम्न में कौन 'फूल' का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(A) पुष्प
(B) कपि
(C) समन
(D) कसम
47. 'कवि' का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?
(A) कवयित्री
(B) कवित्री
(C) कवीत्री
(D) कवयीत्री
48. निम्न में कौन-सा शुद्ध शब्द है?
(A) आशीर्वाद
(B) आर्शीवाद
(C) आशिरवाद
(D) अशीर्वाद
49. निम्न में कौन गुणवाचक विशेषण नहीं है?
(A) काली
(B) गोल
(C) अच्छा
(D) कुछ
50. 'मैं राम का भाई हूँ' इस वाक्य में सर्वनाम है :
(A) मैं
(B) राम
(C) भाई
(D) का
51. 'मोहन घर पहुँच गया' इसमें 'पहुँच गया' किस प्रकार की क्रिया है?
(A) सकर्मक
(B) अकर्मक
(C) पूर्वकालिक
(D) प्रेरणार्थक
52. 'लौहपुरूष' में कौन-सा समास है?
(A) द्वन्द्व
(B) नञ्
(C) कर्मधारय
(D) द्विगु
53.'बुढ़ापा' में कौन-सा प्रत्यय है?
(A) पा
(B) अप
(C) आपा
(D) आप
54. 'निस्तेज' में कौन-सा उपसर्ग है ?
(A) नि
(B) निस
(C) निस्
(D) नी
55. निम्न में कौन प्रश्नवाचक सर्वनाम है ?
(A) किसने
(B) क्या
(C) किसे
(D) तीनों
56. गुरू नानक का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) दिल्ली
(B) मुम्बई
(C) लाहौर
(D) कराँची
57. सुमित्रानंदन पंत कैसे कवि थे?
(A) हालावादी
(B) छायावादी
(C) रीतिवादी
(D) क्षणवादी
58. पंत ने मिट्टी की प्रतिमा उदासिनी' किसे कहा है?
(A) भारतमाता
(B) माता
(C) विमाता
(D) मूर्ति
59. प्रसिद्ध नर्त्तक शंभू महाराज, बिरजू महाराज के कौन थे?
(A) पिता
(B) चाचा
(C) मामा
D) नाना
60.जितना झगड़ा होता है.... बढ़ती है।
(A) उमर
(B) नसीब
(C) भाग्य
(D) कसम
(खण्ड)II
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें। असहयोग आन्दोलन की असफलता के बाद जनता में बहुत निराशा और मायुसी फैली। हिन्दू-मुस्लिम दंगों ने बचा खुचा साहस भी मिटा दिया। लेकिन एक बार जब लोगों में जागृति आ जाए तो फिर देश अधिक दिन तक सोया नहीं रह सकता। भारत में फिर से जन-आन्दोलन की लहर उठी। इस समय जो नेता जनता के सामने उभर कर आये उनमें (६) सुभाषचन्द्र बोस और जवाहरलाल नेहरू थे। दोनों विद्वान सच्चे देशभक्त और भारत की आजादी के कट्टर समर्थक थे।
(क) असहयोग आन्दोलन के बाद देश की क्या दशा हुई?
(ख) सुभाषचन्द्र बोस कैसे विचारधारा के नेता थे?
(ग) जनता का साहस किसने मिटा दिया ?
(घ) जन-आन्दोलन से कौन-कौन नेता उभर कर आए ?
(ङ) उपरोक्त अवतरण का एक समुचित शीर्षक दें। निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।
BSEB board class 10 Social Science second terminal exam 2022
एक टिप्पणी भेजें