MP Board Class 11th Economics trimasik paper 2023-24// एमपी बोर्ड कक्षा 11 अर्थशास्त्र त्रैमासिक पेपर 2023-24
![]() |
MP Board Class 11th Economics trimasik paper 2023-24// एमपी बोर्ड कक्षा 11 अर्थशास्त्र त्रैमासिक पेपर 2023-24एमपी बोर्ड 11th अर्थशास्त्र |
अर्धवार्षिक पेपर 2023 24 मध्य प्रदेश बोर्ड में कक्षा ग्यारहवीं के अर्धवार्षिक पेपर एग्जाम अक्टूबर से नवंबर लास्ट में शुरू होने वाले हैं ऐसे में सभी छात्र अपने एग्जाम की तैयारी में व्यस्त होंगे और कक्षा ग्यारहवीं की अर्धवार्षिक पेपर एग्जाम पेपर की तैयारी कैसे करें अगर समझ में नहीं आ रहा है तो आप इस पोस्ट को जरूर पढ़ें और अपने दोस्तों में भी शेयर करें।
कक्षा 11 वीं अर्थशास्त्र मॉडल पेपर अर्धवार्षिक पेपर 2023-24
अगर आप भी 11वीं की स्टूडेंट है और अर्धवार्षिक पेपर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी छात्रों को घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है हम आपके लिए लाए हैं इस पोस्ट में कक्षा 11 वीं राजनीति के बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण प्रश्न जो आप के अर्धवार्षिक पेपर अर्धवार्षिक पेपर इन इंग्लिश अर्धवार्षिक पेपर इन इंग्लिश मीनिंग पेपर परीक्षा में पूछे जाने की पूरे पूरे चांस हैं तो आप लोग इस आर्टिकल को जरूर पढ़ ardhvaarshik Exam paper Solution Download
Class 11th Economics download pdf
दोस्तों अगर कक्षा ग्यारहवीं की तैयारी कर रही है तो आप सभी लोगों के लिए बेहतर ऑप्शन रहेगा कि आप पिछले साल आए पेपर को देखें और उन्हें सॉल्व करें। दोस्तों आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है आपको कक्षा बारहवीं के सभी विषयों के ओल्ड पेपर इस वेबसाइट पर मिल जाएंगे आपको इन्हें हल करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी यह सभी पेपर साल के साथ पीडीएफ के रूप में आप लोग को प्रोवाइड किए जाएंगे तो आप लोग बने रहिएगा इस पोर्टल पर।
त्रैमासिक परीक्षा के अंक वार्षिक परीक्षा में जुड़ेंगे यह नहीं।
दोस्तों सभी छात्रों के मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि क्या अर्धवार्षिक परीक्षा 2022 के अंक वार्षिक परीक्षा में जोड़े जाएंगे या नहीं आज हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं क्या त्रैमासिक परीक्षा आपके लिए महत्वपूर्ण है या नहीं जैसा कि सभी छात्रों को पता ही होगा कि कक्षा नवमी और कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों के लिए यह परीक्षा महत्वपूर्ण होती है क्योंकि कक्षा नवी और कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों के वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट धर्मा स्टिक परीक्षा हाफ इयरली परीक्षा प्री बोर्ड परीक्षा के अंक वार्षिक परीक्षा में जोड़ी जाती है। लेकिन कक्षा 10वीं और कक्षा बारहवीं के लिए परीक्षा इतनी महत्वपूर्ण नहीं होती है।
MP Board Class 11 Economics ardhvaarshik paper solution pdf download 2023-24 // एमपी बोर्ड कक्षा 11 अर्थशास्त्र अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर पीडीएफ 2023-24
अर्धवार्षिक परीक्षा 2023-24
कक्षा 11
विषय अर्थशास्त्र
समय - 2.30 घंटे पूर्णांक - 80
निर्देश :-
सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है
1 अंक के कुल प्रश्न - 5 (प्रत्येक पर एक अंक ) 32
2 अंक के कुल प्रश्न - 10 (प्रत्येक पर 2 अंक ) 20
3 अंक के कुल प्रश्न - 04 (प्रत्येक पर 3 अंक ) 16
4 अंक के कुल प्रश्न - 04 (प्रत्येक पर 04 अंक ) 16
एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक पेपर 2023-24
कक्षा 11 अर्थशास्त्र
बहुविकल्पी प्रश्न उत्तर
1-भारत में हरित क्रांति किन फसलों में सही रही
1-गेहूं व चावल
2- गेहूं व आलू
3-चावल व कॉफी
4-चावल व चाय
उत्तर 1-गेहूं व चावल
2- ग्रामीण विकास और कृषि क्षेत्र को साख सुविधा उपलब्ध कराने वाली सर्वोच्च संस्था कौन सी है।
1-NABARD
2-SBI
3-RBI
4-National co-operative Bank of India
उत्तर- NABARD
3- राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहां स्थित है?
1-हरियाणा
2-दिल्ली
3-हैदराबाद
4-मुंबई
उत्तर3- हैदराबाद
4- इनमें से कौन सा कृषि विपणन से संबंधित नहीं है
1-भंडारा
2-संग्रहण
3-प्रसंस्करण
4-रसायनिक उर्वरकों का प्रयोग
उत्तर 4-रसायनिक उर्वरकों का प्रयोग
5-राष्ट्रीय बागवानी मिशन की शुरुआत कब हुई
1-2001-02
2-2010-11
3- 2000-06
4-2014-15
उत्तर 3-2005-06
1 अंक वाले प्रश्न उत्तर
1-अर्थशास्त्र की परिभाषा लिखिए?
उत्तर- अर्थशास्त्र इसका अध्ययन है कि कोई व्यक्ति या समाज अपने वैकल्पिक प्रयोग वाले दुर्लभ संसाधनों का प्रयोग अपनी आवश्यकताओं की संतुष्टि के लिए तथा उनका वितरण समाज में विभिन्न व्यक्तियों और समूहों के बीच उपयोग के लिए कैसे करें।
2- आर्थिक क्रिया का एक उदाहरण दीजिए।
उत्तर- कारखाने में कार्यरत तीन
3-अर्थव्यवस्था को परिभाषित करो।
उत्तर अर्थशास्त्र व विज्ञान है जो दुर्लभ संसाधनों द्वारा असीमित आवश्यकताओं को पूरा करता है।
4- दुर्लभता का क्या अर्थ है?
उत्तर मांग की अपेक्षा पुर्ति की सीमितता दुर्बलता कहलाती है।
5- उपभोग क्या है?
उत्तर मानवीय आवश्यकताओं की संतुष्टि के लिए वस्तुओं व सेवाओं का प्रयोग करना उपभोग कहलाता है।
6-आर्थिक गतिविधि से क्या अभिप्राय है?
उत्तर- वे गतिविधियां जो आजीविका अर्जित करने हेतु की जाती हैं।
7- हरित क्रांति से क्या तात्पर्य है?
उत्तर- हरित क्रांति से तात्पर्य छठ दशक के मध्य में कृषि उत्पादन में उस तीव्र वृद्धि से है जो ऊंची उपज वाले बीजों एवं रासायनिक खादों व तकनीक के प्रयोग को फल स्वरुप है।
8- बाजार अधिक्य क्या अर्थ है?
उत्तर- किसानों के पास स्वउपभोग से अधिक उत्पादन जिसे भी बाजार में बेचने के लिए जाते हैं।
9- लघु उद्योग का क्या अर्थ है?
उत्तर- वे उद्योग जिनमें केवल 5 करोड रुपए तक का निवेश किया गया हो।
10- आर्थिक सहायता क्या है?
उत्तर सरकार द्वारा उत्पादकों को दी गई सहायता जिससे कि वे अपनी वस्तु को बाजार मे कीमत से कम दर पर बेच सकें।
11-HYV बीज क्या होते हैं ?
उत्तर- ऊंची उपज वाले बीजों को बीज HYVs कहा जाता है।
12 योजना आयोग का नाम क्या है? उत्तर नीति आयोग
प्रश्न 13 आर्थिक सुधारों के पीछे किन्हीं तीन कारणों का उल्लेख कीजिए?
उत्तर
1-सार्वजनिक क्षेत्र का खराब प्रदर्शन 2-भुगतान संतुलन में घाटा
3-ऋणो का अत्यधिक बोझ
4- विदेशी विनिमय कोष में गिरावट
14- विश्व व्यापार संगठन के क्या उद्देश है?
उत्तर -
1-अंतरराष्ट्रीय बाजार में सीमा शुल्क व गैर सीमा शुल्को की कमी।
2-जीवन स्तर में वृद्धि
3-व्यापार नीतियों पर्यावरण की नीतियों विकास की नीतियों के बीच लिंक स्थापित करना
4-एकीकृत वाटिका बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली का विकास व व्यापार जनित झगड़ों का निवारण।
बार-बार दोहराए जाने प्रश्न उत्तर 5 अंक वाले
प्रश्न 1 अर्थशास्त्र में सांख्यिकी का क्या महत्व है?
उत्तर- अनेक आर्थिक समस्याओं को सांख्यिकी की सहायता से समझा जा सकता है। यह आर्थिक नीतियों के निर्माण में सहायक है उदाहरण के लिए उत्पादन एवं उपयोग आदि आर्थिक क्रियाओं में सांख्यिकी का प्रयोग किया जाता है। अर्थशास्त्र के विभिन्न क्षेत्रों में सांख्यिकी का महत्व इस प्रकार है।
1- उपभोग को अंतर्गत सांख्यिकी- भिन्न-भिन्न आय वाले व्यक्ति अपनी आय का प्रयोग किस प्रकार करते हैं यह हम उपभोग संबंधी आंकड़ों के द्वारा जान सकते हैं। उपभोग संबंधी आंकड़े व्यक्तियों को अपना बजट बनाने एवं जीवन स्तर को सुधारने में उपयोगी एवं सहायक सिद्ध होते हैं।
2- उत्पादन क अंतर्गत सांख्यिकी- सांख्यिकी की सहायता से उत्पादन प्रक्रियाओं का तुलनात्मक अध्ययन किया जाता है। उत्पादन संबंधी आंकड़े मांग तथा पूर्ति में सामंजस्य स्थापित करने में उपयोगी एवं सहायक हैं क्योंकि इनके आधार पर वस्तु के उत्पादन की मात्रा को निर्धारित किया जाता है।
3- वितरण के अंतर्गत सांख्यिकी- उत्पादन के विभिन्न कारकों (भूमि श्रम पूंजी और उद्यम) के मध्य राष्ट्रीय आय के वितरण की समस्या का समाधान करने से सांख्यिकी विधियों का प्रयोग किया जाता है।
प्रश्न -2 एक आदर्श औषध के आवश्यक तत्व कौन है?
उत्तर- एक आदर्श औषध के आवश्यक तत्व 1-सरल व समझने योग्य
2-सभी मदों पर आधारित
3- बीजगणितीय उपयोग संभव
4-चरम मूल्यों द्वारा अप्रभावित
5-निरपेक्ष संख्या
6-प्रतिदर्श के परिवर्तन से कम प्रभावित हो।
एक टिप्पणी भेजें