Mp Board Half Yearly Exam 2023-24 Class 11th Physics Paper Solution//एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक पेपर 2023-24 कक्षा 11वी भौतिक विज्ञान पेपर सलूशन
नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे एमपी बोर्ड हाल फिली एग्जाम 2023-24 कक्षा 11 भौतिक विज्ञान का पेपर जो आप लोगों के लिए महत्वपूर्ण है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
Mp Board Half Yearly Exam 2023-24 Class 11th Physics Paper Solution//एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक पेपर 2023-24 कक्षा 11वी भौतिक विज्ञान पेपर सलूशन |
रोल नं. ……..
कक्षा 11वीं अर्धवार्षिक परीक्षा, 2023-24
भौतिक शास्त्र - 346
माध्यम - हिंदी
(कुल प्रश्नों की संख्या 19) (कुल मुद्रित पृष्ठों की संख्या :07)
(समय:03 घंटे) (पूर्णांक :70)
______________________________________________________________
निर्देश -
(1) सभी प्रश्न करना अनिवार्य है ।
(2) प्रश्न क्रमांक 1 से 4 तक के लिए प्रत्येक प्रश्न पर 7 अंक आवंटित है।
(3) प्रश्न क्रमांक 5 से 12 तक प्रत्येक प्रश्न पर 2 अंक आवटित है। प्रत्येक उत्तर लगभग 30 शब्दों में लिखिए ।
(4) प्रश्न क्रमांक 13 से 16 के तक प्रत्येक प्रश्न पर 3 अंक आवंटित है। प्रत्येक उत्तर लगभग 75 शब्दो में लिखिए ।
(5) प्रश्न क्रमांक 17 प्रश्न पर 4 अंक आवटित है। प्रत्येक उत्तर लगभग 120 शब्दों में लिखिए ।
(6) प्रश्न क्रमांक 18 से 19 के लिए प्रत्येक प्रश्न पर 5 अंक आवंटित है प्रत्येक उत्तर लगभग 150 शब्दों में लिखिए ।
प्रश्न.1 सही विकल्प चुनकर लिखिए -
(i) प्रकाश वर्ष मात्रक है -
(अ) समय का
(ब) दूरी का
(स) प्रकाश ऊर्जा का
(द) द्रव्यमान का
(ii) किसी गतिशील पिंड के लिए शून्य हो सकता है -
(अ) वेग
(ब) विस्थापन
(स) त्वरण
(द) उपरोक्त सभी
(iii) महत्तम ऊंचाई प्राप्त करने के लिए प्रक्षेपण कोण होना चाहिए -
(अ) 90°
(ब) 60°
(स) 45°
(द) 30°
(iv) रॉकेट नोदन आधारित है-
(अ) द्रव्यमान संरक्षण पर
(ब) ऊर्जा संरक्षण पर
(स) संवेग संरक्षण पर
(द) उपरोक्त तीनों पर
(v) जड़त्व आघूर्ण का SI मात्रक है-
(अ) Kgm²
(ब) Kg²m
(स) Kgm³
(द) Kgm
(vi) कैपलर का ग्रहों की गति संबंधी दूसरा नियम किसके संरक्षण पर आधारित है -
(अ) ऊर्जा संरक्षण
(ब) रेखीय संवेग
(स) कोणीय संवेग
(द) इनमें से कोई नहीं
(vii) सेल्सियस स्केल पर परमशून्य की माप -273.15°c है तो फारेनहाइट स्केल पर परमशून्य की माप होगी ।
(अ) -273.15°F
(ब) -459.67°F
(स) -253.15°F
(द) -419.67°F
👉Mp board class 10th science half yearly paper 2022-23
प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए -
(i) वर्षा की बूंदे …… के कारण गोलाकार होती हैं ।
(ii) तुल्यकाली उपग्रह का परिक्रमण काल …… होता है ।
(iii) कार्य करने की दर को …… कहते हैं ।
(iv) प्रत्येक क्रिया के बराबर तथा विपरीत …… होती है ।
(v) वेग परिवर्तन की दर को …… कहते हैं ।
(vi) स्टील रबर की तुलना में …… प्रत्यास्थ होता है ।
(vii) बल = द्रव्यमान × ……
प्रश्न 3 सही जोड़ी बनाइए
1. जूल सेकेण्ड - 3×10⁸ मीटर/सेकंड
2. पृथ्वी की आकृति - पाउली
3. क्वार्टज - कोणीय/संवेग
4. 1 कैलोरी - प्रतिबल/विकृति
5. प्रकाश की चाल - 4.2 जूल
6. अपवर्जन का नियम - दीर्घ वृत्ताकार
7. प्रत्यास्थता - पूर्ण प्रत्यास्थत
प्रश्न4.एक वाक्य में उत्तर लिखिए -
(i) एक खिलाड़ी गेंद को क्षैतिज से किस झुकाव पर फेंके की गेंद अधिकतम दूरी तक जाए ?
(ii) कार्य का SI मात्रक लिखिए ।
(iii) पृथ्वी के केंद्र पर गुरुत्वीय त्वरण का मान कितना होता है ?
(iv) बरनौली प्रमेय किस सिद्धांत पर आधारित है ?
(v) कैलोरी व जूल में संबंध लिखिए ।
(vi) दो पिंडों के बीच की दूरी आधी कर देने पर गुरुत्वाकर्षण बल के मान पर क्या प्रभाव होगा ?
(vii) प्रतिबल का मात्रक लिखिए ?
इसे भी पढ़ें
Ans- question 1
1-duri ka
2-त्वरण
3-90°
4-संवेग संरक्षण पर
5-Kgm²
6-ऊर्जा संरक्षण
7--459.67°F
Ans- question 2.
(i)पृष्ठ तनाव
ii) 24 घंटे
(iii) शक्ति
(iv) प्रतिक्रिया
(v) त्वरण
(vi) अधिक
(vii) त्वरण
Ans- question 4.
(i)45°
(ii) जूल
(iii) शून्य
(iv) ऊर्जा संरक्षण के सिद्धांत
(v) 1 कैलोरी= 4.1868 जूल
(vi) 4 गुना
(vii) न्यूटन/मीटर²
इसे भी पढ़ें
एक टिप्पणी भेजें