RBSE board Class 11th Chemistry half yearly paper 2022-23 full solutions/ कक्षा 11वी रसायन विज्ञान अर्द्ध वार्षिक परीक्षा पेपर राजस्थान बोर्ड 2022
rbse class 11th chemistry half yearly paper 2022-23 full solutions
11th chemistry half yearly question paper full solutions rbse 2022-23
अर्द्धवार्षिक परीक्षा सत्र 2022-23
कक्षा -XI
विषय : रसायन विज्ञान
समय : 2.45 घंटा पूर्णाक: 34
नोट :- 1. सभी प्रश्न करना अनिवार्य है।
2. प्रत्येक प्रश्न का उत्तर उत्तर-पुस्तिका में ही लिखें।
(खण्ड-अ)
प्रश्न संख्या 1 से 14 (सभी प्रश्न अंक)
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनकर लिखिये :
Choose the correct option:
1. मोलरता की इकाई होती है-
(A) ग्राम / लीटर
(B) मोल/लीटर
(C) मोल
(D) मोल / मिलीलीटर
Unit of molarity is :
(A) gm/ litre
(B) mole/ litre
(C) mole
(D) mol/ml
2. O₂ अणु का बन्ध क्रम है-
(A)0
(B)3
(C)2
(D) 1
Bond order of O, molecule is:
(A) 0
(B)3
(C)2
(D) 1
3. CI⁻ आयन में इलेक्ट्रॉनों की संख्या होती है
(A) 40
(B) 17
(C) 18
(D)35
4. P (फास्फोरस) का इलेक्ट्रॉनीय विन्यास है-
(A) 1s² 2s² 2p³
(B) 1s² 2s² 2p⁶ 3s² 3p⁴
(C) 1s² 2s² 2p⁶ 3s² 3p³
(C) 1s² 2s² 2p⁶ 3s² 3p³
Electronic configuration of P( phosphorous) is :
(A) Is 22s 22p3 (C) Is 22s 22p63s 23p3
5.85 करोड़ को वैज्ञानिक संकेतन में लिखेंगे-
(A) 8.5 x 10⁶
(B) 8.5 x 10⁵
(C) 8.5 x 10⁷
(D) 8.5 x 10⁸
85 crore is written in scientific method by :
(A) 8.5 x 10⁶
(B) 8.5 x 10⁵
(C) 8.5 x 10⁷
(D) 8.5 x 10⁸
6.हेस का नियम सम्वन्धित है-
(A) अभिक्रिया की गति
(3) साम्य स्थिरांक
(C) अभिक्रिया उष्मा में परिवर्तन
(D) गैस का आयतन व दाव
Hess's rule is related to:
(A) of reaction
(B) Equilibrium constant
(C) Change in reaction enthalpy
(D) Volume and pressure of gas
7. आधुनिक आवर्त नियम किस पर आधारित है-
(A) परमाणु संख्या
(B) परमाणु द्रव्यमान
(C) मुख्य क्वांटम संख्या
(D) द्विगंशी क्वांटम संख्या
Modern periodic law is based on:
(A) Atomic number
(B) Atomic mass
(C) Principle quantum number
(D) Azimuthal quantum number
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये- Fill in the blanks:
8.उत्कृष्ट गैसों की इलेक्ट्रॉन बंधुता…..होती है।
Electron efficiency of innert gases.is
9.एक तत्व का परमाणु क्रमांक 20 है। यह तत्व आवर्त सारणी में समूह (वर्ग). ............ रखा जायेगा।
One element has atomic number 20. It stands in the periodic table in column (group) no........
निम्नलिखित को सुमेलित कीजिये - Match the following:
10.ऑक्सीकरण अंक में वृद्धि वर्ग 16
11. इलेक्ट्रॉन ग्रहण करना वर्ग 14
12. कार्बन ऑक्सीकरण
13 ऑक्सीजन अपचयन
14. निम्नलिखित को आयनन एन्थेल्पी के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित कीजिये- Arrange the following in increasing order of ionisation enthalpy.
(खण्ड-च)
प्रश्न संख्या 15 से 19 (प्रत्येक प्रश्न 2 अंक)
15. निम्नलिखित तत्वों के नाभिक में प्रोटोंन व न्यूट्रॉन की संख्या ज्ञात कीजिये-
Find out the number protons and nutrons in the nucleuses of following elements.
(a) ₈O¹⁶
(b) ₃₈Sr⁸⁸
16. फोटॉन किसे कहते हैं ? What is photon.2.
17. 3d कक्षक के लिए इसकी चारों क्वांटम संख्याओं के मान ज्ञात कीजिये। Find out the values of all four quantum number of 3d' orbital.2
18. परमाणु व आयन में अन्तर समझाइये। Describe the difference between atom and ion.2
19. अष्टक नियम के अपवाद के चार उदाहरण दीजिये व उनमें अपवाद का कारण बताइये। Give the four examples of exaption of octate rule and give the reason for it. 2
(खण्ड-स)
20. (i)s.p. d कक्षकों की आकृतियाँ कैसी होती है। चित्र बनाइये।
(ii) थॉमसन के प्लम पुडिंग मॉडल का चित्र बनाइये।
2+1=3
अथवा
(i) रदरफोर्ड के परमाणु सिद्धान्त को चित्र द्वारा समझाइये |
(ii) हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम की विभिन्न श्रेणीयों का चित्र बनाइये।
(i) Tell about the shapes of s.p.d orbitals and draw the diagrams.
(ii) Draw the diagram of plum puding model of Thomson.2+1=3
OR
(i) Explain the Rutherford's atomic theory with diagram.
(ii) Give the diagram of various series of hydrogen spectruem.
21. निम्नलिखित में रेखांकित के ऑक्सीकरण अंक ज्ञात कीजिये।
Find out the oxidation number of following underlined elements.
(a) MnO₂
(b) K₂Cr₂O₇
(c) KMnO₄
(d) HCIO₄
(e) H₃PO₄
(f) H₂O₂
अथवा
निम्नलिखित रासायनिक समीकरण को आयन इलेक्ट्रॉन विधि संतुलित कीजिये। Balance the following equation by ion-electron method. MnO₄⁻ + Fe²⁺ → Mn²⁺ + Fe³⁺
(अम्लीय माध्यम)Acidic medium
22. (i) NH₃ अणु की संरचना को संयोजकता आबंध सिद्धान्त के आधार पर समझाइये
Explain the structure of NH, molecule on the basis of valence bond theory.
(ii) O₂ अणु की अनुचुम्बकीय प्रकृति को अणु कक्षक सिद्धान्त के आधार पर समझाइये। 2+2-4
Explain the paramagnetic nature of O, moiecule on the basis of molecular orbital theory.
अथवा
(i) निम्नलिखित स्पीशीज के स्थायित्व को बन्ध क्रम के आधार पर समझाइये
O₂,O⁺₂ ,O⁻₂
Explain the stability of following species on the basis of bond order.
O₂,O⁺₂ ,O⁻₂
(ii) NH₃ तथा H₂O अणुओं में बन्ध कोण में अन्तर को कारण सहित स्पष्ट कीजिये । Explain the difference in bond angle in NH, and H2O with reason.2+2-4
एक टिप्पणी भेजें