प्री बोर्ड परीक्षा 2023 कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञान का पेपर|| class 12th physics pre Board paper solution 2023
नमस्कार दोस्तों, एमपी बोर्ड में जो प्री बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं तो हम आपके लिए कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञान का पेपर लेकर आए हैं। दोस्तों अगर आपके लिए यह पोस्ट usefull हो तो अपने सभी दोस्तों के साथ भी share करिएगा।
प्री बोर्ड परीक्षा 2023
कक्षा-12वीं
विषय-भौतिक शास्त्र
समय:3 घंटे पूर्णांक:70
निर्देश :
1. सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है।
2. प्रश्न क्रमांक 1 से 4 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है, प्रत्येक प्रश्न में 1×7=7 अंक निर्धारित हैं।
3. प्रश्न क्रमांक 5 से 12 तक प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है, जिसकी शब्द सीमा 30 शब्द है।
4. प्रश्न क्रमांक 13 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है, जिसकी शब्द सीमा 75 शब्द है।
5. प्रश्न क्रमांक 17 प्रश्न 4 अंक का है, जिसकी शब्द सीमा 75 शब्द है।
6. प्रश्न क्रमांक 18 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न 5 अंक का है, जिसकी शब्द सीमा 120 शब्द है।
1. सही विकल्प का चयन कीजिए- 7
(i) 1 कूलाम आवेश में इलेक्ट्रॉनों की संख्या होती है-
(a)6.25×1029 (b)6.25×1018
(c)1.6×1019 (d)9.0×1011
(ii) अतिचालक पदार्थ की चालकता होती है-
(a) अनंत (b) शून्य
(c) एक (d) एक से कम
(iii) विद्युत चुंबकीय प्रेरण में प्रेरित विद्युत वाहक बल निम्न से स्वतंत्र होता है-
(a)फ्लक्स में परिवर्तन (b) समय
(c) फेरों की संख्या (d) कुंडली का प्रतिरोध
(iv)20cm फोकस दूरी वाला अवतल लेंस और 25cm फोकस वाला उत्तल लेंस संपर्क में रखे हैं, संयोजन की फोकस दूरी होगी-
(a) 5cm (b)-45cm
(c) -100cm (d)100cm
(v) 600V विभवांतर से त्वरित इलेक्ट्रॉन से संबंध तरंग की तरंगदैर्ध्य होती है-
(a)1.0A° (b)1.5A°
(c) 2.0A° (d)3.0A°
(vi) परमाणु स्वयं में होता है-
(a) धनावेशित
(b) ऋणावेशित
(c) उदासीन
(d)धनावेशित और ऋणावेशित दोनों हो सकता है
(vii) परमाणु के नाभिक में अवश्य होता है-
(a)प्रोटॉन (b) न्यूट्रॉन
(c) पोजिट्रॉन (d) इलेक्ट्रॉन
2. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए- 7
(i) सेल के दोनों इलेक्ट्रॉनों के बीच की दूरी बढ़ाने पर सेल का आंतरिक प्रतिरोध….. जाता है।
(ii) चुंबकीय फ्लक्स में परिवर्तन की दर….. के अनुक्रमानुपाती होती है।
(iii) किसी लेंस को उसके पदार्थ के अपवर्तनांक वाले द्रव में डुबोने पर इसकी फोकस दूरी…. है।
(iv) व्यतिकरण के लिए दोनों तरंगों की आवृत्ति यां…. होनी चाहिए।
(v) फोटॉन का विराम द्रव्यमान….होता है।
(vi) निज अर्धचालक में…..परमाणु का अपमिश्रण करके N प्रकार के अर्धचालक प्राप्त किए जाते हैं।
(vii)pn संधि पर….. बायस अनुप्रयुक्त किये जाने पर इसकी अवक्षयपर्त् की मोटाई बढ़ जाती है।
3. एक वाक्य में उत्तर दीजिए- 7
(i) किसी प्रत्यावर्ती धारा का शिखर मान i0 है। एक पूर्ण चक्र में इसका औसत मान कितना होगा?
(ii) जब किसी विद्युत परिपथ को भांग पिया जाता है जो उत्पन्न प्रेरित धारा की दिशा क्या होगी?
(iii) फिंगरप्रिंट की जांच के लिए कौन सी तरंगे उपयोग में लाई जाती हैं।
(iv)10cm गहराई वाले बर्तन में कोई द्रव भरा है, तले पर रखे सिक्के की गहराई 8cm मापी जाती है। द्रव का अपवर्तनांक कितना होगा?
(v) प्लांक नियतांक का मात्रक तथा विमीय सूत्र लिखिए।
(vi) दूसरी कक्षा में इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा कितनी होती है।
(vii)AND गेट के लिए बुलियन व्यंजक लिखिए।
4. सही जोड़ी बनाकर लिखिए- 7
खंड 'अ' खंड 'ब'
(i)104 गौस. (a)1 वेबर
(ii)108 मैक्सवेल (b)Am2
(iii)चुंबकीय आघूर्ण (c)μ=B/H
(iv)चुंबकनशीलता (d)1 टेसला
की तीव्रता (e)Am-1
5. विद्युत आवेश के दो मूल गुण लिखिए। 2
अथवा
किसी खोखले गोलीय चालक के अंदर विभव नियत क्यों रहता है?
6. मोटर गाड़ी को स्टार्ट करने पर उसकी हेडलाइट कुछ मंद हो जाती है क्यों? 2
अथवा
किसी चालक का ताप बढ़ने पर उसका प्रतिरोध क्यों बढ़ जाता है?
7. एंपीयर का परिपथीय नियम लिखिए। 2
अथवा
अमीटर और वोल्टमीटर में दो अंतर लिखिए।
8. फैराडे के विद्युत चुंबकीय प्रेरण संबंधी नियम लिखिए। 2
अथवा
गुणता गुणांक Q क्या है? इसके लिए सूत्र लिखिए।
9. सघन माध्यम में स्थिति वस्तु को विरल माध्यम से देखा जाता है तो वह कुछ ऊपर क्यों उठी दिखाई देती है। 2
अथवा
प्रकाश तरंगों के अध्यारोपण का सिद्धांत लिखिए।
10. प्रकाश विद्युत प्रभाव किसे कहते हैं? 2
अथवा
डी-ब्रोग्ली का कण-तरंग सिद्धांत लिखिए।
11. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम से बामर श्रेणी किसे कहते हैं? 2
अथवा
नाभिकीय विखंडन क्या है?
12. ऊर्जा बंद के आधार पर चालक और विद्युत रोधी में दो अंतर लिखिए। 2
अथवा
अर्धचालक युक्तियों की दो विशेषताएं लिखिए।
13.+5μc तथा -5μc के दो आवेश वायु में एक दूसरे से 1 मीटर की दूरी पर स्थित है, आकर्षण बल की गणना कीजिए। 3
अथवा
1 मीटर त्रिज्या के खोखले चालक के गोले को एक कूलाम आवेश दिया गया है। गोले के अंदर एवं बाहर पृष्ठ के निकट विद्युत विभव ज्ञात कीजिए।
14. किरचॉफ के नियम लिखिए तथा उनकी व्याख्या कीजिए। 3
अथवा
n सेलों के श्रेणी संयोजन के तुल्य प्रतिरोध के लिए सूत्र स्थापित कीजिए।
15.1.2V विद्युत वाहक बल की एक बैटरी जिसका आंतरिक प्रतिरोध 0.5Ω है,को श्रेणी क्रम में 5.5Ω के प्रतिरोध के बल्ब के साथ जोड़ा जाता है। चार्ज होते समय बैटरी की टर्मिनल वोल्टता ज्ञात कीजिए। 3
अथवा
12V विद्युत वाहक बल वाली बैटरी जिसका आंतरिक प्रतिरोध 2Ω है किसी प्रतिरोधक से संयोजित है यदि परिपथ में लगे प्रतिरोधक का मान 10Ω है तो परिपथ में धारा का मान ज्ञात कीजिए।
16.3cm ऊंची किसी बिंब 20cm फोकस दूरी वाले लेंस के सामने कहां रखा जाए की 6cm ऊंचा सीधा प्रतिबिंब प्राप्त हो। 3
अथवा
यंग के द्विझिरी प्रयोग में झिरियों के बीच की दूरी 0.2mm है तथा पर्दा 1.0m की दूरी पर रखा गया है। केंद्रीय दीप्त फ्रिंज एवं चतुर्थ दीप्त फ्रिंज के बीच की दूरी 1.0cm मापी गई है। प्रयोग में उपयोग किए गए प्रकाश की तरंगदैर्ध्य ज्ञात कीजिए।
17. अर्थदिष्टकारी के रूप में P-N संधि डायोड का वर्णन निम्नलिखित शीर्षकों के अंतर्गत कीजिए- 4
(1)परिपथ का नामांकित चित्र
(2) कार्य विधि
(3) निवेशी व निर्गत विभव का समय के साथ परिवर्तन आरेख
अथवा
P-N संधि डायोड में अग्र एवं पश्च अभिनति को समझाकर धारा प्रवाह हेतु अभिलक्षणिक वक्र खींचिए।
18. दो समतल वृत्तीय कुंडलियों के मध्य अन्य में प्रेरकत्व हेतु व्यंजक व्युत्पन्न कीजिए। 5
अथवा
ए.सी. परिपथ ए जिसमें प्रेरक, प्रतिरोध एवं धारिता है, के लिए फेजर आरेख बनाकर परिपथ की प्रतिबाधा का सूत्र स्थापित कीजिए तथा प्रत्यावर्ती विद्युत वाहक बल एवं धारा में प्रत्येक स्थिति के लिए संबंध लिखिए।
19. सरल सूक्ष्मदर्शी की आवर्धन क्षमता के लिए व्यंजक ज्ञात कीजिए, जबकि अंतिम प्रतिबिंब - 5
(1)अनंत पर बने,
(2)स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी पर बने।
अथवा
हाइगेन के द्वितीयक तरंगिकाओं के सिद्धांत के आधार पर परावर्तन के नियमों की व्याख्या कीजिए।
एक टिप्पणी भेजें