Class 5th Maths Varshik Paper Solution MP Board 2023 / एमपी बोर्ड कक्षा 5 गणित वार्षिक पेपर 2023
एमपी बोर्ड कक्षा 5 गणित वार्षिक पेपर 2023MP Board class 5th maths varshik paper full solution 2023
दोस्तों, जैसा कि आप सभी लोगों को पता होगा कि आपके वार्षिक पेपर start हो चुके हैं तो आज हम आपके लिए MP Board class 5th Maths का final paper 2023 लेकर आ चुके हैं। कक्षा 5वीं गणित का पेपर दिनांक 3 अप्रैल 2023 को आयोजित होने वाला है जिसके लिए सभी छात्र परेशान हो रहे हैं कि आखिर एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं वार्षिक परीक्षा गणित का पेपर कैसा आएगा? दोस्तों आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। हम आपके लिए कक्षा 5वीं गणित का पेपर लेकर आ चुके हैं जिसे आप सभी लोग एक बार पूरा पेपर जरूर पढ़ लीजिएगा।
प्रश्नों की कुल संख्या- 14 सेम्पल -1
वार्षिक मूल्यांकन हेतु
अभ्यास प्रश्नपत्र
कक्षा-5
विषय - गणित
रोल नं.- ……..
मुद्रित पृष्ठों की कुल संख्या- 05
समय- 2:30 घंटे पूर्णांक- 70
नोट- सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है ।
प्रश्न 1. सही विकल्प चुनकर लिखिए- (8)
(i) एक मोटर वोट एक घण्टे में 20 किलोमीटर दूरी तय करती है, तो 3 घण्टे में दूरी तय करेगी ?
(अ) 60 किलोमीटर
(व) 23 किलोमीटर
(स) 80 किलोमीटर
(द) 20 किलोमीटर
उत्तर- (अ) 60 किलोमीटर
(ii) दी गई आकृति का क्षेत्रफल है -
(अ) 4 वर्ग से.मी.
(ब) 3 वर्ग से.मी.
(स) 8 से. मी.
(द) 2 से.मी.
उत्तर- (ब) 3 वर्ग से.मी.
(iii) अंग्रेजी वर्णमाला का कौन-सा अक्षर आधा घुमाने पर वैसा ही दिखता है -
(अ) A
(ब) C
(स) O
(द) K
उत्तर- (स) O
(iv) पहली तीन विषम संख्याओं का जोड़ है।
(अ) 6
(ब) 12
(स) 4
(द) 9
उत्तर- (द) 9
प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए - (8)
1 (i) समबाहु त्रिभुज को 1/3 घुमाने पर वह…….. ही दिखेगा।
उत्तर- समबाहु त्रिभुज
(ii) N Z N Z……….
(iii) घन की ………सतह होती हैं।
उत्तर- 6 सतह
(iv) पानी से भरे हुए एक गिलास में 5 रुपये का एक सिक्का डालने पर पानी का तल 2 सेमी ऊपर उठ जाता है। 5 रुपये के दो सिक्के डालने पर पानी का तल……… सेमी ऊपर उठेगा।
उत्तर- 4 सेमी
प्रश्न 3. एक किलोग्राम आटे की कीमत 25 रुपये है, तो 25 किलोग्राम आटे की कीमत ज्ञात कीजिए । (3)
उत्तर- 25x25= 625 रुपए
प्रश्न 4. नीचे दी गई आकृति का परिमाप ज्ञात कीजिए- (3)
उत्तर- 18 सेमी.
प्रश्न 5. 345 सेंटीमीटर को मीटर में बदलिए । (3)
उत्तर- 3.45 मीटर।
प्रश्न 6. किसी दिन मुम्बई का तापमान 35.1°C है तथा श्रीनगर का तापमान 8. 1°C है । मुम्बई का तापमान श्रीनगर के तापमान से कितना अधिक है ? (3)
उत्तर- 27°C
प्रश्न 7. एक माचिस की डिब्बी का आयतन 10 सेमी. घनों के बराबर है। तो 15 माचिस की डिब्बियों का आयतन कितने सेमी. घनों के बराबर होगा ? (3)
उत्तर- 150 घन सेमी.
प्रश्न 8. समकोण की माप बताइये तथा घड़ी में समय की कोई एक माप लिखिए, जहाँ आप घड़ी की सुइयों में समकोण देखते हैं । (5)
उत्तर- समकोण की माप= 90°, घड़ी में समय= 3 बजे
प्रश्न 9. 1 दिन के ¼ हिस्से में कितने घण्टे होते हैं? ज्ञात कीजिए। (5)
उत्तर- 6 घण्टे
प्रश्न 10. एक वर्गाकार कैरमबोर्ड की भुजा की लम्बाई 80 सेमी. है, उसका परिमाप ज्ञात कीजिए । (5)
उत्तर- 320 सेमी
प्रश्न 11. संख्या 4 और 6 के पहले 4 गुणज लिखिए ।
अथवा
संख्या 18 के सभी गुणनखण्ड लिखिए। (5)
उत्तर- संख्या 18 के सभी गुणनखण्ड= 1,2,3,6,9,18
प्रश्न 12. दिए गए बार चार्ट को देखकर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए। (5)
(i) 1 जून को कौन - सा शहर सबसे गर्म है ?
उत्तर- जैसलमेर
(ii) 1 दिसम्बर को कौन-सा शहर सबसे ठण्डा है ?
उत्तर- शिमला
अथवा
नीचे दिए गए टैली चिन्ह चार्ट को देखकर उत्तर दीजिए-
(i) साइकिलों की संख्या लिखिए।
(ii) ऑटो रिक्शा की संख्या लिखिए।
प्रश्न 13. एक हाथी का बच्चा एक दिन में 12 लीटर पानी पीता है। वह 2 साल में कुल कितने लीटर पानी पियेगा ? (7)
अथवा
नीलम को एक दिन के काम के बदले 335 रुपये मिलते हैं तो उसे 2x1/2 माह काम के बदले कितने रुपये मिलेंगे ?
उत्तर- 8760 लीटर पानी
प्रश्न 14. नीचे दिए गए नक्शे को देखकर उत्तर दीजिए-
(i) विजय चौक से राष्ट्रपति भवन किस दिशा में है ?
उत्तर- उत्तर दिशा में।
(ii) कस्तूरबा गांधी मार्ग से नेशनल स्टेडियम किस दिशा में है ?
उत्तर- दक्षिण दिशा में।
अथवा
नीचे दिए गए नक्शे को देखकर उत्तर दीजिए-
(i) नक्शे में कुल कितने दरवाजे हैं?
(ii) दरवाजे से खिड़कियाँ किस दिशा में हैं ?
इसे भी पढ़ें
MP Board Class 5th English Annual Paper 2023
एक टिप्पणी भेजें