Online paise kamane ka Tarika// YouTube (यूट्यूब) से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?
यूट्यूब से आज बहुत सारे लोग हजारों और लाखों रुपए कमा रहे है और यह बिल्कुल सच है यह आप भी जानते होंगे इसलिए ही आप यह जानना चाहते हैं कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जाते हैं क्या आप भी यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते हैं परंतु आपको यह नहीं पता कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो आज की इस पोस्ट में आप लोगों को बताएंगे तो आप लोगों को पोस्ट में अंत तक जरूर पढ़ना है और आपको पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों में भी शेयर करन हैं|
Youtube पर हर दिन लाखों Video Upload किये जाते हैं जिनका एकमात्र उद्देश्य होता है यूट्यूब से पैसे कमाना अब बात आती है कि वे लोग यूट्यूब से पैसे कैसे कमाते हैं| आज हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं इस पोस्ट को आप को पूरा पढ़ने के बाद यूट्यूब से पैसा कमाने के हर तरीके के बारे में आप जान जाएंगे|
यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइब होने पर पैसे मिलते हैं।
यूट्यूब पर कैसे पैसे देता है?
_________________________________________
Online paise kamane ka Tarika// YouTube (यूट्यूब) से पैसे कैसे कमाए जाते हैं? |
वैसे तो इंटरनेट से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं हम आपको इंटरनेट से पैसा कमाने के बेस्ट 5 तरीकों के बारे में पहले ही बता चुके हैं ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए यूट्यूब इन सब में सबसे अच्छा तरीका है अगर आप लोग 5 पॉइंट पढ़ना चाहते हैं तो आप लोग हमारी वेबसाइट पर जा सकते हैं|
ऑनलाइन पैसे Online paise कैसे कमाए जाते हैं पूरी जानकारी जाने
India मे Jio के आने के बाद Internet सस्ता और फास्ट हुआ है तब से India में Youtube एक पैसे कमाने का जरिया बन गया है इसे आप Online business भी कह सकते हैं आज हर कोई यूट्यूब पर वीडियो देखना पसंद करता है जिसे youtube video Creator पैसे कमाते हैं जिन्हें Youtuber और कहा जाता है|
सबसे पहले यह जान लेते हैं कि यूट्यूब क्या है और कैसे काम करता है जैसे आपको यूट्यूब से पैसे कमाने में सहायता मिलेगी|
Youtube क्या है?
Youtube एक Video Sharing plateform है जिस पर दुनिया का कोई भी व्यक्ति वीडियो अपलोड कर सकता है यह एक फ्री प्लेटफार्म है जिसके लिए आपको किसी तरह का कोई पैसा नहीं देना पड़ता है|
YouTube जोकि Google की service हैं और Google की अन्य सर्विस की तरह ही यूट्यूब ऐप आपको हर स्मार्टफोन में देखने को मिल जाता है इसलिए यूट्यूब पर भी अपलोड की गई वीडियो के वायरल होने के चांस बहुत ज्यादा होते हैं किसी और इंटरनेट Platform की तुलना में|
यूट्यूब(youtube) पर वीडियो अपलोड (video upload) करने के लिए आपको यूट्यूब पर Account बनाना पड़ता है जिसे यूट्यूब चैनल कहा जाता है|
YouTube कैसे काम करता है
Youtube दूसरा सबसे बड़ा Search engine है जहां पर हर रोज लाखों लोग सर्च करते हैं अपनी वीडियो को सर्च में ऊपर लाने के लिए आपको टाइटल, टैग और Description में Keyword का इस्तेमाल करना होता है|
Youtube की एक खास बात है कि यह auto video promote करता है अगर आप किसी वीडियो को देखते हैं तो आपको उसे related बहुत सारी video recommended की जाती है किसी वीडियो पर views ज्यादा आना चैनल सब्सक्राइब पर भी निर्भर करता है|
यूट्यूब पर जब आप किसी वीडियो को देखते हैं तो वीडियो को शुरू होने से पहले या फिर वीडियो पर खत्म होने से पहले यूट्यूब पर बोलता है कि हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें
ऐसा इसलिए क्योंकि यूट्यूब सब्सक्राइबर बेस पर काम करता है जिस यूट्यूब पर के जितने ज्यादा सब्सक्राइबर होंगे उसकी वीडियो उतने ही अधिक लोगों तक पहुंच पाएगी जैसे उसे ज्यादा से ज्यादा व्यूज मिलेंगे
Youtube channel बनाए और वीडियो अपलोड करें-
Create Youtube Channel
सबसे पहले आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना है इसके लिए आपको जीमेल अकाउंट की आवश्यकता होगी जिसकी हेल्प से आपका यूट्यूब चैनल क्रेट हो जाएगा
अपने यूट्यूब चैनल का नाम ऐसा रखें जो unique छोटा और याद करने में आसान हो|
अपने यूट्यूब चैनल के लिए एक वीडियो intro इंट्रो बनाएं|
अपने चैनल पर अपनी खुद की बनाई गई वीडियो अपलोड करें जो सिर्फ आपकी कॉपीराइट हो
अपनी वीडियो में लोगों को चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए बोले
जब आप के Channel की वीडियो लोगों को पसंद आने लगेगी तो आपकी वीडियो पर व्यूज और Subscribe भी बढ़ने लगेंगे तब आप अपने channel से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं यूट्यूब से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है
Youtube यू ट्यूब से पैसा कमाने के तरीके
हम आपको यूट्यूब से पैसा कमाने के उन तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जो बहुत आसान है इन तरीकों के इस्तेमाल से आप यूट्यूब से लाखों रुपए कमा सकते हैं
Google Adsense
हर बड़े से बड़ा यूट्यूब पर Google Adsense के इस्तेमाल से ही यू ट्यूब से पैसा कमाता है अगर आप भी यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको यूट्यूब चैनल को गूगल से monetization करना पड़ेगा
सबसे पहले आपको यूट्यूब चैनल की सेटिंग में जाकर अपने यूट्यूब चैनल को Monetization enable करना है|
इसके बाद आपको जीमेल का इस्तेमाल करके गूगल ऐडसेंस में अकाउंट बनाना है|
जब आपका चैनल का Monetization ON हो जाएगा तब आपकी वीडियो का विज्ञापन आने लगेगा जिसे आपको पैसे मिलना शुरू हो जाएगा
आपकी Video को जितने ज्यादा लोग देखेंगे आपकी Earning उतने ही ज्यादा होगी
आपकी यूट्यूब वीडियो से कमाए गए पैसे आपके गूगल ऐडसेंस अकाउंट में आते हैं जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं
Affiliate Marketing
Affiliate marketing- की सहायता से आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंपनी के प्रोडक्ट लिंक अपने युटुब डिस्क्रिप्शन बॉक्स में देना है और जब उस पर क्लिक करके कोई उसे खरीदा है तो आपको उसका कमीशन मिलता है|
सबसे पहले आपको Affiliate program को ज्वाइन करना है जैसे Amazon, flipkart, sanpdeal,click bank etc
अब आप उस सामान को अपनी video में promote करें और उस product link description box मे दे| जिसे अगर कोई उसे खरीदे तो आपको कमीशन के पैसे मिलते हैं|
हर बड़े youtuber के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में आपको affiliate link देखने को मिलता है|
Sponsorship-
जब आपका यूट्यूब चैनल पॉपुलर हो जाता है तो आपको sponsorship मिलने लगती है जिसके लिए आपको अच्छी रकम दी जाती है आपका यूट्यूब चैनल जितना पॉपुलर होगा उतनी ही ज्यादा आपको स्पॉन्सरशिप और पैसा दिया जाएगा|
यह एक बहुत अच्छा तरीका है यूट्यूब से पैसा कमाने का इसके लिए आपको अपने youtube channel पर ज्यादा से ज्यादा subscriber base बना है क्योंकि 5000 sponsorship होने के बाद ही आप स्पॉन्सरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं|
हमने आपको वो सभी तरीके बताए हैं जो हर youtuber इस्तेमाल करता और पैसे कमाता है लेकिन Google Adsense
इन सब मे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है यह main source हैं| youtube से पैसे कमाने का इसलिए आपको यूट्यूब चैनल को गूगल से मोनेटाइजेशन इनेबल करने के बारे में सारी जानकारी होनी चाहिए
दोस्तों यूट्यूब से पैसा कमाना इतना सरल भी नहीं है जितना आप लोग समझते हैं यूट्यूब में आपको अपने ही कॉपीराइट वीडियो डालने पड़ते हैं सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात दोस्तों आप किसी की कॉपी नहीं कर सकते अपना खुद का कंटेंट होना चाहिए तभी आप सफल हो सकते हैं
यूट्यूब के सामान्य नियम
एक समय था जब अधिकतर लोगों को यह नहीं पता था कि यूट्यूब क्या है और यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जाते हैं उस समय कुछ ही लोग यूट्यूब पर काम कर रहे थे यह वह समय था जब यूट्यूब पर पहले ही दिन से कोई भी वीडियो डालकर पैसे कमाना शुरू कर देते थे
लेकिन जब इंडिया में रिलायंस, जियो आया तो लोग यूट्यूब पर वीडियो देखने लगे इसका कारण था इंटरनेट का सस्ता और फास्ट होना अब हर कोई यूट्यूब पर वीडियो देखने लगा है| बहुत सारे नए यूट्यूब creater भी यूट्यूब पर काम करने लगे हैं साथ ही कोई भी वीडियो बनाता है और उसे यूट्यूब पर डाल देता और उसे पैसे कमाना शुरू कर देता है|
इसके बाद यूट्यूब की तरफ से एक अपडेट आया जिसमें कहा गया कि जब आपको यूट्यूब चैनल पर 10000 व्यूज हो जाएंगे तभी आप यूट्यूब चैनल से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं इंटरनेट के सस्ता और फास्ट होने से 10000 व्यूज पाना बहुत आसान था |
लेकिन इसे कहीं ना कहीं यूट्यूब को नुकसान हो रहा था उसका कारण था यूट्यूब द्वारा दिखाए जाने वाले विज्ञापन पर fake क्लिक का होना इसे यूट्यूब के advertiser को नुकसान हो रहा था जिसके कारण उन्होंने यूट्यूब पर विज्ञापन देना बहुत कम कर दिया
अब कुछ समय पहले ही यूट्यूब की तरफ से एक नया अपडेट आया जिसमें कहा गया था कि यूट्यूब चैनल से पैसा कमाने के लिए आपको पहले अपने चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 वॉच टाइम पूरा करना पड़ेगा 1 साल के अंदर अंदर उसके बाद ही आपका यूट्यूब चैनल का मोनेटाइजेशन इनेबल किया जाएगा और आप पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं|
दोस्तों आपको सारे अपडेट मिल चुके है दोस्तों यू ट्यूब से पैसा कैसे कमाया जाता है इस बारे में आप लोगों को सब बताया गया अगर आप लोगों को पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों में भी शेयर करें ऐसी पोस्ट पाने के लिए हमारे वेब पोर्टल पर जुड़े रहिएगा और साथ ही आप लोग कमेंट करके बता सकते हैं दोस्तों पोस्ट पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद
इसे भी पढ़ें
एक टिप्पणी भेजें