भारत की सबसे महंगी कार कौन सी है 2023-24 में || Bharat ki sabse mahangi

Ticker

भारत की सबसे महंगी कार कौन सी है 2023-24 में || Bharat ki sabse mahangi

भारत की सबसे महंगी कार कौन सी है 2023-24 में || Bharat ki sabse mahangi 

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख के माध्यम से आप लोगों को बताएंगे भारत की सबसे महंगी कार कौन सी है, दुनिया की सबसे महंगी कार कौन सी है, और दुनिया की सबसे महंगी कार किसके पास है, सभी की जानकारी इस लेख के माध्यम से दी जाएगी। तो इस लेख को पूरा पढ़ें और अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।


Table of contents 


भारत में नंबर 1 महंगी कार कौन सी है?

भारत देश की सबसे महंगी कार कौन सी है?

देश की सबसे महंगी कार कौन सी है?

अमेरिका की सबसे महंगी कार

भारत की सबसे सस्ती कार

विश्व की सबसे महंगी कार किसके पास है?

सोने की कार किसके पास है?

Duniya ki Sabse mahangi kar

Bharat ki 10 sabse mahangi Kar

Bad Mein number 1 mahangi kar kaun si hai


भारत की सबसे महंगी कार कौन सी है 2023 में || Bharat ki sabse mahangi
भारत की सबसे महंगी कार कौन सी है 2023 में || Bharat ki sabse mahangi 

भारत में नंबर 1 महंगी कार कौन सी है?

McLaren 765 LT स्पाइडर भारत की सबसे महंगी कार है जिसकी कीमत 12 करोड़ है।


भारत देश की सबसे महंगी कार कौन सी है?

Luxury car McLaren 765 LT स्पाइडर भारत की सबसे महंगी कार है जिसकी कीमत 12 करोड़ है।


अमेरिका की सबसे महंगी कार

Bugatti Centodieci अमेरिका के सुपरकार बाजार में सबसे महंगी कार है, जिसकी कीमत 13,152,000 डॉलर है। भारतीय रुपये में इस कार की कीमत 1,04,92,73,136 है।


भारत की सबसे सस्ती कार

Maruti Suzuki India की Alto अभी इंडियन मार्केट में मौजूद सबसे सस्ती कार है. थोड़े वक्त पहले तक Datsun Redi-Go के पास ये तमगा था, लेकिन हाल ही में उसे इंडियन मार्केट में बंद कर दिया गया. Maruti Alto की कीमत 3.39 लाख रुपये से शुरू होती है. इस कार में 796cc का पेट्रोल इंजन है


विश्व की सबसे महंगी कार किसके पास है


क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दुनिया की सबसे महंगी कार बुगाती ला वोइतूर नोइरे ने खरीदी है।


आपको बता दें भारत हर किसी क्षेत्र में काफी बड़ा बाजार है। ऐसे में दुनिया भर की कार कंपनियां भारत में अपनी आम कारों से लेकर लग्जरी कारों को लॉन्च करती है। भारत से इन कंपनियों को काफी अच्छा रिस्पांस मिलता है। ऐसे में हर कार शौकीन व्यक्ति जानना चाहता है कि भारत की सबसे महंगी कार कौन सी है 2022 में? तो आइए जानते हैं।



1. दुनिया की सबसे महंगी कार कौन सी है 2023?

2. भारत की 10 सबसे महंगी कार 2023


1. Rolls-Royce Phantom 8 – Rs 11.35 crore


2. Lamborghini Aventador SVJ – Rs 8.5 crore


3. Rolls-Royce Cullinan – Rs 6.95 crore


4. Bentley Mulsanne Speed – Rs 6.9 crore


5. Rolls-Royce Dawn – Rs 6.25 crore


6. Lamborghini Aventador S – Rs 5.89 crore


7. Ferrari GTCA Lusso V12 – Rs 5.2 crore


8. Ferrari 812 Superfast – Rs 5.2 crore


9. Rolls-Royce Wraith – Rs 4.6 crore


10. Rolls-Royce Ghost – Rs 4.3-4.9 crore



इंडिया की सबसे महंगी कार कौन सी है 2023? 


भारत की सबसे महंगी कार Rolls-Royce ने कुछ समय पहले ही भारत में लांच की है। जी हां Rolls-Royce ने अपनी लग्जरी कार फैंटम का 8 वा जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया है।



इस कार की शुरुआती कीमत 9.5 करोड़ थी। लेकिन इसके एक्सटेंस व्हीलबेस वर्जन के बाद शोरूम में इसकी वर्तमान कीमत 11.50 करोड़ हो गई। Rolls-Royce की यह न्यू कार नए एलुमिनियम स्पेस फ्रेम प्लेटफार्म में बनी गई है। जो पिछले मॉडलों से 30 फ़ीसदी ज्यादा ठोस और हल्का है। यह दुनिया की टॉप लग्जरी कारों में शामिल है।


यह कार 5 सेकंड में 100 किलोमीटर स्पीड पकड़ सकती हैं। इसमें 6.75 लीटर डी 12 पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 8 स्पीड गियर बॉक्स से लैस है। इस कार में स्टार लाइट रूफ फीचर भी है। जिससे कार के अंदर नाइट स्काई देखने को मिलता है। इस कार में बड़े स्पेस के साथ बेहतरीन लेदर का इस्तेमाल किया गया है। प्यारे कार बिजनेस कस्टमर को देखते हुए बनाई गई है। इस कार में दरवाजे और खिड़कियों को खोलने के लिए बटन दिया गया है।


दुनिया की सबसे महंगी कारों के बारे में तो सब जानते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में सबसे महंगी कारें कौन सी हैं यह कार्य आपको बड़े-बड़े लोगों के पास देखने को मिलेंगी जैसे –


Businessman-celebrity – के पास इन कारों को चलाने का सपना हर किसी का होता है लेकिन इन कारों की कीमत एक साधारण कार के मुकाबले बहुत ही ज्यादा होती है जिस वजहा से इन कारों को काफी लोग नहीं खरीद सकते इन कारों की कीमत के मुकाबले इनमें Features भी काफी ज्यादा महंगे देखने को मिलते हैं और इन कारों की रफ्तार भी काफी ज्यादा होती है तो इस पोस्ट में हमने आपको 10 ऐसी मोस्ट लग्जरी कार के बारे में बताया है जो आपको भारत में सबसे ज्यादा कीमत में देखने को मिलती हैं।


भारत की इन महंगी कारों में Ferrari 812 Superfast कार 8 नंबर पर आती है इस कार में और Ferrari cars के मुकाबले ज्यादा अच्छे Features हैं यह कार भारत में 2017 को लांच की गई थी जो कि आपको पेट्रोल इंजन में देखने को मिलती है यह कार 6.5 लीटर पेट्रोल इंजन में है जो आपको 788 Horsepower Generate करके देती है इस कार की स्पीड की बात करें तो यह कार 340 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है भारत में इस कार की कीमत 5.2 करोड़ के करीब है।



भारत के महंगी कारों में यह कार Bentley Mulsanne 4 नंबर पर आती है इस कार में भी काफी अच्छे Features दिए गए है ये कार भारत में नवंबर 2010 को लॉन्च हुई थी यह कार भी आपको पेट्रोल इंजन में दी गई है इस कार्य में 6.7 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 506 Horsepower Generate करता है इस कार की रफ्तार की बात करें तो यह कार 305 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है जो सबसे तेज चलने वाली कारों में चार नंबर पर आती है कीमत की बात की जाए तो भारत में इस कार की कीमत 6.9 करोड़ के करीब है।


इन महंगी कारों की लिस्ट में भारत में एक कार Lamborghini Aventador S 6 नंबर पर आती है यह कार भारत में बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है इस कार को भारत में 2011 में लांच की गई थी इसमें आपको 6.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है 690 Horsepower Generate प्रदान करता है इस कार की रफ्तार 345 किलोमीटर प्रति घंटे की है दुनिया भर में इस कार की काफी ज्यादा पसंद की जाती है। इंडिया में इस कार की कीमत 5.89 के करीब है और इस कार में आपको बाकी सब Lamborghini cars के मुकाबले काफी ज्यादा बेहतर Features दिए गए हैं।



Rolls-Royce Cullinan 3 नंबर पर आती है यह कार इंडिया में 5 दिसंबर 2018 को लांच की गई थी। यह कार भी आपको पेट्रोल इंजन में देखने को मिलती है इस कार में 6.7 लीटर पेट्रोल जल्दी आ गया है जो कि 563 Horsepower Generate करता है। इस कार की रफ्तार के बारे में बात करें तो यह कार 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है। इस कार की कीमत भारत में 6.95 करोड़ के करीब Rolls-Royce में आपको एक फेक्ट और देखने को मिलता है वो ये है कि कोई भी अगर इस कार को खरीदता है और वह अपनी मनपसंद का कलर चाहता है तो कंपनी उस कलर को प्रदान करती है।


Rolls-Royce Ghost 10 नंबर पर आती है। इंडिया की महंगी कारों में से एक कार है जो 2009 लॉन्च की गई थी यह कार भी आपको पेट्रोल इंजन में दी गई है इस कार में 6.7 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जोकि 563 Horsepower Generate करता है। 31 कलर विकल्प के साथ यह कार देखने को मिलता है इस कार की टॉप स्पीड की बात करें तो यह कार 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है 10 साल की टेस्टिंग और Development से बना दुनिया का पहला Planner suspension system इस कार में दिया गया जो व्हील वाइब्रेशन को कम करके एक अच्छी ड्राइव प्रदान करता है और भारत में इस कार की कीमत 4.3-4.9 करोड़ के करीब है।


Rolls-Royce Wraith 9 नंबर पर आती है। यह कार इंडिया में 2013 में लांच की गई थी यह कार भी पेट्रोल इंजन में ही देखने को मिलती है इस कार में 6.6 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 465 Horsepower Generate करता है कार ने 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार का रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है और इस कार की कीमत भारत में 4.6 करोड़ के करीब देखने को मिलती है। इस कार में जिस GPS सिस्टम का इस्तेमाल किया गया वो आपको सड़क पर आगे आने सभी परिस्थितियों की जानकारी देता है जैसे – traffic-water hold इत्यादि।


Rolls-Royce Dawn यह कार भारत की सबसे महंगी कारों में 5 स्थान पर आती है इंडिया में यह कार 2015 को लांच की गई थी और इस कार में भी और सभी Rolls-Royce Cars के मुकाबले ज्यादा बेहतर Features देखने को मिलते हैं यह कार भी आपको पेट्रोल इंजन में देखने को मिलती है जो 6.6 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो 563 Horsepower Generate करता है इस कार की रफ्तार की बात करें तो यह कार 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है और इस कार की कीमत भारत में 6.25 करोड़ के करी देखने को मिलती है 8 गियर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन इस कार में दिया गया है।


Rolls-Royce Phantom 8 और ये भारत में 1 नंबर पर आती है। यह भारत की सबसे महंगी कारो में से एक है यह कार इंडिया में 2013 में लॉन्च हुई थी Rolls-Royce की यह पहली कार है जिसमें 4 व्हील्स स्टेरिंग दिया गया है। जिससे की 60 की स्पीड में 3 डिग्री तक पीछे के पहिए घूम सकते हैं यह कार भी आपको पेट्रोल इंजन में देखने को मिलती है इस कार में आपको 6.8 लीटर पेट्रोल इंडियन दिया जाता है जो 453 Horsepower Generate करता है। इस कार की स्पीड की बात करें तो यह कार 240 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है इस कार की कीमत इंडिया में 11.35 करोड़ के करीब देखने को मिलती है।


FAQ


1. सबसे सस्ती कार कौन सी है?

उत्तर- भारत में सबसे कम प्राइस वाली किआ कार सोनेट, है, जिसकी प्राइस 7.15 लाख है।



2. मुकेश अंबानी के पास कौन सी कार है?

उत्तर- Reliance Industries Limited (RIL), रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के मालिक मुकेश अंबानी ने बेशकीमती और अल्ट्रा-प्रीमियम कार Rolls-Royce Cullinan (रोल्स रॉयस कलिनन) कार खरीदी है। इस कार की कीमत 13.14 करोड़ रुपए है।



3. बीएमडब्ल्यू की सबसे महंगी कार कितने की है?

उत्तर- इंडिया में बीएमडब्ल्यू कारों की प्राइस 41.50 लाख से शुरू होती है जोकि 2 सीरीज प्राइस है वहीं भारत में बीएमडब्ल्यू की सबसे महंगी कार एक्स 5 एम है जो  2.08 करोड़ रुपए में उपलब्ध है। बीएमडब्ल्यू के लाइन अप में सबसे लेटेस्ट मॉडल i4 है जिसकी कीमत 69.90 लाख रुपए है।

भारत की सबसे महंगी कार कौन सी है 2023 में || Bharat ki sabse mahangi
भारत की सबसे महंगी कार कौन सी है 2023 में || Bharat ki sabse mahangi 

Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2