गूगल वेब सीरीज क्या है कैसे बनाएं वर्डप्रेस में।Web story in India

Ticker

गूगल वेब सीरीज क्या है कैसे बनाएं वर्डप्रेस में।Web story in India

गूगल वेब सीरीज क्या है कैसे बनाएं वर्डप्रेस में।Web story in India

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में देखेंगे आज मैंने आपके लिए इस पोस्ट स्टेप बाय स्टेप सारी जानकारी देने की कोशिश की है ताकि आपको वेबसाइट में गूगल वेब स्टोरी में किसी तरह की कोई भी परेशानी ना आए। गूगल हमेशा अपने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए नए नए फीचर चलाता रहता है

दोस्तों इस बार जो गूगल ने न्यू फीचर लॉन्च किया है इसका आप इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में बहुत सारा ट्राफिक ला सकते हैं। गूगल काया न्यू फीचर एक वेबसाइट के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित हो रहा सकता है। और गूगल ने वर्ल्ड प्रेस के लिए प्लगइन लांच किया है जो इसका इस्तेमाल बहुत ही आसान है।


अब हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि वर्डप्रेस वेब स्टोरी कैसे बनाएं, जो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।


Table of contents 

वेब कहानियां कब शुरू की गई थी?

बेव स्टोरीज कैसे बनाएं?

क्या गूगल कहानी लिख सकता है?

क्या बेव स्टोरीज फ्री है?

मोबाइल पर बेव स्टोरी कैसे बनाते हैं?

क्या मैं किसी और की इंस्टाग्राम स्टोरी सेव कर सकता हूं?

एक अच्छी बेव स्टोरी क्या बनाती है?

कहानी कैसे लिखी जाती है?

Blogger के लिए Google Web story कैसे बनाएं?

यूट्यूब पर बेव कहानियां क्या है?


गूगल वेब सीरीज क्या है कैसे बनाएं वर्डप्रेस में।Web story in India

गूगल वेब सीरीज क्या है कैसे बनाएं वर्डप्रेस में।Web story in India

गूगल वेब स्टोरी क्या है

यह Google द्वारा launch किया गया एक नया feature है इसकी मदद से कोई भी अपनी वेबसाइट पर traffic को बढ़ा सकता है जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि आजकल लोग किसी भी चीज पर ज्यादा समय लगाना नहीं चाहते हैं जिसकी वजह से यूट्यूब फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म ने अपने सिस्टम में शॉर्ट वीडियो का feature launchकिया है जिसकी तरफ यूजर का इंटरेस्ट काफी देखने को मिल रहा है यह देखते हुए Google ने Google Web story का फीचर लॉन्च किया है अगर आप अपनी वेबसाइट चलाते हैं या आप एक ब्लॉगर हैं तो आप गूगल Wab स्टोरी की मदद से अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर बहुत सारे ट्रैफिक ला सकते हैं और इतना ही नहीं आप इसके जरिए अच्छी कमाई भी कर सकते हैं.

स्टोरी टेलिंग फॉर्मेट होता है गूगल नहीं इसलिए नए फ्यूचर को 22 सितंबर 2020 को लांच किया था।


गूगल वेब स्टोरी कैसे बनाएं (Google web story kaise banaye)


अगर आप इस फीचर के जरिए अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक इंक्रीज करना चाहते हैं तो आपको अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में एक plugin को install करना पड़ेगा, जिसकी मदद से आप web स्टोरी बेहद आसानी से बना सकते हैं plugin को install करने के लिए आपको नीचे पॉइंट में बताया गया है।


1-गूगल Web स्टोरी बनाने के लिए Plugin install करना जरूरी है.


2-इसके लिए आपको सबसे पहले अपने wordpress website के dashboard पर जाना होगा।


3-अब plugin के option पर click करें।


4-इस पर क्लिक करते ही आपको एड न्यू का ऑप्शन दिखेगा वहां क्लिक करें.


5-इसके बाद आपको एक search bar सामने दिखेगा उसमें आप web story type करके सर्च करें।


6-जब आप सर्च करेंगे तो वहां सबसे ऊपर स्टोरी का plugin दिखाई देगा.


7-इसके बाद आपको install button पर क्लिक करना है जिससे plugin install हो जाएगा।


8-जब आपका plugin install हो जाए तो आपको Activated button पर click करना है.


9-इस button पर click करते ही आपका plugin Activate हो जाएगा.


गूगल वेब स्टोरी के क्या फायदे हैं (Google Web story ke fayde)


Traffic increase करना

गूगल web स्टोरी बनाकर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर बहुत ज्यादा traffic increase कर सकते हैं इसके साथ-साथ आप सर्च Engine में सबसे ऊपर rank कर सकते हैं.


पैसे कमाना

अगर आपकी वेबसाइट पर AdSense approval मिला है तो आप वेब स्टोरी बनाकर पैसे भी कमा सकते हैं अगर आप एक अच्छी वेब स्टोरी बनाते हैं जिस पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा आने लगे तो लोग आपके Add पर क्लिक करेंगे जिससे कि आप अच्छा Revenue Generate कर सकते हैं।


आसानी से Track कर सकते हैं

देव स्टोरीज को track करना काफी आसान होता है यह आप Google Analytics के जरिए कर सकते हैं इसके लिए आपको Editor settings में जाकर

Google Analytics ID को Add करना होगा


गूगल वेब स्टोरी क्या नुकसान है Google web story ke (disadvantage)

यह बनाने के लिए आपको वेब्स स्टोरीज के बारे में बहुत अच्छे से Information होना जरूरी है क्योंकि web story बनाने के लिए इसमें आपकी अच्छी designing और contact  का ज्ञान होना चाहिए जिससे कि आप एक अच्छी web story बना सकें और अपने Blog या Website पर Traffic increase कर सकें.



Google web story

बनाने के फायदे?

गूगल जब भी कोई नया फीचर लॉन्च करते हैं तब वह खुद उस features को successful बनाने के लिए उसे खुद promote करते हैं यही हो रहा है आजकल अभी web स्टोरी के साथ इसलिए अभी Web story बनाने के बहुत फायदे हैं.


Google discover

अगर आप अपने blog और वेबसाइट को Google discover page में लाना चाहते हैं तो आप Web story के जरिए discover में आ सकते हैं और यहां से आप आपके Blog में Web story कि Reach बहुत तेजी से बढ़ा सकते हैं.


People also ask


प्रश्न 1 गूगल स्टोरी कैसे लगाएं? 

उत्तर-अगर आप एक क्रिएटर हैं तो गूगल वेबसाइट में वेब स्टोरी पर जाएं।


गूगल पर Wab story चालू करना


1-वेब स्टोरी बनाना


2-मेटा डेटा की पुष्टि करना


3-देखना की बेव स्टोरी इंडेक्स हुई या नहीं


4-बेव स्टोरी के कांटेक्ट की नीतियां का पालन करना।



प्रश्न 2 मैं बेव स्टोरी कैसे डाउनलोड करूं? 

उत्तर वह बेव स्टोरी खोलें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं उस छवि या वीडियो पर राइट क्लिक करें जिसे आप सहेजना चाहते हैं दिखाई देने वाले संदर्भ मेनू से "छवि को इस रूप में सहेजें या वीडियो को इस रूप में सहेजें "चुने।


प्रश्न 3 क्या वेब स्टोरीज फ्री है?

 उत्तर वेब स्टोरीज वेब के लिए एक मुफ्त ओपन-वेब विजुअल स्टोरी टेलिंग फॉर्मेट है। जो आपका आकर्षक एनिमेशन और टैप करने योग्य इंटरेक्शन के साथ आसानी से विजुअल नैरेटिव बनाने में सक्षम बनाता है और आपको पाठकों को शानदार और तेज लोडिंग फुल स्क्रीन अनुभव में डुबो देता है।.


इसे भी पढ़ें - 👉

👉 मौलिक अधिकारों पर निबंध 2023 









Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2