शिमला की सैर पर निबंध || Hindi essay on similar trip

Ticker

शिमला की सैर पर निबंध || Hindi essay on similar trip

शिमला की सैर पर निबंध || Hindi essay on similar trip

आज हम इस पोस्ट के द्वारा शिमला पर निबंध (essay on Shimla in Hindi) के बारे में अलग-अलग शब्दों में इनके विचार के बारे में जानेंगे, शिमला उत्तर भारत के राज्य हिमाचल प्रदेश की राजधानी तथा सबसे बड़ा नगर है। शिमला के ठंडी जलवायु उसे रहने के लिए बहुत ही अनुकूल बनाती हैं। शिमला का नाम श्यामल देवी जोकि काली मां का रूप थे उनके नाम पर रखा गया था। यह  में बसा हुआ है।


शिमला की सैर पर निबंध || Hindi essay on similar trip

शिमला वर्तमान में हिमाचल प्रदेश की राजधानी है और पूर्व भारत में ब्रिटिशो की राजधानी है, जितना हम सोच सकते हैं वह सभी प्राकृतिक उपहार आशीर्वाद के रूप में शिमला को मिले हैं यह स्थान चारों ओर से हरे-भरे पहाड़ों और हिमाच्छादित चोटियों से घिरा हुआ है औपनिवेशिक युग के दौरान किशन चुनाव एवं यहां की शांत पहाड़ियों की आभा है।


शिमला पहुंचने का मार्ग


शिमला मुख्य परिवहन माध्यम वायु, रेल और सड़क द्वारा अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। जुबर्हाती एयर पोर्ट इस स्थान के लिए निकटतम एयर बेस है। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से इस एयरबेस के लिए अनेक उड़ानें हैं।


पर्यटक, कालका रेलवे स्टेशन से भी अपने अपने गंतव्य तक पहुँच सकते हैं। इसके अलावा बड़े पड़ोसी शहरों से शिमला के लिए बसें भी उपलब्ध हैं। सर्दियों का मौसम स्कीइंग और आइस स्केटिंग का आनंद उठाने के लिए सबसे अच्छा समय है, जबकि दर्शनीय स्थलों की यात्रा और ट्रैकिंग के लिए ग्रीष्म ऋतु आदर्श है।


Table of contents 


शिमला पर निबंध

शिमला पहुंचने का मार्ग

Essay on Shimla in Hindi

ठहरने का प्रबंध

शिमला शहर पर निबंध (250 शब्द)

शिमला घूमने का सबसे अच्छा समय

शिमला की यात्रा

शिमला का इतिहास

विस्तार

1.कुफरी

2.समर हिल्स

3. नारकंडा

FAQ question


Essay on Shimla in Hindi: हमारे देश में ऐसी बहुत ही सुंदर सुंदर पर्यटन कि घूमने की जगह है, जिन की सुंदरता देखने योग्य होती है। ऐसी ही एक जगह का नाम शिमला। हम यहां पर शिमला शहर पर निबंध शेयर कर रहे हैं। इस निबंध में शिमला शहर के संदर्भित सभी माहिती आपके साथ शेयर किया गया है। एनिमल सभी कक्षाओं के विद्यार्थी के लिए मददगार है।


ठहरने का प्रबंध


हमारे स्कूल ने हमारे लिए बस स्टेशन के पास एक अच्छे होटल में रहने की जगह बुक की थी। हमने अपने कमरे के दरवाजे और खिड़कियां सही ढंग से बंद कर दीं क्योंकि बादल कभी-कभी कमरे में प्रवेश करते हैं, बिस्तर और कपड़े भिगोते हैं। हम उस समय रिज पर बैठे थे। फिर बादल आए, जो अपने साथ हवा में काफी ठंडक और नमी लेकर आए।


Shimla in Hindi


शिमला शहर पर निबंध (250 शब्द)


हमारे भारत के माचल प्रदेश राज्य की राजधानी शिमला है। यह एक हिल स्टेशन है। शिमला को 'क्वीनस ऑफ हिल्स 'भी कहा जाता है यहां हर साल यहां पर लाखों की संख्या में पर्यटकघूमने के लिए आते है ,क्योंकि यहां पर बर्फीले पहाड़ है, झील नदी और भी अन्य प्राचीन इमारतें आदि बहुत अच्छी-अच्छी देखने की जगह है lइन सभी की सुंदरता लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है ।इसलिए अधिकतर संख्या में लोग यहां पर छुट्टियां मनाने के लिए आते हैं |यहां पर भर स्नोफॉल होती हैं |उसका भी लोग बहुत आनंद लेते हैं ।


शिमला में चारों तरफ खूबसूरत पहाड़ियां है कुछ पहाड़ियां बिल्कुल हरी भरी है तथा कुछ पहाड़ियां बर्फ से ढकी है यह लोगों के सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र रही है ।यहां पर सर्दी हो या गर्मी सभी में पर्यटन अधिक से अधिक संख्या में घूमनेआते हैं |यहां के मौसम की स्थिति और जलवायु बिल्कुल कश्मीर की तरह है ।यहां पर आने के बाद पर्यटको को ऐसा भी महसूस होता है कि जैसे वह कश्मीर की वादियों मैं घूमने आए हो ।


शिमला की यात्रा


हमारे कक्षा शिक्षक के निर्देशन हमारे विद्यालय में ग्रीष्म अवकाश के लिए एक पर्यटन योजना तैयार की ।20 छात्रों का एक समूह एक ट्रेन में सवार हुआ। कालका से शिमला के लिए शार्ट ट्रैक ट्रेन है ।हेयर 60 किलोमीटर का पहाड़ी रास्ता है जिसे पूरा करने में ट्रेन को 8 घंटे लगते हैं ।



शिमला की सैर पर निबंध || Hindi essay on similar trip


एक जटिल रास्ते पर कार धीरे-धीरे चल पड़ती है ।इंजन छोटा होने के कारण मात्र सात आठ गाड़ियां है |चलती कार को कोई भी भागता हुआ पकड़ सकता है ।सुबह की तेज धूप में पहाड़ नहा रहे थे।सब कुछ चमक रहा था |पेड़ इतने ऊंचे थे कि वह आकाश की रखवाली करते प्रतीत होते थे। क्षेत्र में बहुत सारी वनस्पतियां थी ।हम मैदानी इलाकों की जलती हुई गर्मी को पीछे छोड़ चुके थे और अब ठंडक महसूस कर रहे थे ।अब हमें गर्म कपड़ों के उपयोग की आवश्यकता महसूस होने लगी थी ।


शिमला घूमने का सबसे अच्छा समय

________________________________


यदि आप शिमला, हिमाचल प्रदेश जाने की योजना बना रहे हैं, तुम मार्च से जून तक के महीने सबसे अच्छे रहेंगे। इन महीनों के दौरान सामग्र मौसम बहुत ही सुखद और आसपास के शहर की खोज के लिए बहुत अच्छा है। यह विभिन्न बाहरी गतिविधियों में संग्‍लन होने का भी सही समय है ।इन महीनों में तापमान बहुत आरामदायक होता है और 15-30डिग्री सेल्सियस के बीच होता है |हालांकि, अगर आपको बर्फबारी पसंद है तो आपको सर्दियों के महीनों में दिसंबर के अंत से फरवरी तक की यात्रा करनी चाहिए ।लेकिन मानसून के मौसम से बचना सबसे अच्छा है |अप्रैल में शिमला महोत्सव भी शहर घूमने का सबसे अच्छा समय है।


शिमला का इतिहास

________________________________


यह शहर इतिहास में डूबा हुआ है। इसकी आकर्षक गलियों और उप गलियों मैं टहलने से आप आश्चर्यजनक औपनिवेशिक काल की वस्तु कला और लेखकों चित्रकारों कवियों और सेवानिवृत्त लोगों से टकरा सकते हैं ।शिमला का नाम एक हिंदू देवी श्यामला देवी के नाम पर रखा गया है और 18वीं शताब्दी के बाद से यह जगह जंगल और कुछ भिखारी हुई झोपड़ियों के समूह के अलावा और कुछ नहीं थी ।फिर 19वीं शताब्दी मैं ,1863 में सटीकहोने के लिए भारत के ब्रिटिश वायसराय जॉन लॉरेस ने जान-बूझकर शिमला को भारत की ग्रीष्मकालीनराजधानी बनाया ।ऐसा उन्होंने मैदानी इलाकों की चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए किया था ।इसके बाद 1871 मैं शिमला राजधानी बनी पंजाब हालांकि 1971 हिमाचल प्रदेश बनने के बाद इस खूबसूरत शहर को इस में मिला दिया गया बिशप कॉटन स्कूल से लेकर क्राइस्ट चर्च जैसी सदियों पुरानी शानदार इमारत एतिहासिक रूप से समृद्ध और महत्वपूर्ण शहर के बारे में बहुत कुछ कहती हैं ।


विस्तार


हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के दसवीं कक्षा के 2 विद्यार्थियों का चयन प्रधानमंत्री के साथ चर्चा के लिए चयन हुआ है ।दयानंद पब्लिक स्कूल के शौर्य वालिया और कान्वेट ऑफ जिजस एंड मैरी की छात्रा सना धर्मा परीक्षा में चरचा मैं हिस्सा लगे ।दोनों विद्यार्थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने को लेकर उत्साहित हैं ।विदेश से इन दोनों का इस कार्यक्रम के लिए चयन हुआ है ।दयानंद पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य अनुपम ने कहा कि शौर्य का चयन परीक्षा में चर्चा कार्यक्रम के लिए हुआ है 24 जनवरी को वह दिल्ली रवाना होंगे ।27 जनवरी को प्रधानमंत्री के साथ परीक्षा पर चरचा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे ।


सौर्य वालिया ने कहा कि है उनके लिए प्रधानमंत्री से सीधे मुलाकात करने का स्वर्णिम मौका है ।माता अनुपम वालिया ने कहा कि दिसंबर माह में ऑनलाइन शौर्य ने सेव इन्वायनमेट फोर फ्यूचर जेनरेशन विषय पर निबंध लिखकर भेजा था ।सौर्य के चयन को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से उन्हें सूचना दी गई है ।वही कन्वेट ऑफ जीजस एंड मैरी की छात्रा सना धर्मा ने कहा कि उन्होंने ऑनलाइन क्रिएटिव राइटिंग(निबंध लेखन प्रतियोगिता ) मैं भाग लिया था ।शिक्षा विभाग की ओर से उनके चयनित होने की सूचना मिलने पर वह उत्साहित है ।सना की माता लवली धर्मा और सुनील धर्मानी गांव जरोल कोटगढ़ ने बताया कि ऐसे मौके बहुत कम मिलते हैं सना और पूरा परिवार खुश है ।

 

1.कुफरी 


शिमला से कुफरी लगभग 15 किमी दूर स्थित है,यह शिमला से 1 घंटे से भी कम समय में पहुंचा जा सकता है । पर्यटक यहां पर घुड़सवारी जीप की सवारी एवं सेब के बागानो का लुफ्त ले सकते हैं ।यहां पर कई लोग फोटोग्राफी एवं अन्य साहसित कार्यों को करते देखे जाते हैं ।सर्दियों में अत्यधिक बर्फबारी के बीच अच्छी-अच्छी खाने की दुकान है लोगों को एक अच्छा अनुभव देती हैं । यद्यपि यह एक छोटा सा स्थान है,फिर भी यहां पर हैकिंग ट्रेकिंग आदि की अच्छी व्यवस्था है ।साहसिक खेलों का प्रशिक्षण देने के कारण इस स्थान को भारत की शीतकालीन खेलों की राजधानी भी कहा जाता है आध्यात्मिक बर्फबारी के बाद यहां का प्राकृतिक बगीचा एक बेहद लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट कहलाता है ।


2.समर हिल्स


यह हरियाली के भरा हुआ है एक पहाड़ी क्षेत्र है,यह कहा दृश्य इतना स्वणिम रहता है कि पर्यटक अपलक देखकर भावविभोर हो उड़ते हैं ।जो शिमला से बाहरी क्षेत्र में बसा एक शहर जिसे पोटर्स हिल भी कहते हैं ।एक समय शिमला के सभी कुंम्हार मिट्टी के बर्तन के लिए कच्ची मिट्टी लेने इस पहाड़ी में आते थे आता उसका नाम पोर्टल दिल पुकारा जाने लगा ।इसके अंतर्गत सुंदर बस्ती और घूमने के लिए साथ पर्वतमाला का समूह है ।


सुंदर एवं समृद्ध दृश्यो से परिपूर्ण स्थान को घूमने के साथ-साथ विश्राम के लिए भी उपयुक्त समझा जाता है ।यहां पर सूर्योदय एवं सूर्यास्त के दृश्य के दर्शन करना एक अद्वितीय अनुभव है ।समरहिल की सागर तल से ऊंचाई लगभग 1238 मीटर आंकी जाती है ।मशहूर रिज से मात्र 5 किमी दूरी होने के कारण पर्यटक आसानी से यहां तक पहुंच जाते हैं ।प्राकृत की शांति के बीच गुजरते हुए पर्यटक देवदार एवं अल्पारी पेड़ों का स्थान पाएंगे ।


3. नारकंडा


यदि शिमला से नारकंडा की यात्रा करनी हो तो 60 किमी की यात्रा करनी होगी जो कि 2 घंटे से अधिक का समय ले सकती हैं । के स्थान काफी ऊंचे पर्वतीय क्षेत्र में स्थित है और यहां पर अधिक बर्फबारी के बीच विभिन्न साहसिक खेलों जैसे स्केटिंग,जीप लाइनिंग आदि । पर्यटक यहां पर कैपिंग करते हुए देखे जा सकते हैं यद्यपि कुछ ही दूरी पर होम स्टे का लुफ्त ले सकते हैं जनवरी से मार्च माह तक पर्यटक हाऊ विकास निगम की ओर से सॉन्ग का प्रशिक्षण दिया जाता है बर्फ से आच्छादित पर्वतमाला को देखकर पर्यटक रोमांचित हो जाते हैं ।यहां पर सड़कों के पास चेरी ,सेव और देवदार के पेड़ बेहद सुंदर दृश्य तैयार करते हैं ।यह दूसरे नाम फलों का कटोरा सेवी माना जाता है


FAQ question


प्रश्न- शिमला घूमने का सही समय।

उत्तर - मार्च से जून का सीजन शिमला जाने के लिए सबसे बेहतर है। इस दौरान शिमला का मौसम सुहाना होता है आउटडोर एक्टिविटीज के लिए अच्छा होता है इन चारों महीनों के दौरान टेंपरेचर 15 से 35 डिग्री के बीच बना रहता है।


प्रश्न-शिमला की खोज कब हुई थी?

उत्तर-शिमला की खोज अंग्रेजों ने सन 18 सो 19 में की थी। चार्ल्स कैनेडी ने यहां पहला ग्रीष्मकालीन घर बनाया था। जल्दी ही शिमला लॉर्ड विलियम बेंटिक की नजरों में आ गया, जोकि 1828 से 1835 तक भारत के गवर्नर जनरल थे।


प्रश्न-शिमला इतना प्रसिद्ध क्यों है?

उत्तर- शिमला वर्तमान में हिमाचल प्रदेश की राजधानी है और पूर्व भारत में ब्रिटिशो की राजधानी है, जितना हम सोच सकते हैं वह सभी प्राकृतिक उपहार आशीर्वाद के रूप में शिमला को मिले हैं यह स्थान चारों ओर से हरे-भरे पहाड़ों और हिमाच्छादित चोटियों से घिरा हुआ है औपनिवेशिक युग के दौरान किशन चुनाव एवं यहां की शांत पहाड़ियों की आभा है।


प्रश्न-शिमला के बारे में क्या खास है?

उत्तर- 2,205 मीटर की ऊंचाई पर स्थित, यह एक सुनियोजित वास्तुकला के साथ ब्रिटिश भारत की ग्रीष्मकालीन राजधानी हुआ करता था। यह शहर देवदार और ओक के जंगलों से घिरी पहाड़ियों पर चलने के सुखद अनुभवों के लिए प्रसिद्ध है। हिमाचल प्रदेश का यह राजधानी शहर द मॉल, रिज और टॉय ट्रेन के लिए प्रसिद्ध है।


प्रश्न-शिमला को परियों की रानी क्यों कहा जाता है?

उत्तर-शिमला लोकप्रिय रूप से पहाड़ियों की रानी के रूप में जाना जाता है जो उत्तर पश्चिम हिमालय से सात पहाड़ियों में फैली हुई है. यह हरी-भरी घाटियों और रेड रेडोडेड्रोन, ओक और देवदार की जंगलों के बीच स्थित है, यह हिमाचल प्रदेश की राजधानियां जैसे औपनिवेशिक भारत की ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में माना जाता था।


प्रश्न-शिमला की जानकारी।

उत्तर-शिमला भारत के मध्य प्रदेश राज्य के शिमला जिले में स्थित एक नगर है। यह राज्य की राजधानी और सबसे बड़ा नगर है। यह शिमला जिले का मुख्यालय भी है। सन 18 सो 64 से 1947 में भारत की स्वतंत्रता तक यह भारत में ब्रिटिश राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी थी। शिमला उत्तर प्रदेश के सबसे लोकप्रिय खेल स्टेशन में से एक है और इसे "पहाड़ों की रानी" भी कहा जाता है।


इसे भी पढ़ें 

कर्नाटक पर निबंध


कश्मीर पर निबंध


छत्तीसगढ़ पर निबंध


तमिलनाडु पर निबंध


आंध्र प्रदेश पर निबंध


  


Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2