कक्षा पांचवी और आठवीं का रिजल्ट शिक्षा सत्र 2023-24 MP Board || MP Board class 5th and 8th result 2023-24

Ticker

कक्षा पांचवी और आठवीं का रिजल्ट शिक्षा सत्र 2023-24 MP Board || MP Board class 5th and 8th result 2023-24

कक्षा पांचवी और आठवीं का रिजल्ट शिक्षा सत्र 2023-24 MP Board || MP Board class 5th and 8th result 2023-24

5वीं बोर्ड परीक्षा के सत्रांक कैसे निकाले,कक्षा 5 व 8 की वार्षिक परीक्षा 2023 के फायदे,कक्षा 5-8 वार्षिक परीक्षा प्रोजेक्ट कार्य अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टि कैसे करें, 2023 कक्षा 5 एवं 8,मॉक टेस्ट कक्षा आठवीं का,कक्षा 8 का मॉक टेस्ट 2021,विद्याज्ञान उत्तर प्रदेश,kvs syllabus के बारे में पूरी जानकारी,मॉक टेस्ट कक्षा 5 हल,मॉक टेस्ट कक्षा 8 का

5वीं बोर्ड परीक्षा के सत्रांक कैसे निकाले,कक्षा 5 व 8 की वार्षिक परीक्षा 2023 के फायदे,कक्षा 5-8 वार्षिक परीक्षा प्रोजेक्ट कार्य अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टि कैसे करें, 2023 कक्षा 5 एवं 8,मॉक टेस्ट कक्षा आठवीं का,कक्षा 8 का मॉक टेस्ट 2021,विद्याज्ञान उत्तर प्रदेश,kvs syllabus के बारे में पूरी जानकारी,मॉक टेस्ट कक्षा 5 हल,मॉक टेस्ट कक्षा 8 का
विषय – कक्षा 5/8 सत्र 2023-24 के विद्यार्थियों की फाइनल अंकसूची प्रिंट करने के संबंध में।

विषयांतर्गत संदर्भित पत्रों के क्रम में rskmp परीक्षा पोर्टल पर वार्षिक परीक्षा सत्र 2023-24 कक्षा 5 अथवा 8 के विद्यार्थियों के फाइनल अंकसूची प्रिंट करने हेतु जिलों को भेजे गए प्री-प्रिंट फॉर्मेट में अंक प्रिंट करने हेतु रिपोर्ट लाइव कर दी गई है। जिसमें प्री-प्रिंट फॉर्मेट अनुसार एलाइनमेंट किया गया है। इस उपलब्ध रिपोर्ट को प्री-प्रिंट फॉर्मेट के ऊपर प्रिंट करने के लिए ही उपयोग किया जाना है।

इस उपलब्ध रिपोर्ट को प्री-प्रिंट फॉर्मेट के ऊपर प्रिंट करने के लिए ही उपयोग किया जाना है। अंकसूची प्रिंट के पूर्व निम्नानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए–


जिन विद्यार्थियों की अंतिम सूची में कोई त्रुटि नहीं थी, केवल उन्हीं के प्रिंट इस फाइनल अंकसूची के प्री-प्रिंट फॉर्मेट में निकाले जाएं।

प्री-प्रिंट पेपर को प्रिंटर (कोई भी श्वेत-श्याम प्रिंटर) के बीच में रखें। (पेपर ट्रे के सेंटर में सेट करें)

पहले एक मार्कशीट प्रिंट करके देख ले और सभी एलाइनमेंट सही होने पर अन्य मार्कशीट प्रिंट करें।

थोड़े-थोड़े प्रिंट निकालकर चेक करते रहें कि एलाइनमेंट सही है और सही प्रिंट निकल रहे हैं।

प्रिंटर के टोनर को भी समय-समय पर चेक करते रहें। प्रिंट फेड होने की स्थिति में टोनर बदलकर प्रिंट निकाले।

कक्षा 5 एवं 8 के अलग-अलग प्रिंट फॉर्मेट दिए गए हैं। अतः ध्यान रखें कि कक्षा अनुसार सही प्रिंट फॉर्मेट का उपयोग किया जा रहा है।

विद्यार्थियों को त्रुटि रहित एवं स्पष्ट दिख रही अंकसूची प्रदान किया जाना सुनिश्चित करें।


प्रतिलिपि –


1. निज सहायक, माननीय मंत्री, स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन।

2. प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन।

3. प्रमुख सचिव, जनसंपर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन।

4. आयुक्त लोक शिक्षण, मध्य प्रदेश।

5. कलेक्टर समस्त जिले मध्य प्रदेश।

6. मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, समस्त जिले मध्य प्रदेश।

7. संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण, समस्त संभाग मध्य प्रदेश।

8. सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग, समस्त जिले मध्य प्रदेश।

9. प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, समस्त जिले मध्य प्रदेश।

10. समस्त संकुल प्राचार्य, शा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मध्य प्रदेश।

11. बी.आर.सी.सी. समस्त विकासखंड मध्य प्रदेश।

12. आई.सी.टी कक्ष राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल अपलोड करने हेतु।

की ओर सूचनार्थ/आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।


Subject – Regarding printing of final marks list of class 5/8 session 2023-24 students.


The report has been made live for printing marks in the pre-print format sent to the districts for printing the final marks list of class 5th/8th students for the annual examination session 2023-24 on the rskmp examination portal in the order of letters referred under the subject. In which alignment has been done according to the pre-print format. This available report is to be used for print over pre-print format only.

This available report is to be used for print over pre-print format only. Before printing the marks list, the following action should be ensured-


• Prints of only those students whose final list did not contain any errors, should be taken out in the pre-print format of this final mark list.

• Place the pre-print paper in the center of the printer (any black and white printer). (Set in the center of the paper tray)

• First check the print of one mark sheet and if all the alignment is correct then print the other mark sheet.

• Check that the alignment is correct and that the correct prints are coming out by taking out small prints.

• Keep checking the toner of the printer from time to time. In case of print fade, take out the print by changing the toner.

• Different print formats of class 5th/8th are given. So keep in mind that the correct print format is being used according to the class.

• Ensure that error-free and clearly visible mark sheets are provided to the students.


copy -


1. Personal Assistant, Honorable Minister, School Education Department, Government of Madhya Pradesh.

2. Principal Secretary, School Education Department, Government of Madhya Pradesh.

3. Principal Secretary, Public Relations Department, Government of Madhya Pradesh.

4. Commissioner Public Instruction, Madhya Pradesh.

5. Collector all district Madhya Pradesh.

6. Chief Executive Officer, District Panchayat, all districts of Madhya Pradesh.

7. Divisional Joint Director, Public Instruction, All Divisions, Madhya Pradesh.

8. Assistant Commissioner, Tribal Development Department, all districts of Madhya Pradesh.

9. Principal, District Institute of Education and Training, all districts of Madhya Pradesh.

10. All Complex Principal, Sha Higher Secondary School, Madhya Pradesh.

11. B.R.C.C. All development block Madhya Pradesh.

12. For uploading ICT room State Education Center Bhopal.

Forwarded to for information/necessary action.

Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2