माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दसवीं और बारहवीं की पूरक परीक्षा की तिथि घोषित : कब से शुरू होगी परीक्षाएं
नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि एमपी में सप्लीमेंट्री पेपर कब से शुरू होंगे? कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं कब से शुरू होगी। ये सब जानने के लिए आप लोग हमारी website www.nityastudypoint.com पर विजिट करते रहिए। दोस्तों अगर आपके लिए यह पोस्ट useful हो तो अपने सभी दोस्तों को share जरूर करिएगा।
# पूरक परीक्षा कक्षा 12वीं की कब से शुरू हो रही है#,पूरक परीक्षा कब से स्टार्ट होगा,# पूरक परीक्षा का फोर्म भरने की अन्तिम तिथि#,#10वीं और 12वीं पूरक परीक्षा टाइम टेबल 2023 mp board,#कक्षा 11वीं पूरक परीक्षा टाइम टेबल 2023,परीक्षा तिथि घोषित,एमपी बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा डेट घोषित,#कक्षा 10वीं पूरक परीक्षा टाइम टेबल 2023,पूरक परीक्षा टाइम टेबल 2022 कक्षा 12,पूरक परीक्षा टाइम टेबल 2022 कक्षा 12,MP Board 10th12th supplementary exam time table 2023,एमपी बोर्ड पूरक परीक्षा
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दसवीं और बारहवीं की पूरक परीक्षा की तिथि घोषित : कब से शुरू होगी परीक्षाएं |
Table of contents –
1. मध्य प्रदेश की पूरक परीक्षाएं (supplementary paper) कब से शुरू होंगी
2. कक्षा दसवीं की पूरक परीक्षाएं कब से शुरू होगी
3. कक्षा बारहवीं की पूरक परीक्षाएं कब से शुरू होगी
4. कक्षा दसवीं की परीक्षाएं कब तक चलेगी
5. कक्षा 12वीं की परीक्षाएं कब तक चलेगी
6. डेटशीट को कैसे डाउनलोड करें
7. पूरक परीक्षा के आवेदन पत्र के लिए फॉर्म कैसे भरें
8. कक्षा 10वीं पूरक परीक्षा का टाइम टेबल 2023
9. कक्षा 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल 2023
10. FAQ Questions
कक्षा 12वीं की पूरक परीक्षा 17 जुलाई 2023 को होगी आयोजित।
_______________________________________________
कक्षा दसवीं की पूरक परीक्षाएं 18 जुलाई 2023 से 24 जुलाई 2023 तक होगी आयोजित
एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा की डेटशीट जारी:10 वीं के एग्जाम 18 जुलाई से, 12वीं में सभी सब्जेक्ट के लिए 17 जुलाई को एग्जाम
🤏🏻🤏🏻
मध्य प्रदेश बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं के लिए होने वाली सप्लीमेंट्री परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। इसके अनुसार, 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 17 जुलाई को सभी विषयों के लिए होगी। वहीं, 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 18 जुलाई से शुरू और 24 जुलाई को खत्म होंगी। उम्मीदवार इस एग्जाम डेटशीट को एमपीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। एमपी बोर्ड ने इस संबंध में एक ट्वीट करके भी जानकारी दी है। यह परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
डेटशीट डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स –
• एमपीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।
• होम पेज पर उपलब्ध एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम 2023 डेट शीट पर क्लिक करें।
• यहां एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां तारीखों की जांच करें।
• पेज डाउनलोड करें। आगे की जरूरत के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
• एमपी बोर्ड 10, 12 वीं की डेटशीट चेक करने की डायरेक्ट लिंक
• mpbse.nic.in
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल
भोपाल दिनांक 25/05/2023
प्रति,
प्राचार्य,
समस्त मान्यता प्राप्त संस्थायें / अग्रेषण संस्थायें
मध्यप्रदेश।
विषय: वर्ष 2023 की हायर सेकण्डरी / हाईस्कूल पूरक परीक्षा एवं हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम (द्वितीय अवसर) परीक्षा के आयोजन के संबंध में।
वर्ष 2023 की हायर सेकण्डरी / हाईस्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा, एवं हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम (द्वितीय अवसर) परीक्षा के आवेदन पत्र दिनांक 31 मई 2023 से हायरसेकण्डरी परीक्षा प्रारंभ होने के एक दिन पूर्व एवं हायरसेकेण्डरी व्यावसायिक तथा हाईस्कूल परीक्षा हेतु विषयवार परीक्षा प्रारंभ दिनांक के एक दिन पूर्व तक भरे जा सकेंगे।
मण्डल द्वारा इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में Best Five योजना के अन्तर्गत परीक्षा परिणाम को घोषित किया गया है, बेस्ट फाइव पद्धति के तहत यदि छात्र एक विषय में अनुत्तीर्ण होता है और उसका परीक्षा परिणाम उत्तीर्ण घोषित किया गया है, ऐसी स्थिति में यदि छात्र अनुत्तीर्ण विषय की पूरक परीक्षा देना चाहे, तो उसी सत्र की पूरक परीक्षा में सम्मिलित हो सकेगा। ऐसे छात्र दिनांक 31 मई 2023 से 15 जून 2023 तक परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आवेदन भर सकेंगे। पुर्नगणना के फलस्वरूप परीक्षा परिणान परिवर्तन होने पर इस योजना का लाभ प्राप्त करने वाले छात्र परीक्षा प्रारंभ होने के एक दिवस पूर्व अर्थात दिनांक 16.07.2023 तक परीक्षा आवेदन भर सकेंगे।
पूरक परीक्षा के आवेदन पत्र केवल ऑनलाईन भरने हेतु निम्न प्रक्रिया निर्धारित की गई है:-
1. पूरक पात्र छात्र स्वयं एम पी ऑनलाईन के कियोस्क पर अपनी मुख्य परीक्षा के परीक्षाफल के आधार पर पूरक के विषय, अनुक्रमांक (रोल नंबर) की जानकारी देकर शुल्क का नगद भुगतान कर परीक्षा आवेदन पत्र भर सकेंगे। जो छात्र स्वयं कियोस्क में जाकर पूरक परीक्षा हेतु आवेदन नहीं करना चाहते वह अपनी शिक्षण संस्था में नियमित छात्र जिसमें वह अध्ययनरत थे, तथा स्वाध्यायी छात्र मुख्य परीक्षा हेतु उनके आवेदन पत्र अग्रेषण करने वाली संस्था में पूरक परीक्षा के आवेदन हेतु प्राचार्य (संस्था प्रमुख) को अपने नाम, अनुक्रमांक तथा पूरक के विषय की जानकारी भरने के साथ परीक्षा शुल्क जमा करा सकते हैं संस्था प्रमुख इस प्रकार से आवेदन करने वाले छात्रों को उनके शुल्क जमा की रसीद देंगे तथा निर्धारित तिथि के पूर्व ऐसे समस्त छात्रों का निर्धारित परीक्षा शुल्क एवं पोर्टल चार्ज 25/- एवं उनके पूरक से संबंधित जानकारी सहित कियोस्क में जाकर ऑनलाईन आवेदन भरेंगे। निर्धारित समय सीमा में उक्त कार्यवाही करने के लिये संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होगें।
2. हायर सेकण्डरी परीक्षा में केवल एक विषय तथा हाईस्कूल परीक्षा में दो विषयों में अनुत्तीर्ण छात्रों को ही पूरक की पात्रता प्रदान की गई है। हायर सेकेण्डरी के समस्त विषयों की पूरक परीक्षा सोमवार दिनांक 17 जुलाई 2023 तथा हाईस्कूल पूरक परीक्षा दिनांक 18 जुलाई 2023 से 27 जुलाई 2023 को प्रात: 09.00 से 12.00 बजे के मध्य निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी।
3. हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम (द्वितीय अवसर) परीक्षा में ऐसे परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होगें जो हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम मुख्य परीक्षा 2023 में पूर्ण विषयों में सम्मिलित होकर परीक्षा में अनुत्तीर्ण अथवा अनुपस्थित रहे हों। परीक्षा दिनांक 18 जुलाई 2023 से 24 जुलाई 2023 तक प्रातः 09:00 से 12:00 बजे के मध्य निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी।
4. हायर सेकण्डरी / हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के ऐसे विषयों में जिनमें प्रायोगिक परीक्षा का प्रावधान है, सैद्धांतिक अथवा प्रायोगिक भाग जिनमें छात्र अनुत्तीर्ण रहे हैं, उस भाग में ही परीक्षा में सम्मिलित होना होगा। यदि कोई छात्र केवल प्रायोगिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण है, तो उसे सैद्धांतिक परीक्षा में सम्मिलित होने की आवश्यकता नहीं होगी। इसी प्रकार से यदि कोई छात्र केवल सैद्धांतिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण है तो उसे प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित होने की आवश्यकता नहीं है।
5. पूरक उत्तीर्ण छात्रों एवं माईग्रेशन (हायरसेकेण्डरी) का प्रेषण समन्वयक संस्था के माध्यम से छात्रों की संबंधित शाला में किया जावेगा। पूरक पात्र छात्रों की अंकसूचीयां पूरक परीक्षा के परिणाम आने के पश्चात् ही जारी की जायेगी।
6. पूरक पात्र छात्रों को आवेदन पत्र भरने हेतु शुल्क का विवरण निम्नानुसार है:-
7. वर्ष 2023 की पूरक परीक्षा में किसी छात्र को बिना ऑनलाइन आवेदन भरे परीक्षा मे सम्मिलित नहीं कराया जायेगा। यदि कोई छात्र बिना परीक्षा आवेदन भरे परीक्षा में सम्मिलित होता है, तो उसकी परीक्षा निरस्त की जायेगी।
पूरक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र दिनांक 30 जून 2023 से ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त किए जा सकेंगे।
प्रतिलिपि :-
1. आयुक्त, लोक शिक्षण, मध्यप्रदेश भोपाल।
2. समस्त कलेक्टर मध्यप्रदेश।
3. समस्त, संयुक्त संचालक शिक्षा मध्यप्रदेश।
4. समस्त जिला शिक्षा अधिकारी, शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश।
5. सी. एस. ओ / पंजीयक परीक्षा / डाटा / जनसंपर्क अधिकारी / विधि अधिकारी मा.शि. म.भोपाल म.प्र.।
6. आंचलिक / समस्त संभागीय अधिकारी माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश।
7. निज सचिव-अध्यक्ष/उपाध्यक्ष / सचिव / अति. सचिव / उप सचिव / परीक्षा नियंत्रक / वित्तीय सलाहकार।
8. समस्त सहायक सचिव/समकक्ष अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश।
9. समस्त कक्षाधिकारी / लोक सूचना / सुरक्षा अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश।
10. समस्त केन्द्राध्यक्ष पूरक परीक्षा वर्ष 2023 म.प्र.।
11. संचालक, एम.पी. ऑनलाईन मध्यप्रदेश की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु।
माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश, भोपाल
पूरक परीक्षा कार्यक्रम-2023
हायर सेकेंडरी पूरक परीक्षा - समय प्रातः 9:00 से 12:00
हाई स्कूल पूरक परीक्षा – समय प्रातः 9:00 से 12:00
1. प्रायोगिक विषय में पूरक पात्र छात्रों की परीक्षा उसी दिन प्रातः सैद्धांतिक प्रश्न पत्र संपन्न होने के पश्चात अपराह्न में केंद्राध्यक्षों द्वारा संपादित की जाएगी। अतः छात्र सतत् संबंधित केंद्राध्यक्षों से संपर्क में रहें।
2. मण्डल तिथि एवं समय में विशेष परिस्थिति में आवश्यक होने पर परिवर्तन कर सकेगा।
3. पूरक के पात्र उन्हीं छात्रों को प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा, जिन्होंने नियत तिथि के पूर्व ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा कर दिया हो।
प्रतिलिपि :-
1. प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल।
2. निज सचिव, अध्यक्ष/उपाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल।
3. आयुक्त, लोक शिक्षण, मध्यप्रदेश भोपाल।
4. संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश भोपाल।
5. समस्त जिला कलेक्टर मध्यप्रदेश।
6. समस्त जिला पुलिस अधीक्षक मध्यप्रदेश।
7. समस्त मण्डल सदस्य, माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश
8. सी.एस.ओ./ पंजीयक (डाटा) / अभिलेख / परीक्षा / समन्वय) / जनसंपर्क अधिकारी।
9. समस्त सहायक आयुक्त, आदिम जाति कल्याण विभाग, मध्य प्रदेश।
10. आंचलिक / समस्त सभागीय अधिकारी, संभागीय कार्यालय, माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश।
11. समस्त सभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण मध्यप्रदेश।
12. समस्त जिला शिक्षा अधिकारी, मध्यप्रदेश।
13. प्राचार्य. समस्त मान्यता प्राप्त संस्थाएं मध्यप्रदेश।
14. निज सचिव, सचिव / अतिरिक्त सचिव / परीक्षा नियंत्रक / उपसचिव / अपर संचालक वित्त, मा.शि.म मप्र।
15. समस्त सहायक सचिव / कक्षाधिकारी / सुरक्षा अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश।
की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु।
माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश, भोपाल
हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट व्यवसायिक पाठ्यक्रम
वोकेशनल कोर्स (द्वितीय अवसर)
परीक्षा वर्ष-2023 का परीक्षा कार्यक्रम
समय प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक
1. प्रायोगिक विषय में पूरक पात्र छात्रों की परीक्षा उसी दिन प्रातः सैद्धांतिक प्रश्न पत्र संपन्न होने के पश्चात अपराह्न में केंद्राध्यक्षों द्वारा संपादित की जाएगी। अतः छात्र सतत् संबंधित केंद्राध्यक्षों से संपर्क में रहें।
2. मण्डल तिथि एवं समय में विशेष परिस्थिति में आवश्यक होने पर परिवर्तन कर सकेगा।
3. पूरक के पात्र उन्हीं छात्रों को प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा, जिन्होंने नियत तिथि के पूर्व ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा कर दिया हो।
प्रतिलिपि :-
1. प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल।
2. निज सचिव, अध्यक्ष/उपाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल।
3. आयुक्त, लोक शिक्षण, मध्यप्रदेश भोपाल।
4. संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश भोपाल।
5. समस्त जिला कलेक्टर मध्यप्रदेश।
6. समस्त जिला पुलिस अधीक्षक मध्यप्रदेश।
7. समस्त मण्डल सदस्य, माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश
8. सी.एस.ओ./ पंजीयक (डाटा) / अभिलेख / परीक्षा / समन्वय) / जनसंपर्क अधिकारी।
9. समस्त सहायक आयुक्त, आदिम जाति कल्याण विभाग, मध्य प्रदेश।
10. आंचलिक / समस्त सभागीय अधिकारी, संभागीय कार्यालय, माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश।
11. समस्त सभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण मध्यप्रदेश।
12. समस्त जिला शिक्षा अधिकारी, मध्यप्रदेश।
13. प्राचार्य. समस्त मान्यता प्राप्त संस्थाएं मध्यप्रदेश।
14. निज सचिव, सचिव / अतिरिक्त सचिव / परीक्षा नियंत्रक / उपसचिव / अपर संचालक वित्त, मा.शि.म मप्र।
15. समस्त सहायक सचिव / कक्षाधिकारी / सुरक्षा अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश।
की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु।
Frequently Asked Questions (FAQ) –
प्रश्न - बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम क्या है?
उत्तर - इस विषय को पास करने का यह दूसरा मौका है और छात्रों को कुल मिलाकर उत्तीर्ण होने के लिए पूरक परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। एक पूरक परीक्षा से सर्वोत्तम संभव परिणाम एसपी (पूरक पास) या एसएस (एक अश्रेणी बद्ध विषय में पूरक पास) है।
प्रश्न - सप्लीमेंट्री में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?
उत्तर - छात्रों को कम से कम 100 में से 33% अंक पास होने के लिए चाहिए। सीबीएसई ने चल रही महामारी के बीच सीबीएसई पाठ्यक्रम 2021 में 30% की कमी की है, लेकिन उत्तीर्ण अंको में कोई बदलाव नहीं किया गया है जो प्रत्येक विषय में 33% पर रहता है।
प्रश्न - सप्लीमेंट्री एग्जाम में कितने सब्जेक्ट लिख सकते हैं?
उत्तर - आप एक पूरक परीक्षा लिख सकते हैं, यदि आप अपने कुल 6 विषयों में से 3 विषयों में अनुत्तीर्ण हुए हैं।
प्रश्न - पूरक परीक्षा का मतलब क्या होता है?
उत्तर - इसका अर्थ है कि थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाओं को साथ-साथ उत्तीर्ण करना पड़ेगा न कि अलग-अलग रूप से उत्तीर्ण करना होगा। इसलिए कोई छात्र यदि किसी पेपर में केवल थ्योरी अथवा प्रैक्टिकल परीक्षा में उत्तीर्ण होता है तो उसे दोनों में पूरक परीक्षा देनी होगी।
प्रश्न - एमपी बोर्ड का सप्लीमेंट्री का पेपर कब होगा?
उत्तर - एमपी बोर्ड ने 12वीं में केवल एक विषय तथा दसवीं में दो विषय में सेल छात्रों को सप्लीमेंट्री दी है। 12वीं के सभी विषयों की सप्लीमेंट्री परीक्षा 17 जुलाई को और दसवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 18 जुलाई 2023 से 27 जुलाई सुबह 9:00 बजे से 12:00 के बीच परीक्षा केंद्रों में संपन्न होगी।
एक टिप्पणी भेजें