एलन मस्क का जीवन परिचय// Elon moksh biography in

Ticker

एलन मस्क का जीवन परिचय// Elon moksh biography in

एलन मस्क का जीवन परिचय// Elon Musk biography in 

हैलो दोस्तों स्वागत है आज की नई पोस्ट में आज आपको बताने वाले हैं यह एलन मास्क बायोग्राफी इन हिंदी एलन मस्क लाइफ स्टोरी इन हिंदी आज एलन मस्क एक ऐसा नाम है जो किसी परिचय का मोहताज नहीं है चाहे फिर ट्विटर हो सोशल मीडिया हो फेसबुक हो इंस्टाग्राम हो व्हाट्सएप हो सभी के बादशाह बन गए हैं एलन मस्क के इस कदम ने उनकी प्रसिद्धि में कई गुना वृद्धि कर दी है और यह सब हुआ है जैसे $44 बिलियन में खरीदने की पेशकश के साथ।

एलन मस्क का जीवन परिचय// Elon moksh biography in
एलन मस्क का जीवन परिचय// Elon moksh biography in 

Table of content


Elon musk ki biography

Elon Musk ka jivan Parichay

What is the IQ of Elon Musk.

What is the story of Elon Musk in Hindi.

Who is father of Elon Musk.

What is Elon Musks monthly income.

Elon Musk house.🏠

Elon Musk wife

How old is Elon Musk 

FAQ 


प्रस्तावना परिचय

एलन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को दक्षिण अफ्रीका के प्रीटोरिया में हुआ था। एलोन मस्क की मां कनाडा से थी और पिताजी ब्रिटिश थे लेकिन उनके पिता जी का जन्म दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में हुआ था। लेकिन 1980 में उनके मां और पिताजी का तलाक हो गया और इस घटना के बाद वह अपने पिताजी के साथ ही रहते थे और जब वह अपने पिताजी के साथ में रहते थे तो पत्रिका की कई सारी जगह पर रह चुके थे। उन्होंने अपनी पढ़ाई वाटरक्ल़ूफ़ हाउस प्रिपरेटरी स्कूल में पूरी की और प्रेटोरिया बॉयज हाई स्कूल में डिग्री की पढ़ाई की। जब उन्हें कनाडा का नागरिक बनाया गया, तो उनके बाद में 1988 में वह कनाडा चले गए उस वक्त वह केवल 17 साल के। उनकी मां का नाका से थी इसलिए उन्हें बड़ी आसानी से कनाडा का नागरिक बनाया गया।

दक्षिण अफ्रीका की मिलिट्री की सर्विस शुरू होने से पहले ही वह कनाडा पहुंच गए थे जब वह कनाडा में रहते थे तो उन्होंने सोचा कि यहां से दक्षिण अफ्रीका जाने की वजह अमेरिका जाना काफी आसान होगा और उन्होंने वैसा ही किया। बाद में उन्होंने और कार्यों के क्वींस स्कूल ऑफ बिजनेस में 2 साल तक पढ़ाई की इन 2 साल की पढ़ाई करने के बाद में वह पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी गए और वहां के व्हाइट स्कूल से अर्थशास्त्र में डिग्री हासिल की।

भौतिक शास्त्र की एक और नई डिग्री पूरी करने के लिए वह वहां पर 1 साल रहे बाद में वह केलिफोर्निया गए क्योंकि वहां पर इन्हें स्थान कोर्ट में एप्लाइड फिजिक्स में पीएचडी करनी थी।


एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी

एलन मस्क को हर कोई जानना चाहता है आज एलन मस्क 262 billion-dollar (€ 240 बिलियन ) की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं लेकिन उनके विलियम बनने तक सफर आसान नहीं हुआ तो आइए जानते आज उनकी बायोग्राफी कैसे रोड से सातवें आसमान तक पहुंचे।


एलॉन मुस्क का करियर- 

1988 में कनाडा चले गए और एक अमेरिकन नागरिक बन गए। फिलहाल वह टेस्ला मोटर्स सोलर सिटी के सीईओ और मुख्य उत्पाद के शिल्पकार हैं साथ ही वो स्पेस एक्स के भी सीईओ और सीटीओ हैं


फॉल्कन हैवी राकेट की डिजाइन में और उसे बनाने में एलोन मसक का बहुत ही बड़ा योगदान है इसी वजह से अधिकतर लोग होने फाल्कन राकेट के लिए भी जानते हैं।

एलन मस्क और उसके भाई ने मिलकर सन 1995 में ज़िप2 नाम की एक सॉफ्टवेयर कंपनी खोल दी थी‌ लेकिन 1999 में उन्होंने इस कंपनी को बेच दिया और करोड़पति बन गई। उसके बाद में उन्होंने एक्स डॉट कॉम नाम की कंपनी खोली लेकिन कुछ समय के बाद ही उन्होंने इसे कॉन्फिनिटी कंपनी के साथ में जोड़ दिया और जब वह दोनों कंपनियां साथ में मिल गई तो उनमें से पेपाल नाम की नई कंपनी बनाई गई।


एक्स डॉट कॉम कोई आगे चलकर पेपर नाम दिया गया और नाम देने के बाद एलोन मस्क ने इस कंपनी को और बड़ा करने पर जोर दिया इसके बाद में उन्होंने स्पैक्सएक्स कंपनी खोली और टेस्ला के सीईओ बन गए।

एलन मस्क का जीवन परिचय// Elon moksh biography in
एलन मस्क का जीवन परिचय// Elon moksh biography in 

मगर वहां पर पहुंचने पर केवल 2 दिन के बाद ही उन्हें इस कोर्स को छोड़ना पड़ा क्योंकि वह इंटरनेट नवीकरणीय ऊर्जा और अवकाश के क्षेत्र में बिजनेस करना चाहते थे। वह 2002 में अमेरिका के नागरिक बन गए।


एलॉन मुस्क ने बचपन से ही आज सुबह सुननी है काम करने शुरू कर दिए थे उनका इस तरह के अद्भुत काम करने का दौर आगे भी चलता रहा उनके कई सारे कार्य में एक फाल्कन राकेट को लेकर है। इस राकेट की डिजाइन बनाने का काम खुद हेलो मजाक नहीं किया है और साथ ही इस बड़ी मुहिम को कामयाब बनाने में सबसे अधिक योगदान उनका हीरा है अधिकतर लोग उन्हें इस हाल में राकेट की कामयाबी के लिए भी पहचानते हैं।


बिजनेस और कंप्यूटर की दुनिया में कई सारे लोगों ने अपना अपना योगदान दिया है इस तेजी से दौड़ने वाली दुनिया कब कहां जाए कोई बता नहीं सकता है ऐसी इस जगत के जाने-माने व्यक्ति जिन्होंने अपनी काबिलियत से सबको हैरान कर दिया एलॉन मस्क वह व्यक्ति हैं जिन्हें खुद के दम पर इस दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई उन्हें बचपन से ही कंप्यूटर में बड़ी रूचि थी उन्होंने जिंदगी से सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि जब वह केवल 10 साल के थे तो उस वक्त उन्होंने खुद कंप्यूटर का प्रोग्राम तैयार किया था एलोन मस्क केवल इसी बात पर नए ही नहीं रुके और उनके आगे भी कंप्यूटर में उन्होंने बड़े-बड़े काम कीजिए जब वह केवल 12 साल के थे तो उन्होंने गेम का सॉफ्टवेयर बनाया था और उसे खुद मार्केट में बेचने का काम किया।


FAQ

1 एलन मस्क की कंपनी का क्या नाम है? 

उत्तर नई दिल्ली दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रईस एलन मैक्स की कंपनी टेस्ला ने आज तक कभी अपना प्रचार नहीं किया। लेकिन अब यह स्थिति बदलने जा रही है टेस्ला इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है।



2-एलेन मक्स की कितनी कंपनी है?

 उत्तर ट्यूटर टेस्ला स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मक्स की नेटवर्थ बढ़कर 193 अरब डॉलर यानी करीब 15.85 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गई है।


3-एलन की उम्र कितनी है? 

उत्तर 51 वर्ष


4-एलन मक्स की 1 दिन की कमाई कितनी है?

 उत्तर एलन मैक्स ने 1 दिन में $9000000000 से ज्यादा की रिकॉर्ड कमाई की है।


Read more 

विराट कोहली का जीवन परिचय


भारतीय संविधान पर निबंध


भगवान श्रीराम पर निबंध हिंदी में


भगवान शिव पर निबंध हिंदी में







Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2