international sister'day kab hai 2024 mine | सिस्टर्स डे कब मनाया जाता है।
भारत में भाई-बहन के लिए सबसे बड़ा त्यौहार रक्षाबंधन का होता है जो आमतौर पर अगस्त महीने में पड़ता है इस साल रक्षाबंधन 30 अगस्त 2024 को पड़ रहा है लेकिन रक्षाबंधन के साथ में सिस्टर डे भी मनाया जाता है। जो व्यक्ति के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण लोगों में से एक उसकी बहने के लिए चाहे वह बड़े और छोटी बहन या फिर भले ही कोई ऐसा व्यक्ति जिसे आप बहन मानते हैं उनके प्रति अपना स्नेह प्रकट करने का दिन है तो दोस्तों आइए जानते हैं सिस्टर डे कब और क्यों मनाते हैं सभी की जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से दी जाएगी।
international sister'day kab hai 2024 mine |सिस्टर्स डे कब मनाया जाता है। |
Table of contents
सिस्टर डे का महत्व
बहन एक चीयरलीडर्स की तरह होती है आपकी हर चुनौतियों की घड़ी में आपका उत्साह बढ़ाती है सही दिशा दिखाती है बहन के साथ हमारा खून का रिश्ता होता है लेकिन उससे ज्यादा भावनाओं का रिश्ता होता है जो हमें हर पल एक दूसरे से जोड़ कर रखता है दो बहनों के बीच जूते चप्पलों ड्रेस पुस्तकों फैंसी घड़ियां मेकअप किट्स एवं खाने-पीने आदि चीजों को लेकर नोकझोंक होती रहती है लेकिन कुछ समय बाद सबको समान हो जाता है इस यही इस रिश्ते की खूबियां होती हैं इस संदर्भ में कुछ मनोचिकित्सो का भी मानना है। कि जिसकी बहने होती है वह उन लोगों की तुलना में कम अपराध बोध अकेलापन आशंकाओं एवं अवसाद आदि का शिकार बन पाती हैं जिनकी बहने नहीं होती क्योंकि बहन आपके जीवन की सच्ची मार्गदर्शन और मित्र हो सकती है।
international sister'day kab hai 2024 mine | सिस्टर्स डे कब मनाया जाता है। |
कैसे करें सेलिब्रेट
वैसे तो हमारे देश में हर दिन बहनों को मान सम्मान एवं प्रेम दिया जाता है लेकिन 25 जून सिस्टर डे सेलिब्रेट करने का अवसर मिल रहा है तो हमें इसे खास बनाने का कोई अवसर नहीं छोड़ना चाहिए। अगर बहन आपके साथ रहती है तो इस दिन को यादगार और मजेदार बनाने के लिए कुछ प्लानिंग करें कहीं पिकनिक पर जाएं बहन को मूवी दिखाने ले जाएं सपरिवार होटल में बहन को सरप्राइस पार्टी एवं आमंत्रित करें उन्हें सरप्राइस उपहार दें और अगर बहन आपसे दूर है तो उसके लिए ऑनलाइन कोई यादगारी गिफ्ट चॉकलेट ड्राई फूट मिठाई कपड़े आज गिफ्ट दे सकते हैं इससे आपकी बहन बहुत प्रसन्न होगी और आपको अच्छी से अच्छी दुआ देगी।
सिस्टर डे 2024 में कब है।
सिस्टर डे 25 जून को मनाया जाता है यह दिवस बहनों के बीच अद्वितीय बंधन का जश्न मनाता है इस वर्ष 6 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा इसी दिन भाग समेत विश्व के कई हिस्सों में फ्रेंडशिप के रूप में भी मनाया जाता है।
सिस्टर डे कहां मनाया जाता है?
वर्तमान समय में वैश्वीकरण के कारण विशेष दिवसों को पूरे विश्व में मनाया जाता है इसी प्रकार मुख्य रूप से अगस्त के पहले रविवार को अमेरिका में मनाया जाने वाले सिस्टर डे के दिन विश्व भर में शुभकामना संदेश भेजे जाते हैं अमेरिका में 2 मई को इन नेशनल ब्रदर्स एंड सिस्टर डे भी मनाया जाता है। भारत में यूं तो रक्षाबंधन त्यौहार भाई बहन के प्यार के बंधन को मनाने का प्रसिद्ध पर्व है पर यहां पर भी इंटरनेट के कारण 6 अगस्त को मनाया जाता है।
सिस्टर डे पर शुभकामना संदेश
हर दिन मागता हूं आपकी सलामती मेरी बहना मान प्रतिष्ठा धन वैभव बने आपके जीवन का गहना सिस्टर डे 2024
कभी हमसे लड़ती है कभी हमसे झगड़ती है लेकिन बिना कहीं हमारी हर बात को समझाने का हुनर भी बहन ही रखती है सिस्टर डे 2024
सुख की छांव हो या गम की तपिश मीठी सी तान हो याति की धुन उजियारा हो या अंधकार किनारा हो या बीच धार महफिल हो या तनहाई हर हाल में तुम्हारे साथ है तुम्हारा भाई सिस्टर डे 2024।
👇👇👇👇
सिस्टर डे कैसे सेलिब्रेट करें 2024
सिस्टर डे का इतिहास
सिस्टर डे का इतिहास वर्ष 1996 का है इस दिन को मनाने की शुरुआत ट्रिसिया एलोग्राम, मेम्फिस ,टेनेसी, संयुक्त राज्य अमेरिका की निवासी ने की थी। इस दिन को मनाने के पीछे उनका उद्देश्य लोगों को बहनों का सम्मान करने के साथ-साथ उनके असीम प्यार और करवा के प्रति आभार व्यक्त करना था अगर आपकी कोई बहन है तो आप भाग्यशाली हैं लेकिन बहनों का रिश्ता सिर्फ खून से नहीं बनता है। इसलिए इस दिन को आप अपने कजन सिस्टर इन लॉ के साथ भी सेलिब्रेट कर सकते हैं।
अपनी बहन के साथ जरूर सेलिब्रेट करें यह दिन
हमारे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण क्षण बहनों के बिना अधूरे हैं वह हमारे अटूट समर्थक और हमारे सबसे बड़े चीयरलीडर होती हैं बहने आपकी सबसे अच्छी दोस्त होती हैं जिन पर आप हमेशा के लिए भरोसा कर सकते हैं। यह एक बहन है जो आप पर भरोसा करेगी और आपके साथ रहेगी जब हर कोई हार मान लेगा और आपका हाथ छोड़ देगा इसलिए इस दिन को अपनी बहन के साथ जरूर सेलिब्रेट करें।
People also asked questions
1-सिस्टर डे की शुरुआत किसने की?
उत्तर-टेनेसी की ट्रिशिया इलोग्राम ने 1996 में सिस्टर हुड की भावना को मनाने के लिए नेशनल सिस्टर डे की स्थापना की।
2- हैप्पी सिस्टर्स डे क्यों मनाया जाता है?
उत्तर- हर साल अगस्त के पहले रविवार को सिस्टर्स डे मनाया जाता है।
3-2024 में सिस्टर डे कब है?
उत्तर -2024 में सिस्टर डे 6 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा।
Read more
भगवान श्रीराम पर निबंध हिंदी में
एक टिप्पणी भेजें