जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, शायरी / Happy Birthday Wishes in Hindi
Happy Birthday Wishes in Hindi
दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको आपके किसी अपने प्रिय जन को विश करने के लिए जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं Happy Birthday Wishes in Hindi Happy Birthday Wishes, Happy Birthday Images , Happy birthday status आदि बताएंगे अगर दोस्तों यह आर्टिकल आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तों को और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
दोस्तों जब हमारा जन्म दिन आता है तो हम लोग बहुत खुश हो जाते हैं, क्योंकि जन्मदिन में हम बहुत ज्यादा मस्ती करते हैं। उसे दिन हम सभी रिश्तेदार और दोस्तों को Happy Birthday Wishes करते हैं। और गिफ्ट देते हैं। दोस्तों जन्मदिन खुशी का पाल साल में सिर्फ एक बार ही आता है, ऐसे में अगर आप लोगों को हैप्पी बर्थडे विश करते हैं तो उनको दिल से अच्छा लगता है। तो आज ऐसे ही खास मौकों के लिए हम लेकर आए हैं यह बेहतरीन आर्टिकल जिसमें आपको देखने को मिलेंगे बहुत ही अच्छे अच्छे Happy Birthday Wishes in Hindi Shayari, जन्मदिन की बधाई, जन्मदिन मुबारक इमेज, स्टेटस
Happy Birthday wishes in Hindi// जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में
खुशियां आपके जिंदगी में बेहिसाब हो ,
आज का हर एक पल खास हो।
Happy birthday
कामयाबी के शिखर पर आपका ही नाम हो,
आपके हर एक कदम पर दुनिया का सलाम हो।
Happy Birthday
इस जन्मदिवस के अवसर पर
भगवान से यही प्रार्थना है की,
आपकी हर प्रार्थना पूरी हो।
Happy Birthday
हर राह आसान हो,
हर राह पे खुशियां हो,
हर दिन खूबसूरत हो,
ऐसा ही आपका हर जन्मदिन हो।
Happy Birthday
बादल ने बोला लहरों से,
लहरों ने बोला सूरज से,
वही हम कहते हैं
आपके दिल से।
Happy Birthday
Happy Birthday Wishes
ना मैसेज से ना जुबान से
ना गिफ्ट से ना पैगाम से
आपको जन्मदिन मुबारक हो
सीधे दिल और जान से।
Happy Birthday
फूलों सा महकता रहे
चेहरा सदा तुम्हारा,
खुशियां चूमे कदम तुम्हारा,
और बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा।
Happy Birthday
"सूरज रोशनी लेकर आया
और चिड़ियों ने गाना गाया,
फूलों ने हंसकर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा
जन्मदिन आया।"
जन्मदिन मुबारक हो
खुशी से बीते हर दिन, हर साल आपका
मिले सफलता, हो पूरा हर काम आपका
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Birthday
तुम जियो हजारों साल
साल के दिन हो पचास हजार।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
जिंदगी का हर पल सुख दे आपको ,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहां गम की हवा छू के भी ना गुजरे,
खुदा वह जिंदगी दे आपको।
जन्मदिन की बधाई हो!
खिलते फूलों की रिदा हो जाए,
हर तरफ प्यार भरी फिजा हो जाए,
मांगते ही हाथ पर खुशियां रख दे,
इतना मेहरबान तुझ पर मेरा खुदा हो जाए।
जन्मदिन मुबारक हो!
Happy Birthday Shayari
आज ही के दिन …..
एक चांद उतर के आया था……
ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से
आज एक नूर बनाया था।
जन्मदिन मुबारक हो!
ये दिन ये महीना यह तारीख जब-जब आई,
हमने प्यार से जन्मदिन की महफिल सजाई,
हर शमां पर नाम लिख दिया दोस्ती का,
इस की रोशनी में चांद जैसी तेरी सूरत समाई।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
तेरी जिंदगी में ना रहे कोई गम,
तू खुश रहे हर पल हर दम,
तेरे जन्मदिन पर हम मांगते हैं दुआ रब से,
जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं दिल से
जन्मदिन की शुभकामनाएं!
भगवान करे आपकी आने वाली जिंदगी,
खुशहाल हो और मैं आपके उज्जवल
भविष्य की कामना करता हूं।
जन्मदिन मुबारक हो!
हर साल ही यह दिन आए,
हर साल ही हम सब गाएं।
हैप्पी बर्थडे टू यू
साल भर में सबसे प्यारा होता है एक दिन,
100 दुआएं दे रहा दिल तुझको आज के दिन,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपके पास दोस्तों का खजाना है,
पर यह दोस्त आपका पुराना है,
इस दोस्त को भुला ना देना कभी,
क्योंकि यह दोस्त आपकी दोस्ती का दीवाना है।
जन्मदिन मुबारक हो
Happy Birthday status in Hindi
Birthday की बहार आई,
आपके लिए खुशियों की
Best wishes लाई है,
आप smile करो हर दिन,
इसलिए God से हमने आपके लिए दुआ मांगी है।
जन्मदिन मुबारक हो!
खुशी से बीते हर दिन हर सुहानी रात हो,
जिस तरफ आपके कदम पड़े,
वहां फूलों की बरसात हो।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
हर कदम आपके होठों पर हंसी हो,
हर पल आपके दिल में खुशी हो,
सितारे भी जमीन पर आकर आपके घेर ले,
ऐसी चांद की तरह चमकती आपकी जिंदगी हो,
जन्मदिन की शुभकामनाएं।
दुनिया के लिए आप सिर्फ एक व्यक्ति हो,
लेकिन मेरे लिए आप दुनिया हो।
Happy Birthday to you
प्यार से भरी खुशी मिले आपको,
खुशियों से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी गम का सामना ना करना पड़े
ऐसा आने वाला कल मिले आपको!
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
हीरे को दे तलाश तो कीमत बढ़ जाती है,
जो विद्या धन हो पास तो जिंदगी संवर जाती है,
यदि फल फूल रखो प्रभु के आगे तो प्रसाद बन जाता है,
अगर शिष्य झुके गुरु के आगे तो इंसान बन जाता है।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं गुरु जी!
आपने बनाया है मुझे इस योग,
कि प्राप्त करूं मैं अपना लक्ष्य,
दिया है हर समय आपने इतना सहारा,
जब भी लगा मुझे कि मैं हारा
आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां गुरुजी!
तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा है मेरा,
तू जिंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे , सिर्फ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा।
Wishing you a very Happiest Birthday Jaan
Happy Birthday wishes hindi mein
सफलता आपको चूमे,
खुशी आपको गले लगाए,
अवसर आपको चुने,
समृद्धि आपका पीछा करें,
प्रेम आपको गले लगाए,
सच्चे मित्र आपके आस पास रहे।
हैप्पी बर्थडे!!!
इस जन्म दिवस के मौके पर
आपको उम्मीद जैसी उर्जा मिले,
जिससे आप अपने जिंदगी के
अंधेरे हिस्से को रोशन कर सकें।
जीवन के रास्ते हमेशा गुलजार रहें
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे
देता है दिल यह दुआ आपको जिंदगी में
हर दिन खुशियों की बहार रहे।
उगता सूरज हर दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल महक दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं,
देने वाला हर खुशियां दे आपको।
आज आपको कुछ बताना है,
खूब सारी खुशियों को आप पर लुटाना है,
बना के आपका दिन खूबसूरत,
हर पल को आपके साथ बिताना है।
खुश रहो तुम्हारा जन्मदिन आया,
चंदा नहीं रोशनी लेकर आया
कलियों ने हंसकर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया।
ना आसमान से टपकाए गए हो,
ना ऊपर से गिराए गए हो,
आजकल कहां मिलते हैं आप जैसे लोग,
आप तो ऑर्डर देकर बनवाए गए हो।
उगता हुआ सूरज आपको आशीर्वाद दे,
खिल खिलाते हुए फूल आपको खुशबू दे,
परेशानियों में प्रभु हमेशा आपका साथ दे,
ऐसी है मनोकामना जन्मदिन की शुभकामनाएं।
खुशियां आपके जीवन में बेहिसाब हो,
आज का हर पल खास हो।
मैं आज आपके जन्मदिन पर आपको,
बहुत-बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं,
आपका दिन मंगलमय हो।
हर किसी का आप पर विश्वास खरा हो,
आपका जीवन ढेर सारी खुशियों से भरा हो।
Wish you Happy Birthday
आपकी आंखों में सजे हैं जो सपने,
दिल में छुपी है जो अभिलाषाएं,
इस जन्मदिन पर सच हो जाएं,
यही है हमारी शुभकामनाएं।
आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं।
सर पर बनकर साया भगवान,
तुम पर सदा प्यार बरसाएं,
मेरी तरफ से आपको,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
फूल खिलते रहे जिंदगी की राह में,
खुशी झलकती रहे आपकी निगाह में,
हर कदम मिले खुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको।
जन्मदिन के शुभ अवसर पर ,
भेंट करूं क्या उपहार तुम्हें ,
बस ऐसे ही स्वीकार कर लेना,
लाखों लाखों प्यार तुम्हें ,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
जीवन का हर पल सुख दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहां गम की हवा छू के भी न गुजरे,
दुआ करते हैं खुदा वो जिंदगी दे आपको।
हंसते रहें आप करोड़ों के बीच,
खिलते रहे आप लाखों के बीच,
रोशन रहें आप हजारों के बीच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच,
जन्मदिन की शुभकामनाएं।
बुलंद रहे सदा आपके सितारे,
टलती रहे सदा आपकी बलाएं,
इसी दुआ के साथ आपको,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
दुनिया की खुशियां आपको मिल जाएं,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाएं,
चेहरे पर दुख की कभी सिकन भी ना हो,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
दुनिया की हर खुशी तुम्हारे दामन में हो,
ख्वाबों की हर मंजिल तुम्हारे कदमों में हो,
आपका जन्मदिन है मेरी दिल से शुभकामनाएं।
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो यह जन्मदिन आपको,
तहे दिल से हमने यह पैगाम भेजा है।
फूलों की मुस्कान आपके चेहरे पर रहे,
झरनों सा तराना आपकी आवाज में रहें,
आपके जन्मदिन पर यही शुभकामनाएं हैं,
आपके चेहरे की मुस्कान सदा बनी रहे।
फूलों से महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,
खुशियां चूमे कदम तुम्हारे,
बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा।
जन्मदिन की शुभकामनाएं।
हर साल ही यह दिन आए, हर साल ही हम सब गाएं,
जन्मदिन की शुभकामनाएं, जन्मदिन की शुभकामनाएं।
दुनिया की सारी खुशियां मिले आपको,
खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको,
आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान,
दुआ है उम्र के साथ-साथ बढ़ता रहें आपका मान सम्मान।
Happy Birthday
यह भी पढ़ें 👇👇👇
एक टिप्पणी भेजें