एटग्रेड अभ्यास पुस्तिका कक्षा 8वीं विज्ञान अध्याय -4 सम्पूर्ण हल 2023-24 // atgrade abhyas pustika class 8th Science chapter 4 full solution
एटग्रेड अभ्यास पुस्तिका
विज्ञान
कक्षा-8
समग्र शिक्षा
मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल
अनुसंधान और शैक्षिक म.प्र. राज्य प्रशिक्षण परिषद्
सा विद्या या विमुक्तये
वर्ष 2023-24
इस पुस्तक के मुद्रण में उपयोग किए गए कागज का स्पेसिफिकेशन अन्तःपृष्ठों का मुद्रण कागज, 70 जी.एस.एम. वाटर मार्क मेपलिथो BIS गुणवत्ता IS 1848 (Part-I) : 2018 बाह्य पृष्ठों का कवर कागज- 250 जी. एस. एम., एम. जी. IS 9656: 2017 'पुस्तक के प्रत्येक पृष्ठ पर वाटर मार्क है' पुस्तक का आकार 20x27 से०मी० है ।
समग्र शिक्षा
मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल
अनुक्रमणिका
अध्याय- 4
दहन एवं ज्वाला
इस अध्याय में लर्निंग आउटकम्स (10-803,804,805,809, 810 ) समाहित है।
पाठ की पूर्व तैयारी
निम्नलिखित सामग्री में से कौन सी सामग्री जल्दी जलती है और कौन सी थोड़ी देर बाद जलती है उनको नीचे दी गयी सारणी में उचित क्रम स्थान पर लिखो -
( पत्ती, रबर का टुकड़ा, लकड़ी काँच)
आपने देखा होगा कि पत्ती जल्दी जल जाती है लेकिन लकड़ी का टुकड़ा थोड़ी देर ब. है क्यों? जलते समय भी किसी पदार्थ (सामग्री में) ज्वाला उठती है लेकिन किसी पदार्थ में ज्वाला नहीं उठती है। यदि पेट्रोल, मिट्टी का तेल CNG जैसे दाहय पदार्थ का उपयोग हम सावधानी पूर्वक नहीं करे तो क्या होगा? सभी ज्वलनशील पदार्थों के भण्डारण एवं परिवहन में बहुत अधिक सावधानी की आवश्यकता होती है। यदि दुर्घटनावश कही आग फैलती है तो उस पर नियंत्रण की सही जानकारी के बारे में सभी को पता होना चाहिए।
इसी प्रकार हम देखते है कि कुछ जलने वाले पदार्थ ज्यादा उष्मा (गर्मी) देते है लेकिन कुछ पदार्थ जलने पर कम उष्मा देते है ऐसा क्यों होता है क्योंकि उनके उष्मीय मान विभिन्न होते है और उनके जलने का तरीका जलने के बाद का स्वरूप आदि अलग-अलग होता है इनकी कीमत में भी अन्तर होता है इनके उपयोग में भी सावधानी आवश्यक है।
प्रश्न 1. दिए गए शब्दों की सहायता से रिक्त स्थानों की पूर्ति करिये-
(CO2, ज्वलन ताप, O2 किलोजूल प्रति किलो ग्राम, कार्बन मोनो ऑक्साइड)
(i) दहन के लिए .........आवश्यक है। क है ति
उत्तर- O2
(ii) किलोग्राम ईंधन के ऊष्मीय मान को किलोल मात्रक द्वारा प्रदर्शित किया जाता है।
उत्तर- किलोजूल प्रति किलो ग्राम
(iii) वह न्यूनतम ताप जिस पर कोई पदार्थ जलने लगता है, उसका लताप कहलाता है।
उत्तर- ज्वलन ताप
(iv) सबसे अच्छा अग्निशामक .... है ।
उत्तर- CO2
(v) ईंधनों के अपूर्ण दहन से कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस निकलती है।
उत्तर- कार्बन मोनो ऑक्साइड
प्रश्न 2. सही विकल्प के आगे (सही) का निशान लगाइये।
(1) बूझो चार समान परखनलियों में पानी की समान मात्रा को गरम करता है। वह अपनी परखनलियों को ज्वाला के विभिन्न क्षेत्रों में रखता है- (LO-805 )
(A) परखनली अ- बाह्य क्षेत्र
(B) परखनली ब- मध्यक्षेत्र
(c) परखनली स- आंतरिक क्षेत्र
(D) परखनली द- मध्य और आंतरिक क्षेत्र के बीच
किस परखनली में पानी सबसे पहले उबलेगा ?
(A)परखनली (अ)
(B) परखनली (ब)
(c) परखनली (स)
(D) परखनली (द)
उत्तर- (A)परखनली (अ
(ii) निम्न में से किसका ज्वलन ताप अधिक होगा - (LO-803)
(A) सूखी घास
(B) लकड़ी
(c) गोबर के उपले
(D) कोयला
उत्तर- (A) सूखी घास
(iii) वायु में किस गैस की अधिक मात्रा विश्व उष्णन (ग्लोबल वार्मिंग) का कारण बनती है- (LO-803,811)
(A) सल्फर डाई ऑक्साइड
(c) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(B) कार्बन डाई ऑक्साइड
(D) मैग्नीशियम ऑक्साइड
उत्तर- (B) कार्बन डाई ऑक्साइड
(iv) विद्युत उपकरण तथा पेट्रोल जैसे ज्वलनशील पदार्थों में लगी आग को नियंत्रित किया जा सकता है। (LO-811)
(A) जल द्वारा
(B) आक्सीजन द्वारा
(c) नाइट्रोजन द्वारा
(D) कार्बन डाइ ऑक्साइड द्वारा
उत्तर- (D) कार्बन डाइ ऑक्साइड द्वारा
(v) कौन-सा पदार्थ कमरे के ताप पर वायु में जल उठता है- (LO-803)
(A) हाइड्रोजन
(B) नाइट्रोजन
(C) फास्फोरस
(D) पोटेशियम
उत्तर- फास्फोरस
अति-लघुउत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 3. दहन क्या है? नीचे दिए गए पदार्थों में से दाह्य एवं अदाह्य पदार्थों की पहचान कर लिखिए। लकड़ी, कागज, लोहे की कीलें, पत्थर का टुकड़ा, मिट्टी का तेल, काँच, काष्ठ कोयला । (विज्ञान की पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक - 40 व 41 से उत्तर खोजे व लिखें) 03)
उत्तर- रासायनिक प्रक्रम जिसमें पदार्थ ओक्सीजन से अभिक्रिया कर ऊष्मा देता है दहन कहलाता है है,दहन द्वाध पदार्थ केली, कागज, मिट्टी का तेल, कच्चा कोयला
लोहे की किले, पत्थर का टुकड़ा, कांच।
प्रश्न 4. दहन के लिए आवश्यक परिस्थितियाँ कौन-कौन सी है ?)
(विज्ञान की पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक - 44 से उत्तर खोजे व लिखें) (LO-803)
उत्तर- दहन के लिए वायु (ऑक्सीजन), ज्वलन ताप. और दहनशील वस्तु होना आवश्यक है।
प्रश्न 5. ज्वलन ताप किसे कहते है ? गीले कागज तथा सूखे कागज में से किसे जलाना आसान होगा और क्यों?
(विज्ञान की पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक - 42 व 43 से उत्तर खोजे व लिखें) (LO-803)
उत्तर- वह न्यूनतम ताप जिस पर कोई पदार्थ जलने लगता है, उसका ज्वलन ताप कहलाती है।
कागज का ज्वलन - ताप लकड़ी की अपेक्षा कम होने के कारण कागज का टुकड़ा सरलता से आग पकड़ लेता है, जबकि लकड़ी का टुकड़ा सरलता से आग नहीं पकड़ता है।
प्रश्न 6. उष्मीय मान किसे कहते हैं? ईंधन के ऊष्मीय मान को किस मात्रक द्वारा प्रदर्शित किया जाता है?
उत्तर- किसी ईंधन के 1 किलोग्राम के पूर्ण दहन से प्राप्त ऊष्मा ऊर्जा की मात्रा, उसका ऊष्मीय मान कहलाती है। ईंधन के ऊष्मीय मान को किलोजूल प्रति किलोग्राम (KJ/Kg) मात्रक द्वारा प्रदर्शित किया जाता है।
प्रश्न 7. बंद कमरे में कोयला/सिगड़ी जलाकर सोना खतरनाक क्यों होता है? कारण लिखिए।
(विज्ञान की पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक-49 से उत्तर खोजे व लिखें) (LO-803,811)
उत्तर- ईथनों का अपूर्ण दहन, कार्बन मोनोक्साइड गैस देता है। । यह अत्यंत विषैली गैस है। इसलिए बंद कमरे मे कोयला जलाना खतरनाक होता है।
लघु-उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 8 ईधन क्या है? आदर्श ईधन की विशेषताएँ लिखिए।
(विज्ञान की पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक-48 से उत्तर खोजे व लिखें) (LO-802,813)
उत्तर- घरेलू और औद्योगिक उपयोगों से संबंधित ऊष्मा ऊर्जा के प्रमुख स्रोत लकड़ी, काष्ठ कोयला, पेट्रोल, मिट्टी का तेल आदि। ये पदार्थ ईंधन कहलाते हैं। अच्छा ईंधन वह है जो सहज उपलब्ध हो जाता है। यह सस्ता होता है और वायु में सामान्य दर से सुगमतापूर्वक जलता है। यह अधिक मात्रा में ऊष्मा उत्पन्न करता है। यह जलने पर अवांछनीय पदार्थ नहीं छोड़ा।
प्रश्न 9. दहन के विभिन्न प्रकारों को उदाहरण सहित लिखिए।
(विज्ञान की पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक-45 एवं 46 से उत्तर खोजे व लिखें) (LO-803)
उत्तर- (दहन के प्रकार) दहन के तीन प्रकार है
1. तीव्र दहन = उदा० एलपीजी, सीएनजी, पेट्रोल
2. स्वत् दृहन = फॉस्फोरस, कोयला
3 विस्फोट = पटाखों
प्रश्न 10. विद्युत उपकरण एवं पेट्रोल जैसें ज्वलनशील पादर्थों में लगी आग में कार्बनडाईआक्साइड सबसे अच्छा अग्निशामक है स्पष्ट कीजिए?
(विज्ञान की पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक-45 से उत्तर खोजे व लिखें) (LO-811)
उत्तर- विद्युत उपकरण और पेट्रोल जैसे ज्वलनशील पदार्थों में लगी आग के लिए कार्बन डाइऑक्साइड (CO) सबसे अच्छा अग्निशामक है। ऑक्सीजन से भारी होने के कारण CO, आग को एक कम्बल की तरह लपेट लेती है। इससे ईंधन और ऑक्सीजन के बीच सम्पर्क टूट जाता है, अतः आग पर नियंत्रण हो जाता है।
प्रश्न 11. ईंधन के रूप में लकड़ी का उपयोग करना हानिकारक क्यों होता है ? कारण लिखिए।
उत्तर- ईंधन के रूप में लकड़ी का उपयोग करने से बड़ी मात्रा में धुआँ उत्पन्न होता है जो मनुष्यों के लिए हानिकारक है और श्वसंन-कष्ट उत्पन्न करता है। साथ ही वृक्षों से प्राप्त होने वाली उपयोगी वस्तुएँ नहीं मिल पातीं, क्योंकि वृक्षों को ईंधन के रूप में उपयोग करते हैं। इसके अतिरिक्त, वृक्षों की कटाई वनोन्मूलन का कारण बनती है जो पर्यावरण के लिए हानिप्रद है।
प्रश्न 12. मोटर वाहनों में ईंधन के रूप में डीजल एवं पेट्रोल की अपेक्षा सी.एन.जी. को अच्छा ईंधन माना गया है, क्यों?
उत्तर- मोटर वाहनों में ईंधन के रूप में डीजल एवं पेट्रोल की अपेक्षा सी.एन.जी. अच्छा ईंधन माना जाता है क्योंकि सीएनजी सल्फर और नाइट्रोजन के ऑक्साइडों का उत्पादन अल्प मात्रा में करती है। सीएनजी एक अधिक स्वच्छ ईंधन है।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 13. दहन के लिए वायु आवश्यक होती है, इसे प्रदर्शित करने हेतु किसी क्रियाकलाप का वर्णन कीजिए।
उत्तर- दहन के लिए वायु आवश्यक होती है, इसे प्रदर्शित करने के लिए हम कांच की दो चिमनी लेते हैं। एक चिमनी को लकड़ी के दो गुटकों पर रख देते हैं और मोमबत्ती जला देते हैं तथा दूसरी चिमनी को मेज से सटाकर रखते हैं और अंदर भी मोमबत्ती जला देते हैं। कुछ समय पश्चात् हम देखते हैं कि जिस चिमनी को मेज से सटाकर रखते हैं और चिमनी के ऊपर काँच की प्लेट रखते हैं वह मोमबत्ती बुझ जाती है, जबकि लकड़ी के टुकड़े पर रखी चिमनी के अंदर की मोमबत्ती जलती रहती है : क्योंकि दूसरी स्थिति में वायु उपलब्ध नहीं होने के कारण मोमबत्ती बुझ जाती है।
प्रश्न 14. निम्न पर टिप्पणी लिखिए-
(विज्ञान की पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक-49 से उत्तर खोजे व लिखें ) ( 10-804,811)
(i) विश्व ऊष्णन (ग्लोबल वार्मिंग)
उत्तर- पृथ्वी के वातावरण के तापमान में हहिर विश्व उष्णन कहलाती है। वायु में CO2 गैस की अधिक मात्रा सम्भवतः ग्लोबल वार्मिंग का कारण बनती है। इससे हिमनद पिघलने लगते है।
(ii) अम्ल वर्षा (LO-804,811)
उत्तर - अम्ल वर्षा सद्फर और नाइट्रोजन के वैसीय "ऑक्साइड वर्षा जल मे चल जाते हैं तथा अम्ल वर्षा सहकर और नाइट्रोजन के कैसी ऑक्साइड वर्षा जल में घुल जाते हैं तथा अम्ल बनाते हैं। ऐसी वर्षा अम्ल वर्षा कहलाती है
प्रोजेक्ट -1
बूझों व पहेली का घर शाला से लगभग 6 कि.मी. की दूरी पर है, बूझों के पिता उसे प्रतिदिन मोटर साइकिल से छोड़ने आते है व ले जाते है तथा पहेली के पिताजी उसे प्रतिदिन कार से शाला लाते है व ले जाते है, वृझो के पिताजी को प्रतिदिन मोटर साइकल में 1/2 लीटर पेट्रोल लगता है, जबकि पहेली के पिताजी को प्रतिदिन शाला आने व जाने में 2 लीटर डीजल लगता है-
1. अपने माता पिता या अभिभावक की सहायता से पूछकर निम्न तालिका को पूर्ण कीजिये।
उत्तर-
2. वर्तमान में एक लीटर पेट्रोल का कुल मूल्य 110. रूपये है, तो बूझों के पिता द्वारा एक सप्ताह में कुल कितनी राशि का पेट्रोल खर्च होगा?
उत्तर- 3.5 X 110 = 385 रुपये
3. वर्तमान में एक लीटर डीजल का कुल मूल्य 109 रूपये है, तो पहेली के पिता द्वारा एक सप्ताह में कुल कितनी राशि का पेट्रोल खर्च होगा?
उत्तर- 14 X 109 = 1526 रुपये
4. डीजल या पेट्रोल के स्थान पर प्रदूषण से बचने के लिए आप वाहनों में किस ईंधन का प्रयोग करेंगे?
उत्तर- एलपीजी या सीएनजी का प्रयोग ।
प्रोजेक्ट - 2
(अ) अपने आस-पास के दस घरों का सर्वेक्षण कर पता लगाइये कि खाना पकाने के लिए किस प्रकार के ईधन का उपयोग किया जाता। इनमें से कौन-कौन से ईधन प्रदूषण के लिए उत्तरदायी है।
उत्तर- खाना पकाने में ईंधन लकड़ी = कोयला- सूखे उपले, L.P.G
प्रदुषण के लिए उत्तरदायी ईंधन = कोयला, लैकड़ी।
(ब) हानिकारक ईधन स्वास्थ्य एवं पर्यावरण पर क्या प्रभाव डालते है अपने विचार लिखिए ।
उत्तर- हानिकारक ईथन से वायु प्रदुषण होता है, जिससे हमारे स्वास्थ्य एवं पर्यावरण को प्रभावित करता है। वायु प्रदुषण से जानलेवा बिमारी जैसे दमा, श्वसन रोग, इत्यादि। इसी प्रकार से पर्यावरण मे पेड़-पौधों की वृद्धि मे रुकावट, 02 की कमी। इत्यादि प्रभाव पड़ते हैं।
FAQs
प्रश्न - कक्षा 8 के अध्याय 4 में कितने प्रशन हैं?
उत्तर - कक्षा 8 के अध्याय 3 में में कूल 14 प्रशन है
जिसमे की प्रोजेक्ट 1 और प्रोजेक्ट 2 सामिल है
एक टिप्पणी भेजें