MP Board Class 12th Hindi trimasik paper 2023-24 || एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं हिंदी त्रैमासिक परीक्षा 2023-24
MP Board Class 12th Hindi Trimasik Paper 2023-24: प्रिय छात्रों , आज हम आपके सामने MP Board Class 12th Hindi Trimasik Paper 2023-24 के बारे में जानकारी देने आए हैं । आज हम आपको 12th Hindi Trimasik Paper 2024 के संबंध में जानकारियां देंगे । यदि आप त्रैमासिक परीक्षा के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़ें । दोस्तों अगर आप गूगल पर MP Board Class 12 Hindi Trimasik Paper 2023-24 खोज रहे थे, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ पहुंचे हैं क्योंकि आज आपको हम ऐसी खास और जरूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से देने वाले हैं । कक्षा 12वीं Hindi के त्रैमासिक पेपर की तैयारी के लिए हम आपको बहुत ही खास trick बताने वाले हैं बस आपको हमारे द्वारा बताए गए ट्रिक के आधार पर चलना है और कक्षा 12th Hindi के क्वेश्चन को रट लेना है । क्योंकि यहां पर बताए जाने वाले क्वेश्चन में से आपको Hindi 12th Trimasik Paper 2023 MP Board में काफी प्रश्न देखने को मिल जाएंगे । MP Board Class 12th Hindi Trimasik Paper 2023 में यदि आप टॉप करना चाहते हैं तो जो क्वेश्चन आपको यहां पर बताए जा रहे हैं उनको याद कर लीजिए ।
MP Board Class 12th Hindi trimasik paper 2023-24 || एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं हिंदी त्रैमासिक परीक्षा 2023-24 |
प्यारे विद्यार्थियों आज इस आर्टिकल Hindi Class 12th Trimasik Paper 2023-24 MP Board के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आपको अपने MP Board Class 12th Hindi Trimasik Paper 2023-24 के अंतर्गत कुल कितने पाठ याद करने पड़ेंगे । अर्थात कुल कितना सिलेबस पूछा जाएगा , परीक्षा का पैटर्न कैसा रहेगा आदि अनेक जानकारियां आज आप यहां से लेने वाले हैं । हम आपसे पुनः कहेंगे की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा ।
Table of contents
त्रैमासिक परीक्षा 2023-24
कक्षा 12 वी
विषय- हिन्दी
समय 3:00 घण्टे पूर्णांक- 80
निर्देश-
1-सभी प्रश्न करना अनिवार्य है।
2-प्रश्न 1 से 5 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है जिसमें सही विकल्प 06 अंक रिक्त स्थान 07 अंक सही जोड़ी 06 एक वाक्य में उत्तर 07 अंक सत्य / असत्य 06 अंक के है ।
3-प्रश्न क्रमांक 6 से 15 तक प्रत्येक प्रश्न के लिए 2-2 अंक निर्धारित है। (शब्दसीमा लगभग 30 शब्द)
4-प्रश्न क्रमांक 16 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न के लिए 3-3 अंक निर्धारित है। ( शब्द सीमा लगभग 75 शब्द)
5-प्रश्न क्रमांक 20 से 23 तक प्रत्येक प्रश्न के लिए 4-4 अंक निर्धारित है।
प्र. 1 सही विकल्प का चयन कीजिए
(1) अतीत में दबे पाँव का शब्दिक अर्थ है।
(1)नवीनीकाल के अवशेष
(2) प्रसिद्ध जल कुंड
(3) प्राचीन काल के अवशेष
(4) वर्तमान निवासियों की उपस्थिति
(2) या अनुरागी चित्त की गति समझे नहि कोय ज्यो ज्यों बूढे श्याम रंग त्यों त्यों उज्जवल होय प्रयुक्त पंक्तियों में अलंकार है।
(1)विरोधाभास
(2)सन्देह
(3) रूपक
(4) पुनरुक्ति प्रकाश
(3) सवैया छंद की श्रेणी में आता है।
(1) मात्रिक
(2)वार्णिक
(3)मुक्तक काव्य
(4)खण्ड काव्य
(4)पहलवान की ढोलक के रचनाकार हैं।
(1) मनोहर जोशी
(2)श्यामसुन्दर जोशी
(3) फणीश्वर नाथ रेणु
(4) लक्ष्मीनारायण लाल
(5) हिन्दी साहित्य के इतिहास में 'स्वर्ण युग' कहलाता है।
(1) आदिकाल
(2) भक्ति काल
(3) रीतिकाल
(4) आधुनिक काल
(6)बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को सम्मानित किया गया था ।
(1) रत्न खोज
(2)भारत खोज
(3) भारत रत्न
(4)अशोक चक्र
प्र. 2निम्नलिखित रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए।
(1) महादेवी वर्मा… की कवयित्री है। (भक्तिकाल / छायावाद)
(2) 'रुबाइयाँ' कविता के रचनाकार…..है
(श्यामसुन्दर / शायर फिराक गोरखपुरी)
(3)तुलसीदास जी का बचपन.. बीता (मंगलमय / कष्ट)
(4)"उषा" कविता सूर्योदय के ठीक….के पल पल परिवर्ति प्रकृति का शब्द क्षेत्र है (बाद पहले)
(5) सोचिए बताइए आपकों…होकर कैसा लगता है। (अपाहिज / अंधा)
(6) कविता एक……है (सुझाव / उड़ान)
(7) पसीना छूटना का शब्दिक अर्थ.. है। (भयभीत होना फस जाना)
प्र. 3 सही जोड़ी बनाइए
1 अराजकता का पुरानी बातों की याद
शाब्दिक अर्थ
2 ओम थानवी स्वर को भावानुसार कम
ज्यादा करना
3 आरोह अवरोह पृथ्वीराज रासों
4 संस्मरण अशांति अव्यवस्था
5 चंदवरदाई अतीत के दबे पाँव
6 सिन्धु सभ्यता सपन्न
प्र. 4 निम्नलिखित प्रश्नों के लिए एक शब्द / एक वाक्य में उत्तर दीजिए।
(1) नौ दो ग्यारह होना" मुहावरे का क्या अर्थ है?
(2) किये गए उपकार को मानने वाला
(3) 25 फुट ऊँचे चबूतरें पर क्या है?
(4)किसान का तत्सम शब्द क्या होगा ?
(5)तुलसीदास जी ने रामचरित मानस किस भाषा में लिखी ?
(6) "सिल्वर वैडिंग" यह उत्सव विवाह कितने वर्ष पूरे होने पर मनाया जाता है ?
(7) लुट्टन के माता पिता कितनी उम्र में चल बसे थें ?
प्रश्न 5 निम्नलिखित वाक्यों के लिए सत्य असत्य का चयन कीजिए।
(1) जूझ कहानी का प्रमुख पात्र आनंदा है । (2) स्कालरशिप का शब्दिक अर्थ है छात्रवृत्ति
(3) “शिरीष के फूल" यह एक ललित निबंधों की श्रेणी में आता है
(4) तुलसीदास जी के गुरू नरहरिदास थें।
(5)अर्थ के आधार पर वाक्य के भेद पाँच होते है।
(6)फिराक गोरखपुरी का जन्म गोरखपुर के कायस्थ परिवार में हुआ था।
प्रश्न 6 मानवीकरण अलंकार किसे कहते है ? उदाहरण देकर समझाइए ।
अथवा
उपमा अलंकार किसे कहते है ? उदाहरण सहित समझाइए ।
प्रश्न 7 लेखक के मत से "दासता" की व्यापक परिभाषा क्या है।
अथवा
लेखक ने शिरीष को कालजयी अवधूत की तरह क्यों माना है।
प्रश्न 8 अविधा शब्द शक्ति किसे कहते है, उदाहरण सहित समझाइए
अथवा
ओज गुण किसे कहते हैं उदाहरण सहित समझाइए
प्रश्न 9 निबंध का अर्थ बताते हुए किसी एक विद्वान की परिभाषा लिखिए।
अथवा
"निबंध" की प्रमुख शैलियों के नाम लिखिए।
प्रश्न 10 निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्यों में प्रयोग कीजिए ।
(1 ) कलई खोलना (12) आँख में धूल झोंकना
अथवा
निम्नलिखित लोकोक्तियों का अर्थ लिखकर वाक्यों में प्रयोग कीजिए।
(1) एक अनार सौ बीमार (2) गागर में सागर
प्रश्न 11 निम्नलिखित शब्दों के दो- दो पर्यायवाची शब्द लिखिए।
(1) रात (2) वृक्ष (3) गगन (4)पानी
अथवा निम्नलिखित शब्दों के विलोम शब्द लिखिए।
(1)दयालु (2) ज्ञान(3) एक (4) अमृत
प्र. 12 'निपात' शब्द किसे कहते है ? उदाहरण देकर समझाइए ।
अथवा
"सोरठा छंट' किसे करते है उदाहरण देकर समझाइए
प्रश्न 13 शिरीष निघांत फलता फूलता है लेखक का ऐसा क्यों मानना है
अथवा
जाति प्रथा भारतीय समाज में रोजगार युवा भुखमरी का भी एक कारण बनती जा रही है ऐसा क्यों है?
प्रश्न 14 बादलों के आगमन से प्रकृति में होने वाले किन-किन परिवर्तनों को दर्शाया गया है
अथवा
लेखक राखी के लकशच्छे को बिजली की चमक की तरह कहकर क्या भाव व्यक्त करना चाहता है।
प्र. 15 निम्नलिखित तत्सम शब्दों के तद्भव शब्द लिखिए।
(1) तृण (2)गृह (3) कपट (4)कुपुत्र
अथवा
संचार के माध्यम किसे कहते है।
प्र. 16 हजारी प्रसाद द्विवेदी अथवा फणीश्वर नाथ रेणु मे से किसी एक साहित्यक का साहित्यिक परिचय निम्न बिन्दुओं के आधार पर दीजिए।
(1) दो रचनाएँ (2) भाषा शैली (3) साहित्य में स्थान
प्र.17 लेखक के मतानुसार से "दासता" की व्यापक परिभाषा क्या है ?
अथवा
"कोमल" और " कठोर" दोनों भाव किस प्रकार गांधी जी के व्यक्तित्व की विशेषता बन गए।
प्र. 18 तुलसीदास जी अथवा फिराक गोरखपुरी में से किसी एक कवि का जीवन परिचय दीजिए।
(1) दो रचनाएँ (2) भाषा शैली (3) साहित्य में स्थान
प्र. 19 रीतिकाल कीकोई तीन मुख्य विशेषताएं लिखिए।
अथवा
छायावाद की मुख्य विशेषताएं लिखिए।
प्र. 20 निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
जिसके पास धैर्य है, वह जो इच्छा करता है प्राप्त कर लेता है। प्रकृति हमें धीरज धारण करने की सीख देती है। धैर्य जीवन में लक्ष्य प्राप्ति का द्वार खोलता है, सफलता औरसम्मान उन्ही को प्राप्त होता है धैर्य पूर्वक काम में लगे रहते है शांत मन से किसी काम को करने में निश्चित रूप से कम समय लगता है। संसार में सभी कार्य धीरे धीरे ही सम्पन्न होते है । वृक्ष को कितना ही पानी दो, परंतु फल प्राप्ति तो समय पर ही होंगी।
प्र. 1 लक्ष्य प्राप्ति का द्वार जीवन में कौन खोलता है ?
प्रश्न 2 फल प्राप्ति में कौन सा समास है।
प्र. 3 उपर्युक्त गंद्यांश का उचित शीर्षक दीजिए।
प्र. 4 सफलता व सम्मान शब्दों के विलोम शब्द लिखिए।
अथवा निम्नलिखित अपठित पद्यांश को पढ़कर नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
भई सूरज ! जरा इसआदमी को जगाओं।
वक्त पर जगाओं,
नही तो जब बेवक्त जागेगा वह
जो आगे निकल गए है उन्हे पाने
घबरा के भागेगा यह ।
क्षिप्र गति अलग है ।
क्षिप्र तो वह है जो सही मे सजग है।
सूरज इसे जगाओं
पवन इसे हिलाओं ।
पंछी इसके कानो पर चिल्लाओं।
प्र. 1 देर से जागने का क्या दुष्परिणाम होता है।
प्रश्न 2 बेवक्त जागने का क्या तात्पर्य ?
उपर्युक्त पद्यांश का उचित शीर्षक दीजिए । निम्नलिखित पद्यांश की सन्दर्भ प्रसंग सहित व्याख्या कीजिए।
रक्षाबंधन की सुबह रस की पुतली
छायी है हटा गगन की हलकी हलकी बिजली की तरह चमक रहे है लच्छे
भाई के है बाँधती चमकती राखी
अथवा
तव प्रताप उर राखि प्रभु जैहऊँ नाथ तुरंत अस कहि आयसु पाई पद बंदि चलेऊहनुमंत
भरत बाहु बल सील गुन प्रभु पद प्रीति अपार
मम महूँ जात सराहत पुनिपुनि पवन कुमार
प्र. 22 अपने विद्यालय में खेलकूद की सामग्री की समुचित व्यवस्था करने हेतु प्राचार्या को प्रार्थना पत्र लिखिए
अथवा
अपनी दिनचर्या की जानकारी देते हुए अपने पिताजी को पत्र लिखिए ।
प्र. 22 निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर अनुच्छेद लिखिए।
(1) श्रम का महत्व
(2) साहित्य और समाज
(3) प्रातः काल की सैर
(4)मेरे सपनों का भारत
लेटेस्ट अपडेट के लिए सोशल मीडिया ग्रुप Join करें
यह भी पड़े 👇👇
कक्षा 12वीं हिंदी त्रैमासिक परीक्षा 2023
कक्षा 12वीं अर्थशास्त्र पेपर त्रैमासिक परीक्षा 2023
एक टिप्पणी भेजें