एटग्रेड अभ्यास पुस्तिका कक्षा 8वीं विज्ञान अध्याय -1 सम्पूर्ण हल 2023-24 // atgrade abhyas pustika class 8th Science chapter 1 full solution
एटग्रेड अभ्यास पुस्तिका
विज्ञान
कक्षा-8
समग्र शिक्षा
मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल
अनुसंधान और शैक्षिक म.प्र. राज्य प्रशिक्षण परिषद्
सा विद्या या विमुक्तये
वर्ष 2023-24
इस पुस्तक के मुद्रण में उपयोग किए गए कागज का स्पेसिफिकेशन अन्तःपृष्ठों का मुद्रण कागज, 70 जी.एस.एम. वाटर मार्क मेपलिथो BIS गुणवत्ता IS 1848 (Part-I) : 2018 बाह्य पृष्ठों का कवर कागज- 250 जी. एस. एम., एम. जी. IS 9656: 2017 'पुस्तक के प्रत्येक पृष्ठ पर वाटर मार्क है' पुस्तक का आकार 20x27 से०मी० है ।
समग्र शिक्षा
मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल
अनुक्रमणिका
अध्याय - 3
कोयला और पेट्रोलियम
इस अध्याय में लर्निंग आउटकम (L0-802,813,814,815 ) समाहित है।
पाठ की पूर्व तैयारी
हम अपनी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए विभिन्न पदार्थों को उपयोग में लाते हैं। इनमें से कुछ प्रकृति में पाये जाते है और कुछ का निर्माण मानवीय प्रयासों या गया है। वायु, जल, मृदा खनिज प्रकृति द्वारा उपलब्ध कराये जाते हैं, ये प्राकृतिक संसाधन कर जाते है। कुछ प्राकृतिक संसाधन ऐसे और भी है जो मानवीय क्रियाकलापों द्वारा समाप्त भी हो सकते है जैसे- पेयजल, पेयजल की ग्रीष्म ऋतु उपलब्धता कम हो जाती है। में उपलब्धता कम हो जाती है।
जनसंख्या वृद्धि के कारण वनों की कटाई लगातार हो रही है जिससे वनोत्पाद में कमी आ रही है। महानगरों में वाहनों का भी अत्यधिक उपयोग हो रहा है यदि हम वाहनों का निरंतर उपयोग करते रहेगें तो एक समय ऐसा भी आ सकता है जब हमें वाहनों में उपयोग होने वाले ईंधन की कमी का भी सामना करना पड़ सकता है। वाहनों में उपयोगी ईंधन- कोयला डीजल, पेट्रोल होते है, ये हमें कैसे प्राप्त होते है - बताओ मै कौन हूँ-
मोमबत्ती, सूर्य का प्रकाश वायु, ट्यूबलाइट, वायु, टार्च, लालटेन, कोयला, पेट्रोल डीजल
कोक, कोलतार, कोलगैस, पेट्रोल, डीजल, CNG, LPG कोयला।
ऊपर दिये गये ईंधन कहाँ-कहाँ उपयोग में आते है लिखे-
प्रश्न 1. दिए गए शब्दों में से चुनकर रिक्त स्थानों की पर्ति कीजिए-
(CNG, कोलतार, मृत अवशेषों, द्रवित पेट्रोलियम गैस, बिटुमेन)
(1) जीवाश्म ईंधन का निर्माण सजीव प्राणियों के असल अवशेषों से होता है।
उत्तर- मृत अवशेषों
(ii) नैफ्थलीन की गोलियाँ कोलतार से प्राप्त की जाती है।
उत्तर- कोलतार
(iii) पक्की सड़को के निर्माण में पेट्रोलियम उत्पाद बिटुमेन का प्रयोग किया जाता है
उत्तर- बिटुमेन
(iv) वाहनों में ईधन के रूप में CNG गैस का उपयोग किया जाता है।
उत्तर- CNG
(v) एल पी जी का पूरा नाम द्रवित पेट्रोलियम गैस
उत्तर- द्रवित पेट्रोलियम
प्रश्न 2. सही विकल्प के आगे (सही) का निशान लगाइये। (LO-812)
(i) समाप्त होने वाले प्राकृतिक संसाधन होते है-
(A) प्रकृति में सीमित मात्रा में होते है।
(B) प्रकृति पर निर्भर नहीं होते है।
(C) प्रकृति में असीमित मात्रा में होते हैं।
(D) मानवीय क्रियाकलापों से समाप्त नहीं होते।
उत्तर- (A) प्रकृति में सीमित मात्रा में होते है।
(ii) वाहनों के लिए सबसे कम प्रदूषक ईधन है- (LO-813 )
CNG
पेट्रोल
(C) कोयला
(D) डीजल
उत्तर- CNG
(iii) सही कथन का चयन कीजिए -
(A) प्राकृतिक गैस का पाइप के माध्यम से परिवहन करना मुश्किल है।
(B) प्राकृतिक गैस को सीधे घरों और कारखानों में नहीं जलाया जा सकता।
(C) प्राकृतिक गैस को उच्च दाब पर संपीड़ित प्राकृतिक गैस के रूप में संग्रहित किया जा सकता है।
(D) प्राकृतिक गैस का उपयोग बिजली उत्पादन के लिए नहीं किया जा सकता।
उत्तर- प्राकृतिक गैस का उपयोग बिजली उत्पादन के लिए नहीं किया जा सकता।
(iv) अक्षय प्राकृतिक संसाधन है- (LO-802)
(A) खनिज
(B) सूर्य का प्रकाश
(c) कोयला
(D) पेट्रोलियम
उत्तर- सूर्य का प्रकाश
(v) निम्न में से कार्बन का लगभग शुद्ध रूप है- (LO-809)
(A) कोलतार
(B) कोक
(C) कोयला गैस
(D) डीजल
उत्तर- कोक
अति-लघुउत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 3. समाप्त होने वाले तथा अक्षय प्राकृतिक संसाधनों को वर्गीकृत कीजिए-
हवा, सूर्य का प्रकाश, पानी, वन, वन्यजीव, कोयला
(विज्ञान की पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक-32 से उत्तर खोजे व लिखें ) ( LO-801 )
उत्तर- समाप्त होने वाले संसाधन - वन्य जीव, वन । अक्षय संसाधन - हवा, सूर्य का प्रकाश, पानी, कोयला
प्रश्न 4. कार्बनीकरण क्या होता है?
उत्तर- उच्च दाब व उच्च ताप पर पृथ्वी के भीतर मृत पेड़- पौधे धीरे-धीरे कोयले में परिवर्तित हो गए। कोयले में मुख्य रूप से कार्बन होता है । मृत वनस्पति के धीमे प्रक्रम द्वारा कोयले में परिवर्तन को कार्बनीकरण कहते हैं।
प्रश्न 5 भारत में प्राकृतिक गैस कहाँ-कहाँ पाई जाती है?
उत्तर - भारत में प्राकृतिक गैस त्रिपुरा, राजस्थान, महाराष्ट्र और कृष्णा गोदावरी डेल्टा में पाई जाती है।
प्रश्न 6. कोयले के प्रक्रमण द्वारा प्राप्त उपयोगी उत्पादों के नाम लिखिए ? (विज्ञान की पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक-34 से उत्तर खोजे व लिखें) (LO-802)
उत्तर- कोयले के प्रक्रमण द्वारा कुछ उपयोगी उत्पात प्राप्त किए जाते हैं जेसे.
(1) कोळ (2) कोलतार 3 कोयला गैस
प्रश्न 7. जीवाश्म ईंधन किसे कहते है ? (LO-802) (विज्ञान की पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक-33 से उत्तर खोजे व लिखें)
उत्तर- जीवाश्म ईंधन इनका 112, इनका निर्माण सजीव प्राणियों के मूल अवशेषों (जीवाश्मों) से होता है। अतः इन्हें जीवाश्मी ईंधन कहते है।
लघु-उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 8. हमारे दैनिक जीवन में प्राकृतिक गैस का क्या महत्व है? लिखिए। (विज्ञान की पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक - 36, से उत्तर खोजे व लिखें) (LO-802, 813)
प्रश्न 8. हमारे देनिक जीवन में प्राकृतिक गैस का क्या महत्व है? लिखिए ।
उत्तर - प्राकृतिक गैस एक बहुत महत्वपूर्ण जीवाश्म ईंधन है, क्योंकि इसका परिवहन पाइपों द्वारा सफलतापूर्वक हो जाता है। प्राकृतिक गैस (CNG) का उपयोग ऊर्जा उत्पादन हेतु किया जाता है। अब इसका उपयोग परिवहन वाहनों में ईंधन के रूप में होता है क्योंकि यह कम प्रदूषणकारी है। यह एक स्वच्छ ईंधन है
प्रश्न 9. जीवाश्म ईंधन की उपलब्धता लंबे समय तक किस प्रकार रख सकते हैं?
उत्तर - जीवाश्म ईंधन की उपलब्धता लम्बे समय तक रखने के लिए यह आवश्यक है कि हम ईंधनों का उपयोग तभी करें जब नितान्त आवश्यक हो। इसके परिणामस्वरूप पर्यावरण बेहतर बनेगा, विश्व ऊष्णन का कम खतरा रहेगा और ईंधनों की उपलब्धता लम्बे समय तक रहेगी।
प्रश्न 10. पेट्रोलियम के विभिन्न संघटकों के नाम तथा उनके उपयोगों को सूचीबद्ध करें।
उत्तर - पेट्रोलियम के संघटक व उपयोग निम्न हैं-
प्रश्न 11. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस के भण्डारों को दर्शाता हुआ एक चित्र बनाईए । (विज्ञान की पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक - 35, से उत्तर खोजे व लिखें) (LO-802,813)
प्रश्न 12 भारत में पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ (PCRA) गाड़ी चलाते समय पेट्रोल/डीजल बचाने हेतु लोगों को क्या सलाह देती है? लिखिए
उत्तर - भारत में पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ (PCRA) लोगों को सलाह देती है कि गाड़ी चलाते समय किस प्रकार पेट्रोल/डीजल बचाएँ । उनके गुर हैं-
(1) जहाँ तक सम्भव हो गाड़ी समान और मध्यम गति से चलाइए।
(2) यातायात लाइटों पर अथवा जहाँ पको प्रतीक्षा करनी हो, गाड़ी का इंजन बंद कर दीजिए ।
(3) टायरों का दाब सही रखिए, और
( 4 ) गाड़ी का नियमित रख-रखाव सुनिश्चित कीजिए ।
प्रोजेक्ट -1
अपने घर के जनवरी से दिसम्बर माह तक के बिजली के बिल को एकत्र कीजिए तथा दी गई तालिका को पूर्ण कर नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
(अ)
प्रश्न- (i) किस-किस माह में बिजली विल की राशि कम आई ?
उत्तर -अप्रैल, जुलाई
प्रश्न- (ii) किस माह में बिजली का व्यय अधिक हुआ?
उत्तर - नवम्बर
प्रश्न- (iii) बिजली बिल जिस माह में अधिक आया, उसका क्या कारण है?
उत्तर -ऊर्जा की खपत अधिक होना।
प्रश्न-(iv) बिजली की खपत कम करने के लिए आप क्या-क्या प्रयास कर सकते है?
उत्तर-LED बल्ब का उपयोग करना ) सोलर पैनल का उपयोग करना पंखा, लाइंट का दुरुपयोग न करना प्रश्न-
(v) उर्जा के अन्य वैकल्पिक स्त्रोतो की सूची बनाइए ।
उत्तर- 1. सौर ऊर्जा, 2.पवन ऊर्जा, 3.भूतापीय ऊर्जा 4.बायोगैस
प्रोजेक्ट - 2
नारे
खुशहाली की एक ही चाबी ईंधन की ना हो बर्बादी
जन-जन तक संदेश पहुँचाना है, बिजली, पानी, पेट्रोल, गैस सब बचाना है।
ईश्धन बचाओ, जीवन बचाओ
पोस्टर
FAQs
प्रश्न - कक्षा 8 के अध्याय 3 में कितने प्रशन हैं?
उत्तर - कक्षा 8 के अध्याय 3 में में कूल 12 प्रशन है
जिसमे की प्रोजेक्ट 1 और प्रोजेक्ट 2 सामिल है
एक टिप्पणी भेजें