9th Hindi model paper 2024 up board|| यूपी बोर्ड कक्षा नवीं हिंदी मॉडल पेपर 2024
नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम आपको यूपी बोर्ड कक्षा नवीं हिंदी का मॉडल पेपर बताने वाले हैं। दोस्तों आपको हमारी इस website पर class 9th से लेकर 12th तक के सभी विषयों के model paper उपलब्ध करवाए जाएंगे। दोस्तों अगर आपके लिए यह आर्टिकल useful हो तो अपने सभी दोस्तों को share जरूर करिएगा।
नाम ……
2023-24 हिंदी
कक्षा - 9
समय : 3 घंटे 15 मिनट पूर्णांक - 70
नोट :
(i) प्रारंभ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं।
(ii) इस प्रश्न पत्र के दो खंड, खंड अ तथा खंड ब हैं।
(iii) खंड अ में 1 अंक के 20 बहुविकल्पीय प्रश्न हैं जिनके उत्तर ओएमआर उत्तर पत्रक पर देने हैं।
(iv) खंड अ के प्रत्येक प्रश्न का निर्देश पढ़कर केवल प्रदत्त ओ.एम.आर उत्तर पत्रक पर ही उत्तर दें।
ओ.एम.आर उत्तर पत्रक पर उत्तर देने के पश्चात उसे नहीं काटें तथा इरेज़र अथवा व्हाइटनर का प्रयोग ना करें।
(v) प्रश्न के अंक उसके सम्मुख अंकित हैं।
(vi) खंड ब में 50 अंक के वर्णनात्मक प्रश्न हैं।
(vii) खंड ब में सभी प्रश्नों के उत्तर एक साथ ही करें।
(viii) प्रथम प्रश्न से आरंभ कीजिए तथा अंतिम प्रश्न तक करते जाइए। जो प्रश्न ना आता हो उस पर समय नष्ट न कीजिए।
खण्ड 'अ'
बहुविकल्पीय ( वस्तुनिष्ठ ) प्रश्न
1. भारतेंदु युग के निबंधकार हैं – 1
(A) बालकृष्ण भट्ट (B) बाबू गुलाब राय
(c) श्यामसुंदर दास (D) रामचंद्र शुक्ल
2. 'गोदान' किस विधा की रचना है – 1
(A) कहानी (B) उपन्यास
(C) निबंध (D) नाटक
3. सेठ गोविंद दास द्वारा रचित 'व्यवहार' एकांकी में कुल कितने पात्र हैं – 1
(A) कुल पांच पात्र हैं
(B) कुल चार पात्र हैं
(C) कुल बारह पात्र हैं
(D) कुल दस पात्र हैं
4. भारतेंदु के पूर्व हिंदी गद्य के प्रमुख लेखक थे – 1
(A) राधा कृष्ण दास
(B) राजा शिवप्रसाद सितारे हिंद
(C) बालमुकुंद गुप्त
(D) प्रताप नारायण मिश्र
5. आदिकाल को अन्य किस नाम से जाना जाता है – 1
(A) मध्यकाल (B) श्रृंगार काल
(C) वीरगाथाकाल (D) युद्ध काल
6. 'पृथ्वीराजरासो' किसकी रचना है – 1
(A) नरपति नाल्ह (B) चंद्रबरदाई
(C) दलपति विजय (D) विद्यापति
7. सगुणोपासना की दूसरी शाखा कहलाती है – 1
(A) सूफी काव्य धारा
(B) कृष्णाश्रयी शाखा
(C) ज्ञानाश्रयी शाखा
(D) प्रेमाश्रयी शाखा
8. साखी, सबद ,रमैनी किसकी रचना है – 1
(A) धर्मदास (B) कबीरदास
(C) सुंदरदास (D) मलूकदास
9. 'देखि रूप लोचन ललचाने। हरषे जनु निज निधि पहिचाने ''। में निम्नलिखित रस है – 1
(A) श्रृंगार रस (B) वीर रस
(C) शान्त रस (D) करूण रस
10. 'वंदऊं गुरु पद पदुम परागा। सुरूचि सुवास सरस अनुरागा' के प्रत्येक चरण में कितनी मात्राएं हैं – 1
(A) 11 मात्रांए (B) 16 मात्रांए
(C) 20 मात्रांए (D) 13 मात्रांए
11. 'तरनि तनुजा तट तमाल तरूवर बहु छाए'। में अलंकार है – 1
(A) उपमा अलंकार (B) अनुप्रास अलंकार
(C) श्लेष अलंकार (D) रूपक अलंकार
12. 'यथाशक्ति' का समास विग्रह है – 1
(A) शक्ति + अनुसार (B) यथ + शक्त
(C) यथा + शक्ति (D) यथ + नुसार
13. माता-पिता, दिन-रात आदि के बीच किस विराम चिन्ह का प्रयोग हुआ है – 1
(A) समतासूचक (B) योजक
(C) संक्षेप चिन्ह (D) अल्प विराम
14. 'अस्थि' शब्द का तद्भव बताइए – 1
(A) कलश (B) हड्डी
(C) अश्रु (D) अग्र
15. 'अज्ञान' का विलोम है – 1
(A) प्रखर (B) ज्ञान
(C) ज्ञानी (D) तेज
16. कमल, राजीव, जलज, नलिन आदि कहलाते हैं – 1
(A) विलोम (B) पर्यायवाची
(C) उपसर्ग (D) प्रत्यय
17. 'महाशय:' का संधि विच्छेद बताइए – 1
(A) महान + आशय
(B) महा + आशय:
(C) महा + शय:
(D) महा + आलय:
18. रामै: रूप है राम का – 1
(A) सप्तमी विभक्ति, द्विवचन
(B) तृतीया विभक्ति, बहुवचन
(C) तृतीया विभक्ति, एकवचन
(D) तृतीया विभक्ति, द्विवचन
19. गच्छति रूप है गम् धातु का – 1
(A) लृटलकार, मध्यम पुरुष, एकवचन (B) लट्लकार, प्रथम पुरुष, बहुवचन
(C) लृटलकार, उत्तम पुरुष, एकवचन
(D) लङ्लकार, प्रथम पुरुष, बहुवचन
20. कृ धातु विधिलिङ्लकार, मध्यम पुरुष, द्विवचन का रूप बताइए – 1
(A) करोतु (B) कुर्यातम्
(C) कुरुत (D) अकरोत्
खंड - ब
प्रश्न-21 निम्नलिखित गद्यांश पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दिजिए – 6
(क) मोटर चली गयी। वृद्धा कई मिनट तक मूर्ति की भाँति निश्चल खड़ा रहा। संसार में ऐसे मनुष्य भी होते, जो अपने आमोद-प्रमोद के आगे किसी की जान की भी परवाह नहीं करते, शायद इसका उसे अब भी विश्वास न आता था। सभ्य संसार इतना निर्मम, इतना कठोर है, इसका ऐसा मर्मभेदी अनुभव अब तक न हुआ था। वह उन पुराने जमाने के जीवों में था, जो लगी हुई आग को बुझाने, मुर्दे को कन्धा देने, किसी के छप्पर को उठाने और किसी कलह को शान्त करने के लिए सदैव तैयार रहते थे।
प्रश्न - (i) भगत को किस बात पर विश्वास नहीं हो रहा था?
(ii) भगत के अनुसार सभ्य संसार कैसा है?
(iii) पुराने जमाने के जीवों का व्यवहार कैसा था?
अथवा
(ख) दुनिया में दो अमोघ शक्तियां हैं-शब्द और कृति। इसमें कोई शक नहीं कि 'शब्दों ने सारी पृथ्वी को हिला दिया है। किन्तु अन्तिम शक्ति तो 'कृति' की है। महात्मा जी ने इन दोनों शक्तियों में से अधिक श्रेष्ठ उपासना की है। कस्तूरबा ने इन दोनों शक्तियों में से अधिक श्रेष्ठ शक्ति कृति की नम्रता के साथ उपासना करके सन्तोष माना और जीवनासिद्धि प्राप्त की।
प्रश्न - (i) शब्द और कृति से लेखक का क्या तात्पर्य है?
(ii) गांधीजी ने किसकी उपासना की ?
(iii) कस्तूरबा कैसी महिला थीं?
प्रश्न-22 निम्नांकित पद्यांश पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए – 6
(क) प्रभु जी तुम चन्दन हम पानी। जाकी अंग-अंग बास समानी।।
प्रभु जी तुम घन वन हम मोरा। जैसे चितवत चंद चकोरा ।।
प्रभु जी तुम दीपक हम बाती । जाकी जोति बरै दिन राति ।।
प्रभु जी तुम मोती हम धागा। जैसे सोनहिं मिलत सोहागा।।
प्रभु जी तुम स्वामी हम दासा। ऐसी भक्ति करै रैदासा।।
प्रश्न - (i) राती, सोनहिं, मोतीशब्द के तत्सम रूप लिखिए।
(ii) 'जैसे चितवत चंद चकोरा' में कौन सा अलंकार है?
(iii) 'जाकी जोति बरै दिन राति' का आशय स्पष्ट कीजिए।
अथवा
(ख) - मैंने झुक नीचे को देखा,
तो झलकी आशा की रेखा
विप्रवर स्नान कर चढ़ा सलिल
शिव पर दूर्वादल, तण्डुल, तिल
लेकर झोली आये ऊपर,
देखकर चले तत्पर वानर।
प्रश्न - (i) कवि ने नीचे झुककर क्या देखा?
(ii) 'दान' कविता में कवि द्वारा किये गये व्यंग्य को लिखिए।
(iii) 'शिव' पर किसने क्या चढ़ाया?
प्रश्न-23 (क) निम्नलिखित संस्कृत गद्यांशों में से किसी एक का संदर्भ सहित हिन्दी अनुवाद अपने शब्दों में कीजिए – 4
(i) अनंतरं श्रीकृष्णः गोपालै: सह वनं गत्वा गाः चारयति, तत्र च वेणुं वादयति, अनेन सर्वा: गावः गोपालाश्च सर्वाणि कार्याणि विहाय तस्य वेणुवादनं श्रृण्वन्ति। महाकविः व्यासः संस्कृतभाषायां,भक्तकविः सूरदासः हिन्दी भाषायां तस्य बाललीलाया: अतिसुन्दरं वर्णनम् अकरोत्।
अथवा
(ii) विश्वविश्रुतः स्वामी विवेकानन्दः अस्यैव महाभागस्य शिष्यः आसीत्। तेन न केवलं भारतवर्षेअपितु पंचाच्यदेशेष्वपि व्यापकस्य मानवधर्मस्य डिण्डिमघोषः कृतः। तेन अन्यैश्व शिष्यैः जनानां कल्याणार्थं स स्थाने-स्थाने रामकृष्णसेवाश्रमा: स्थापितः। ईश्वरानुभवः दुःखितानां जनानां सेवया पुष्यति, इति रामकृष्णस्य महान् सन्देशः।
(ख) निम्नलिखित संस्कृत पद्यांशों में से किसी एक का संदर्भ सहित हिन्दी अनुवाद कीजिए: 4
(i)बुद्धिमान नीतिमान् वाग्मि श्रीमाच्छत्रुनिवर्हणः। विपुलांसो महाबाहुः कम्बुग्रीवो महाहनुः।।
अथवा
(ii) मनसि वचसि काये पुण्यपीयुषपूर्णा
स्त्रिभुवनमुपकारणिभिः प्रीणयन्तः।
परगुण- परमाणुन् पर्वतीकृत्य नित्यं,
निजहृदि विक सन्तः सन्ति सन्तः कियन्तः।।
प्रश्न-24 'दीपदान' एकांकी अथवा 'लक्ष्मी का स्वागत' एकांकी के कथासंगठन पर अपने विचार प्रकट कीजिए। 5
अथवा
'लक्ष्मी का स्वागत' एकांकी के प्रमुख प्रात्र का चरित्र चित्रण कीजिए।
प्रश्न-25 (क) निम्नलिखित लेखकों में से किसी एक का जीवन परिचय देते हुए उनकी किन्हीं दो रचनाओं का नाम लिखिए। 4
प्रेमचंद
महादेवी वर्मा
रविंद्र नाथ टैगोर
(ख) निम्नलिखित कवियों में से किसी एक का जीवन परिचय देते हुए उनकी किन्हीं दो रचनाओं का उल्लेख कीजिए।
जयशंकर प्रसाद
कबीर दास
हरिवंश राय बच्चन।
प्रश्न-26 अपनी पाठ्य-पुस्तक से कण्ठस्थ किया हुआ कोई एक श्लोक लिखिए जो इस प्रभ्रपत्र में न आया हो।
प्रश्न-27 निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर संस्कृत में दीजिए: 4
(अ) क्रोध केन जयेत ?
(ब) विनयः कस्मात् उद्भवति ?
(स) रामः कस्मिन् वंशे उत्पन्नः आसीत्?
(द) स्वामी विवेकानन्दः कस्य शिष्यः आसीत्?
प्रश्न-28 निम्नलिखित मुहावरे एवं लोकोक्ति में से किसी एक का अर्थ बताते हुए वाक्य प्रयोग कीजिए। 2
(i) ऊँट के मुँह में जीरा ।
(ii) ईद का चाँद होना।
(iii) अक्ल बड़ी या भैंस।
(iv) अन्धे की लकड़ी होना।
प्रश्न 29. निम्नलिखित में से किन्हीं दो वाक्यों का संस्कृत में अनुवाद कीजिए। 4
(i) वह गंगा का जल है।
(ii) राम घर में नहीं है।
(iii) सूर्य उदय होता है।
(iv) वह जाता है।
(v) बालिका पढ़ती है।
प्रश्न 30. शुल्क मुक्ति हेतु अपने प्रधानाचार्य को एक पत्र लिखिए। 5
अथवा
अपने प्रधानाचार्य को संबोधित करते हुए एक प्रार्थना पत्र लिखिए जिसमें अस्वस्थ होने के कारण एक दिन का आकस्मिक अवकाश मांगा गया हो।
यह Blog एक सामान्य जानकारी के लिए है इसका उद्देश्य सामान्य जानकारी प्राप्त कराना है। इसका किसी भी वेबसाइट या Blog से कोई संबंध नहीं है यदि संबंध पाया गया तो यह एक संयोग समझा जाएगा।
लेटेस्ट अपडेट के लिए सोशल मीडिया ग्रुप Join करें
एक टिप्पणी भेजें