Rbse Class 9th Hindi Half Yearly Paper 2023-24 : राजस्थान बोर्ड कक्षा 9वीं हिन्दी अर्धवार्षिक पेपर 2023-24

Ticker

Rbse Class 9th Hindi Half Yearly Paper 2023-24 : राजस्थान बोर्ड कक्षा 9वीं हिन्दी अर्धवार्षिक पेपर 2023-24

Rbse Class 9th Hindi Half Yearly Paper 2023-24 : राजस्थान बोर्ड कक्षा 9वीं हिन्दी   अर्धवार्षिक पेपर 2023-24

Rbse Class 9th Hindi Half Yearly Paper, राजस्थान बोर्ड कक्षा 9वीं हिन्दी   अर्धवार्षिक पेपर 2023-24 2023-24


Rbse Class 9th Hindi Half Yearly Paper 2023-24 नमस्कार प्रिय छात्रों आज हम आपके लिए Rbse Class 9th Hindi Half Yearly Paper 2023-24 लेके आए है जिसकी सारी जानकारी आपको हम देने वाले है जिसमे की परीक्षा में आने वाले प्रश्नों को हम आपको पहले ही बता देंगे जिसके साथ आपको उन प्रश्नों का उत्तर भी मिलेगा जिसे याद करके आप अच्छे नंबर ला सकते है यदि आपको hindi half Yearly Paper के सारे प्रश्न जानने है तो इस पोस्ट को हमारे साथ लास्ट तक देखना पड़ेगा और आपको सारे प्रश्न प्राप्त होंगे और आप अच्छे नंबर से पास हो जायेंगे।


अर्धवार्षिक परीक्षा 2023-24
A
कक्षा-9
विषय-हिन्दी



सामान्य निर्देशः


(i) प्रश्न-पत्र खण्ड 'अ' तथा खण्ड 'ब' में विभाजित है।

(ii) खण्ड' अ' में 20 अंक के बहुविकल्पीय तथा खण्ड 'ब' में 50 अंक के वर्णनात्मक प्रश्न दिए गए हैं।

खण्ड'अ' बहुविकल्पीय प्रश्न


प्रश्न-1. प्रेमसागर के रचनाकार हैं-


(a) सदल मिश्र

(b) प. लल्लूलाल

(c) इंशा उल्ला खां

(d) सदासुखलाल


उत्तर. (b) प. लल्लूलाल


प्रश्न-2 मन्त्र कहानी के लेखक हैं-


(a) प्रेमचन्द

(b) काका कालेलकर

(c) प्रतापनारायण

(d) हजारी प्रसाद द्विवेदी


उत्तर. (a) प्रेमचन्द



प्रश्न-3. निम्न में ऐतिहासिक एकांकी है-


(a) नए मेहमान

(b) दीपदान

(c) सीमा रेखा

(d) व्यवहार


उत्तर. (b) दीपदान


प्रश्न-4. आदिकाल को अन्य किस नाम से जाना जाता है-


(a) मध्यकाल

(b) श्रृंगार काल

(c) वीरगाथाकाल

(d) युद्धकाल


उत्तर. (c) वीरगाथाकाल


प्रश्न-5. सगुणोपासना की दूसरी शाखा कहलाती है-


(a) सूफी काव्य धारा

(b) कृष्णाश्रयी शाखा

(c) ज्ञानाश्रयी शाखा

(d) प्रेमाश्रयी शाखा


उत्तर. (b) कृष्णाश्रयी शाखा


प्रश्न-6. साखी, सबद, रमैनी किसकी रचना है-


(a) धर्मदास

(b) कबीरदास

(c) सुन्दरदास

(d) मलूकदास


उत्तर. (b) कबीरदास


प्रश्न-7.“देखि रूप लोचन ललचाने। हरषे जनु निज निधि पहिचाने।" में कौन-सा रस है—


(a) श्रृंगार रस

(c) करुण रस

(b) वीर रस

(d) शान्त रस


उत्तर. (a) श्रृंगार रस


प्रश्न-8.“तरनि तनुजा तट तमाल-तरूवर बहु छाए" में अलंकार है—


(a) उपमा अलंकार

(c) श्लेष अलंकार

(b) अनुप्रास अलंकार

(d) रूपक अलंकार


उत्तर. (b) अनुप्रास अलंकार


प्रश्न-9. यथाशक्ति का समास विग्रह है-


(a) शक्ति + अनुसार

(b) यथ + शक्ति

(c) यथा + शक्ति

(d) यथ + नुसार


उत्तर. (c) यथा + शक्ति


प्रश्न-10. बंदऊँ गुरु पद पदुम परागा। सुरुचि सुबास सरस अनुरागा- के प्रत्येक चरण में मात्र


(a) ग्यारह

(b) सोलह

(c) बीस

(d) तेरह


उत्तर. (b) सोलह


प्रश्न-11. रहीम हिन्दी साहित्य के किस काल से सम्बन्ध रखते हैं-


(a) भक्ति काल

(c) आधुनिक काल

(b) आदि काल

(d) रीति काल


उत्तर. (a) भक्ति काल


प्रश्न-12. वीर रस का स्थायीभाव है -


(a) शोक

(b) उत्साह

(c) क्रोध

(d) भय


उत्तर. (b) उत्साह


प्रश्न-13. ज्ञान शब्द का विलोम शब्द है-


(a) अज्ञान

(b) प्रखर

(c) ज्ञानी

(d) तेज


उत्तर. (a) अज्ञान


प्रश्न-14. अस्थि शब्द का तद्भव शब्द है-


(a) कलश

(b) हड्डी

(c) आँसू

(d) अग्न


उत्तर. (b) हड्डी


प्रश्न-15. कमल, जलज, नीलन कहलाते हैं-


(a) विलोम

(b) पर्यायवाची

(c) समानार्थी

(d) एकअर्थी


उत्तर. (b) पर्यायवाची


प्रश्न-16. सुखसागर के लेखक हैं-


(a) लल्लूलाल

(b) मुंशी सदासुखलाल

(c) इंशा अल्ला खाँ

(d) सदल मिश्र


उत्तर. (b) मुंशी सदासुखलाल


प्रश्न-17. 'गंगोदकम' का सन्धि विच्छेद है-


(a) गंगो + दकम

(b) गंगोद + कम

(c) गंगा + उदकम्

(d) गंगा + ओदकम्


उत्तर. (c) गंगा + उदकम्


प्रश्न-18. रामैः रूप है राम का-


(a) सप्तमी विभक्ति, द्विवचन

(b) तुद्रीय विभक्ति, बहुवचन 

(c) तृतीया विभक्ति, एकवचन

(b) तृतीया विभक्ति, द्विवचन


उत्तर. (b) तृतीया विभक्ति, द्विवचन


प्रश्न-19. 'गच्छन्ति' रूप है 'गम्' धातु का -


(a) लूट लकार मध्यम पुरुष एकवचन

(b) लिट्लकार प्रथम पुरुष बहुवचन

(c) लूट लकार उत्तम पुरुष एक वचन

(d) लड्लकार प्रथम पुरुष बहुवचन


उत्तर. (b) लिट्लकार प्रथम पुरुष बहुवचन


प्रश्न-20. 'कृ' धातु विधिलिडलकार मध्यम पुरुष, द्विवचन का रूप


(a) करोत

(c) कुरूत

(b) कुर्यातम

(d) अकरोत


उत्तर. (c) कुरूत

खण्ड 'ब'-वर्णनात्मक प्रश्न


प्रश्न-21. निम्नलिखित गद्यांश पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-


(क) मोटर चली गई। बूढ़ा कई मिनट तक मूर्ति की भाँति निश्चल खड़ा रहा। संसार में ऐसे मनुष्य भी होते हैं। जो अपने आमोद के आगे किसी की जान की भी परवाह नहीं करते, शायद इसका उसे अब भी विश्वास न आता था। सभ्य संसार इतना निर्मम इतना कठोर है इसका ऐसा मर्म भेदि अनुभव अब तक न हुआ था। वह उन पुराने जमाने के जीवों में था, जो लगी आग को बुझाने, मुर्दे को कन्चा देने, छप्पर को उठाने किसी के कलह को शान्त करने के लिए तैयार रहते थे।


(i) इस गद्यांश के पाठ तथा लेखक का नाम

(ii) भगत को किस बात पर विश्वास नहीं आ रहा था ?

(iii) भगत के अनुसार सभ्य संसार कैसा था ?


(ख) वह सब प्रकार से लोकोत्तर है। उसका उपचार प्रेम और मैत्री है। उसका शास्त्र सहानुभूति और हित चिन्ता है। वह कुसंस्कारों को अपनी स्निग्ध ज्योति से भेदता है, मुमुषं प्राणधारा को अमृत का भाण्ड उडेलकर प्रवाहशील बनाता है। वह भेदों में अभेद देखता है। नानात्व में एक संधान बताता है वह सब प्रकार से निराला है।


(i) गद्यांश के पाठ और लेखक का नाम

(ii) रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए।

(iii) वह भेदों में अभेद किस प्रकार देखता है ?


प्रश्न-22 निम्नलिखित पद्यांश पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-


(क) मैंने झुक नीचे को देखा


तो झलकी आशा की रेखा विश्वर स्नान पर चढ़ा सलिल शिव पर दूर्वादल तण्डुव तिल


प्रश्न (i) कवि ने नीचे झुककर क्या देखा?

(ii) दान कविता पर कवि द्वारा किए गए व्यंग्य को लिखिए।

(iii) शिव पर किसने क्या चढ़ाया ?


(ख) राम नाम के पत्तरे, देवे कौन कुछ नहीं। मेरे मन में हंसकर गुरु क्या संतुष्ट करते हैं?


प्रश्न (1) गुरु ने शिष्य को कौन-सी वस्तु दे दी है?

(ii) शिष्य के मन में क्या संशय बना हुआ है?

(iii) पढतरे तथा हौंस शब्दों का क्या अर्थ


(ख) राम नाम के पत्तरे, देवे कौन कुछ नहीं। मेरे मन में हंसकर गुरु क्या संतुष्ट करते हैं?


प्रश्न (1) गुरु ने शिष्य को कौन-सी वस्तु दे दी है?

(ii) शिष्य के मन में क्या संशय बना हुआ है?

(iii) पढतरे तथा हौंस शब्दों का क्या अर्थ है?


प्रश्न-23. निम्नलिखित संस्कृत गद्यांशों में से किसी एक का सन्दर्भ सहित हिन्दी अनुवाद कीजिए-


(i) (ए) श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मथुरा में हुआ था। आधी रात को जब सूर्योदय हुआ तो आकाश में बादल छाये हुए थे और मूसलाधार वर्षा हो रही थी। तब रात अंधेरी थी. लेकिन वासुदेव, अपने बेटे की रक्षा के लिए, तुरंत तम को ले गए और उत्तालावद्र यमुना को पार कर गए और गोकुल में नंद के घर पहुंच गए।


(बी) विश्व प्रसिद्ध स्वामी विवेकानन्द अस्थैव महागा के शिष्य थे। उन्होंने न केवल भारत में बल्कि पूरे पश्चिमी देशों में व्यापक मानव धर्म की घोषणा की। उन्होंने और अन्य शिष्यों ने लोगों के कल्याण के लिए सस्यान क्षेत्र में रामकृष्ण सेवा आश्रम की स्थापना की।


(ग) निम्न संस्कृत पद्यांशों में से किसी एक का ससंदर्भ हिन्दी अनुवाद कीजिए-


(ए) सत्यव्रत, सत्य, तीन सत्य, और सत्य के गर्भ में निहित सत्य


अथवा


(बी) वे बुद्धिमान हैं और परोपकारी नहीं हैं; वे शुभचिंतक तो हैं, परंतु बुद्धिमान नहीं हैं।


दीपदान अथवा लक्ष्मी का स्वागत एकांकी को कथावस्तु संक्षेप में लिखिए।


(क) निम्न लेखकों में से किसी एक का जीवन परिचय देते हुए उनकी भाषा शैली पर प्रकाश साकार डालिए -


(ख) मनीषीणः सन्ति न ते हितैषिणः; हितैषिणिः सन्ति न ते मनीपिणिः।


प्रश्न-24. दीपदान अथवा लक्ष्मी का स्वागत एकांकी को कथावस्तु संक्षेप में लिखिए।


प्रश्न-25. (क) निम्न लेखकों में से किसी एक का जीवन परिचय देते हुए उनकी भाषा शैली पर प्रकाश ऊ डालिए-


(a) प्रेमचन्द

(b) महादेवी वर्मा

(c) हजारी प्रसाद द्विवेदी जी


प्रश्न-26. निम्न कवियों में से किसी एक का जीवन परिचय तथा दो रचनाओं के नाम बताइए -


(a) कबीर दास जी

(c) मैथिलीशरण गुप्त जी

(b) जयशंकर प्रसाद


प्रश्न-27.निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर संस्कृत में दीजिए-


(a) रामः कस्मिन् वंश उत्पन्न आसीत: ?

(b) भक्तः ईश्वरं किं थाचते ?

(c) रामकृष्णः परमहंसः कः आसीत् ?

(d) क्रोध केन जयेत् ?


प्रश्न-28. निम्नलिखित मुहावरों में से तथा लोकोक्तियों से एक का अर्थ तथा वाक्य में प्रयोग कीजिए-


(a) ऊँट की मुँह में जीरा

(c) उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे


प्रश्न-28. निम्न में किन्हीं दो का संस्कृत अनुवाद कीजिए-


(a) राम घर में नहीं है 

(b) आकाश पाताल एक करना

(d) अन्धे की लकड़ी होना

(b) सूर्य उदय होता है


प्रश्न-29. निम्नलिखित मुहावरों में से तथा लोकोक्तियों से एक का अर्थ तथा वाक्य में प्रयोग कीजिए-


(a) ऊँट की मुँह में जीरा

(b) आकाश पाताल एक करना

(c) उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे

(d) अन्धे की लकड़ी होना


प्रश्न-30.निम्न में किन्हीं दो का संस्कृत अनुवाद कीजिए-


(a) राम घर में नहीं है

(b) सूर्य उदय होता है

(c) वह खाता है

(d) तुम पुस्तक पढ़ो


प्रश्न-31.दो दिन के अवकाश हेतु अपने प्रधानाचार्य जी को प्रार्थना पत्र लिखिए।


अथवा


विद्यालय में खेलकूद की उचित व्यवस्था कराने हेतु अपने प्रधानाचार्य जी को एक प्रार्थना पत्र लिखिए


FAQs Regarding 9th Hindi Half Yearly Paper 2023-24


प्रश्न 1. Rbse Class 9th Hindi Half Yearly Paper 2023-24 का प्रारूप क्या है?


उत्तर – Rbse Class 9th Hindi Half Yearly Paper 2023-24  के प्रारूप में बहुविकल्पीय प्रश्न, लघु उत्तरीय प्रश्न और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न शामिल होंगे।

Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2