MP Board Class 12th Sociology Half Yearly Paper 2023-24 / कक्षा 12 समाजशास्त्र अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2023-24
MP Board Class 12 Sociology Half Yearly Paper 2023-24नमस्कार मित्रों स्वागत है आपका हमारे एक और नये आर्टिकल पर। आज की पोस्ट में हम आपको 'MP Board Class 12th Sociology Half Yearly Paper 2023-24 / कक्षा 12 समाजशास्त्र अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2023-24' के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे एवं इस पेपर से संबंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पर भी परिचर्चा करेंगे। ये सभी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर एमपी बोर्ड द्वारा जारी सिलेबस पर आधारित हैं। तो इस पोस्ट को आप लोग पूरा पढ़िए। अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों में भी शेयर करिए।
अर्धवार्षिक परीक्षा 2023-24
कक्षा - 12th
विषय - समाजशास्त्र
समय- 3 घंटे पूर्णांक- 75 1. सही विकल्प चुनकर लिखिए-
(i) भारत में सर्वप्रथम किस वर्ष में जनगणना शुरू की गई ?
(a) सन् 1870
(b) सन् 1872
(c) सन् 1891
(d) सन् 1901
Ans. (b) सन् 1872
(ii) जनगणना 2011 का शुभंकर क्या था ?
(a) प्रगणक देश
(b) प्रगणक शिक्षिका
(c) प्रगणक वाक्य
(d) प्रगणक अनुशासन
And. (b) प्रगणक शिक्षिका
(iii) परम्परागत भारतीय समाज में सामाजिक स्तरीकरण का बुनियादी आधार क्या रहा है ?
(a) धन एवं सम्पत्ति,
(b) जाति,
(c) संयुक्त परिवार
(d) धर्म
Ans. (b) जाति,
(iv) अल्पसंख्यक आयोग की नियुक्ति कब हुई ?
(a) 15 अगस्त, 1971
(b) 15 जनवरी, 1975
(c) 28 नवम्बर, 1981
(d) 15 जनवरी, 1978
Ans. (d) 15 जनवरी, 1978
(v) 'वैश्वीकरण' पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(a) मैक्स वेबर,
(b) कार्ल मार्क्स,
(c) मैल्कम वाटर्स,
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c) मैल्कम वाटर्स,
(vi) भारत का पहला ऐसा प्रकाशन जिसमें राष्ट्रवादी एवं लोकतन्त्रवादी दृष्टिकोण था-
(a) संवाद कौमुदी,
(b) दि पायनियर,
(c) सोमप्रकाश,
(d) दि स्टेट्समैन
Ans. (a) संवाद कौमुदी,
2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-
(i) भारत में जनसंख्या वृद्धि का सबसे प्रमुख कारण जन्म-दर की तुलना में मृत्यु-दर…… कम…… होना है।
(ii) सामुदायिक पहचानों के डर से राज्य द्वारा….. सांस्कृतिक….. विविधता को मिटाने की कोशिश की जाती है।
(iii) संस्कृति एक सीखा हुआ….. व्यवहार... है।
(iv) भारत में ... सन् 1818 को.... सबसे पहले एक सूती मिल की स्थापना हुई।
(v) सन्...... 1976.... में बन्धुआ मजदूरी उन्मूलन अधिनियम लागू किया गया।
(vi) औद्योगिक विकास हेतु... मिश्रित..... अर्थव्यवस्था अपनाई गई।
(vii) भारतीय डाक प्रणाली सन्….. 1766........ में आरम्भ हुई ।
3. सही जोड़ी बनाइए।
'क' 'ख’
(i) नगरीय समुदाय (e) सामाजिक गतिशीलता
(ii) हिन्दू विवाह अधिनियम (a) 1955
(iii) अनुच्छेद 25 (c) धार्मिक स्वतन्त्रता
(iv) राजा राममोहन राय (f) ब्रह्म समाज
(v) मास मीडिया (b) समाचार-पत्र, टी. वी., रेडियो
(vi) भारत में सामाजिक आन्दोलन (d) एम. एस. ए. राव
4. एक शब्द / वाक्य में उत्तर लिखिए-
(i) राष्ट्रीय जनसंख्या आयोग का अध्यक्ष कौन है ?
उत्तर - प्रधानमन्त्री
(ii) जनजातियों के पृथक्करण का सुझाव किसने दिया है ?
उत्तर-प्रो. हट्टन
(iii) शिक्षा की सामाजिक भूमिका क्या है ?
उत्तर - व्यक्ति का समाजीकरण करना तथा आर्थिक विकास में योगदान
iv) उद्योगों के लिए विकास की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ?
उत्तर - औद्योगीकरण
(v) 'सोशल चेंज इन मॉडर्न इण्डिया' नामक पुस्तक के लेखक का नाम क्या है?
उत्तर - एम. एन. श्रीनिवास
(vi) औद्योगिक क्षेत्र में मशीनीकरण का श्रमिकों पर क्या प्रभाव पड़ा ?
उत्तर-बेरोजगारी में वृद्धि
(vii) भारत में रेडियो प्रसारण सबसे पहले कहाँ हुआ ? उत्तर-कोलकाता एवं चेन्नई में
5. सत्य / असत्य लिखिए-
(i) परिवार नियोजन जनसंख्या नियन्त्रण का प्रमुख उपाय है। - सत्य
(ii) क्षेत्रफल के आधार पर भारत संसार का दूसरा बड़ा देश है। असत्य
(iii) औद्योगीकरण के बिना नगरीकरण सम्भव नहीं है। - असत्य
(iv) उदारीकरण से वैश्वीकरण को प्रोत्साहन मिलता है। -सत्य
(v) टेक्नोलॉजी तथा संचार के विकास के कारण कई क्रान्तियाँ हुई हैं। - सत्य
(vi) झारखण्ड आन्दोलन का संचालन भारत की भील जनजाति द्वारा किया गया ।
6. जनांकिकी का अर्थ समझाइए ।
अथवा
आयु संरचना से क्या तात्पर्य है ?
7. पंथ निरपेक्षता से आप क्या समझते हैं ?
अथवा
भारतीय संस्कृति की प्रमुख विशेषता क्या है ?
8. भारत की भौगोलिक विभिन्नता का क्या अर्थ है ?
अथवा
अल्पसंख्यक कौन हैं ?
9. संरचनात्मक परिवर्तन किसे कहते हैं?
अथवा
प्रवासन क्या है ?
10. सामाजिक परिवर्तन किसे कहते हैं?
अथवा
भारत में सामाजिक आन्दोलन क्यों शुरू हुए ?
11. औद्योगीकरण का आशय उत्पादन के यन्त्रीकरण से है, स्पष्ट कीजिए ।
अथवा
विनिवेश किसे कहते हैं ?
12. नियोजित औद्योगीकरण से क्या तात्पर्य है ?
अथवा
आउटसोर्सिंग क्या है?
13. जनसंचार क्या होता है ?
अथवा
इंटरनेट का पत्रकारिता के संसार पर क्या प्रभाव पड़ा है ?
14. समाज कल्याण के क्या उद्देश्य होते हैं ?
अथवा
जाति आन्दोलन क्यों चलाए गए थे ?
15. सामाजिक आन्दोलन की कोई दो विशेषताएँ बताइए ।
अथवा
आर्थिक क्षेत्र में असन्तोष से प्रायः आन्दोलन भड़क उठते हैं, कैसे ?
16. जाति व्यवस्था में पृथक्करण और अधिक्रम की क्या भूमिका है ?
अथवा
नातेदारी के प्रकारों का वर्णन कीजिए।
17. भारतीय समाज की प्रमुख विशेषताएँ क्या हैं ?
अथवा
नगरीकरण की प्रक्रिया क्या है ?
18. संस्कृति किस प्रकार से सामाजिक परिवर्तन को प्रोत्साहन देती है ?
अथवा
जाति और पंथ निरपेक्षीकरण पर लघु निबन्ध लिखिए।
19. भूमण्डलीकरण तथा रोजगार का क्या सम्बन्ध है ?
अथवा
भूमण्डलीकरण के सकारात्मक प्रभावों की विवेचना कीजिए ।
20. भारत में ग्रामीण और नगरीय वर्ग संरचना का वर्णन कीजिए।
अथवा
परिवार से आप क्या समझते हैं एवं परिवारों के प्रकारों का वर्णन कीजिए।
21. भूमण्डलीकरण के विभिन्न आयामों का विस्तार से वर्णन कीजिए।
अथवा
भूमण्डलीकरण से राजनीतिक परिदृश्य में किस प्रकार परिवर्तन आया है ?
22. आधुनिक मास मीडिया की शुरुआत स्पष्ट कीजिए।
अथवा
जनसंचार के साधनों की सामाजिक परिवर्तन लाने में क्या भूमिका है? स्पष्ट कीजिए ।
23. भारत में पुराने तथा नये सामाजिक आन्दोलनों में स्पष्ट भेद करना कठिन है, चर्चा कीजिए ।
अथवा
सामाजिक आन्दोलनों के प्रकारों की चर्चा कीजिए ।
Click Here To Join Our PDF Group
लेटेस्ट अपडेट के लिए सोशल मीडिया ग्रुप Join करें
एक टिप्पणी भेजें