Up board live class 12th Hindi पत्र लेखन आर्थिक सहायता हेतु प्रधानाचार्य को पत्र
पत्र लेखन
आर्थिक सहायता हेतु प्रधानाचार्य को पत्र
अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को एक आवेदन पत्र लिखिए जिसमें निर्धन छात्र सहायता कोष से आर्थिक सहायता मांगी गई हो।
सेवा में,
प्रधानाचार्य,
सनातन धर्म इंटर कॉलेज,
बरेली।
महोदय,
निवेदन इस प्रकार है कि मैं आपके विद्यालय कक्षा 12 का एक होनहार विद्यार्थी हूं मैं पिछली सभी कक्षाओं में कक्षा मैं प्रथम स्थान प्राप्त करता रहा हूं। मैं विज्ञान वर्ग का कंप्यूटर ग्रुप का छात्र हूं। मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है क्योंकि मेरे पिताजी लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे।हैं कंप्यूटर और विज्ञान की पाठ्यपुस्तक के पर्याप्त महंगी है। जिस कारण में उन्हें खरीद नहीं पाया हूं।
मैं श्रीमान जी से प्रार्थना करता हूं।कि विद्यालय के निर्धन छात्र सहायता कोष से मुझे आवश्यक पाठ्य पुस्तकें खरीदने हेतु ₹2000 की आर्थिक सहायता प्रदान कर मेरे अध्ययन को सुचारू बनाए रखने में मेरी सहायता करें। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं।कि आगामी बोर्ड परीक्षा में उत्तम प्रदर्शन करते हुए जनपद में विद्यालय का नाम रोशन करने का प्रयास करूंगा।यह पुस्तकें भी मैं परीक्षा उपरांत विद्यालय के पुस्तकालय को प्रदान कर दूंगा। जिससे किसी अन्य जरूरतमंद की सहायता हो सके आर्थिक सहायता प्रदान कर अनुग्रहित करें।
दिनांक 5 सितंबर 2020
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नितिन बंसल
कक्षा 12
Writer Ritu kushwaha
यह भी पढ़े 👉👉👉
https://www.upboard.live/2021/06/up-board-live-class-12th-english-prose-lesson-1-A-girl-with-a-basket.html
एक टिप्पणी भेजें