Air Hostess कैसे बने ? जाने पूरी जानकारी step - by-step | पूरी जानकारी

Ticker

Air Hostess कैसे बने ? जाने पूरी जानकारी step - by-step | पूरी जानकारी

Air Hostess कैसे बने ? जाने पूरी जानकारी step - by-step | पूरी जानकारी 

Air hostess कैसे बने पूरी जानकारी step by- step, 12
वी के बाद Air hostess कैसे बने, Air hostess क्या हैं , 12वीं के बाद ऐसे बने एयर हॉस्टेस, जानिए कोर्स फीस ,और ट्रेनिंग  के बारे में, एयर होस्टेस को हिंदी में क्या कहते हैं, Air hostess की फीस कितनी होती है, Air hostess भर्ती,

क्या दोस्तों आप भी जानना  चाहते है कि Air hostess कैसे बने तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं  यहां आपको एयर हॉस्टेस कैसे बना जाए इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कराई जाएगी  स्टेप बाय स्टेप|


Air hostess कैसे बने पूरी जानकारी step by- step, 12  वी के बाद Air hostess कैसे बने, Air hostess क्या हैं , 12वीं के बाद ऐसे बने एयर हॉस्टेस, जानिए कोर्स फीस ,और ट्रेनिंग  के बारे में, एयर होस्टेस को हिंदी में क्या कहते हैं, Air hostess की फीस कितनी होती है, Air hostess भर्ती,
12th के बाद Air hostess haan Kaise bane ? 

table Content
  • 12वीं के बाद एयर होस्टेस कैसे बने (How to Become an Air Hostess after 12th):
  • Air hostess क्या होती है?
  • Air hostess बनने के लिए योग्यताएं
  • Qualijication - 
  • आयु सीमा
  • मेडिकल कंडीशन
  • देखने और सुनने की छमता (Swimming)
  • ऐसे करें तैयारी ( Air hostess Exam prepaeation
  • क्या लड़के भी Air Hostess  बन सकते हैंl
  • Education Requirements

एयर होस्टेस बनने के लिए आपका 12वीं कक्षा पास होना आवश्यक है। 


12वीं के बाद एयर होस्टेस कैसे बने (How to Become an Air Hostess after 12th):

12वीं पास करने के बाद अधिकतर छात्र कोई ऐसा कोर्स करना चाहते हैं जो उनके सपने को पूरा कर सकें अगर आप भी चाहते हैं कि 12 वी पास करने के बाद तुरंत नौकरी मिल जाए तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसा कोर्स के बारे में जो बहुत ही कम समय में आपके सपनों को पूरा कर सकता है  दरअसल हम बात कर रहे हैं एयर होस्टेस से जुड़े कैरियर की । अगर आप भी आसमान में उड़ने का सपना देखते हैं तो Air hostess का कैरियर आपके इन सपनों में पंख लगा सकता है अब वक्त बदल गया है अब भारतीय लड़कियां जमीन पर ही नहीं बल्कि आसमानों पर भी अपनी सफलता की कहानी लिख रही हैं एयर हॉस्टेस हमेशा से ही डिमांडिंग करियर विकल्प रहा है अगर आप भी उन लड़कियों में से हैं जो एयर होस्टेस बनने का सपना देखती हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप एयर होस्टेस बन सकती हैं यहां पर हम आपको 12वीं के बाद कैसे एयर होस्टेस में करियर बनाएं के बारे में बताने जा रहे हैं तो दोस्तों आइए जानते हैं एयर होस्टेस में करियर की संभावनाएं, विकल्प, सैलरी, यूट्यूब, आदि की बारे में। 


Air hostess क्या होती है?


दोस्तों एयर हॉस्टेस एरोप्लेन में सफर करने वाले यात्रियों की मदद करने के लिए होती है। जो यात्रियों को उनकी यात्रा की जानकारी देते हैं। उन्हें ट्रेन में बैठने की और आपात के समय बचने के नियम बताती है।  यात्रियों के खाने-पीने और उनकी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखती हैं। 


Air hostess बनने के लिए योग्यताएं-


दोस्तों किसी भी फील्ड मैं जाने के लिए योग्यताएं बहुत मायने रखती है जिससे पता चलता है कि आप उस फील्ड या प्रोफेशन के लायक हैं भी या नहीं तो चलिए जानते हैं एयर होस्टेस बनने की योग्यताएं । 


Qualijication - 


दोस्तों यदि बात शैक्षणिक योग्यता की की जाए तो इसके लिए कोई हायर एजुकेशन की आवश्यकता नहीं होती है केवल ट्वेल्थ पास के बाद आप एयर होस्टेस बन सकते हैं और यदि आपके पास बैचलर डिग्री है तो आपकी प्राथमिकता बढ़ जाती है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने 12th किस विषय से की है। 


आयु सीमा -


इस फील्ड में आपकी आयु 18 -27/28 वर्ष की होनी चाहिए। 


Height : आप की लंबाई कितनी होनी चाहिए कि आप पैर की उंगलियों पर खड़े होकर ओवरहेड बिन के  पीछे पहुंचने में सक्षम हो| अगर नंबर की बात करें तो उम्मीदवार को कम से कम 155 CM  लंबा होना चाहिए वहीं अगर आप एक पुरुष है तो आप की लंबाई कम से कम 165 cm होनी चाहिए । 


Vision - आपके पास कम से कम 6/9 वजन होना चाहिए। अगर आप contact lens इस्तेमाल करते हैं तो कोई दिक्कत नहीं है यह है स्वीकार है । 


मेडिकल कंडीशन - एक उम्मीदवार को मानसिक अथवा शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए अगर आप किसी मानसिक बीमारी अथवा किसी बड़ी बीमारी से दूर जाए तो  आपको एयर होस्टेस बनने का सपना पूरा नहीं हो पाएगा। 


वैवाहिक स्थिति - v


एयर होस्टेस बनने के लिए अविवाहित होना आवश्यक है कुछ एयरलाइंस विवाहित स्त्रियों को भी मौका दे देती है लेकिन अविवाहित लड़कियों के लिए भी अधिक अच्छे अवसर मिलते हैं। 


मेडिकल कंडीशन -


दोस्तों किसी भी क्षेत्र में जाने के लिए आपका पूरी तरह से स्वस्थ होना आवश्यक है यदि आपको किसी भी प्रकार का फोबिया है जैसे कि यदि आप आग पानी या फिर ऊंचाई से डरते हैं तो आप इस क्षेत्र में कार्य नहीं कर सकते और यदि आप किसी मानसिक या फिर शारीरिक बड़ी बीमारी से जूझ रहे हैं तो आप एयर होस्टेस बनने का सपना भूल जाइए। 


देखने और सुनने की छमता -


आपकी देखने और सुनने की क्षमता बहुत तीव्र होनी चाहिए आपकी तरह से क्षमता 6.6 होना आवश्यक है और सुनने की क्षमता भी अच्छी होनी चाहिए जिससे कि आप यात्रियों की बात सुनकर उनकी सुविधाओं का ध्यान रख पाएंगे। 


Swimming : एक flight Attendant/ Cabin Crew  को swimming आना जरूरी है हालांकि आपका वास्तव में कोई सुमिंग टेस्ट नहीं लिया जाता है पर इंटरव्यू के समय आपसे यह पूछा जाता है कि क्या आपको सुनील आती है या नहीं इस सवाल को पूछने का मकसद है जाना होता है की Candidwte को नहीं water phobia या water sickness  तो नहीं है|


कुछ एयरलाइंस आपका सुनील का टेस्ट भी लेती है जिसमें कि आपको लगभग 25 मीटर की दूरी तय करनी होती है इसलिए बेहतर व कि आप स्विमिंग सीख ले|


ऐसे करें तैयारी ( Air hostess Exam prepaeation)-


आजकल ऐसे कई इंस्टिट्यूट खुल गए हैं जो एयर होस्टेस बनने की पूरी ट्रेनिंग देते हैं आप भी ऐसे ही किसी स्टेडियम में एडमिशन ले कर जरूरी ट्रेनिंग ले सकते हैं यह ट्रेनिंग 12 महीने से लेकर 3 साल तक की हो सकती है इंस्टिट्यूट में एयर होस्टेस ट्रेनिंग के सर्टिफिकेट डिप्लोमा और डिग्री कोर्स उपलब्ध है इन कोर्स से में से किसी भी एडमिशन लिया जा सकता है इसके अलावा समय-समय पर कई एयरलाइंस एयर होस्टेस के लिए आवेदन भी आमंत्रित करती है कुछ एयर कंपनियां स्क्रीन टेस्ट और एप्टिट्यूड टेस्ट भी लेती हैं इन टेस्ट में आपके धैर्य का टेस्ट लिया जाता है एल टेस्ट से पता लगाने की कोशिश की जाती है कि विपरीत परिस्थितियों में भी आपको गुस्सा नहीं आए और सिचुएशन को अच्छे से हैंडल करने की कितनी क्षमता आपमें है। 



क्या लड़के भी Air Hostess  बन सकते हैंl


हां दोस्तों लड़की भी Air Hostess बन सकते हैं और अपना सपना पूरा कर सकते हैं ऊंचाइयों को छूने का|


हालांकि 'Air Hostess'  शब्द खास कर के लड़कियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है वही अगर आप लड़के हैं तो आपको 'steward' बोला जाता है|


Air Hostess और steward को Cabin Crew  और flight Attendant के नाम से भी जाना जाता है।


Education Requirements


किसी भी फील्ड में करियर बनाने के लिए सबसे पहले जो प्रश्न आता है वह यह होता है कि आखिर मुझे कितना पढ़ा लिखा होना चाहिए इसी तरह अगर आप सोच रहे हैं Air hostess बढ़ने के लिए तो आपके मन में भी है प्रश्न होगा कि आखिर एयर हॉस्टेस बनने के लिए मुझे कितने पड़े होने चाहिए?


Air Hostess उन  Career  विकल्पों में से है जो आपको 12वीं कक्षा पास करने के बाद मौका देता है अपना भविष्य बनाने को यहां तक कि कुछ एयरलाइंस तो दसवीं कक्षा पास किए हुए छात्रों को भी मौका देते हैं एयर होस्टेस बनने का|


पर दोस्तों बेहतर होगा कि आप कम से कम भार भी कच्चा तो पास कर ही लें उसके बाद ही एयर होस्टेस बनने की तरफ अपना कदम आगे बढ़ाएं|


इसे भी पढ़ें👇👇👇👇👇👇

10th के बाद बायोलॉजी लेने के फायदे

एयर होस्टेस बनने के लिए आपका 12वीं कक्षा पास होना आवश्यक है। 




Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2