10th के बाद Biology लेने के फायदे || career in biology | biology की पूरी जानकारी
• जीव विज्ञान में (Biology) मे करियर• बायोलॉजी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं।• बायो लेने के फायदे {bio lene ke fayde}• मेडिकल फील्ड में जाने के लिए कोर्स
जीव विज्ञान (Biology) मे करियर
10th के बाद अधिकतर छात्र इसी दुविधा में रहते हैं कि 11th class मैं कौन सा विषय उनके लिए सही होगा कौन सा विषय चुनने से क्या बनते हैं ऐसे कई सारे सवालों के जवाब में ढूंढना चाहते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमारी कोशिश रहती है कि हार हिंदी माध्यम के छात्रों का सही career मार्गदर्शन कर सकें। आज के इस छोटी सी पोस्ट "जीव विज्ञान (Biology) में करियर" मैं हम बायोलॉजी जीव विज्ञान के बारे में पढ़ेंगे।
बायोलॉजी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं।
छात्र सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि अगर आप दसवीं के बाद बायोलॉजी लेते हैं तो बायोलॉजी में आपको कौन-कौन से सब्जेक्ट पढ़ने होंगे।
- बायोलॉजी
- रसायन शास्त्र
- भौतिक शास्त्र
- हिंदी
- अंग्रेजी
बायो लेने के फायदे {bio lene ke fayde}
बायो लेने के फायदे {bio lene ke fayde}: दोस्तों में आप को बता दूं अगर आप मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप बायोलॉजी कोर्स से जुड़ सकते हैं।
दोस्तों यहां पर मैं आपको एक बात और क्लियर करना चाहता हूं अगर आपने बायोलॉजी सब्जेक्ट लिया है तो इसका मतलब यह नहीं कि आपका करियर मेडिकल क्षेत्र में ही सीमित रहेगा। इसके अलावा आपके सामने एक और भी ऑप्शन रहेगा वह है कॉन्पिटिशन एग्जाम को फाइट करना इसके लिए आपको ग्रेजुएशन की आवश्यकता पड़ेगी । यहां से आप पटवारी, पुलिस, बैंक एग्जाम और भी कई other एग्जाम में परीक्षा दे सकते हैं।
मेडिकल फील्ड में जाने के लिए कोर्स
बायोलॉजी सब्जेक्ट लेने वाले अधिकतर विद्यार्थी मेडिकल फील्ड में जाने के लिए ही इस सब्जेक्ट को सिलेक्ट करते हैं। अगर आप भी मेडिकल फील्ड में जाना चाहते हैं यह डॉक्टर बनना चाहते हैं तो कुछ कोर्स आपके लिए हैं।
MBBS
(bachelor of medicine and bachelor of surgery)
BDS
(Bachelor of ayurvedic medicine and surgery)
BUMS
(Bachelor of union medicine and surgery)
अगर आप यही नहीं करना चाहते हैं तो इसके अलावा कुछ और भी कोर्स हैं जो आप कर सकते हैं जो निम्न प्रकार से दी हैं।
MBBS
BDS
B.Sc. Nursing
B. Pharm
Pharm D
BAMS
BHMS
BUNS
BPT (Physiotherapy)
और अगर आप मेडिकल फील्ड में नहीं जाना चाहते हैं इन सभी कोर्सो को नहीं करना चाहते हैं तो आपके पास नया ऑप्शन होता है कि आप 12th के बाद ग्रेजुएशन कर सकते हैं ग्रेजुएशन करने के बाद में आप कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं जिससे जो सरकारी वैकेंसी निकलती हैं ग्रेजुएशन लेवल तक की उन सभी में अप्लाई कर सकते हैं और इस प्रकार से आप एक सरकारी नौकरी पा सकते हैं।
बायो से नौकरी
इस सब्जेक्ट की पढ़ाई के बाद आप सरकारी नौकरियों के अलावा फार्मा ,रिसर्च ,फूड प्रोडक्शन, एग्रीकल्चर सेक्टर आदि में जॉब पा सकते हैं। फार्मा के साथ फूड एंड बेवरेज इंडस्ट्री में भी माइक्रोबायोलॉजिस्ट की काफी डिमांड है। क्रिमिनोलॉजी दर्शन क्राइम के नेचर और उसके कारणों के अध्ययन का सब्जेक्ट है।
फार्मा कोर्सेज
बायोलॉजी की पढ़ाई करने वालों के लिए बी फार्मा जैसा कोर्स भी बेहतर करियर ऑप्शन बन गया है देश में फार्मा इंडस्ट्री के तेजी से हुए विकास के बाद इन कोर्स की महत्ता और बढ़ गई है इस कोर्स को करने के लिए नौकरी करीब-करीब पक्की समझी जा सकती है हां इस फील्ड में आपको शुरुआत में पैकेज थोड़ा कम मिल सकता है लेकिन अगर आप मार्केटिंग की लाइन चुनते हैं तो शुरुआत में भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े 👉
10th के बाद मैथ लेने के फायदे
Written by - Nitya kushwaha
Nice Article all Doubts are clear. Thank You so Much
जवाब देंहटाएंhttps://hindimeguru.com/10th-ke-baad-science-lene-ke-fayde/
एक टिप्पणी भेजें