CG Board August assignment 2021 class 10 Hindi|cgbse 10th हिंदी Assignment 2021 answer
सीजी बोर्ड असाइनमेंट-1 अगस्त माह 2021 कक्षा 10वी विषय हिंदीपेपर सलूशन
शैक्षणिक सत्र 2021 2022 अगस्त
असाइनमेंट -01
कक्षा-दसवीं
विषय-हिंदी
![]() |
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर शैक्षणिक सत्र 2021- 22 अगस्त माह असाइनमेंट कक्षा 10 विषय हिंदी |
नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर शैक्षणिक सत्र 2021-22 अगस्त माह का असाइनमेंट जो आपके चल रहे हैं कक्षा 10 विषय हिंदी का सलूशन आप लोगों को इस पोस्ट में बताएंगे
प्रश्न 1 निम्न पद्यांश का भावार्थ लिखिए
उत्तर भावार्थ- कभी हिमालय की चोटियों के नीचे खड़े हैं। कविता के इस अंश में वे उस युवा कस्तूरी मृग का वर्णन कर रहे हैं, जिसके शरीर से ही एक ही अच्छी सुगंध आ रही है। मगर वहां अपने शरीर की सुगंध से ही अनजान है और पहाड़ों के बीच भागता हुआ उस सुगंध को खोज रहा है।
उसे पता ही नहीं कि यह सुगंध उसके अपने शरीर से निकल कर रही है। वह संपूर्ण हिमालय के इधर उधर भटक रहा है। अंत में मृग चिढ़ जाता है और कभी को मर्द को चिड़ा हुआ देखकर बहुत ही अच्छा लग रहा है।
प्रश्न (अ) दो कवि ने चकवा चकई द्वारा किन मनोभावों को कविता में बताना चाहते हैं
(ब) मानसरोवर के कमल को स्वयं कमल कहने का क्या आशय है
उत्तर- इसका तात्पर्य है कि प्रेम से युक्त तकरार। इस तकरार में कड़वाहट के स्थान पर प्रेम शामिल होता है यह दो प्रेमी जोड़ों के मध्य में प्रेम से भरी लड़ाई होती है कविता में चकवा-चकवी के मध्य वह प्रणय कलह दर्शाया गया है।
(ब)- मानसरोवर झील पर उगते सूर्य की लालिमा कमल के फूलों पर पड़ती है उस लालिमा से कमल का पुष्प सुनहरा दिखाई देता है इसलिए स्वर्णमि में कमल कहा जाता है।
CG Board August assignment 2021 class 10 Hindi
प्रश्न 3 नर्मदा का उद्गम अमरकंटक पाठ से वर्णित नेस्गिर्क सौंदर्य का किन्हीं चार बिंदुओं में वर्णन कीजिए
उत्तर-(क) सोनमुडा- सोनमुड़ा सोन नदी का उद्गम है। इसके कुंड से पातली जलधारा निकलकर पर्वत से बहती जलधारा के साथ मिलकर सोन को नद का स्वरुप देती है
(ख)- आम्रकूट- आम्रकूट के समीप की वह पर्वतीय भू-भाग जिसमें आम के वृक्ष बहुतायत में पाए जाते हैं। इसी कारण कवि कबीरदास ने इसे आम्रकूट कहां गया है।
(ग) मैकल- विन्ध्य और सतपुड़ा का संदीप जी जरा अत्यंत ही सुदर्शन और मनोहारी है, इसे मैकल कहते हैं।
इस पर्वत के दाहिनी ओर विंध्याचल और बाएं और सतपुड़ा है। इन दोनों पर्वतों के बीच से ही नर्मदा प्रवाहित होती है।
(घ) माई की बगिया नर्मदा और सोन नदी का प्रवाह क्षेत्र माई की बगिया है यहां सरई और आम के पेड़ों के बगीचे छोटा सा जलकुंड तथा गुलबकावली के पुष्प अच्छादित हैं माई की बगिया में भूमिगत होकर पश्चिम दिशा में दो-तीन किलोमीटर दूर कपिलधारा के पूना नर्मदा का जल स्रोत दिखाई देता है
CG Board August assignment 2021 class 10 Hindi
प्रश्न 4 अमरेश्वर की कण्ठ से ही नर्मदा निकलती है यह पंक्ति किस संदर्भ में कही गई है लिखिए
उत्तर अमरकंटक में नर्मदा के उद्गम स्थल के पास एक जलकुंड है इस कुंड के पास लगभग 20 मंदिरों का निर्माण हुआ है पूर्व दिशा की ओर एक शिव मंदिर है इन्हीं से नर्मदा का उद्गम माना जाता है शिव के कंठ से जल निकालकर इस कुंड में एकत्रित होता है इसीलिए कहा गया है कि नर्मदा
CG Board August assignment 2021 class 10 Hindi
प्रश्न 4अपने विद्यालय के प्राचार्य को स्थानांतरण व चरित्र प्रमाण पत्र प्रदान करने हेतु आवेदन पत्र लिखिए
उत्तर
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय
विद्यालय का नाम और पता
विषय आचरण /चरित्र प्रमाण पत्र के संबंध में
महाशय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय से इस वर्ष दसवीं की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ हूं महाशय इस विद्यालय का छात्र होते हुए मैंने सदा अपने शिक्षकों तथा सहपाठियों से शिष्टता पूर्ण व्यवहार किया है मैंने हमेशा शिक्षकों के आज्ञा का निष्ठा पूर्वक पालन किया तथा विद्यालय की स्मिता का सदैव संरक्षण किया है |
महोदय, उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु मैं महाविद्यालय में नामांकन कराना चाहता हूं अतः मुझे चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता है|
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे क्रियाकलापों तथा मेरे व्यवहार को आधार बनाकर मुझे मेरा चरित्र प्रमाण पत्र प्रदान करने की कृपा करें इसके लिए मैं सदा श्रीमान का आभारी रहूंगी|
धन्यवाद
इसे भी पढ़ें
एक टिप्पणी भेजें