CG Board Assignment 04 Class-10th Social Science Paper Solution

Ticker

CG Board Assignment 04 Class-10th Social Science Paper Solution

CG Board Assignment 04 Class-10th Social Science Paper Solution


 छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर

शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 माह नवम्बर

असाइनमेंट - 04

कक्षा - दसवीं

विषय - सामाजिक विज्ञान


                                                                                                                                       पूर्णांक -20

निर्देश :- दिए गए सभी प्रश्नों को निर्देशानुसार हल कीजिये -:


प्रश्न 1-  आयकर और उत्पादक शुल्क में क्या अंतर है ?

उत्तर - आयकर (Income Tax) - व्यक्ति की निजी आय पर लगाया जाता है. आय के कई स्रोत हो सकते हैं, जैसे - वेतन, भत्ते और पेंशन. इसके अलावा कोई व्यक्ति बैंक में रखी जमा राशि पर भी ब्याज अर्जित कर सकता हैं. अपनी किसी संपत्ति को किराये पर देकर भी वह आय प्राप्त कर सकता हैं . इन सभी आय पर व्यक्ति को आयकर देना होता हैं 


आयकर एक निश्चित आय से अधिक आय की राशि पर देना होता हैं. आयकर कुल आय का एक निश्चित प्रतिशत होता हैं. जिनकी आय जितनी अधिक होती हैं, उतना ही अधिक आयकर का भुगतान करना होता हैं.


उत्पादन शुल्क (Excise Duty ) - कोई भी वस्तु उत्पादन या निर्माण के बाद बिक्री की एक पूरी श्रंखला से गुजरती हैं. उत्पादन शुल्क किसी वस्तु के उत्पादन पर लगता हैं. उत्पादन शुल्क का भार उपभोक्ता के ऊपर डाल दिया जाता हैं जिससे उपभोक्ता को उत्पादित की गयी वस्तु के लिए अधिक शुल्क (कर ) चुकाना पड़ता है.


प्रश्न 2 - उत्खनन से पुरे देशवासियों को लाभ हो , केवल कुछ निजी कंपनियों को नहीं, इसके लिए क्या किया जा सकता हैं ?


उत्तर - (1) उत्खनन (परियोजना ) के सन्दर्भ में स्थानीय समाज को प्रारम्भ से ही जागरूक किया जाना चाहिए, ध्यान रहे की जानकारी का वितरण अंतिम व्यक्ति तक हो.


(2) सम्पूर्ण कार्य की वैधता अत्यंत आवश्यक हो.


(3) नियम / कानून का पालन नहीं किये जाने की स्थिति में कठोर कार्यवाही हो.


(4) स्थानीय लोगों को सोसाइटी बनाकर और शिक्षित करके उत्पादन कार्य किया जाना चाहिए.


(5) लाभ का वितरण स्पष्ट होना चाहिए..


(6) स्थानीय सोसाइटी को आधुनिक तकनीकी उपलब्ध कराई जानी चाहिए.


(7) अनुचित साधनों / आदतों से बचाव हेतु शिक्षा व्यवस्था हो .


(8) परियोजना की मांग के अनुरूप तकनीकी शिक्षा की योजना और कार्यान्वयन किया जाये.


(9) परियोजना में स्थानीय समुदाय को, विशेषकर महिलाओं को सहभागी बनाया जाये



प्रश्न 3 - हिटलर की विदेश नीति को समझाइये.


उत्तर - 1933 की शुरुआत में हिटलर ने शांतिपूर्ण नीति अपनाने का आश्वासन दिया और उसका मुख्य लक्ष्य वर्साई संधि की अपमानजनक शर्तों को ख़त्म करना और जर्मनी के लिए समानता की स्थिति प्राप्त करना था. वह चाहता था कि किसी भी तरीके से जर्मनी 1919 में खोये क्षेत्रों को वापस मिला ले. 1933 में हिटलर की जर्मनी ने पुनः सशस्त्रीकरण की नीति अपनायी और धीरे - धीरे हवाई जहाजों, टैंकों पनडुब्बियों से लैस सशक्त सेना का निर्माण किया. 1935 में हिटलर ने वायुसेना एवं सेनाओं में अनिवार्य भर्ती जैसी घोषणा की जो सीधे तौर पर वर्साई संधि की अवहेलना थी . 1935 में सार घाटी को जनमत संग्रह द्वारा जर्मनी में मिला लिया गया. मार्च 1936 में जर्मन सैनिकों ने रीनलैण्ड पर पुनः अधिकार कर लिया. 1936 में ही हिटलर ने  इटली के फासीवादी शासक मुसोलिनी और जापान के साथ सोवियत रूस विरोधी समझौता किया .


प्रश्न 4 - सरकार के ऐसे कौन - कौन से कार्य हैं जो गरीबी को कम करने से सीधे जुड़े हुए हैं ?


उत्तर - लोगों की आजीविका को सुनिश्चित करने का दायित्व भी सरकार का ही है. सरकार द्वारा काम करने का अधिकार और महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगाबनाया गया. इस कानून के तहत सरकार की यह जिम्मेदारी तय की गयी कि वह ग्रामीण इलाकों के प्रत्येक परिवार को साल में 100 दिन तक का कार्य उनकी मांग पर उपलब्ध करवाएगी. यह कार्य लोगों को उनके इलाकों में ही उपलब्ध करना होगा और इसके लिए होने वाला पूँजीगत खर्च तथा मजदूरी का भुगतान सरकार करेगी. स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराकर मनरेगा के तहत सामाजिक उपयोग के कई कार्यों , जैसे - चेकडैम ,सड़कें , तालाब, वाटर हार्वेस्टिंग संरचनाएं आदि का निर्माण किया जा सकता है. इस प्रकार सरकार ने इन प्रमुख योजनाओं के द्वारा गरीबी को कम करने का अथक प्रयास किया है.


प्रश्न 5 - औद्योगिक प्रदेश अस्थिर क्यों होते हैं ? एक बार एक जगह में उद्द्योग विकसित होने के बाद वहां से उद्द्योग क्यों हट जाते हैं ?


उत्तर - औद्योगिक प्रदेशों के अस्थिर होने का मुख्य कारण निम्न है -

(1) कच्चे माल की कमी होना 


(2) उत्पादन लागत का बढ़ना .


(3)  श्रमिक संगठनों की उचित / अनुचित मांगों के कारण.


(4) बाजार / विक्रय व्यवस्था के प्रभाव के कारण 


(5) लाभ में कमी आना.


(6) औद्योगिक तकनीकी का पुराना होना 


(7) एक सीमा के बाद जब भूमि , परिवहन , बिजली , पानी आदि महंगे होने लगते हैं, मजदूरों की हड़ताल आदि की भी समस्याएं होने लगती हैं तो उद्द्योगों का हस्तांतरण होने लगता है.कई बार सरकार भी किसी खास नगर में उद्द्योग लगाने से मना कर देती है जिससे वहां उद्द्योग नहीं लग पाते हैं .

Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2