MP Board class 9th English half yearly paper 2021|कक्षा 9वीं अंग्रेजी अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2021-22

Ticker

MP Board class 9th English half yearly paper 2021|कक्षा 9वीं अंग्रेजी अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2021-22

MP Board class 9th English half yearly paper 2021|कक्षा 9वीं अंग्रेजी अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2021-22

Half yearly exam paper 2021 : मध्य प्रदेश बोर्ड में कक्षा दसवीं की अर्धवार्षिक परीक्षा 2021 (Half yearly) दिसंबर के पहले सप्ताह में शुरू होने वाली है। तो इस समय सभी छात्र अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं। और कुछ छात्रों को इस समय में एक ऐसा डाउट आ रहा होगा कि हाफ इयरली एग्जाम पेपर है की तैयारी कैसे करें। तो इस समस्या की चिंता लेने की बिल्कुल आ सकता नहीं है क्योंकि इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। पोस्ट को पूरा पढ़ें और आपके सभी सवालों का जवाब इस पोस्ट में मिल जाएगा।


अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी कैसे करें


यदि आप भी कक्षा दसवीं के छात्र हैं और यदि आपको भी पता नहीं है कि आप अपने अदवाषिक परीक्षा की तैयारी कैसे करें तो कोई बात नहीं चलिए मैं बताता हूं कि आपको अपनी अर्धवार्षिक परीक्षा 2021 की तैयारी कैसे करनी है। तो सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा एक कैलेंडर जारी कर दिया जाएगा जो आपकी अर्धवार्षिक परीक्षा का होगा। जिससे आपको पता चल जाएगा कि कहां तक के चैप्टर से आपके प्रश्न पूछे जाएंगे कौन कौन से टॉपिक आपको याद करने हैं कौन-कौन से याद नहीं करनी है और आप का सिलेबस क्या होगा। इसके साथ ही साथ आप को पिछले वर्ष के जितने भी अर्धवार्षिक परीक्षा के पेपर से उन सभी पेपर को अच्छी तरह से हल करके देख लेना क्योंकि जैसा कि आप जानते ही होंगे कि किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए उसके पिछले वर्षों के परीक्षा प्रश्नपत्र बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं तो आपको इन प्रश्न पत्रों को हल जरूर कर कर देख लेना है। और आपको मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा एक मॉडल पेपर जारी कर दिया जाएगा। जिसमें आपको पेपर का प्रारूप देखने को मिल जाएगा। यह प्रारूप उसी तरह के का होगा जिस तरीके से आपका पेपर आने वाला होगा। और आपको मॉडल पेपर को अच्छी तरीके से हल करना है और उसके जितने भी प्रश्न आए हुए हैं वह प्रश्न आपको जरूर याद कर लेने हैं। क्योंकि मॉडल पेपर में कुछ प्रश्न आपके पेपर में भी आ सकते हैं।


अर्धवार्षिक परीक्षा के नंबर रिजल्ट में जुड़ेंगे या नहीं


बहुत से विद्यार्थी का मन में एक ऐसा प्रश्न बार-बार आ रहा होगा कि अर्धवार्षिक परीक्षा के नंबर रिजल्ट में जुड़ेंगे या नहीं तो आपको इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ना है आपके सभी सवालों का उत्तर इस पोस्ट में मिलने वाला है। यह प्रश्न उठना स्वाभाविक है कि जो आप के अर्धवार्षिक परीक्षा होने वाले हैं इस परीक्षा में प्राप्त हुए अंक आप की वार्षिक परीक्षा में जुड़ेंगे या नहीं या फिर आप के वार्षिक रिजल्ट में इन नंबरों को जोड़ा जाएगा या फिर नहीं तो चलिए आपके मन में जो भी प्रश्न है उन सभी का हल में आपको बताता हूं।


छात्र यदि ऐसा होता है कि पिछले साल की तरह ही कोरोनावायरस के कारण आप के वार्षिक परीक्षा आयोजित नहीं हो पाए तो आपका जो रिजल्ट है वह पिछले साल की तरह ही त्रैमासिक परीक्षा ,अर्धवार्षिक परीक्षा और आपकी प्री बोर्ड परीक्षा के आधार पर तैयार किया जा सकता है। अतः आप त्रैमासिक परीक्षा,  अर्धवार्षिक परीक्षा और प्री बोर्ड परीक्षा की तैयारी अच्छे से करें ताकि यदि पिछली बार के जैसी ही स्थितियां उत्पन्न होती हैं तो आपको इन परीक्षा में नंबर अच्छे होने पर आप का वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट या वार्षिक रिजल्ट अच्छा रहेगा और यदि आप इन परीक्षाओं की तैयारी अच्छे से नहीं करते हैं और आपको अच्छे नंबर नहीं आते हैं और पिछली बार की जैसे ही स्थिति उत्पन्न हुई तो आप का वार्षिक रिजल्ट भी बिगड़ जाएगा तो इसके लिए आप ध्यान रखें कि इन परीक्षाओं की तैयारी बहुत ही अच्छे तरीके से करनी है तो अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त करने हैं।


9वी अंग्रेजी अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2021


अगर आप भी कक्षा दसवीं के छात्र हैं और अर्द्ध वार्षिक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी छात्रों के लिए इस पोस्ट में हम बताने वाले हैं कि आप अपनी तैयारी किस प्रकार से कर सकते हैं तो आपको अपनी अदवाषिक परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले तो आपको अपने उन्हें चैप्टर को याद करना है जो आप के सिलेबस में दिए गए हैं और जो आप के सिलेबस में आने वाले हैं। और उसके बाद आपको महत्वपूर्ण प्रश्न याद कर लेने हैं जो आपको यूट्यूब चैनल  Nitya Study Point और Study with Manish Art पर प्रोवाइड कराए जा रहे हैं लगातार आपको सभी इंपोर्टेंट क्वेश्चन मिल जाएंगे। क्योंकि हम आपके सिलेबस के आधार पर हमारे यूट्यूब चैनल पर वही प्रश्न बताते हैं जो आप की परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण होते हैं तथा जो प्रश्न आप को परीक्षा में अच्छे से अच्छे नंबर दिला सकते हैं तो आप इन प्रश्नों को जरूर याद करें। और आपको इन चैनलों पर रोजाना हर सब्जेक्ट के बहुत ही इंपॉर्टेंट क्वेश्चन प्रोवाइड कराया जा रहे हैं। तो आपको इन चैनल को सब्सक्राइब कर देना है। और बैल आइकन के साथ।


अर्धवार्षिक परीक्षा का पेपर कैसा आएगा।


दोस्तों और आपके मन में भी एक ऐसे प्रश्न आ रहा है कि आपका अर्धवार्षिक परीक्षा का पेपर कैसा आएगा तो मैं इसके लिए आपको एक सलाह देना चाहूंगा कि आप इस समस्या के समाधान के लिए पिछले साल के क्वेश्चन पेपर को देख ने से आपको पता लग जाएगा कि आप का अर्धवार्षिक परीक्षा का पेपर कैसे आने वाला है और कौन सा पैटर्न आपका परीक्षा का प्रश्न पत्र बनाते समय फॉलो किया गया तथा कैसे प्रकार के क्वेश्चन आपके पांच नंबर में पूछे जाते हैं और कौन से प्रश्न आपके दो या एक नंबर के लिए पूछे जाते हैं यह जानकारी भी आपको अपना पुराना परीक्षा का पेपर देखने से पता चल जाएगा। तो मैं सोचता हूं कि आपको अपने जिस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उस परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे आवश्यक चीज हो जाती है कि आप अपना पुराना पेपर जरूर याद करें या एक बार देख लें क्योंकि परीक्षाओं का पैटर्न वही रहता है बस आपको प्रश्न पत्र में प्रश्न बदल दी जाते हैं अगर आप अर्धवार्षिक परीक्षा 2020 का पेपर देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं। और आप हमारी अन्य पोस्ट भी पढ़ें। देखिए विद्यार्थियों सबसे कॉमन वाली बात यह है कि जो आप के बहुविकल्पीय प्रश्न आते हैं वह आपको एक नंबर में पूछे जाते हैं। फिर इसके बाद एग्जामिनर आपको रिक्त स्थान और सही गलत दे सकता है जो आपके  एक एक नंबर में पांच प्रश्न पूछे जाएंगे। फिर इसके बाद आपके अति लघु उत्तरीय प्रश्न आते हैं जो आपको दो नंबर में पूछे जाएंगे उसमें कुछ आप की परिभाषाएं और कुछ सन से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे यह आपको पेपर में पांच प्रश्न दिए जाते हैं जिनमें से आपको तीन या चार करने होते हैं और आपको यह दो नंबर में पूछे जाते हैं। इसके बाद फिर आपको लघु उत्तरीय प्रश्न पूछे जाते हैं जो आपको 30 से 40 शब्दों के अंतर्गत लिखना रहता है यह आपके पेपर में चार नंबर के पूछे जाते हैं। और यह आपके पांच प्रश्न आते हैं जिनमें से आपको तीन या चार करने रहते हैं। फिर इसके उपरांत आप को दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाते हैं जो आपके 6 और 7 नंबर के पूछे जाते हैं कोई कोई प्रश्न आपके 10 नंबर का भी पूछ लिया जाता है। दीर्घ उत्तरीय प्रश्न आपके पेपर में तीन आते हैं जिनमें से आपको दो करने रहते हैं इस प्रश्न को लिखने में आपकी शब्द शब्द सीमा निर्धारित रहती है जिसमें से आपको 100 से 150 शब्दों के बीच में इसके उत्तर लिखने रहते हैं।


अर्धवार्षिक की परीक्षा के सिलेबस को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको विमर्श पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।


अर्धवार्षिक पोर्टल की वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको सामने कुछ ऑप्शन दिए जाएंगे और अर्धवार्षिक परीक्षा वाले सिलेबस के ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना होगा।


छात्र ऊपर दिए गए सभी स्टेप फॉलो करके अर्धवार्षिक परीक्षा 2021 का सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं अगर आपको कोई भी समस्या आती है तो हमारी इस वेबसाइट की मदद से कक्षा दसवीं के सभी विषयों का सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।


मध्य प्रदेश बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 2021


मध्य प्रदेश बोर्ड के अर्धवार्षिक की परीक्षा दिसंबर के पहले सप्ताह से शुरू हो सकती है अब छात्र समय सारणी का इंतजार कर रहे हैं की समय सारणी कब तक जारी होगी विद्यार्थियों को समय सारणी परीक्षा के 2 सप्ताह पहले जारी कर दी जाती है अर्धवार्षिक परीक्षा की समय सारणी लोक शिक्षण संचनालय द्वारा जारी की जाती है। जैसे ही अर्धवार्षिक परीक्षा 2021 की समय सारणी जारी की कर दी जाएगी आप नीचे दिए गए टेबल की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं। और आपको इस वेबसाइट के माध्यम से हम अर्धवार्षिक परीक्षा की हर महत्वपूर्ण जानकारी अवगत कराते रहेंगे।


अर्धवार्षिक परीक्षा में जाने कौन से प्रश्न कितने अंग के आएंगे ?


जैसा कि सभी छात्रों को विदित होगा कि अर्धवार्षिक की परीक्षा दिसंबर के पहले सप्ताह में आयोजित हो सकती हैं। ऐसे में सभी छात्रों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि परीक्षा का पैटर्न कैसा रहेगा। 10 छात्रों को परीक्षा के पैटर्न के बारे में जानकारी नहीं है तो छात्रों आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है परीक्षा पैटर्न क्या रहने वाला है आपको उसके बारे में संपूर्ण जानकारी आपको इस पोस्ट में बता रहे हैं। नीचे दिए गए पैराग्राफ को पढ़कर आपके मन में उठ रहे सवालों का समाधान हो जाएगा।



  • अदवार्षिक परीक्षा में 40% वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे जाएंगे।

  • 40% विशेष आत्मक प्रश्न पूछे जाएंगे।

  • 20% समाज परख वाले क्वेश्चन पूछे जाएंगे।


कक्षा 9 से कक्षा बारहवीं तक का पैटर्न यही रहेगा और अर्धवार्षिक परीक्षा का पेपर 80 अंक का आने वाला है।


Objective type questions - 40%

Objective type questions - 40%

Analytical type questions - 40%

Maximum mark - 80%


एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा मॉडल पेपर 2021


दोस्तों अगर आप कक्षा दसवीं अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं और अर्धवार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक लाना चाहते हैं तो आप एक बार मॉडल क्वेश्चन पेपर को जरूर हल करें यह सभी मॉडल पेपर अनुभवी टीचर द्वारा तैयार किया जाता है जिसमें बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न दिए जाते हैं।


कक्षा दसवींअंग्रेजी विषय के 40% ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन की तैयारी करने के लिए हमारे वेबसाइट पर लगातार बने रहना है।


बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें अगर आप भी बोर्ड परीक्षा इस वर्ष देने वाले हैं तो आपको सभी को पता होगा की बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करते हैं तो इसके लिए हमने एक आर्टिकल देखा इसे आप पढ़ सकते हैं इसमें उन्हें पता है कि जो टॉपर होते हैं वह किस तरीके से अपनी तैयारी को करते हैं और अपनी पर्सेंट को इतनी अच्छी तरीके से कैसे लाते हैं।


पेपर कहां से डाउनलोड करें


एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्र आपको शायद ही कहीं देखने को मिलेंगे लेकिन अगर आप चाहते हैं हो कि पुराने प्रश्न पत्र आपको बहुत ही सरल तरीके से मिल जाए तो प्यारे छात्रों आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि nitya study point.com वेबसाइट पर आपको पुराने वर्ष के अर्धवार्षिक परीक्षा के सभी पेपर लगातार अपडेट कर दिए जाएंगे कहां से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं अगर आपको वेबसाइट पसंद आए तो प्लीज ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे हमारी मेहनत भी सफल हो सके पेपर को डाउनलोड करने के लिए आपको एक लिंक मिल जाएगी वहां से आप पेपर को डाउनलोड कर सकते हैं बहुत ही जल्द आपको यह लिंक अपडेट करा दी जाएगी।


कक्षा 9 अर्धवार्षिक परीक्षा अंग्रेजी पेपर एमपी बोर्ड,कक्षा 9 अर्धवार्षिक परीक्षा अंग्रेजी पेपर हल,class 9th english solution half yearly exam paper,mp board class 9th half yearly exam 2021-22,class 9 maths half yearly paper solutions,class 9th math ganit गणित ardhvarsik paper 2021-22,class 9th maths half yearly question paper 2021,class 11th half yearly exam english,class 11th english half yearly exam,class 9 ardhvaarshik pariksha english paper hal
MP Board class 9th English half yearly paper




Half yearly Exam 2021-22

Class - 9th

Subject - English



Note- This question paper is divided into four sections:-

Section A :- Reading Section

Section B :- Writing Section

Section C :- Grammar Section

Section D :- Literature



1. Read the passage and answer these questions.

Midas was a famous king of Italy. He was very greedy. He loved gold very much. His treasury was full of gold, yet he carved for more.


One day he was walking along a river. He made a God who asked him to have a boon from him. The king said,"please give me golden touch". "What do you mean by golden touch?" asked the God. The king sad, "the king which I touch must change into gold."

Hearing this the God laughed. He said, "your idea is wrong. Gold does not make one happy. Peace of life does not lie in gold but in contentment. However, I accept your prayer".


A.Who was Midas? What was the greatest defect in his character?

B. Who did he meet one day? What request did he make to him?

C. What is the secret of happiness in life?

D. Write the meaning of the underlined words.


                  Section-B


2. Write an application to your principal for two days leave as you are sick.

Or write an application to the principal of your school requesting him to issue you a character certificate.


3. Write an essay on any one of the given topics.

1. Environment

2. Computer

3. Covid-19

4. Your best friend


Section-C


4. Choose the correct option to answer the following.

A. She has …… to the party.

(i) go

(ii) went

(iii) gone

(iv) going


B……. apple a day, keeps….. doctor away.

(i) the, an

(ii) An, the

(iii) The, the

(iv) A, the


C. Rearrange the word clusters to make a meaningful sentence.

roses/red/the/in/garden/my/beautiful/are

(i) my red roses are beautiful in the garden.

(ii) red roses in my garden are the beautiful.

(iii) in my garden, red roses are the beautiful.

(iv) the red roses in my garden are beautiful.


D. Which word is correctly spelled?

1.Definition

2.Attendance

3.Exercise

4.Division


E. Choose the correct conjunction.

Sita….. Geeta are good friends

(i) are

(ii) but

(iii) if

(iv) and


5(a). Change into passive voice.

I write a letter.

b. Change into indirect speech.

Ram says, "Hari is a good boy".

c. Punctuate the following and use capital letters where necessary.

he is in fact a very obedient hard working and intelligent boy.


6. Translate into English:-

महाराणा प्रताप मेवाड़ के राजा थे। वह बहुत बहादुर थे। उनके पास एक घोड़ा था। प्रताप के घोड़े का नाम चेतक था।


Section-D


7. From the given four alternatives, choose the most appropriate word or phrase that best complete the sentence.


a.Who else was with the boy when he was going to the fair.

(i) his friends

(ii) his class teacher

(iii) his parents

(iv) his elder brother


b. What did the little boy try to catch while passing through the field.

(i) the dragon flies

(ii) sparrows

(iii) a kite

(iv) none of these


c. Who lifted the child in his arms?

(i) a man

(ii) the boys father

(iii) the boys mother

(iv) the boys elder brother


d. What was the snake doing.

(i) running here and there

(ii) swaying onto the flute

(iii) hissing and spoting furiously

(iv) none of these


e. Where did the man take the boy to?

(i) sweet shop

(ii) balloon seller

(iii) snake charmer

(iv) all the options are correct


f. What serves as a third hand to a monkey?

(i)  his mouth

(ii) his tail

(iii) his legs

(iv) his teeth


g. What happened to the ornamental papers that covered the walls?

(i) where turn by Toto

(ii) toto made them more beautiful

(iii) remained as it is a they were

(iv) none of these


h. How did toto prove the other animals?

(i) friendly

(ii) troublesome

(iii) soothing

(iv) careful


i. In which city did the outhor and his grandfather live?

(i) Dehradun

(ii) Allahabad

(iii) Saharanpur

(iv) Nainital


J. Where did grandfather put Toto on his journey to Saharanpur?

(i) in his pocket

(ii) in a wooden

(iii) in a canvas bag

(iv) in a cage


8. Write the central idea of the given poem.

(i) The Road not taken

Or

Wind


9. Answer the following questions in a short paragraph.

A. What kind of teacher did Margie and Tommy have?

B. Why did Margie's mother send for the country e inspector?

C. When was Evelyn's deafness first noticed? When was it confirmed?

D. Name the various places and causes for which Evelyn performs?

E. How is a shehnai different from pungi?

F. How did Einstein react to the bombing of Hiroshima and Nagasaki?


10. Write whether the following statements are true or false.

A. The child lagged behind his parents.

B. A group of dragon - flies were busting about.

C. Grandfather bought Toto from a tonga-driver.

D. Grandfather took a dog with him to Saharanpur.

E. Toto and Nana become friends.

F. A shower of young flowers did not fall upon the child.

G. Mahendra was a bachelor.

H. Iswaran cooked food, washed clothes and chatted with his master.

I. Iswaran's own descriptions were greatly influenced by Hindi authors.

J. A child went down Mahendra's spine.




Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2