g तथा G में क्या अन्तर है? / difference between g & G
g तथा G में क्या अन्तर है? / difference between g & G
सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण नियतांक तथा गुरुत्वीय त्वरण किसे कहते हैं ?
सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण नियतांक की परिभाषा तथा मात्रक - गुरुत्वाकर्षण नियतांक परिमाण में उस गुरुत्वाकर्षण बल के बराबर होता है जो एकांक दूरी पर रखे एकांक द्रव्यमान वाले पिण्डों के बीच कार्य करता है।
F = G (M₁M₂)/R²
इसका मात्रक न्यूटन मीटर² / किग्रा² है। प्रयोगों द्वारा G का मान 6.67 x 10⁻¹¹ न्यूटन मीटर²/किग्रा² प्राप्त होता है।
गुरुत्वीय त्वरण-पृथ्वी पर स्वतन्त्र रूप से गिरती हुई किसी वस्तु के वेग में 1 सेकण्ड में होने वाली वृद्धि को गुरुत्वीय त्वरण कहते हैं। इसे 'g' से प्रदर्शित करते हैं।
g तथा G में क्या अन्तर है?
g तथा G में अन्तर
G को सार्वत्रिक नियतांक क्यों कहते हैं?
क्योंकि G का मान कणों की प्रकृति, माध्यम, समय, ताप तथा स्थान आदि पर निर्भर नहीं करता है, इसीलिए इसे सार्वत्रिक नियतांक कहते हैं।
g and g difference,g and g relation formula,g and g me sambandh in hindi,g and g,g and g difference in hindi
,g and g me difference in hindi,g and g ka man,g and g me antar
Q.G and g difference Class 9
Q.What is g in Physics
Q.5 difference between g and g
Q.Relation between g and g
Q.Difference between g and g Class 11
Q.Write four differences between g and g
Bhai tumhara question accha hai
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें