CG board August masik aakalan class 6th science full solution।मासिक आंकलन अगस्त 2022 / कक्षा छठवीं विज्ञान

Ticker

CG board August masik aakalan class 6th science full solution।मासिक आंकलन अगस्त 2022 / कक्षा छठवीं विज्ञान

CG board August masik aakalan class 6th science full solution।मासिक आंकलन अगस्त 2022 / कक्षा छठवीं विज्ञान

नमस्कार छात्रों स्वागत है, आपका हमारी वेबसाइट ww.w up board live.com पर । आज की इस आर्टिकल में हम आपको छत्तीसगढ़ बोर्ड में जो कि अगस्त माह में मासिक आकलन टेस्ट जारी कर दिए गए हैं अगस्त माह तो हम पढ़ेंगे कक्षा 6वी विज्ञान विषय का सलूशन इस पोस्ट में आपको बताएंगे। मासिक आकलन अगस्त 2022 कक्षा छठवीं विज्ञान विषय के संपूर्ण हल" के बारे में बताएंगे तो आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना है अगर पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों में भी शेयर करिएगा

मासिक आकलन 2022-23

माह - अगस्त 2022

कक्षा - 6

विषय - विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी


CG board August masik aakalan class 6th science

प्र. क्र.


वस्तुनिष्ठ प्रश्न


1. रेत और लौह चूर्ण के मिश्रण को अलग करने की विधि…… है।

Ans- चुम्बक के पृथक्करण


2. दिन और रात का होना ..........परिवर्तन है।

उत्तर - घूर्णन


3. वालों का बढ़ना……परिवर्तन है।

उत्तर - मंद


अति लघुतरिय प्रश्न - 1

 Que.4 ans 


क्र

उदाहरण

उपयोगी भाग

अनुपयोगी / कम उपयोगी भाग

अलग करने की विधि

1.

चावल

चावल

कंकड़ भूसा

फटकना बीनना चालना

2.

चाय पत्ती युक्त चाय

चाय

चाय पत्ती

छानना

3.

गेहूं

गेहूं

ककड़ भूसा उठल

पटकना बिनना चलना हार्वेस्टिंग


5. नमक और नौसादर के मिश्रण को आप कैसे पृथक करेंगे।

Ans-उत्तर - नमक को NaCl (सोडियम क्लोराइड) के नाम से जानते हैं तथा नौसादर को NH4CI (अमोनियम क्लोराइड) के नाम से भी जाना जाता है नमक और नौसादर के मिश्रण को उर्ध्वपातन विधि के द्वारा अलग किया जाता है इस विधि में नमक और नौसादर के मिश्रण को गर्म किया जाता.है गर्म करने पर नौसादर भाप बनकर उड़ जाता है तथा नमक बची जाता है


6.पाश्वरीकरण क्रिया के क्या उपयोग हैं?

Ans- उत्तर - पाश्चुरीकरण क्रिया के निम्नलिखित उपयोग हैं पाश्चुरीकरण क्रिया का उपयोग खाद्य पदार्थों से जीवाणुओं को नष्ट करने के लिए किया जाता है ।इसका प्रयोग खाद्य संरक्षण में किया जाता है ।इस विधि का उपयोग दूध को लंबे समय तक दूषित होने से बचाने के लिए किया जाता है ।


7. हमें स्वच्छ जल की आवश्यकता क्यों है?

उत्तर - जल ही जीवन है जल को मानव का दैनिक जीवन में बेहद महत्व है जल का उपयोग पीने के लिए एवं दैनिक जीवन में खाद्य पदार्थों एवं पेय पदार्थों में इसका उपयोग किया जाता है जल के बिना जीवन संभव नहीं है "जल है तो कल है"


8. समुद्री जल से नमक प्राप्त करने की प्रक्रिया को समझाइये।


उत्तर - समुद्री जल से साधारण नमक तैयार करने की विधि समुद्री तट के निकट लैगून में समुद्री जल को एकत्रित हो ने दिया जाता है सूर्य की ऊष्मा में समुद्री जल वास्पित होता रहता है जिससे शेष नमक रह जाता है इस नमक में अशुद्धियां उपस्थित रहती है सबसे पहले नमक के टुकड़े को पीसकर बारीक पाउडर तैयार कर लिया जाता है अब इसे फिल्टर करके अनुघुल (अविलय) अशुद्धियों को हटा लिया जाता है अब फिल्टर जल को गर्म करके नमक के संतृप्त घोल को तैयार कर लिया जाता है इस संतृप्त घोल को ठंडा कर नमक के क्रिस्टल (रवे) प्राप्त कर लिया जाता है इस तरह शुद्ध नमक के रवे प्राप्त हो जाते हैं


दीर्घ उत्तरीय प्रश्न -


9.दिए गए उदाहरण को मंद एवं तीव्र परिवर्तन में वर्गीकृत कर परिवर्तन का कारण

लिखिए -


क्र

उदाहरण

मंदातिीव्र परिवर्तन

परिवर्तन का कारण


बिजली का चमकना




दूध से दही का बनना




पटाखे का फूटना




वालों का बढ़ना




बीजों का अंकुरण






(प्रयोजना / प्रोजेक्ट कार्य)


10. अपने आस-पास पीने योग्य पानी के स्रोतों की सूची बनाइए। पानी को स्वच्छ बनायें रखने या प्रदूषित होने से बचाने के लिए आप क्या उपाय करेंगे?


उत्तर - हमारे आसपास पीने योग्य पानी के लिए नल, कुआ, स्वच्छ नदी, पानी की टंकी, जलाशय, तालाब, कुईया आदि स्त्रोत है

पानी को स्वच्छ बनाए रखने या प्रदूषण होने से बचाने के लिए हम निम्नलिखित उपाय करेंगे -



कचरे या बर्तन की धुलाई जीवों या मनुष्य के साबुन से नहाने पर यह सावन युक्त जल स्वच्छ जल में विलय हो जाता है कोशिश करेंगे कि यह पानी स्वच्छ जल में ना मिले खाने या किसी भी अन्य तरह का पदार्थ भी जल में गुल कर उसे प्रदूषित करता है अतः इन्हीं भी पानी में नहीं फेंकना चाहिए पेट्रोल आदि पदार्थों का रिसाव समुद्री जल प्रदूषण का बड़ा कारण है इसे रोकने का प्रयास करना चाहिए औद्योगिक और शहरी कचरे का निपटारा करना चाहिए ।

Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2