Mp Board Half Yearly Exam 2023-24 Class 11th Physics Paper Solution//एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक पेपर 2023-24 कक्षा 11वी भौतिक विज्ञान पेपर सलूशन
नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे एमपी बोर्ड हाल फिली एग्जाम 2023-24 कक्षा 11 भौतिक विज्ञान का पेपर जो आप लोगों के लिए महत्वपूर्ण है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
![]() |
Mp Board Half Yearly Exam 2023-24 Class 11th Physics Paper Solution//एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक पेपर 2023-24 कक्षा 11वी भौतिक विज्ञान पेपर सलूशन |
रोल नं. ……..
कक्षा 11वीं अर्धवार्षिक परीक्षा, 2023-24
भौतिक शास्त्र - 346
माध्यम - हिंदी
(कुल प्रश्नों की संख्या 19) (कुल मुद्रित पृष्ठों की संख्या :07)
(समय:03 घंटे) (पूर्णांक :70)
______________________________________________________________
निर्देश -
(1) सभी प्रश्न करना अनिवार्य है ।
(2) प्रश्न क्रमांक 1 से 4 तक के लिए प्रत्येक प्रश्न पर 7 अंक आवंटित है।
(3) प्रश्न क्रमांक 5 से 12 तक प्रत्येक प्रश्न पर 2 अंक आवटित है। प्रत्येक उत्तर लगभग 30 शब्दों में लिखिए ।
(4) प्रश्न क्रमांक 13 से 16 के तक प्रत्येक प्रश्न पर 3 अंक आवंटित है। प्रत्येक उत्तर लगभग 75 शब्दो में लिखिए ।
(5) प्रश्न क्रमांक 17 प्रश्न पर 4 अंक आवटित है। प्रत्येक उत्तर लगभग 120 शब्दों में लिखिए ।
(6) प्रश्न क्रमांक 18 से 19 के लिए प्रत्येक प्रश्न पर 5 अंक आवंटित है प्रत्येक उत्तर लगभग 150 शब्दों में लिखिए ।
प्रश्न.1 सही विकल्प चुनकर लिखिए -
(i) प्रकाश वर्ष मात्रक है -
(अ) समय का
(ब) दूरी का
(स) प्रकाश ऊर्जा का
(द) द्रव्यमान का
(ii) किसी गतिशील पिंड के लिए शून्य हो सकता है -
(अ) वेग
(ब) विस्थापन
(स) त्वरण
(द) उपरोक्त सभी
(iii) महत्तम ऊंचाई प्राप्त करने के लिए प्रक्षेपण कोण होना चाहिए -
(अ) 90°
(ब) 60°
(स) 45°
(द) 30°
(iv) रॉकेट नोदन आधारित है-
(अ) द्रव्यमान संरक्षण पर
(ब) ऊर्जा संरक्षण पर
(स) संवेग संरक्षण पर
(द) उपरोक्त तीनों पर
(v) जड़त्व आघूर्ण का SI मात्रक है-
(अ) Kgm²
(ब) Kg²m
(स) Kgm³
(द) Kgm
(vi) कैपलर का ग्रहों की गति संबंधी दूसरा नियम किसके संरक्षण पर आधारित है -
(अ) ऊर्जा संरक्षण
(ब) रेखीय संवेग
(स) कोणीय संवेग
(द) इनमें से कोई नहीं
(vii) सेल्सियस स्केल पर परमशून्य की माप -273.15°c है तो फारेनहाइट स्केल पर परमशून्य की माप होगी ।
(अ) -273.15°F
(ब) -459.67°F
(स) -253.15°F
(द) -419.67°F
👉Mp board class 10th science half yearly paper 2022-23
प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए -
(i) वर्षा की बूंदे …… के कारण गोलाकार होती हैं ।
(ii) तुल्यकाली उपग्रह का परिक्रमण काल …… होता है ।
(iii) कार्य करने की दर को …… कहते हैं ।
(iv) प्रत्येक क्रिया के बराबर तथा विपरीत …… होती है ।
(v) वेग परिवर्तन की दर को …… कहते हैं ।
(vi) स्टील रबर की तुलना में …… प्रत्यास्थ होता है ।
(vii) बल = द्रव्यमान × ……
प्रश्न 3 सही जोड़ी बनाइए
1. जूल सेकेण्ड - 3×10⁸ मीटर/सेकंड
2. पृथ्वी की आकृति - पाउली
3. क्वार्टज - कोणीय/संवेग
4. 1 कैलोरी - प्रतिबल/विकृति
5. प्रकाश की चाल - 4.2 जूल
6. अपवर्जन का नियम - दीर्घ वृत्ताकार
7. प्रत्यास्थता - पूर्ण प्रत्यास्थत
प्रश्न4.एक वाक्य में उत्तर लिखिए -
(i) एक खिलाड़ी गेंद को क्षैतिज से किस झुकाव पर फेंके की गेंद अधिकतम दूरी तक जाए ?
(ii) कार्य का SI मात्रक लिखिए ।
(iii) पृथ्वी के केंद्र पर गुरुत्वीय त्वरण का मान कितना होता है ?
(iv) बरनौली प्रमेय किस सिद्धांत पर आधारित है ?
(v) कैलोरी व जूल में संबंध लिखिए ।
(vi) दो पिंडों के बीच की दूरी आधी कर देने पर गुरुत्वाकर्षण बल के मान पर क्या प्रभाव होगा ?
(vii) प्रतिबल का मात्रक लिखिए ?
इसे भी पढ़ें
Ans- question 1
1-duri ka
2-त्वरण
3-90°
4-संवेग संरक्षण पर
5-Kgm²
6-ऊर्जा संरक्षण
7--459.67°F
Ans- question 2.
(i)पृष्ठ तनाव
ii) 24 घंटे
(iii) शक्ति
(iv) प्रतिक्रिया
(v) त्वरण
(vi) अधिक
(vii) त्वरण
Ans- question 4.
(i)45°
(ii) जूल
(iii) शून्य
(iv) ऊर्जा संरक्षण के सिद्धांत
(v) 1 कैलोरी= 4.1868 जूल
(vi) 4 गुना
(vii) न्यूटन/मीटर²
इसे भी पढ़ें
एक टिप्पणी भेजें