Sub centre (उप स्वास्थ्य केंद्र) in Hindi||community health nursing
Sub centre (उप स्वास्थ्य केंद्र) in Hindi||community health nursing |
Sub centre (उप स्वास्थ्य केंद्र)
उप स्वास्थ्य केंद्र दूरवर्ती क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल तंत्र (primary health care delivery system) तथा समुदाय के मध्य एक महत्वपूर्ण संपर्क बिंदु है ।सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों को दूरवर्ती क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों तक पहुंचाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। उप स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का मुख्य कोकस बीमारियों की रोकथाम(prevention of disease) पर होता है हालांकि यहां उन्नायक (promotive) नैदानिक (diagnostic) तथा कुछ मात्रा में उपचारात्मक (therapeutic)स्वास्थ्य सेवाओं का समावेश भी किया गया है। यहां से रोगियों को आवश्यकता अनुसार उचित उपचार हेतु उचित स्वास्थ्य केंद्रों तथा अस्पतालों के लिए रेफर भी किया जाता है।
हेल्थ सब सेंटर में ओपीडी के साथ-साथ प्रसव पूर्ण जांच, नियमित टीकाकरण, परिवार कल्याण की सभी सेवाएं, बुनियादी शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, टीवी रोगियों का इलाज एवं दवा का वितरण सहित कई तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाए जाने का प्रावधान है।
उप स्वास्थ्य केंद्र क्या है?
ये गांव के स्तर पर स्थित स्वास्थ्य चौकियां है । एक उपकेन्द्र लगभग 5000 लोगों को सेवाएं देता है । पहाड़ी, आदिवासी तथा रेगिस्तानी इलाकों में यह आबादी 3000 होती है । आम तौर पर 5-6 उपकेन्द्र एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े होते हैं ।
उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना- सामान्य धरातल वाले स्थानों पर 5000 की जनसंख्या पर एक उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की गई है। जबकि पहाड़ी तथा दूरस्थ क्षेत्रों में प्रति 3000 की जनसंख्या पर एक उप स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है। हमारे देश में लगभग 150000 उप स्वास्थ्य केंद्र कार्यरत हैं।
उप स्वास्थ्य केंद्र पर स्टाफ - ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सेवाओं के क्रियान्वयन हेतु उप स्वास्थ्य केंद्र पर निम्न स्टाफ होता है।
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (female health worker)-01
पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता(Mel health worker)-01
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को ANM के नाम से भी जाना जाता है।जबकि पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता(multi purpose health worker) होता है।
इनके अलावा उप स्वास्थ्य केंद्र पर हेल्पर के रूप में एक स्वयंसेवी कार्यकर्ता(voluntary worker)भी उपलब्ध होता है। जिसके वेतन का भुगतान female health worker द्वारा कंटीन्जेसी फंड(contingency fund) से किया जाता है।
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता(female health worker) तथा पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता(male health worker) द्वारा संपादित की जाने वाली गतिविधियों का सुपरविजन क्रमसा लेडी हेल्थ विजिटर(LHV) तथा हेल्थ असिस्टेंट द्वारा किया जाता है। जो कि संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र(PHC) पर कार्यरत होते हैं।
यह अपने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले सभी उप स्वास्थ्य केंद्र केंद्रों पर कार्यरत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं तथा पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का सुपरविजन करते हैं। तथा उन्हें आवश्यक दिशा - निर्देश प्रदान करते हैं।
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा पुलिस पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा संपादित किए जाने वाले कार्यों के बारे में से अध्याय में आगे बताया गया है-
👉 उप स्वास्थ्य केंद्र पर प्रदान की जाने वाली सेवाएं-
ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के स्वास्थ्य स्तर में सुधार लाने हेतु उप स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा निर्मित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती है।-
1.मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं(MCH services)
-प्रसव पूर्व देखभाल(antenatal care)
-प्रसव के दौरान देखभाल(care during labour)
-सूतिका अवस्था के दौरान देखभाल(postnatal care)
-नवजात शिशु की देखभाल(care of newborn)
2.टीकाकरण सेवाएं (immunization services)
3.परिवार नियोजन सेवाएं(family planning services)
4.लघु विकारों का उपचार(treatment of minor disorders)
5.आपातकाल में प्राथमिक चिकित्सा(first aid in emergency)
6.संक्रामक बीमारियों की रोकथाम(prevention of communicable diseases)
7.कुपोषण तथा बच्चों में होने वाली बीमारियों की रोकथाम (prevention of nutritional deficiency and childhood diseases)
8.लोगों को स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित करना (to ensure supply of safe water)
9.स्वास्थ्य शिक्षा(health education)
10. रेफरल सेवाएं (referral services)
एक टिप्पणी भेजें