आर्थिक सहायता हेतु आवेदन पत्र | letter fur financial help in Hindi

Ticker

आर्थिक सहायता हेतु आवेदन पत्र | letter fur financial help in Hindi

 आर्थिक सहायता हेतु आवेदन पत्र | letter fur financial help in Hindi

आर्थिक सहायता हेतु आवेदन पत्र | letter fur financial help in Hindi

आर्थिक सहयोग हेतु प्रधानाध्यापक को पत्र

Write and application to the principal for financial help Arthik Sahayata ke liye principal ko prathna Patra


सहायता पत्र आप किसी भी विषय पर बहुत आसानी से लिख सकते हैं, यह पत्र आप शिकायत हेतु आर्थिक सहयोग हेतु, विषय परिवर्तन में सहायता हेतु पुलिस से किसी प्रकार की सहायता हेतु आदि जैसे कई विषयों पर लिख सकते हैं। आज हम आपको आर्थिक सहायता हेतु पत्र कैसे लिखा जाता है। आशा है यह पत्र आपकी सहायता जरूर करेगा आप स्कूल में अपने प्रधानाध्यापक से अपनी फीस माफी के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं, जिससे स्कूल आपका सहयोग कर सकें आइए देखते हैं।


आर्थिक सहयोग हेतु आवेदन पत्र

(Financial help Letter)


प्रति,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय,

अपने स्कूल का नाम

स्कूल का पता


विषय - आर्थिक सहयोग हेतु आवेदन पत्र


महोदय,


विनम्र निवेदन है कि मेरा नाम प्रिया अग्रवाल है, मैं आपके विद्यालय का कक्षा नवमी का छात्र हूं,

बहुत ही गरीब परिवार से हूं मेरी परिस्थिति अभी बिल्कुल भी ठीक नहीं है। मेरे पिताजी एक मजदूर हैं, वह हमारे परिवार में सिर्फ एक है जो धन कमाते हैं पर अभी मेरे पिताजी बहुत कम धन जुटा पा रहे हैं। और मेरी माता जी का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है हमारे घर का गुजारा बड़ी ही कठिनाई से चल रहा है। ऐसी परिस्थिति में मेरा स्कूल की फीस भर पाना बहुत ही मुश्किल है मैंने पिछले साल इसी विद्यालय में कक्षा आठवीं में सबसे अच्छे अंक प्राप्त किए थे। मेरी पढ़ाई में सबसे ज्यादा रुचि है पता मेरी आपसे यही विनती है कि आप मेरी इस साल की फीस माफ करने की कृपा करें जिससे मैं अपनी आगे की पढ़ाई बिना किसी रूकावट के पूर्व दर्शकों में इस सहयोग के लिए आपका सदैव आभारी रहूंगा।



धन्यवाद


आपका आज्ञाकारी छात्र

प्रिया अग्रवाल

कक्षा 9वीं

दिनांक 4/2/2023


इसे भी पढ़ें👇👇


मनुष्य में दांत कितने प्रकार के होते हैं


स्कूल से छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र


बुखार के कारण प्रधानाचार्य को अवकाश प्रार्थना पत्र

Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2