छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र ऐसे लिखें (Leave Application in Hindi) छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र
आज हम छात्रों को इस आर्टिकल के माध्यम से छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र लिखने का फॉर्मेट देने वाले हैं। छात्र इस फॉर्मेट के माध्यम से छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र आसानी से लिख सकते हैं। हमारे जीवन में ऐसा पल जरूर आता है जब हमें किसी ना किसी कारण से स्कूल में अवकाश पत्र लिखना पड़ता है लेकिन काफी छात्रों को छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र लिखने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन आज उन सभी छात्रों की छुट्टी की एप्लीकेशन लिखने की समस्या समाप्त हो जाएगी प्रार्थना पत्र (Application in Hindi format) का एक फॉर्मेट होता है। इसको सभी छात्रों को पालन करना होता है।
सेवा में,
श्रीमान प्राचार्य,
विद्यालय का नाम
स्थान का नाम और जिला
विषय - छुट्टी लेने का कारण
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल में कक्षा______ का/ की छात्र/ हूं। मैं कल रात्रि जबर से पीड़ित हूं (यहां आपको अवकाश लेने का कारण लिखना है।) चिकित्सक ने उपचार के साथ-साथ तीन दिन के पूर्ण विश्राम करने के लिए कहा है, जिसके कारण मैं विद्यालय में उपस्थित होने में असमर्थ हूं।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे
दिनांक_______ से ________ तक ………..(दिनों की संख्या) दिन का अवकाश प्रदान करें आपकी अति कृपा होगी।
दिनांक…….. सधन्यवाद
आपका आज्ञाकारी
शिष्य/शिष्या
नाम _______
_____
कक्षा _______
वर्ग________
एक टिप्पणी भेजें