World health organisation (WHO) डब्ल्यूएचओ के बारे में पूरी जानकारी

Ticker

World health organisation (WHO) डब्ल्यूएचओ के बारे में पूरी जानकारी

World health organisation (WHO) डब्ल्यूएचओ के बारे में पूरी जानकारी-

world health organization,world health organisation,world health organization in hindi,world health organisation in hindi,world health,world health organization history,world health organization kya hai,world health organisation live,world health organisation kya hai,what is world health organization,world health organization today,world health organization funding,world health organization explained,world health organization kya hai in hindi
World health organisation (WHO) डब्ल्यूएचओ के बारे में पूरी जानकारी


World health organisation एक ऐसा संगठन है।

जो यूनाइटेड नेशन (United nation) के अंतर्गत आता है। जो पूरी दुनिया के स्वास्थ्य कल्याण के समर्थन में काम करती है।


इतना ही नहीं कई महत्वपूर्ण परिस्थितियों में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने कई तरह से प्रभावशाली काम किए हैं। 


जहां चेचक,पोलियो और मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियों को लेकर लोगों को जागरूक किया है। और उनकी सही तरह से पहचान करके रोकथाम के लिए हर महत्वपूर्ण प्रयास किए हैं।


यही वजह है कि आज लोग वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) को काफी आदर भाव से देखते हैं।जिसकी एक अलग ही छवि लोगों के दिलो-दिमाग में बरकरार है। जो स्वास्थ्य कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाने के लिए योग्य माना जाता है।


दूसरे शब्दों में कहें तो डब्ल्यूएचओ यूनाइटेड नेशंस का हेल्थ से जुड़ा एक ऐसा महत्वपूर्ण अंग है। जो दुनिया भर के लोगों को स्वस्थ्य बनाए रखने में मदद के लिए जरूरी हर महत्वपूर्ण कदम लेता है।


WHO का इतिहास-


डब्ल्यूएचओ(WHO)की स्थापना 7 अप्रैल 1948 को हुई थी और इसीलिए इस दिन को आज भी वर्ल्ड हेल्थ डे के रूप में मनाया जाता है।


दुनिया भर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से जब 1948 में डब्ल्यूएचओ(WHO)की स्थापना की गई।तब 63 सदस्यों ने इसकी सदस्यता ली थी।बाद में दुनिया के लगभग सभी देश डब्ल्यूएचओ में शामिल होते चले गए।


आपको यह जानकारी दें दे कि अब तक बहुत ही ऐसी खतरनाक बीमारियों की पहचान वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने की है जिस को नियंत्रण करने में उन्होंने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।


वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) का मुख्यालय जिनेवा स्विट्जरलैंड में स्थित है।


इसके साथ ही क्षेत्रीय कार्यालय भी हैं जो कि मुख्य रूप से अमरीका यूरोप दक्षिण पूर्वी एशिया और अमेरिका के क्षेत्रों में स्थित है।


इसका प्रशासन विश्व स्वास्थ्य सभा (World health assembly) के सदस्यों की देख-रेख में किया जाता है। जिसमें एक विश्व स्वास्थ्य सभा (World health assembly) होती है।


जहां पर एक कार्यपालक दल का चुनाव किया जाता है जिनमें से एक ही व्यक्ति को इस संगठन का डायरेक्टर माना जाता है।


वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन (WHO) उन सभी अंतरराष्ट्रीय स्वच्छता आयोगों के प्रयासों के परिणाम के रूप में सामने आया है।


डब्ल्यूएचओ (WHO) की कार्यप्रणाली-


वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन(WHO) के मुख्य कार्य के अंतर्गत आता है। कि स्वास्थ्य सेवाओं में सभी सरकार की मदद करना और इसकी साथ ही प्रशासन और तकनीकी रूप से सभी तरह की सुख सुविधाओं को उपलब्ध कराना शामिल है।


वही आपको एक आवश्यक जानकारी दे दें कि पर्यावरण सुधारक स्वच्छता की सुधार में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) काफी गंभीर और आगे बढ़ चढ़कर काम करता है।


स्वास्थ्य से जुड़ी जो समस्याएं और गंभीर मामले हैं उसको लेकर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन(WHO) लोगों में जागरूकता और विश्वसनीयता बढ़ाने की कोशिश करता है।


विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्य तीन विभिन्न तत्वों के द्वारा किए जाते हैं जो हैं। विश्व स्वास्थ्य सभा कार्यपालक बोर्ड तथा सचिवालय है।


जिनमें से विश्व स्वास्थ्य सभा(World health assembly) सबसे प्रमुख है। तथा प्रति वर्ष अपने सभी सदस्य राष्ट्रों के प्रतिनिधियों के मध्य एक सम्मेलन का आयोजन करती है।


पूरे विश्व की स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं पर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) अपनी पैनी नजर बनाए रखता है और जरूरत पड़ने पर सुविधाओं को उपलब्ध कराता है।


डब्ल्यूएचओ (WHO) के अच्छे काम का ही नतीजा है कि एचआईवी (HIV) जैसी खतरनाक बीमारी आज पूरी दुनिया में नियंत्रण में है।


डब्ल्यूएचओ (WHO) की मदद के कारण ही बहुत सारे गरीब देश बहुत सारी बीमारियों को दूर करने में सफल हुए हैं।


डब्ल्यूएचओ (WHO) की संगठन संरचना-


इस संगठन में 150 से अधिक देश और 7000 से भी ज्यादा लोग कार्यरत हैं।


इनमें चिकित्सा डॉक्टरों और पूर्ण रूप से वित्तीय और सूचना संबंध प्रणालियों को शामिल किया गया है।


वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन (WHO) की कार्यप्रणाली और संरचना समय के साथ बदलती रहती है।


स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण मामलों पर नेतृत्व प्रदान करना और साझेदारी में संलग्न होना जहां संयुक्त कार्रवाई की आवश्यकता है। यह वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) का काम है।


डब्ल्यूएचओ (WHO) की उपलब्धियां-

डब्ल्यूएचओ ने निम्न खतरनाक बीमारियों से लड़ने में दुनिया के काफी मदद की और आज डब्ल्यूएचओ के योगदान के कारण यह बीमारियां बहुत हद तक खत्म हो चुकी हैं।


  • इबोला

  • एचआईवी

  • स्मॉल पॉक्स

  • कुपोषण


विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्य (Functions of WHO)- 


WHO का मुख्य उद्देश्य है का उच्चतम स्तर प्राप्त करना । इस उद्देश्य की प्राप्ति हेतु WHO द्वारा विभिन्न गतिविधियों का सम्पादन किया जाता है। WHO के सभी सदस्य देशों के प्रतिनिधि स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श करने के लिए बैठकों का आयोजन करते हैं । विश्व के सभी देशों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की क्रियान्विति सुनिश्चित करने के लिए तथा लोगों के स्वास्थ्य स्तर में सुधार लाने हेतु अन्तर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति ( International health policy) एवं कार्यक्रमों का निर्धारण किया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन आवश्यकतानुसार देशों को तकनीकी एवं आर्थिक सहायता प्रदान करता है तथा उपयोगी जानकारियों एवं सूचनाओं से अवगत करवाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुख्य कार्य निम्न हैं -


1. संक्रामक तथा असंक्रामक बीमारियों की रोकथाम एवं नियंत्रण - WHO विभिन्न संक्रामक (Communicable) एवं असंक्रामक बीमारियों ( Non-communicable diseases) की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए प्रयासरत रहता है। WHO के प्रयासों के फलस्वरूप ही चिकन पॉक्स (Chickenpox ) जैसी घातक बीमारी का विश्व से उन्मूलन हो चुका है तथा पोलियो भी उन्मूलन (Eradication) के कगार पर है। वर्ष 1974 में संगठन ने वैक्सीन के उपयोग द्वारा रोकथाम योग्य छह जानलेवा बीमारियों के विरूद्ध टीकाकरण कार्यक्रम की शुरूआत की जिसे "Expanded Programme on Immunizaton (EPI)" कहते हैं। इस कार्यक्रम की क्रियान्विति के पश्चात् इन छह जानलेवा बीमारियों के कारण होने वाली morbidity तथा mortality दरों में काफी कमी आई है। क्षय रोग के उन्मूलन हेतु वर्ष 2000 में "स्टॉप टीबी पार्टनरशिप" (Stop TB parternership) की शुरूआत की गई। संगठन ने वर्ष 2002 में एचआईवी/एड्स, क्षय रोग तथा मलेरिया की रोकथाम एवं उपचार हेतु GFATM (Global Fund to Fight AIDS, TB and Malaria) की शुरूआत की।


संगठन संक्रामक बीमारियों ( Communicable diseases) के साथ-साथ विभिन्न असंक्रामक बीमारियों जैसे कैन्सर, डायबिटीज, हृदयी बीमारियाँ, अन्धापन, मानसिक विकार आदि की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए भी सेवाओं का संगठन करता है।

2. अन्तर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति (Health policy) एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों का निर्धारण संगठन पूरे विश्व में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की क्रियान्विति सुनिश्चित करने के लिए तथा सभी लोगों के स्वास्थ्य का उच्चतम स्तर प्राप्त करने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति (International health policy) एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों (Health programmes) का निर्धारण करता है । -


3. समग्र स्वास्थ्य सेवाओं का विकास-

 संगठन विश्व के सभी देशों में समग्र स्वास्थ्य सेवाओं(Comprehensive health services) के विकास एवं क्रियान्वयन को सुनिश्चित करता है। समग्र स्वास्थ्य सेवाओं में रोकथामात्मक (Preventive), उन्नायक (Promotive), नैदानिक (Diagnostic), उपचारात्मक (Therapeutic) तथा पुनर्वास संबंधी (Rehabilitative) स्वास्थ्य सेवाएँ शामिल हैं।


संगठन प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल (Primary Health Care) के प्रभावी क्रियान्यन पर जोर देता है जिसके अन्तर्गत न्यायसंगत बँटवारा (Equitable distribution), जन सहभागिता (Public involvement) उपयुक्त तकनीक (Appropriate technology), बहुआयामी उपाय (Multisectoreal approach) आदि को बढ़ावा दिया जाता है ।


4. आपातकाल में सहायता - विश्व के किसी भी भाग में आपातकालीन स्थिति जैसे महामारी, बाढ़, भूकम्प, अकाल आदि के दौरान संगठन आवश्यकतानुसार तकनीकी (Technical) एवं आर्थिक (Financial) सहायता उपलब्ध करवाता है। 


5. पर्यावरणीय स्वास्थ्य को बढ़ावा- पर्यावरण व्यक्ति, परिवार तथा समुदाय के स्वास्थ्य स्तर पर, महत्वपूर्ण प्रभाव डालता है। एक और जहाँ स्वच्छ एवं सुरक्षित पर्यावरण स्वास्थ्य की उत्तरोत्तर वृद्धि में सहायक होता है, वहीं दूसरी और पर्यावरणीय प्रदूषण (Environmental pollution) की उपस्थिति स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालती है। पर्यावरणीय स्वच्छता को बढ़ावा देना भी संगठन की एक महत्वपूर्ण गतिविधि है। संगठन जल, वायु, मृदा आदि की गुणवत्ता को बनाये रखने, इन्हें प्रदूषण से बचाने, पर्यावरण में रोगजनक सूक्ष्म जीव, कीड़े-मकोड़े, रोडेन्ट्स आदि के नियंत्रण, स्वास्थ्यकर आवासीय एवं व्यावसायिक स्थान की उपलब्धता सुनिश्चित करने आदि के लिए अपनी सेवाओं का सृजन करता है।




Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2