Class 12th Physics Varshik Paper 2023 MP Board / एमपी बोर्ड कक्षा 12 भौतिक शास्त्र वार्षिक पेपर 2023
class 12 physics varshik paper 2023 mp board / एमपी बोर्ड कक्षा 12 भौतिक शास्त्र वार्षिक पेपर 2023 download PDF
MP Board Class 12th Physics Annual Paper 2023 download PDF
भौतिक विज्ञान : कक्षा -12वीं
आदर्श प्रश्न-पत्र
समय: 3 घण्टा ] [ पूर्णांक : 70
निर्देश:
1. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
2. प्रश्न क्रमांक 1 से 4 तक प्रत्येक प्रश्न पर 7 अंक आवंटित हैं जिसके प्रत्येक उप- प्रश्न पर 1 अंक आबंटित है। (वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में कुल अंक 28 हैं।) हैं।
3. प्रश्न क्रमांक 5 से 19 तक के प्रत्येक प्रश्न में आन्तरिक विकल्प दिए गए गये हैं।
4. प्रश्न क्रमांक 5 से 12 तक के प्रत्येक प्रश्न पर 2 अंक आबंटित हैं।
5. प्रश्न क्रमांक 13 से 16 तक के प्रत्येक प्रश्न पर 3 अंक आबंटित हैं।
6. प्रश्न क्रमांक 17 पर 4 अंक आबंटित हैं।
7. प्रश्न क्रमांक 18 व 19 पर 5 अंक आबंटित हैं।
8. आवश्यकतानुसार स्पष्ट एवं नामांकित चित्र बनाइए ।
1. प्रत्येक बहु-विकल्पीय प्रश्न में दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर लिखिए- 7x1= 7
(क) रैखिक आवेश घनत्व का मात्रक होता है-
(i) कूलॉम,
(ii) कूलॉम मीटर,
(iii) मीटर/कूलॉम,
(iv) कूलॉम / मीटर
(ख) एक गोलीय चालक की धारिता का सूत्र है-
(i) C =1/4π€0R
(ii) C =4π€0R,
(iii) C =4π€0R2 ,
(iv) C =4π€0R3.
(ग) अतिचालक पदार्थ की चालकता होती है-
(i) अनन्त,
(ii) बहुत कम,
(iii) बहुत अधिक,
(iv) शून्य ।
(घ) किसी चालक तार का प्रतिरोध ताप बढ़ाने पर-
(i) घटता है,
(ii) बढ़ता है,
(iii) अपरिवर्तित रहता है,
(iv) इनमें से कोई नहीं।
(ङ) धारा के चुम्बकीय प्रभाव को सबसे पहले देखा था-
(i) फ्लेमिंग ने,
(ii) ओस्टैंड ने,
(iii) फैराडे ने,
(iv) ऐम्पियर ने।
(च) एक आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध होना चाहिए-
(i) बहुत अधिक,
(ii) बहुत कम,
(iii) शून्य,
(iv) अनन्त ।
(छ) एक गतिमान आवेश उत्पन्न करता है-
(i) केवल विद्युत् क्षेत्र,
(ii) केवल चुम्बकीय क्षेत्र,
(iii) विद्युत् क्षेत्र एवं चुम्बकीय क्षेत्र दोनों,
(iv) न विद्युत् क्षेत्र न चुम्बकीय क्षेत्र ।
उत्तर- (क) (iv), (ख) (ii), (ग) (i), (घ) (ii), (ङ) (ii), (च) (iv), (छ) (iii).
2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए- 7 x 1 = 7
(क) परिपथ में प्रेरित धारा_____ 'परिवर्तन के कारण होती है।
(ख) आदर्श प्रेरकत्व का ओमीय प्रतिरोध____ होता है।
(ग) दिष्ट धारा की आवृत्ति____ होती है।
(घ) ट्रान्सफॉर्मर_____ के सिद्धान्त पर कार्य करता है।
(ङ) विद्युत् चुम्बकीय तरंगें_____ तरंगें होती हैं।
(च) भू-स्थायी उपग्रह का आवर्तकाल____ घण्टे होता है।
(छ) हीरे का चमकना_____ परावर्तन की घटना है।
उत्तर- (क) चुम्बकीय फ्लक्स, (ख) शून्य, (ग) शून्य, (घ) अन्योन्य प्रेरण, (ङ) अनुप्रस्थ, (च) 24. (छ) पूर्ण आन्तरिक ।
3. सही जोड़ी मिलाइए- 7 x 1 = 7
'अ' 'ब'
(क) स्वप्रेरण का SI मात्रक (i) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
(ख) मरीचिका (ii) हेनरी
(ग) अवरक्त किरणें (iii) दोलित्र विद्युत् परिपथ
(घ) रेडियो तरंगें (iv) अंधेरे में फोटोग्राफी
(ङ) उत्तल लेंस (v) वास्तविक /आभासी गहरायी
(च) बैंगनी रंग का प्रकाश (vi) अभिसारी
(छ) अपवर्तनांक (vii) प्रिज्म द्वारा सर्वाधिक विचलन
उत्तर- (क) ->(ii), (ख)-> (i), (ग)-> (iv), (घ)-> (iii), (ङ) → (vi), (च)-> (vii), (छ) → (v).
4. प्रत्येक का एक शब्द / वाक्य में उत्तर दीजिए- 7×1= 7
(क) धातुओं के लिए ऊर्जा अन्तराल का मान बताइए।
(ख) सोलर सेल में ऊर्जा रूपान्तरण क्या होता है ?
(ग) बूलियन सूत्र Y= A + B के द्वारा कौन-सा लॉजिक गेट प्रदर्शित होता है ?
(घ) विकिरण की ऊर्जा तथा आवृत्ति में सम्बन्ध लिखिए।
(ङ) कार्य फलन तथा देहली तरंगदैर्ध्य में सम्बन्ध लिखिए।
(च) लेंस की क्षमता का मात्रक क्या होता है ?
(छ) अपवर्तनांक का मात्रक क्या होता है ?
उत्तर-(क) शून्य, (ख) सौर ऊर्जा का विद्युत् ऊर्जा में, (ग) NOR गेट का, (घ) E=hv, (ङ) W = hC/¶0 , (च) डायोप्टर, (छ) कोई मात्रक नहीं।
5. मूल आवेश किसे कहते हैं ? इसका मान कितना होता है ? 2
अथवा
विद्युत् बल रेखाएँ एक-दूसरे को क्यों नहीं काटती हैं ?
6. अनुगमन वेग से आप क्या समझते हैं ? 2
अथवा
ओम का नियम लिखिए।
7. चुम्बकीय क्षेत्र किस-किस प्रकार उत्पन्न होता है ? 2
अथवा
सदिश रूप में बायो-सेवर्ट का नियम लिखिए।
8. चुम्बकीय फ्लक्स का SI मात्रक एवं विमीय सूत्र लिखिए। 2
अथवा
स्वप्रेरण गुणांक की परिभाषा लिखिए।
9. अपवर्तन किसे कहते हैं ? 2
अथवा
लेंस की क्षमता एवं फोकस दूरी में सम्बन्ध लिखिए।
10. संयुग्मी फोकस किसे कहते हैं ? 2
अथवा
खतरे का सिग्नल लाल क्यों होता है ?
11. निरोधी विभव किसे कहते हैं ? 2
अथवा
द्रव्य तरंगें क्या होती हैं ?
12. ट्रान्सफॉर्मर तथा प्रवर्धक में क्या अन्तर है ? 2
अथवा
NOR तथा NAND गेट सार्वत्रिक गेट कहलाते हैं, क्यों ?
13. अनुगमन वेग एवं धारा घनत्व में सम्बन्ध स्थापित कीजिए। 3
अथवा
ओमीय तथा अन-ओमीय प्रतिरोध से क्या तात्पर्य है ? उदाहरण देकर समझाइए ।
14. अनुगमन वेग क्या है ? अनुगमन वेग तथा श्रांतिकाल में सम्बन्ध स्थापित कीजिए। 3
अथवा
श्रेणीक्रम में जुड़े तीन प्रतिरोधों के तुल्य प्रतिरोध के लिए व्यंजक प्राप्त कीजिए।
15. बायो-सेवर्ट नियम के गणितीय सूत्र की व्युत्पत्ति कीजिए। 3
अथवा
फेरों वाली धारावाही वृत्ताकार कुण्डली के केन्द्र पर उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता हेतु व्यंजक ज्ञात कीजिए।
16. अपवर्तन के नियम क्या हैं ? समझाइए। 3
अथवा
पूर्ण आन्तरिक परावर्तन को परिभाषित कीजिए एवं सिद्ध कीजिए किu=1/ sinic ,यहाँ प्रतीकों के सामान्य अर्थ हैं।
17. P तथा N प्रकार के अर्द्ध-चालकों में अन्तर लिखिए। 4
अथवा
सोलर सेल की संरचना तथा कार्यविधि समझाइए तथा अभिलाक्षणिक वक्र खींचिए।
18. विद्युत्-द्विध्रुव से क्या तात्पर्य है ? किसी विद्युत्-द्विध्रुव के कारण अक्षीय स्थिति में किसी बिन्दु पर विद्युत् क्षेत्र की तीव्रता का व्यंजक प्राप्त कीजिए। 5
अथवा
विद्युत्-द्विध्रुव आघूर्ण से क्या तात्पर्य है ? एक समान विद्युत् क्षेत्र में विद्युत्- द्विध्रुव पर लगने वाले बलयुग्म के आघूर्ण का सूत्र स्थापित कीजिए।
19. अनुनादी विद्युत् परिपथ किसे कहते हैं ? यह कितने प्रकार के होते हैं ? श्रेणी L-C-R अनुनादी परिपथ के लिए अनुनादी आवृति का व्यंजक प्राप्त कीजिए। 5
अथवा
जनित्र किसे कहते हैं ? प्रत्यावर्ती धारा जनित्र का रेखाचित्र बनाकर कार्य-विधि का वर्णन कीजिए।
एक टिप्पणी भेजें