MP 2023 शिक्षक वर्ग 2 || सामाजिक विज्ञान इंपोर्टेंट क्वेश्चन आंसर | MP TET varg 2 exam syllabus social science
MP TET 2023 | MP TET varg 2 social science | important questions| social science| MP TET exam varg 2
नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख के माध्यम से आप लोगों को बताने वाले हैं MPTET VARG 2 SYLLABUS (मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का पाठ्यक्रम ) जो आप लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है तो इस लेख को पूरा पढ़ें और अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ताकि उन दोस्तों को पता चले।
MP 2023 शिक्षक वर्ग 2 || सामाजिक विज्ञान इंपोर्टेंट क्वेश्चन आंसर | MP TET varg 2 exam syllabus social science |
MPTET 2023 PART A SYLLABUS FOR ALL
भाग A में कुल 04 पार्ट्स पास होंगे (30 Marks)
1. सामान्य हिंदी -08 अंक, 08 प्रश्न
2. सामान्य अंग्रेजी- 05 अंक,05 प्रश्न
3. सामान्य ज्ञान व समसामयिक घटनाएं, तार्किक एवं आंकिक मानसिक योग्यता -7 अंक, 7 प्रश्न।
4. शिक्षा शास्त्र (पेडगॉजी)- 10 अंक ,10 प्रश्न।
कुल विषय 04, कुल अंक-30 , कुल प्रश्न-30
भाग A में सामान्य ज्ञान व समसामयिक घटनाक्रम तार्किक एवं मानसिक योग्यता, पेडागोजी की विषय वस्तु का स्तर हायर सेकेंडरी स्कूल स्तर के छात्र के मानसिक स्तर के समकक्ष होगा हिंदी व अंग्रेजी की विषय वस्तु का स्तर हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा के समकक्ष होगा।
जबकि Part B की विषय वस्तु का स्तर स्नातक स्तर के समकक्ष होगा। इस प्रश्न पत्र में प्रश्न मध्य प्रदेश राज्य के कक्षा 9 वी एवं 10 वीं के प्रचलित पाठ्यक्रम की विषय वस्तु पर आधारित होंगे लेकिन इनका कठिनाई स्तर एवं संबद्धता (लिंकेज)स्नातक स्तर का होगा। प्रश्न पत्र की अवधारणा समस्या समाधान और पेडागोजी की समझ पर आधारित होंगे।
MPTET 2023 परीक्षा योजना
उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु 150 अंकों का प्रश्नपत्र होगा एवं परीक्षा की अवधि 2:30 घंटे होगी। पात्रता परीक्षा के सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (Multiple Choice Question) प्रकार के होंगे। जिनके चार विकल्प होंगे एक विकल्प सही होगा। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा ऋण आत्मक मूल्यांकन होगा प्रति 04 प्रश्नों के गलत उत्तर पर 01 अंक काटा जाएगा। प्रश्नपत्र के दो भाग होंगे- भाग A (30 marks)एवं भाग B (120 marks) भाग A सभी के लिए अनिवार्य होगा एवं भाग B के अंतर्गत शामिल 07 विषयों में से किसी एक विषय का चयन करना होगा। 7 विषयों में हिंदी भाषा, अंग्रेजी भाषा, संस्कृत भाषा, उर्दू भाषा, गणित,विज्ञान,सामाजिक विज्ञान शामिल हैं।
इन सभी विषयों के लिए माध्यमिक शिक्षक (विषय शिक्षक) पद के लिए जारी सिलेबस लागू किया जाएगा।
विशेष नोट -माध्यमिक शिक्षक खेल और माध्यमिक शिक्षक संगीत गायन वादन के लिए अलग से सिलेबस जारी किया गया है। इसी के साथ प्राथमिक शिक्षक खेल प्राथमिक शिक्षक संगीत (गायन वादन) के लिए भी अलग से सिलेबस जारी किया गया है।
Table of contents
1. MPTET VARG 2 SYLLABUS- मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का पाठ्यक्रम
2. MPTET 2023 VARG 2 पात्रता परीक्षा के महत्वपूर्ण बिंदु
3. MPTET 2023 परीक्षा योजना
4. MPTET 2023 PART A SYLLABUS FOR ALL
5. MPTET 2023 VARG 2 SYLLABUS IN DETAIL PART A
6. अंग्रेजी भाषा ( English Language)-
7. सामान्य ज्ञान व समसामयिक घटनाक्रम ,तार्किक एवं मानसिक योग्यता(General Knowledge ,Current Affairs ,Reasoning and Numerical Ability)
8.तार्किक एवं आंकिक योग्यता (Reasoning and Numerical Ability)
9. बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy)
10. अधिगम और शिक्षाशास्त्र ( पेडागोजी)
MP TET varg 2, social science syllabus, science important question 2023, TET paper varg 2 syllabus, social science syllabus 2023, important question answer, objective type question, answer 2023 social science, MP TET varg 2, social science important question answer 2023, varg 2 MP board 2023
MP 2023 शिक्षक वर्ग 2 || सामाजिक विज्ञान इंपोर्टेंट क्वेश्चन आंसर | MP TET varg 2 exam syllabus social science |
1. फेल्सपार मध्य प्रदेश के किस जिले से प्राप्त होता है?
(A) जबलपुर
(B) इटारसी
(C) ग्वालियर
(D) इंदौर
Ans- जबलपुर
2. भारत का पहला ऑप्टिकल फाइबर का कारखाना किस राज्य में है?
(A) केरल
(B) गुजरात
(C) मध्य प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश
Ans-मध्य प्रदेश
👉MP varg 2 social science syllabus 2023
3. मध्यप्रदेश में दक्षिण की ओर बहने वाली नदी कौन सी है?
(A) केन
(B) नर्मदा
(C) वेनगंगा
(D) सोन
Ans-वेनगंगा
4. मध्य प्रदेश का सर्वाधिक साक्षर जिला कौन सा है?
(A) भोपाल
(B) बालाघाट
(C) इंदौर
(D) जबलपुर
Ans-जबलपुर
5. मध्य प्रदेश की किस नदी को 'स्वर्ण' नदी के नाम से जाना जाता है.
(A) नर्मदा
(B) बेतवा
(C) सोन
(D) चंबल
Ans-सोन
7. राज्य में सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर वाला संभाग कौनसा है।
(A) सागर
(B) रीवा
(C) भोपाल
(D) इंदौर
Ans-इंदौर
8. मध्य प्रदेश में रेलवे स्प्रिंग बनाने का कारखाना कहां स्थित है?
(A) ग्वालियर
(B) भोपाल
(C) रतलाम
(D) इटारसी
Ans-ग्वालियर
9. निम्न में से किस जिले को सफेद शेरों की भूमि कहा जाता है.
(A) सतना
(B) रायसेन
(C) झाबुआ
(D) रीवा
Ans-रीवा
10. किस जनजाति का मूल विकास कोटा राजस्थान और गुना मध्य प्रदेश तक का क्षेत्र है.
(A)भील
(B) बैगा
(C) सहरिया
(D) गोड
Ans-सहरिया
11. मध्यप्रदेश में गोंड जनजाति मुख्य रूप से कहां पाई जाती है.
(A) नर्मदा तट और सतपुड़ा पहाड़ी क्षेत्र में
(B) इंदौर और चंबल क्षेत्र में
(C) उज्जैन और मंदसौर जिले में
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans-नर्मदा तट और सतपुड़ा पहाड़ी क्षेत्र में
12. भारत की जलवायु को प्रभावित करने वाले कारकों में से निम्न कौन सा एक नहीं है.
(A) पवनों की दिशा
(B) ऋतु परिवर्तन
(C) समुद्र से दूरी
(D) समुद्र तल से ऊंचाई
Ans-ऋतु परिवर्तन
13. खेतड़ी किस लिए प्रसिद्ध है
(A) कोयला
(B) अयस्क
(C) मैग्नीज
(D) तांबा
Ans-तांबा
14. पूर्वी घाट का सर्वोच्च शिखर कौन सा है?
(A) विशाखापट्टनम
(B) डेडोबेटका
(C) महेंद्र गिरी
(D) अन्ना मुड़ी
Ans-महेंद्र गिरी
14. सबसे बड़ी मीठे पानी की झील कौन सी है.
(A) सांभर झील
(B) गोविंद सागर झील
(C) इंदिरा सागर झील
(D) वुलर झील
Ans-वुलर झील
15. शालीमार बाग किस झील के किनारे स्थित है?
(A) लोनार झील
(B) चिल्का झील
(C) वुलर झील
(D) डल झील
Ans-डल झील
16. निम्नलिखित में से कौन सा दर्रा परी पंजाल रेंज से होकर गुजरता है तथा मनाली और लेह को सड़क मार्ग से जोड़ता है.
(A) माना दर्रा
(B) नीति दर्रा
(C) रोहतास दर्रा
(D) नाथूला दर्रा
Ans-रोहतास दर्रा
17. निम्न में से कौन सा मेघालय पठार का अंत नहीं है.
(A) खांसी पहाड़ियां
(B) जयंतिया पहाड़ियां
(C) भुवन पहाड़ियां
(D) गारो पहाड़ियां
Ans-भुवन पहाड़ियां
18. गोविंदा सागर झील कहां पर स्थित है.
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) असम
(C) मध्य प्रदेश
(D) पंजाब
Ans-हिमाचल प्रदेश
19. निम्नलिखित में से चिनाब नदी कौन से दर्रे से होकर बहती है.
(A) बारालाचला दर्रा
(B) बनिहाल दर्रा
(C) रोहतास दर्रा
(D) नाथूला दर्रा
Ans-बारालाचा दर्रा
20. पश्चिमी राजस्थान में शुष्कता का कारण है.
(A)पवन की दिशा
(B)समुद्र तल से दूरी
©अरावली की स्थिति
(D)अरावली की दृष्टि छायाचित्र
Ans-अरावली दृष्टि छायाचित्र
21. कौन सा ग्रह एक लाल गेंद की भांति प्रतीत होता है?
(A) शुक्र
(B) मंगल
(C) चंद्रमा
(D) वरुण
Ans-मंगल
22. शुक्र ग्रह को किस नाम से जाना जाता है?
(A) सांझ का तारा या भोर का तारा
(B) जुड़वा ग्रह
© सौंद्र का देवता
(D) उपरोक्त सभी
Ans-
23. दिल्ली दरवाजा और नीलकंठ महल कहां स्थित है.
(A) रायसेन
(B) ग्वालियर
(C) मांडू
(D) बुरहानपुर
Ans-मांडू
24. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य पहले 'नेफा' के नाम से जाना जाता था.
(A) नागालैंड
(B) मणिपुर
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) असम
Ans-अरुणाचल प्रदेश
25. सूर्य के चारों और निश्चित अवधि में घूमने वाले खगोलीय पिंड क्या कहलाते हैं?
(A) गृह
(B) उपग्रह
© क्षुद्रग्रह
(D) पुच्छल तारा
Ans-ग्रह
26. केन घड़ियाल अभ्यारण कहां पर स्थित है?
(A) होशंगाबाद
(B) छतरपुर
(C) उमरिया
(D) सिवनी
Ans-
27. आस्वान बांध निम्नलिखित में से किस नदी पर स्थित है.
(A)नील नदी
(B)जेरे नदी
(C) लिंपोपो नदी
(D) जांबेजी नदी
Ans-नील नदी
28. वोल्गा नदी कहां पर गिरती है.
(A)लाल सागर में
(B)कैस्पियन सागर में
©काला सागर में
(D)भूमध्य सागर में
Ans-कैस्पियन सागर में
29.गांधी सागर अभ्यारण कहां पर स्थित है?
(A)रतलाम
(B)मंदसौर
©आगर मालवा
(D)नीमच
Ans-मंदसौर
30ग्रहों की गति का नियम किसने प्रतिपादित किया था.
(A)न्यूटन
(B)कैपलर
©कॉपरनिकस
(D)गैलीलियो
Ans-कैपलर
Also read this 👇
MP tet varg 2 admit card kaise download kare
MP Tet varg 2 Math pedagogy important questions
एक टिप्पणी भेजें