10+ इंदौर में घूमने की जगह और दर्शनीय स्थल 2023 || Indore Me Ghumne Ki Jagah
Indore Me Ghumne Ki Jagah: इंदौर शहर भारत के सबसे स्वच्छ शहरों में से एक हैं। इंदौर मध्य प्रदेश राज्य का सबसे अधिक जनसंख्या वाला जिला हैं, जो भोपाल से लगभग 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। इंदौर शहर को फूड कैपिटल के नाम से भी जाना जाता हैं। इसके अलावा पर्यटन के क्षेत्र में काफी फेमस हैं।
इंदौर शहर का नाम रखने के पीछे एक बहुत सी रोचक कहानी है। 18वीं शताब्दी के करीब भगवान इंद्र ने एक खूबसूरत मंदिर का निर्माण किया था, जिससे प्रभावित होकर ब्रिटिश सरकार ने इस शहर का नाम इंदौर रख दिया था। इंदौर में घूमने के लिए काफी सारे टूरिस्ट प्लेस है, जिनके बारे में आपको इस लेख में जानने को मिलेंगे।
10+ इंदौर में घूमने की जगह और दर्शनीय स्थल |
आज के इस लेख में हम आपको इंदौर में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह हैं? (Indore Tourist Places In Hindi), इंदौर कब जाएं तथा इंदौर में खाने के लिए क्या-क्या फेमस हैं? इन सभी प्रश्नों की जानकारी के बारें में बताएंगे।
इंदौर में घूमने की जगह और दर्शनीय स्थल | Indore Me Ghumne Ki Jagah
इंदौर के रोचक तथ्य
इंदौर शहर का नाम ऐतिहासिक इंद्रेश्वर मंदिर से लिया गया हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इंदौर के नेहरू स्टेडियम में अपने क्रिकेट का पहला एक दिवसीय शतक बनाया था।
इंदौर की सुदामा नगर कॉलोनी एशिया की सबसे बड़ी कॉलोनी में से एक हैं। यह कॉलोनी इतनी बड़ी है कि यदि आप किसी व्यक्ति के घर जाना चाहते हैं तो उसके घर के बारे में सटीक जानकारी होनी चाहिए।
गणेश भगवान की सबसे ऊंची प्रतिमा 25 फीट लंबी आपको इंदौर शहर में ही देखने को मिलेगी।
इंदौर एशिया के सबसे स्वच्छ शहरों में से एक हैं।
इंदौर में घूमने के लिए जगह (Indore Tourist Places In Hindi)
इंदौर में घूमने लायक जगह बहुत है। यहां पर ऐतिहासिक धरोहर के साथ ही प्राकृतिक झरने, नदियां, धार्मिक स्थल आदि देखने को मिलेंगे। आइए जानते हैं इंदौर में कौन-कौन सी घूमने वाली जगह हैं।
इंदौर का फेमस थीम पार्क
इंदौर का फेमस प्लेस है थीम पार्क। यहां पर आप कई प्रकार के एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते हैं। यह जगह पहाड़ों वाले एडवेंचर के नाम से जानी जाती है। यहां पर आप जिपलाइन, स्काई साइकिलिंग, एयर एक्टिविटी, बॉल क्लाइमिंग आदि कई प्रकार की एडवेंचर एक्टिविटी करवाई जाती हैं।
यह इंदौर में पूरा पैसा वसूल करने वाली जगह हैं। इंदौर से यदि आप The Grand Machal Park में जाना चाहते है तो आपको इंदौर से करीब 15 किलोमीटर दूर जाना होगा। यहां पर किसी भी प्रकार की एक्टिविटी करने के लिए आपको एंट्री फीस देनी होती हैं।
इंदौर का फेमस सींचा आइलैंड
यह जगह इंदौर से 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सींचा आइलैंड एक प्रकार का एडवेंचर पार्क है, जहां पर आप कई प्रकार की एक्टिविटी कर सकते हैं। एडवेंचर एक्टिविटी करने के लिए आपको ₹700 की एंट्री फीस देनी होती है तथा इस एंट्री फीस में आप एक टाइम का लंच भी दिया जाता है।
आप पूरे दिन यहां पर अलग-अलग एडवेंचर का लुफ्त उठा सकते हैं। यहां पर जाने के लिए आपको बस तथा कैब का सहारा लेना होता हैं।
इंदौर की फेमस गुलावट लोटस वैली
इंदौर शहर से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह झील पूरी तरह से पुष्प से ढकी हुई हैं। इस दृश्य को देखने के लिए देश के कोने-कोने से पर्यटक भारी संख्या में आते हैं। आजकल सभी लोग फोटोग्राफी के काफी शौकीन होते हैं। इसलिए सबसे अधिक युवा यहां पर प्री वेडिंग फोटोग्राफर करवाने के लिए आते हैं।
इस जगह को देखने के लिए आपको किसी प्रकार का एंट्री फीस नहीं देनी होती है, यह बिल्कुल फ्री है। आप अपने परिवार तथा दोस्तों के साथ आकर फोटोग्राफी का लुफ्त उठा सकते हैं।
इंदौर का फेमस शीतला माता झरना
यह जगह इंदौर के फेमस पर्यटन स्थल में से एक हैं। इस झरने की सबसे खास बात यह है कि यहां पर आपको तीन अलग-अलग चरणों के नजारे एक साथ देखने को मिल जाते हैं। मानसून की सीजन में यह जगह मनोहर लगती हैं।
यदि आप प्रकृति समृद्धि नजारे को देखना चाहते है तो आप एक बार इस जगह पर अवश्य आए। शीतला माता झरना में एक प्राकृतिक कुंड हैं। यहां आप स्नान कर सकते हैं। सबसे अधिक यहां पर रविवार के दिन पर्यटक आते हैं।
इंदौर का फेमस वाटरफॉल
यह इंदौर का फेमस वॉटरफॉल है। यदि आप इस जगह पर जाना चाहते हैं तो मानसून सीजन अच्छा रहेगा। उस समय यहां पर आपको प्राकृतिक हरियाली तथा हरे-भरे जंगल और नदियां पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करती हैं। इस जगह को देखने के लिए आपको किसी प्रकार की एंट्री फीस नहीं देनी होती है, यह बिल्कुल फ्री हैं।
इंदौर का फेमस 56 स्ट्रीट फूड
यदि आप इंदौर घूमने के लिए जाएं और वहां के छप्पन भोग का स्वाद ना लें तो आपका इंदौर घूमना अधूरा ही रह जाता हैं। यहां का भोजन सम्पूर्ण भारत में फेमस हैं। इसलिए प्रत्येक दिन यहां पर अधिक भीड़ रहती हैं। यह खाने पीने की मार्केट है। 56 स्ट्रीट फूड में आपको कई प्रकार के फूड खाने को मिल जाते हैं।
खजराना मंदिर गणेश जी का मंदिर है। इस मंदिर में भगवान गणेश की एक विशाल प्रतिमा विराजमान है, जो पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करती है। ऐसा कहा जाता है कि यहां पर उल्टा वास्तविक बनाने से श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होती है, जिसके वजह से आने वाले सभी श्रद्धालुओं गणेश जी की मूर्ति पर उल्टा स्वास्तिक बनाते हैं और उनकी मनोकामना पूर्ण होती है।
जब उनकी मनोकामना पूर्ण हो जाती है तो वह मंदिर में जाकर पुनः सीधा स्वास्तिक बनाते हैं तथा गणेश जी को लड्डू का भोग लगाते हैं।
मंदिर में प्रत्येक दिन श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है लेकिन बुधवार को सबसे अधिक श्रद्धालु आते हैं। खजराना मंदिर का निर्माण इंदौर की महारानी अहिल्याबाई जी ने करवाया था तथा यह प्रतिमा खुदाई करके निकली थी। इस मंदिर के पास ही एक कुंड है। सबसे खास बात इस मंदिर के यह है कि यहां पर हिंदू धर्म के सभी देवी देवताओं की मूर्ति स्थापित हैं।
इंदौर का फेमस कांच मंदिर
कांच मंदिर जैन धर्म से संबंधित है। इस मंदिर के बाहरी हिस्से में सफेद पत्थर का इस्तेमाल किया गया है तथा मंदिर के आंतरिक भाग को पूरी तरह से कांच के माध्यम से बनाया गया है।
मंदिर के अंदर खंबा दीवारें छत पर सब कुछ कांच से बने हुए हैं। इस कारण से इस मंदिर का नाम कांच मंदिर रखा गया हैं। पर्यटक लोग दूर-दूर से इस मंदिर को देखने के लिए आते हैं।
इंदौर का फेमस अन्नपूर्णा मंदिर
यह इंदौर का सबसे फेमस मंदिर में से एक है। यहां पर प्रत्येक दिन सैकड़ों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। यह हिंदुओं के लिए तीर्थ स्थान में से एक है। अन्नपूर्णा मंदिर की भव्यता और इसकी स्थापक सुंदर दूर से ही दिखाई पड़ता है। इस कारण यहां पर भक्तों का आना जाना लगा रहता हैं।
इंदौर का फेमस स्वामीनारायण टेंपल
यह मंदिर इंदौर से कुछ दूरी पर स्थित है तथा इस मंदिर में भगवान विष्णु की मूर्ति स्थापित हैं। इस मंदिर के नक्काशी इतने बेहतरीन की गई है कि मंदिर को देखने वाले पर्यटक इसकी तारीफ करते नहीं थकते हैं।
इंदौर का फेमस स्वामीनारायण टेंपल |
इंदौर का राजवाड़ा होल्कर
यह एक ऐतिहासिक हवेली है, जो होलकर राजवंश के शासकों की है। इस हवेली का निर्माण लगभग 200 वर्ष पहले किया गया था। आज यह हवेली पर्यटकों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र हैं।
इंदौर से रजवाड़ा होलकर की दूरी कुछ ही घंटों की हैं। इस हवेली को देखने के लिए आपको टिकट लेनी पड़ेगी।
कृष्णा बाई होलकर छतरी
यह जगह इंदौर के बीचो-बीच स्थित मेन मार्केट में है। इस ऐतिहासिक जगह पर राजवंशों के समय में बनाई गई थी। यहां पर आपको तुकोजी राव शिवाजीराव कृष्णा बाई होलकर आदि लोगों की समाधि बनाई गई हैं।
इंदौर का फेमस चोरल डेम रिसोर्ट
यदि आप इंदौर की शांत जगह तथा प्राकृतिक नजारा देखना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए एकदम सही है। यहां की प्राकृतिक वादियां आपको सुकून का अनुभव प्रदान करेगी। इस जगह पर आप बोर्ड राइटिंग की सवारी कर सकते हैं। यह डेम पहाड़ों पर बहती हुई चोरल नदी पर बनाया गया हैं।
पर्यटकों की संख्या बढ़ने से यहां पर एक रिसोर्ट भी बना दिया गया है। जहां पर खाने-पीने की उत्तम व्यवस्था की गई हैं। यदि आप इस डेम पर पहुंचना चाहते हैं तो आपको इंदौर से करीब 50 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है। यह जगह पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के पास हैं।
टोरनैडो वाटर पार्क इंदौर
यह पार्क इंदौर का तथा मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा पार्क है। यहां पर आप पानी में होने वाले सभी प्रकार के खेल खेल सकते हैं, जैसे स्विमिंग, स्लाइडिंग। समुद्री लहरें के साथ ही यहां पर 30 विभिन्न प्रकार के वाटर एक्टिविटी करने को मिल जाते हैं।
इस वाटर पार्क का मजा लेने के लिए आपको ₹700 की एंट्री फीस देनी होती है। साथ में आपको भी लंच तथा वाटर एक्टिविटी करने के लिए एक कार्टून भी दिया जाता है। यदि आप लंच नहीं लेना चाहते हैं तो आप ₹500 ही पे करने होंगे।
इंदौर में खाने के लिए क्या क्या फेमस है?
यदि आप इंदौर घूमने के लिए जाएं और वहां की स्वादिष्ट खाने को ना खाएं तो आपका इंदौर जाना बेकार है। यहां पर आपको हर राज्य के खाने का स्वाद मिल जाता है। आइए जानते हैं कि इंदौर में खाने के लिए क्या क्या फेमस हैं।
इंदौर की फेमस नमकीन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां पर लोग चाय के साथ नमकीन नहीं खाते बल्कि उस नमकीन की सब्जी बनाते हैं तथा खाने के साथ में भी नमकीन को खाते हैं। यदि आपको नमकीन का स्वाद लेना है तो आपको इंदौर में जरूर आना होगा।
इंदौर का फेमस बिना तला समोसा
इंदौर के लोग खाने के लिए बहुत ही फेमस है और लोग जहां तला हुआ खाना भी नहीं खाते हैं। इसलिए इंदौर में बिना तले समोसे मिलते हैं। इस समोसे की बात की जाए तो यह बिल्कुल पेटिस की तरह होते हैं लेकिन इन्हें पकाने के लिए इसके अंदर सेव के नमकीन तथा कच्चा प्याज डाला जाता है। इस समोसे को खाने के लिए हरी चटनी साथ में दी जाती हैं।
इंदौर की फेमस मैगी
मैंगी तो इंडिया के लगभग सभी जगहों पर बनती है फिर आप कहेंगे कि इंदौर की मैंगी में ऐसा क्या है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मैंगी को बनने में थोड़ा अधिक समय लगता है। यहां पर बनने वाली मैगी में सब्जी का तड़का नहीं लगाया जाता। इसके अलावा इंदौर मसाले के साथ ही अन्य कई प्रकार के मसाले भी इस में डाले जाते हैं, जो मैगी को अलग बनाते हैं।
इंदौर के फेमस पराठे
यदि आप इंदौर जाएं तो रामबाबू के पराठे खाना ना भूले। रामबाबू के पराठे पूरे इंदौर के साथ ही भारत देश में प्रसिद्ध है। यहां पर आपको सभी प्रकार के आलू पराठे खाने को मिल जाते हैं।।
इंदौर का प्रसिद्ध मालपुआ
मालपुआ को इंदौर के लोग अक्सर सर्दियों में खाना अधिक पसंद करते हैं। मालपुआ को रबड़ी और मेवे के द्वारा बनाया जाता है, जो कि इंदौर वासियों को काफी पसंद आता है। इंदौर के लोग स्वीट डिश के रूप में मालपुआ को ही पसंद करते हैं। इंदौर में आपको कई सारी मालपुआ की दुकानें मिल जाएगी।
इंदौर की फेमस दाल बाटी
कई लोग कहेंगे कि दाल बाटी तो राजस्थानी थाली है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जितना अधिक राजस्थान में लोग दाल बाटी खाते हैं, उससे कही अधिक इंदौर वाली दाल बाटी को खाना पसंद करते हैं। इंदौर में कई ऐसे रेस्टोरेंट है, जो आपको दाल बाटी की सुविधा प्रदान करते हैं।
इंदौर में रुकने के लिए जगह
इंदौर में आपको रुकने के लिए कई होटल और धर्मशालाएं मिल जाती है। आप अपने बजट के अनुसार होटल तथा धर्मशाला में रुक सकते हैं। होटल की बुकिंग आप ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम दोनों से कर सकते हैं।
इंदौर में जाने के लिए सबसे अच्छा समय
यदि आप इंदौर में घूमना चाहते हैं तो आप किसी भी सीजन में इंदौर घूम सकते हैं। यहां पर ना तो अधिक गर्मी और ना ही अधिक सर्दी होती है। यदि आप वाटरफॉल देखने के शौकीन हैं तो आपको बरसात के ऋतु में जाना होगा।
जहां पर आपको प्रकृति के महत्वपूर्ण नजारे देखने को मिलेंगे और इसके साथ ही आप वाटर एक्टिविटी को भी कर सकते हैं। यदि आप वाटर एक्टिविटी नहीं करना चाहते तो आप किसी भी सीजन में इंदौर घूम सकते हैं।
इंदौर कैसे पहुंचे?
इंदौर जाने के लिए आप बस, ट्रेन तथा वायुयान के माध्यम से जा सकते हैं। इसके अलावा पर्सनल कार बुकिंग करके भी इस जगह पर जा सकते हैं।
रेल मार्ग
यदि आप रेल मार्ग से इंदौर जाना चाहते हैं तो आप अपने शहर से इंदौर के लिए ट्रेन के माध्यम से जा सकते हैं। इंदौर में ही रेलवे स्टेशन बनाया गया है ताकि लोगों को आने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। दिल्ली से इंदौर के लिए प्रतिदिन ट्रेन चलती हैं।
सड़क मार्ग
आप सड़क मार्ग के माध्यम से भी इंदौर जा सकते हैं, इसके लिए कई सारी बसें प्रत्येक जगह से चलती हैं। यदि आप दिल्ली से इंदौर जाना चाहते हैं तो आप कम से कम 15 घंटे का समय लगता हैं। इसके अलावा कार आदि के माध्यम से भी इंदौर जा सकते हैं।
वायुयान
यदि आप वायुयान के माध्यम से इंदौर आना चाहते हैं तो आपको इंदौर के देवी अहिल्या बाई होकर एयरपोर्ट पर उतरना होगा, जो की इंदौर में स्थित हैं।
इंदौर कैसे घूमे?
यदि आप अपने परिवार तथा दोस्तों के साथ इंदौर को घूमना चाहते हैं तो इसके लिए आप इंदौर के प्राइवेट बसे तथा कैब आदि को बुक कर सकते हैं। इसके अलावा रुकने के लिए आप होटल तथा धर्मशाला का सहारा ले सकते हैं।
साथ ही यहां पर खाने के लिए आपको भिन्न-भिन्न प्रकार के भोजन मिल जाते हैं। यदि आप अपने परिवार तथा दोस्तों के साथ इस जगह पर घूमना चाहते हैं तो आप बहुत ही कम बजट में इंदौर शहर को घूम सकते हैं।
इंदौर घूमने में खर्चा
इंदौर घूमने में खर्चे की बात की जाए तो यदि आप वाटरफॉल या अन्य किसी प्रकार की एक्टिविटी नहीं करते हैं तब आप 10 से 12 हजार के बीच में इंदौर को घूम सकते हैं।
वहीं यदि आप वाटर एक्टिविटी स्काई राइडिंग का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको कम से कम 15 से 20 हजार रुपए का बजट होना चाहिए। तब आप आसानी से इंदौर को घूम सकते हैं।
FAQ
इंदौर की फेमस चीज क्या हैं?
इंदौर में कई सारी फेमस चीजें हैं। इंदौर की सबसे फेमस चीज की बात करें तो वह है इंदौरी नमकीन। यह इंदौर में तो फेमस ही है इसके अलावा भारत के सभी राज्य के लोग इस नमकीन को अधिक पसंद करते हैं।
इंदौर का पुराना नाम क्या है?
इंदौर का पुराना नाम इंद्रपुर है, जिसे 1741 के आसपास मराठों ने रखा था। ब्रिटिश शासन ने इंदौर के स्पेलिंग को चेंज करके इंदौर रख दिया था। इसी के बाद लोग इसको इंदौर के नाम से जाने लगे थे।
इंदौर कितने किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है?
इंदौर के क्षेत्रफल 1,505 वर्ग किलोमीटर और 3,898 वर्ग किलोमीटर हैं।
निष्कर्ष
इस लेख में हमने आपको इंदौर में घूमने की जगह और दर्शनीय स्थल (Indore Me Ghumne Ki Jagah), इंदौर का स्वादिष्ट भोजन तथा इंदौर कैसे जाएं? इसके बारे में सारी जानकारी दी है और इंदौर घूमने में कितना बजट होना चाहिए, इसके बारे में भी संक्षिप्त में बताया है।
उम्मीद करते है यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा। यदि लेख में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें।
ये भी पढ़ें 🔥🔥
एक टिप्पणी भेजें