BSc नर्सिंग में क्या-क्या सिखाया जाता है? // BSc Nursing Kya hai

Ticker

BSc नर्सिंग में क्या-क्या सिखाया जाता है? // BSc Nursing Kya hai

BSc नर्सिंग में क्या-क्या सिखाया जाता है? // BSc Nursing Kya hai


BSc नर्सिंग में क्या-क्या सिखाया जाता है? // BSc Nursing Kya hai

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट पर आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे BSc नर्सिंग में क्या-क्या सिखाया जाता है? // (BSc Nursing Kya hai)

आपको यह आर्टिकल पसंद आए तो अपने दोस्तों और मित्रों में जरूर शेयर करें और कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा।


नर्स से हम सब अच्छी तरह से वाकिफ़ हैं, जब भी हॉस्पिटल जाते हैं, तो वहाँ प्राइमरी ट्रीटमेंट जैसे इंजेक्शन लगाना, घाव पर पट्टी करना, फिजियोथेरेपी, डॉक्टर की एब्सेंस में मरीज़ की देखभाल करने जैसे काम नर्स के द्वारा ही किये जाते हैं। भारत में लगभग 600 ईसा पूर्व, सुश्रुत संहिता नाम की पुस्तक में शरीर के विभिन्न भागों और स्किन को शामिल करते हुए रोगियों की कुशल देखभाल और ऑब्जरवेशन का वर्णन किया गया है, इसे ही नर्सिंग के कार्य के रूप में जाना जाता है। फिफ्थ सेंचुरी BC में भी हिप्पोक्रेटिक कलेक्शन में भी अटेंडेंट्स का जिक्र किया गया है, जो शायद शुरुआती नर्सें थीं। नर्स, रोगी के परिवार, फिजिशियन, थेरेपिस्ट्स और टीम के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर रोगी की देखभाल करने की योजना बनाते हैं। यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि BSc Nursing Kya hai तो यह ब्लॉग जरूर पढ़ें। 


                 THIS BLOG INCLUDES:
1.BSc नर्सिंग क्या है?
2. BSc नर्सिंग कोर्स में पढ़ाए जाने वाले विषय  
3. बीएससी नर्सिंग सिलेबस
4. विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज़  
5. भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़
6. BSc नर्सिंग के लिए योग्यता  
7. आवेदन प्रक्रिया 
8. आवश्यक दस्तावेज़ 
9. BSc नर्सिंग के लिए एंट्रेंस एग्ज़ाम  
    • विदेश के लिए एंट्रेंस एग्ज़ाम
10. BSc नर्सिंग के बाद जॉब विकल्प और सैलरी
11. FAQs

BSc नर्सिंग क्या है?


BSc नर्सिंग (Bachelor of Science in Nursing) 4 साल का एक अंडरग्रेजुएट नर्सिंग कोर्स है, जिसमें आपको इंटर्नशिप भी करनी होती है। नर्स का काम है डॉक्टर के सहायक के रूप में काम करते हुए मरीज़ों की देखभाल करना, उनकी दवाइयों का ख्याल रखना। 


BSc नर्सिंग कोर्स में पढ़ाए जाने वाले विषय  


BSc नर्सिंग में पढ़ाये जाने वाले विषयों की लिस्ट नीचे दी गई है:


  • एनाटोमी

  • फिजियोलॉजी

  • न्यूट्रिशन

  • बायोकेमिस्ट्री

  • थ्योरी एंड प्रैक्टिकल

  • साइकोलॉजी

  • माइक्रोबायोलॉजी

  • सोशियोलॉजी

  • फार्माकोलॉजी

  • पैथोलॉजी और जेनेटिक्स

  • मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग

  • कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग

  • चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग

  • मेन्टल हेल्थ नर्सिंग

  • मिडवाइफरी और ओब्स्टेट्रिकल नर्सिंग

  • मैनेजमेंट ऑफ़ नर्सिंग सर्विसेज एंड एजुकेशन

  • रिसर्च प्रोजेक्ट


बीएससी नर्सिंग सिलेबस


विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों द्वारा निर्धारित नर्सिंग सिलेबस


                     वर्ष (I) के लिए सिलेबस


  • एनाटॉमी

  • फिजियोलॉजी

  • न्यूट्रिशन

  • बायोकेमिस्ट्री

  • थ्योरी एंड प्रैक्टिकल

  • साइकोलॉजी

  • माइक्रोबायोलॉजी

  • कंप्यूटर का परिचय

  • अंग्रेज़ी

  • हिंदी या क्षेत्रीय भाषा


                         वर्ष II के लिए सिलेबस


  • सोशियोलॉजी

  • फार्माकोलॉजी

  • पैथोलॉजी और जेनेटिक्स

  • मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग

  • सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग

  • कम्युनिकेशन एंड एजुकेशनल टेक्नोलॉजी


                           वर्ष III के लिए सिलेबस


  • मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग

  • चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग

  • मेन्टल हेल्थ नर्सिंग

  • मिडवाइफरी और ओब्स्टेट्रिकल नर्सिंग


                            वर्ष IV के पाठ्यक्रम


  • मिडवाइफरी और ओब्स्टेट्रिकल नर्सिंग

  • सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग- II

  • नर्सिंग रिसर्च एंड स्टेटिस्टिक्स

  • मिडवाइफरी और ओब्स्टेट्रिकल नर्सिंग


                                 इंटर्नशिप


  • मिडवाइफरी और ओब्स्टेट्रिकल नर्सिंग

  • सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग II

  • मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग

  • चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग

  • मेन्टल हेल्थ नर्सिंग

  • रिसर्च प्रोजेक्ट


                          विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज़  


बहुत सारे स्टूडेंट्स के मन में यह सवाल होगा कि BSc Nursing Kya hai और इसकी पढ़ाई कहाँ से करनी चाहिए। आपको बता दें कि BSc नर्सिंग की पढ़ाई कराने वाली कई यूनिवर्सिटीज है, जिससे अक्सर स्टूडेंस्ट कंफ्यूज हो जाते हैं की कौनसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में एडमिशन लें, इसलिए कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी है:


  • पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी

  • किंग्स कॉलेज लंदन

  • जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय

  • वाशिंगटन विश्वविद्यालय

  • साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय

  • येल विश्वविद्यालय

  • द यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिडनी

  • मैनचेस्टर विश्वविद्यालय

  • टोरोन्टो विश्वविद्यालय

  • उत्तरी कैरोलिना विश्वविद्यालय, चैपल हिल


भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज़


BSc नर्सिंग की पढ़ाई कराने वाली कई यूनिवर्सिटीज़ है, जिससे अक्सर स्टूडेंट्स कंफ्यूज हो जाते हैं कि कौनसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में एडमिशन लें। इसलिए कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी है: 


  • ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस, दिल्ली

  • पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़

  • पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय

  • मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी

  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, लुधियाना

  • श्री रामचंद्र मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट, चेन्नई

  • गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय

  • भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी

  • आर्मी कॉलेज ऑफ नर्सिंग जालंधर


BSc नर्सिंग के लिए योग्यता  


BSc Nursing Kya hai और कैसे करें के लिए आपको नीचे दी गई योग्यता पूरी करनी जरुरी है:


  • स्टूडेंट्स को साइंस बायोलॉजी स्ट्रीम से 12वीं न्यूनतम 50% से 60% के साथ पास होनी जरूरी है। 

  • भारत में BSc नर्सिंग कोर्स में एडमिशन स्टूडेंट के 12वीं के अंकों के आधार पर दिया जाता है। हालांकि, AIIMS और PGIMER जैसे टॉप इंस्टिट्यूशन में एडमिशन लेने के लिए कुछ नेशनल लेवल के और स्टेट लेवल के एंट्रेंस एग्ज़ाम पास करना होगा। विदेश में एडमिशन लेने के लिए कोई स्पेसिफिक एंट्रेंस एग्ज़ाम नहीं है। 

  • विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज़ द्वारा एंट्रेंस टेस्ट की मांग की जाती है जैसे-Canadian Practical Nurse Registration Examination (CPNRE)/National Council Licensure Examination (NCLEX-RN)/Nurse Practitioner Examinations। 

  • कुछ भारतीय कॉलेज एडमिशन के लिए स्पेसिफिक आयु सीमा की भी मांग करते हैं। 

  • विदेश की यूनिवर्सिटीज़ में एडमिशन के लिए इंग्लिश लैंग्वेज एफिशिएंसी के लिए IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।

  • विदेश की यूनिवर्सिटीज़ में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जरूरी होते हैं।


आवेदन प्रक्रिया 


BSc Nursing Kya hai में विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–


  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 

  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 

  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 

  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप upboardlive कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।

  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे

  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 


भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–


1.सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।


2. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।


3. फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।


4. अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।


5. इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 


6. यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।


आवश्यक दस्तावेज़ 


BSc Nursing Kya hai के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–


  • आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट

  • स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी

  • IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर 

  • प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs

  • SOP 

  • निबंध (यदि आवश्यक हो)

  • पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)

  • अपडेट किया गया सीवी/रिज्यूमे

  • एक पासपोर्ट और छात्र वीज़ा 

  • बैंक विवरण


BSc नर्सिंग के लिए एंट्रेंस एग्ज़ाम  


BSc नर्सिंग कोर्स के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्ज़ाम की लिस्ट नीचे दी गई है:


  • NEET

  • CENTAC

  • SAAT

  • ITM NEST

  • BHU ENTRANCE EXAM


विदेश के लिए एंट्रेंस एग्ज़ाम


विदेश के लिए टॉप एंट्रेंस एग्ज़ाम नीचे दिए गए हैं:


  • Canadian Practical Nurse Registration Examination (CPNRE)

  • National Council Licensure Examination (NCLEX-RN)(USA)

  • Nurse Practitioner Examinations

  • HAAD (Abu Dhabi)

  • Prometric Exam (Saudi Arabia)

  • SCH – Supreme Council of Health Qatar Testing

  • Dubai Health Authority – DHA


BSc नर्सिंग के बाद जॉब विकल्प और सैलरी  


BSc नर्सिंग करने के बाद आप बहुत आसानी से हेल्थ सेक्टर में नौकरी मिल जाएगी। इस कोर्स को करने के बाद आपको गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों सेक्टर में बहुत आसानी से जॉब मिलती है। नर्सिंग के क्षेत्र में कुछ जॉब प्रोफाइल और सैलरी नीचे दी गई है। यह payscale.com से लिया गया है। 


                  BSc नर्सिंग के बाद जॉब सेक्टर


  • सरकारी अस्पताल

  • निजी अस्पताल

  • नर्सिंग होम

  • क्लिनिक

  • हेल्थ डिपार्टमेंट

  • मेडिकल सर्विस

  • रिसर्च इंस्टिट्यूट

  • मेडिकल कॉलेज


जॉब प्रोफाइल

सालाना सैलरी

नर्स

₹2-5 लाख

नर्स सुपरवाइजर

₹4-8 लाख

नर्सिंग एडुकेटर

₹3-7 लाख

साइकोलोजिस्ट

₹4-8 लाख

हॉस्पिटल मैनेजर

₹4-8 लाख


FAQs


BSc नर्सिंग कितने साल का कोर्स है?

BSc नर्सिंग चार साल का कोर्स है, जिसमें स्टूडेंट्स को कोर्स एन्ड में इंटर्नशिप भी करनी होती है। 


BSc नर्सिंग के बाद क्या करें?


नर्सिंग में ग्रेजुएशन करने के बाद आप साइकोलॉजी, हॉस्पिटल मैनेजमेंट, पब्लिक हेल्थ और सोशल वर्क और जैसे क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं।


नर्स की औसत सैलरी कितनी होती है


नर्स की औसत सैलरी 2-5 लाख तक की होती है। सैलरी आपके कार्य अनुभव के अनुसार बढ़ती रहती है।


ये भी पढ़ें - 👉


BSc Nursing Kya hai?


BSc नर्सिंग (Bachelor of Science in Nursing) 4 साल का एक अंडरग्रेजुएट नर्सिंग कोर्स है, जिसमें आपको इंटर्नशिप भी करनी होती है। नर्स का काम है डॉक्टर के सहायक के रूप में काम करते हुए मरीज़ों की देखभाल करना, उनकी दवाइयों का ख्याल रखना। 


Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2