MP TET 2023 Varg 2 Science MCQ // एमपी टीईटी वर्ग 2 परीक्षा विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
MP Tet varg 2 exam science imp MCQ |
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस आर्टिकल पर इस आर्टिकल में हम आपको एमपी टीईटी वर्ग 2 (MP TET Varg 2)के लिए विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर बताने वाले हैं जोकि आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण है इन प्रश्नों को एक बार जरूर पढ़ ले क्योंकि यह क्वेश्चन बहुत ही सिलेक्टेड क्वेश्चन है जो आपके एग्जाम्स में आ सकते हैं दोस्तों इस आर्टिकल में महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ एमपीटीईटी वर्ग 2 विज्ञान के सिलेबस के बारे में भी जानकारी और परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी।
MP TET Varg 2 Science || विज्ञान इंपोर्टेंट क्वेश्चन आंसर | MP TET varg 2 exam syllabus science
MPTET 2023 PART A SYLLABUS FOR ALL
भाग A में कुल 04 पार्ट्स होंगे (30 Marks)
1. सामान्य हिंदी -08 अंक, 08 प्रश्न
2. सामान्य अंग्रेजी- 05 अंक,05 प्रश्न
3. सामान्य ज्ञान व समसामयिक घटनाएं, तार्किक एवं आंकिक मानसिक योग्यता -7 अंक, 7 प्रश्न।
4. शिक्षा शास्त्र (पेडगॉजी)- 10 अंक ,10 प्रश्न।
कुल विषय 04, कुल अंक-30 , कुल प्रश्न-30
भाग A में सामान्य ज्ञान व समसामयिक घटनाक्रम तार्किक एवं मानसिक योग्यता, पेडागोजी की विषय वस्तु का स्तर हायर सेकेंडरी स्कूल स्तर के छात्र के मानसिक स्तर के समकक्ष होगा हिंदी व अंग्रेजी की विषय वस्तु का स्तर हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा के समकक्ष होगा।
जबकि Part B की विषय वस्तु का स्तर स्नातक स्तर के समकक्ष होगा। इस प्रश्न पत्र में प्रश्न मध्य प्रदेश राज्य के कक्षा 9 वी एवं 10 वीं के प्रचलित पाठ्यक्रम की विषय वस्तु पर आधारित होंगे लेकिन इनका कठिनाई स्तर एवं संबद्धता (लिंकेज)स्नातक स्तर का होगा। प्रश्न पत्र की अवधारणा समस्या समाधान और पेडागोजी की समझ पर आधारित होंगे।
MPTET 2023 परीक्षा योजना
उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु 150 अंकों का प्रश्नपत्र होगा एवं परीक्षा की अवधि 2:30 घंटे होगी। पात्रता परीक्षा के सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (Multiple Choice Question) प्रकार के होंगे। जिनके चार विकल्प होंगे एक विकल्प सही होगा। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा ऋण आत्मक मूल्यांकन होगा प्रति 04 प्रश्नों के गलत उत्तर पर 01 अंक काटा जाएगा। प्रश्नपत्र के दो भाग होंगे- भाग A (30 marks)एवं भाग B (120 marks) भाग A सभी के लिए अनिवार्य होगा एवं भाग B के अंतर्गत शामिल 07 विषयों में से किसी एक विषय का चयन करना होगा। 7 विषयों में हिंदी भाषा, अंग्रेजी भाषा, संस्कृत भाषा, उर्दू भाषा, गणित,विज्ञान,सामाजिक विज्ञान शामिल हैं।
इन सभी विषयों के लिए माध्यमिक शिक्षक (विषय शिक्षक) पद के लिए जारी सिलेबस लागू किया जाएगा।
विशेष नोट -माध्यमिक शिक्षक खेल और माध्यमिक शिक्षक संगीत गायन वादन के लिए अलग से सिलेबस जारी किया गया है। इसी के साथ प्राथमिक शिक्षक खेल प्राथमिक शिक्षक संगीत (गायन वादन) के लिए भी अलग से सिलेबस जारी किया गया है।
जीव विज्ञान (Biology) MCQ.
1.चीटियों के अध्ययन को क्या कहते हैं?
(a)मर्मिकोलाजी
(b)हरपैटोलाजी
(c)निमैटोलॉजी
(d)निडोलॉजी
उत्तर- (a)मर्मिकोलाजी
2. जीव की आंतरिक संरचना का अध्ययन करने वाला शास्त्र कहलाता है-
(a)शरीर रचना विज्ञान
(b)कृषि विज्ञान
(c)एग्रोलॉजी
(d)मानव विज्ञान
उत्तर- (a)शरीर रचना विज्ञान
3. हमारे शरीर में ,हमारे कुल पोषक तत्व और खनिज और अवशोषण का 90% हिस्सा कहां होता है?
(a)वृक्क
(b)बड़ी आंत
(c)आमाशय
(d)छोटी आंत
उत्तर- (d)छोटी आंत
4. कौन सा अंग वसा को तोड़कर कोलेस्ट्रोल बनाता है?
(a)आंत
(b)यकृत
(c)फेफड़ा
(d)वृक्क
उत्तर- (b)यकृत
5. मानव शरीर रचना में कौन सी दूसरी सबसे बड़ी ग्रंथि होती है?
(a)पित्ताशय
(b)पीयूषिका
(c)अग्न्याशय
(d)यकृत
उत्तर- (c)अग्न्याशय
6. मनुष्य में लाल रुधिराणु का जीवनकाल होता है-
(a)80 दिन
(b) 90 दिन
(c)120 दिन
(d)140 दिन
उत्तर- (c)120 दिन
7. मानव रक्त के किस समूह को सर्वजन दानी कहा जाता है?
(a)A
(b)AB
(c) O
(d)B
उत्तर- (c) O
8. मानव रक्त में प्लाज्मा की लगभग कितनी मात्रा होती है?
(a)25 से 30%
(b)55 से 60%
(c)70 से 75%
(d)80 से 85%
उत्तर- (b)55 से 60%
9. मानव रक्त का PH मान कितना होता है?
(a)8.3
(b)9.5
(c)7.4
(d)10.6
उत्तर- (c)7.4
10. 'विटामिन' शब्द का जनक कौन है?
(a)एम डेविस
(b)कासीमीर फंक
(c)अलेक्जेंडर फ्लैमिंग
(d)रॉबर्ट कोच
उत्तर- (b)कासीमीर फंक
11. नींबू का खट्टा स्वाद इनमें से किसकी उपस्थिति के कारण होता है?
(a)फार्मिक अम्ल
(b)ऑक्जेलिक अम्ल
(c)एसिटिक अम्ल
(d)साइट्रिक अम्ल
उत्तर- (d)साइट्रिक अम्ल
12. निम्नलिखित में से किस की कमी के कारण पेलग्रा की बीमारी होती है?
(a)विटामिन B₃
(b)विटामिन B₅
(c)विटामिन B₇
(d)विटामिन B₉
उत्तर- (a)विटामिन B₃
13. वसा में घुलनशील विटामिन कौन सी नहीं है?
(a)विटामिन ए
(b)विटामिन डी
(c)विटामिन के
(d)विटामिन बी एंड सी
उत्तर- (d)विटामिन बी एंड सी
14. खाना बनाते समय निम्नलिखित में से कौन से विटामिन अत्यधिक ताप के कारण आसानी से नष्ट हो जाते हैं?
(a)विटामिन ए
(b)विटामिन डी
(c)विटामिन सी
(d)विटामिन के
उत्तर- (c)विटामिन सी
15. आलू निम्नलिखित में से किस का एक प्रमुख स्रोत है?
(a)प्रोटीन
(b)वसा
(c)खनिज पदार्थ
(d)कार्बोहाइड्रेट
उत्तर- (d)कार्बोहाइड्रेट
भौतिक विज्ञान (Physics) MCQ.
16.प्रकाश वर्ष किसके मापन की इकाई है?
(a)हवाई जहाज की गति की
(b)एक वर्ष में निर्वात में प्रकाश द्वारा चली गई दूरी की
(c)एक वर्ष में निर्वात में ध्वनि द्वारा चली गई दूरी की
(d)एक वर्ष में मापी गई रॉकेट की गति की
उत्तर- (b)एक वर्ष में निर्वात में प्रकाश द्वारा चली गई दूरी की
17. सागर की गहराई को मापने के लिए कौन सा उपकरण इस्तेमाल किया जाता है?
(a)फैदोमीटर
(b)युडियोमीटर
(c)बैरोमीटर
(d)पेरिस्कोप
उत्तर- (a)फैदोमीटर
18. विद्युत प्रतिरोध को मापने के लिए निम्नलिखित किस उपकरण का इस्तेमाल किया जाता है?
(a)ओम मीटर
(b)वोल्ट मीटर
(c)अमीटर
(d)गैल्वेनोमीटर
उत्तर- (a)ओम मीटर
19. पराध्वनि गति का मापांकन किस इकाई से होता है?
(a)हर्ट्ज
(b)मैक
(c)नाटक
(d)रिक्टर
उत्तर- (b)मैक
20. नींबू निचोड़ ने की मशीन…….. है।
(a)प्रथम श्रेणी का उत्तोलक
(b)द्वितीय श्रेणी का उत्तोलक
(c)तृतीय श्रेणी का उत्तोलक
(d)कोई नहीं
उत्तर-(b)द्वितीय श्रेणी का उत्तोलक
21. आर्द्रता किससे मापी जाती है?
(a)हाइड्रोमीटर
(b)बैरोमीटर
(c)हाइग्रोमीटर
(d)थर्मामीटर
उत्तर- (c)हाइग्रोमीटर
22. किसी वस्तु का भार उस समय न्यूनतम होता है ,जब उसे रखा जाए-
(a)उत्तरी ध्रुव पर
(b)दक्षिणी ध्रुव पर
(c)विषुवत रेखा पर
(d)पृथ्वी के केंद्र पर
उत्तर- (d)पृथ्वी के केंद्र पर
23. मोटर गाड़ियों में साइड की वस्तुओं को देखने के लिए प्रयुक्त दर्पण होता है-
(a)उत्तल दर्पण
(b)अवतल दर्पण
(c)समतल दर्पण
(d)उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (a)उत्तल दर्पण
24. लाल गुलाब को जब नीले फिल्टर से देखा जाता है, यह दिखाई पड़ता है।
(a)लाल
(b)नीला
(c)हरा
(d)काला
उत्तर- (d)काला
25. समुद्र जल के नीला रंग का होने का क्या कारण है?
(a)समुद्र तल में अशुद्ध वस्तुओं द्वारा नीले रंग की रोशनी का अपवर्तन
(b)पानी द्वारा रोशनी का छितराव
(c)पानी द्वारा लाल रंग का अपवर्तन
(d)समुद्री पानी में संपूर्ण आंतरिक परावर्तन
उत्तर- (b)पानी द्वारा रोशनी का छितराव
रसायन विज्ञान (Chemistry) MCQ.
26. हीरा तथा ग्रेफाइट में समान है-
(a)विद्युत चालकता
(b)क्रिस्टल संरचना
(c)घनत्व
(d)परमाणु भार
उत्तर- परमाणु भार
27. ग्रेफाइट मुख्य रूप से, निम्नलिखित में से किस तत्व से बना है?
(a)सिलिकॉन
(b)लोहा
(c)कार्बन
(d)तांबा
उत्तर- (c)कार्बन
28. प्लास्टर ऑफ पेरिस निम्नलिखित में से किसका एक उत्पाद है?
(a)मैग्नीशियम
(b)एलुमिनियम
(c)कैल्शियम
(d)सोडियम
उत्तर- (c)कैल्शियम
29. ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक नाम क्या है?
(a)सोडियम क्लोराइड NaCl
(b)सोडियम बाई कार्बोनेट NaHCO₃
(c)कैल्शियम ऑक्सीक्लोराइड CaOCl₂
(d)कैलशियम सल्फेट CaSO₄
उत्तर- (c)कैल्शियम ऑक्सीक्लोराइड CaOCl₂
30. निम्नलिखित में से किन विकल्पों में थर्मोसेटिंग प्लास्टिक उपस्थित होता है?
(a)पॉलिथीन एवं मेलामाइन
(b)पीवीसी एवं बेकेलाइट
(c)पॉलिथीन एवं पीवीसी
(d)बेकेलाइट एवं ईपॉक्सी रेसिंन
उत्तर- (d)बेकेलाइट एवं ईपॉक्सी रेसिंन
31. त्वरित चांदी, निम्नलिखित में से किसका एक उत्पाद है?
(a)चांदी
(b)लोहा
(c)पारा
(d)मैगनीज
उत्तर- (c)पारा
32. एल्युमिनियम के सबसे महत्वपूर्ण अयस्क का नाम बताइए-
(a)बॉक्साइट
(b)कैलसाइट
(c)कैलेमाइन
(d)गेलेना
उत्तर- (a)बॉक्साइट
33. एप्सन का औद्योगिक नाम क्या है?
(a)मैग्नीशियम सल्फेट
(b)फैरस सल्फेट
(c)लेड ऑक्साइड
(d)लेड पराक्साइड
उत्तर- (a)मैग्नीशियम सल्फेट
34. चंद्रमा की सतह पर कौन सा तत्व पाया जाता है?
(a) टिन
(b)टंगस्टन
(c)टेंटलम
(d)टाइटेनियम
उत्तर- (d)टाइटेनियम
35. निम्नलिखित में से सबसे अधिक ऋण विद्युतीय तत्व कौन सा है?
(a)सोडियम
(b)ब्रोमीन
(c)फ्लुओरीन
(d)ऑक्सीजन
उत्तर- (c)फ्लुओरीन
Also read this 👇
एक टिप्पणी भेजें