डायनामिक और हार्ड वर्किंग प्रशासनिक अधिकारी बी चंद्रकला का जीवन परिचय | B chandrakala biography in Hindi

Ticker

डायनामिक और हार्ड वर्किंग प्रशासनिक अधिकारी बी चंद्रकला का जीवन परिचय | B chandrakala biography in Hindi

डायनामिक और हार्ड वर्किंग प्रशासनिक अधिकारी बी चंद्रकला का जीवन परिचय | B. chandrakala biography in Hindi


हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर दो आज के इस पोस्ट में हम बी चंद्रकला का जीवन परिचय बिल्कुल आसान भाषा में बताने वाले हैं तो आपको पोस्ट के अंत तक जरूर रहना है और अगर आपको यह पोस्ट पसंद है तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर।


डायनामिक और हार्ड वर्किंग प्रशासनिक अधिकारी बी चंद्रकला का जीवन परिचय | B chandrakala biography in Hindi
डायनामिक और हार्ड वर्किंग प्रशासनिक अधिकारी बी चंद्रकला का जीवन परिचय | B chandrakala biography in Hindi

B. Chandrakala Biography in hindi | बी. चंद्रकला का जीवन परिचय


Table of contents 

B. Chandrakala Biography in hindi | बी. चंद्रकला का जीवन परिचय

उल्लेखनीय उपलब्धियां

बी. चंद्रकला का जन्म और शिक्षा (B Chandrakala education)

विवाद और चुनौतियां

बी. चंद्रकला का कैरियर और काबिलियत

(B Chandrakala IAS)

अच्छे काम पर दिल्ली से बुलावा (B Chandrakala in Delhi)

कार्यशैली को लेकर सुर्खियां

चंद्रकला की लोकप्रियता

बी चंद्रकला का पूरा नाम क्या है?

क्या चंद्रकला अभी भी आईएस है?

FAQ-question


भारतीय राजव्यवस्था को नौकरशाह चला रहे हैं, ये बात हमें अक्सर सुनने को मिलती है भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए अधिकारी देश के लिए नीति निर्माण से लेकर उसे धरातल पर उतारने तक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करते हैं। जनता को राहत पहुंचाने से लेकर व्यवस्था बनाए रखने तक सारे महत्वपूर्ण काम इन्हीं अधिकारियों के माध्यम से आम लोग तक पहुंचते हैं। ऐसे में कुछ अधिकारी अपने दैनिक सरकारी कामों की लीक से हटकर व्यवस्था की बुराइयों को दूर करने की कोशिश करते हैं तो वह अखबारों की सुर्खियां बटोरने से लेकर आम जनता के दिल में जगह तक बना लेते हैं। ऐसे अफसरों की फेरहिस्त में आए दिन नए नाम जुड़ते रहते हैं, इसी सूची में जगह बनाई है उत्तर प्रदेश कैडर की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी बी चंद्रकला ने जो अपनी प्रशासनिक दक्षताओं की वजह से पूरे देश की मीडिया में प्रशंसा की पात्र बनी हुई है।


उल्लेखनीय उपलब्धियां


अपने पूरे करियर के दौरान, बी चंद्रकला ने कई महत्वपूर्ण मील के पत्थर हासिल किए हैं। शासन में सुधार और अभिनव समाधानों को लागू करने में उनके अथक प्रयासों के उल्लेखनीय परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने कई पहलों की अगुवाई की है जिन्होंने अनगिनत व्यक्तियों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है। नौकरशाही प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने से लेकर समाज कल्याण कार्यक्रमों को बढ़ावा देने तक, उनका योगदान सराहनीय रहा है।


विवाद और चुनौतियां


सिविल सेवाओं में एक प्रमुख व्यक्ति के रूप में, बी चंद्रकला ने विवादों और चुनौतियों का भी उचित हिस्सा लिया है। इन अनुभवों ने उसकी लचीलापन और अखंडता का परीक्षण किया है। बाधाओं के बावजूद, उन्होंने पारदर्शिता और जवाबदेही के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का लगातार प्रदर्शन किया है।


बी. चंद्रकला का जन्म और शिक्षा (B Chandrakala education)


बी.चंद्रकला का पूरा नाम बी.चंद्रकला नीरू है और उनका जन्म 27 सितंबर 1979 को तेलंगना राज्य के करीमनगर जिले में हुआ। बी. चंद्रकला ने अपनी स्कूली शिक्षा केंद्रीय विद्यालय से पूरी की और विवाह के बाद तक अपनी शिक्षा जारी रखी। इन्होंने अपनी स्नातक की उपाधि ओस्मानिया विश्वविद्यालय से पूरी की और वहां भूगोल इनका मुख्य विषय था। इन्होंने इसी विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातकोतर की उपाधि भी ग्रहण की। चंद्रकला विवाहित हैं और इनकी एक बेटी भी है। बी चंद्रकला भारतीय प्रशासनिक सेवा की 2008 बैच की अधिकारी है और फिलहाल उत्तर प्रदेश कैडर में कार्यरत हैं। वे मथुरा और इलाहाबाद जैसे शहरों में जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट रही और अपनी कार्यकुशलता से लोगों के बीच लोकप्रिय हुई। 


बी. चंद्रकला का कैरियर और काबिलियत

(B Chandrakala IAS)


इस प्रखर आईएएस अधिकारी के काम को पूरी दुनिया के सामने लाने में सोशल मीडिया का अहम योगदान रहा। दरअसल बी. चंद्रकला कि अपने बुलंदशहर के कार्यकाल में औचक निरीक्षण का एक वीडियो यूट्यूब और फेसबुक पर वायरल हो गया और लाखों लोगों ने इस युवा अधिकारी को अपने अधीनस्थ अधिकारियों को लापरवाही पर फटकारते हुए देखा। इससे लोगों में एक संदेश गया कि यह नई आईएएस अधिकारी इस व्यवस्था में सुधार करेगी। इस वीडियो ने कलेक्टर की इस महिला कलेक्टर को रातों-रात लोगों को चहेता बना दिया। वे अपनी कार्यप्रणाली से हमेशा अखबार की सुर्खियों में बनी ही रही।


दरअसल वे अपने काम से भी ज्यादा उन छापेमारी अभियानों के लिए जानी गई जो उन्होंने अपने जिले के सरकारी विभागों पर मारे और सरकारी कर्मचारियों को रंगे हाथों पकड़ा और उन पर कड़ी कार्रवाई की। इसके अलावा उन्हें अपने जिले में स्वच्छ भारत अभियान के सफल क्रि थेयान्वयन के कारण भी पहचान मिली स्वच्छ भारत अभियान के तहत मेरठ को खुले में शौच से मुक्त कराने के उनके विशेष प्रयासों को खूब सराहना मिली। आम जनता की शिकायतों पर बी. चंद्रकला का विशेष ध्यान रहा और उनको उन्होंने प्राथमिकता से दूर किया उन्होंने पीपल्स से कलेक्टर की भूमिका का बखूबी निर्वाह किया। उन्हें अपनी इस मेहनत का परिणाम भी मिला और उन्हें सम्मानित भी किया गया।


दरअसल भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की शुरुआत ने उन्हें जनता की आंखों का तारा बना दिया जिसे उन्होंने अभी तक जारी रखा हुआ है। स्वच्छ भारत अभियान और खुले में शौच से मुक्त अभियान को उन्होंने अपने बिजनौर के कार्यकाल के दौरान भी जारी रखा। उनकी शक्ति से जिले के लगभग हर एक विभाग प्रभावित हुए। उन्होंने डॉक्टर्स से लेकर पटवारी तक सभी पर अपनी पहुंच सुनिश्चित की और साथ ही यह भी सुनिश्चित किया कि जिले का हर एक अधिकारी और कर्मचारी अपनी पूरी निष्ठा के साथ जनता की सेवा करें। वे व्यवस्था में आने वाले दबाव के आगे कभी नहीं झुकी। और एक चुनाव अधिकारी के तौर पर राज्य के प्रति अपनी निष्ठा का सबूत देते हुए उन्होंने साक्षी महाराज के खिलाफ भी आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कड़ी कार्यवाही की और अपनी विश्वसनीयता में इजाफा किया।


अच्छे काम पर दिल्ली से बुलावा (B Chandrakala in Delhi)


बी. चंद्रकला की प्रसिद्धि का आलम यह रहा कि वे यूपी में काम करने वाले सबसे चर्चित चेहरे में से एक रही है। वे राज्य के किसी भी राजनेता से ज्यादा लोगों की पसंद बनी रही और फेसबुक पर उनकी चर्चा किसी भी राजनेता की तुलना में कई ज्यादा रही। अपनी इसी प्रसिद्धि और काम करने की बेहतरीन तरीके की वजह से केंद्र सरकार ने उनकी सेवाएं लेने के लिए उन्हें प्रतिनियुक्त पर दिल्ली बुला लिया। अभी भी केंद्र सरकार के लिए काम करेगी, फिलहाल केंद्र सरकार ने उन्हें उपसचिव पेयजल का काम दिया है।


कार्यशैली को लेकर सुर्खियां


बी चंद्रकला ने कही ऐसे काम किये है की उनकी सोशल मीडिया काफी तारीफ हुयी है एक बार बुलंदशहर में जिलाधिकारी रहते हुए रोड कंस्ट्रक्शन में धांधली के लिए स्थानीय ठेकेदार और अफसरों को जमकर लताड़ लगाई थी उसने कहा शर्म करो, जनता का पैसा है. आपके घर का पैसा नहीं है. इस तरह से चीट करते हैं आप लोग. तनख्वाह से पैसे कटवा दूंगी. सड़क बनती है और रातोंरात उखड़ जाती है. सब सामान वापस करो. मैं इस पूरे मामले की रिपोर्ट शासन को भेजूंगी


दूसरी बार जब चंद्रकला ने बुलंदशहर के एक सरकारी स्कूल का निरीक्षण किया उसमे चंद्रकला ने बच्चों से सवाल किये परन्तु बच्चे सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे हैं तो चंद्रकला ने शिक्षक को बुलाकर जमकर लताड़ लगाया था


बी. चंद्रकला लोगों में उम्मीद जगाती है कि अगर आदमी ठान ले तो व्यवस्था में सुधार लाना और इसी व्यवस्था से बेहतर काम लेने में कोई परेशानी नहीं है। वे इस बात की मिसाल है कि अगर आप अपना काम इमानदारी और पूरी निष्ठा से करें तो आपको पूरी दुनिया से सम्मान मिलता है।


चंद्रकला की लोकप्रियता


चंद्रकला की लोकप्रियता बहुत ज्यादा है वह हर समय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है लोकप्रियता के मामले में वह बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज को भी मात देती है आलम ये है कि फेसबुक पर उनके लाखों फॉलोवर हैं उनके चाहने वालों का यह आलम है कि अगर वह फेसबुक पर एक पोस्ट भी डालती है तो उस पर लाखों कमेंट आते हैं।


FAQ-question


प्रश्न-बी चंद्रकला का पूरा नाम क्या है?

उत्तर- चंद्रकला का पूरा नाम बी. चंद्रकला नीरू हैं और उनका जन्म 27 सितम्बर 1979 को तेलंगाना राज्य के करीम नगर जिले में हुआ उनके पिता का नाम बी. किशन माता का नाम बी. लक्ष्मी है चंद्रकला का एक भाई और एक भीं है ।


प्रश्न-आईएएस बी चंद्रकला कहां तैनात हैं?

उत्तर- बी चंद्रकला वर्तमान पदस्थापना 2022 उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा लखनऊ में विशेष सचिव के पद पर हैं।


प्रश्न-क्या चंद्रकला अभी भी आईएस है?

उत्तर- चंद्रकला उत्तर प्रदेश में भारत सरकार की एक आईएएस अधिकारी है।






Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2