M.A course kya hai//M.A कोर्स फीस कितनी होती है।
Table of contents
![]() |
M.A course kya hai//M.A कोर्स फीस कितनी होती है। |
M.A कोर्स करने के फायदे
एम ए क्या है?
एम ए का पूरा नाम मास्टर ऑफ आर्ट्स होता है यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री है। इसके अंदर मानविकी, भूगोल, नृविज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संचार और भाषा विज्ञान इत्यादि सब्जेक्ट पढ़ाई जाते हैं। आमतौर पर बीए यानी बैचलर ऑफ आर्ट्स करने वाले विद्यार्थी उच्च शिक्षा और डिग्री के लिए m.a. को चुनते हैं विषयों की अगर बात करें तो बीए और एमए दोनों ही 8 फील्ड से जुड़ी डिग्री होने के कारण इनके सब्जेक्ट में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलता जिससे 11वीं में ही आर्ट्स से पढ़ने वाले छात्रों को दिक्कत नहीं आती। हालांकि आपकी चुने गए कोर्स का आप के सिलेबस में आने वाले सब्जेक्ट पर अंतर पड़ता है। इस कोर्स में आपको थ्योरी के अलावा प्रैक्टिकल और रिसर्च से जुड़े कार्यों का समावेश भी मिल सकता है।
m.a. करने के फायदे
m.a. करने के फायदे के बारे में जाने दो आपको बता दें कि m.a. करने के बाद आपको बहुत सारी फायदा देखने को मिलते हैं क्योंकि कोई भी कोर्स करने से आपको फायदा तो होता ही है। लेकिन उसके बारे में आपको पता नहीं होता है इसलिए अभी हम आपको m.a. करने के फायदे के बारे में बताने वाले हैं।
कुछ लोग ऐसे होते हैं जो m.a. की पढ़ाई पूरी करने के बाद तुरंत नौकरी पाने में लग जाते हैं जबकि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो m.a. करने के बाद अपना खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो हम अभी यह विस्तार से जानेंगे कि m.a. के बाद हमें नौकरी करनी चाहिए या बिजनेस।
एम ए करने के बाद नौकरी
यदि आप m.a. करने के बाद कोई नौकरी पाना चाहते हैं तो आप टीचर के फील्ड में एक अच्छी नौकरी पा सकते हैं या m.a. करने के बाद आप किसी स्कूल या कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटीज में शिक्षक के रूप में पढ़ा सकते हैं या नौकरी कर सकते हैं। लेकिन शिक्षक बनने के लिए आपके पास m.a. की डिग्री के साथ शिक्षक की भी डिग्री होनी चाहिए।
टीचर की भी पढ़ाई करनी होगी यदि आप यह सोच रहे हैं कि डायरेक्ट m.a. करने के बाद हम एक टीचर बन जाएंगे तो ऐसा सोचना गलत है क्योंकि बिना डिग्री के आप को शिक्षक की मानता नहीं दी जाएगी इसीलिए यदि आप टीचर के फिल्ड करियर बनाना चाहते हैं। तो आपको कोई शिक्षक की कोर्स करने होगी जैसे b.ed बीटीसी या d.el.ed. इस कोर्स करने के बाद आप लोग शिक्षक या शिक्षिका बन सकते हैं।
लेकिन शायद कुछ स्कूल कॉलेज में बिना शिक्षक डिग्री के भी नौकरी के लिए अप्लाई किया जाता है लेकिन बेहतर यही रहेगा कि आप कोई शिक्षक डिग्री कोर्स कर लेना चाहिए।
यदि आप m.a कर लेते हो। और आपको अपना करियर टीचर के फिल्ड में बनाना है। तो आपको b.ed का कोर्स करना होगा। और यह कोर्स को आप 2 साल में कर सकते हैं जिसके बाद आप किसी भी स्कूल या कॉलेज में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इसके अलावा एम ए करने के बाद आप इंटर कॉलेज में लेक्चरर के रूप में क्लास ले सकते हैं।इसके अलावा यदि आप आगे भी पढ़ना चाहते हैं तो आप पढ़ सकते हैं या फिर किसी बड़ी पद के लिए तैयारी करना चाहते हैं जैसे आईएएस पीसीएस जैसे एग्जाम को देने की अनुमति दी जाती है जिसकी मानता ज्यादा होती है।
m.a. करने की सबसे बड़ा फायदा
यदि आप एम ए करते हैं इंग्लिश और हिंदी सब्जेक्ट से तो आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों में बहुत ज्यादा एक्सपीरियंस हो जाएगा और यदि आप m.a. करने की सोचते हैं तो उससे पहले तो आप B.a किए होंगे। किसी ना किसी सब्जेक्ट से तो किया होगा तो आप m.a. कर सकते हैं। यदि आप उसे भी हिंदी और इंग्लिश सब्जेक्ट से किए हुए तो फिर आपकी नॉलेज काफी अच्छी हो जाएगी।
जिससे आपको शिक्षक बनने के बाद आपकी पढ़ाने की कला बहुत अच्छी हो जाएगी और बोलने में भी आप बहुत अच्छे से स्टूडेंट को अच्छे से समझा पाएंगे।
FAQ
1-m.a. करने में कितना खर्च आता है? उत्तर m.a. करने में कितना पैसा लगता है यह बात इस पर निर्भर करता है। कि आप किस कॉलेज और यूनिवर्सिटी से m.a. कर रहे हैं जैसे अगर आप किसी बड़े प्राइवेट कॉलेज या यूनिवर्सिटी से m.a. कर रहे हैं तो इसकी फीस 15000 से लेकर 50000 तक हो सकती है।
2-m.a. करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए
उत्तर m.a. में प्रवेश लेने के लिए आपके पास 12 वीं पास होना जरूरी है और कोई भी 3 या 4 साल की ग्रेजुएशन डिग्री जैसे b.a. अगर आपने b.ed कोर्स किया है तो आप आसानी से m.a. में एडमिशन ले सकते हैं यह भी ध्यान रखें कि आपके स्नातक की डिग्री में न्यूनतम 50 से 55% अंक होने चाहिए।
3-m.a. का कोर्स कितने साल का होता है उत्तर m.a. 2 वर्ष की डिग्री होती है जिसमें प्रत्येक सेमेस्टर के बाद एग्जाम होते हैं जो भी छात्र इस डिग्री को करना चाहता है वह कर सकता है। यदि एंट्रेंस एग्जाम और सिलेबस दोनों के समय को जोड़ा जाए तो 2.5 वर्ष के भीतर का समय लग जाता है।
4-m.a. में कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
उत्तर-एम ए का मतलब मास्टर ऑफ आर्ट्स होता है। m.a. में इतिहास भूगोल मानविकी राजनीति सामाजिक विज्ञान संचार आदि विषय पढ़ाए जाते हैं आपने जिस सब्जेक्ट के साथ अपनी b.a. की हो गई उसी विषय के साथ आपको m.a. भी करना होता है।
![]() |
M.A course kya hai//M.A कोर्स फीस कितनी होती है। |
इसे भी पढ़ें
एक टिप्पणी भेजें