पानी की बचत कैसे करें, निबंध, नारे उपाय, कविता | Save water upay poem slogans in hindi)

Ticker

पानी की बचत कैसे करें, निबंध, नारे उपाय, कविता | Save water upay poem slogans in hindi)

पानी की बचत कैसे करें, निबंध, नारे उपाय, कविता | Save water upay poem slogans in hindi)

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट पर तो आज के इस पोस्ट में हम आपको पानी की बचत पर निबंध कैसे लिखें कि बारे में बताने वाले हैं तो आपको पोस्ट के अंत तक रहना है, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें।

पानी की बचत कैसे करें। पानी की बचत कैसे करें, निबंध, नारे उपाय, कविता | Save water upay poem slogans in hindi) निबंध, नारे उपाय, कविता | Save water upay poem slogans in hindi)
पानी की बचत कैसे करें, निबंध, नारे उपाय, कविता | Save water upay poem slogans in hindi)

प्रस्तावना- जल ही जीवन है यह सब हम सुनते आ रहे हैं, कहते आ रहे हैं लेकिन मानता कौन है? पानी की एक एक बूंद को बचाना आज की जरूरत है अगर हमने आज पानी की बचत नहीं की तो इसकी एक बूंद के लिए हमारे आने वाली पीढ़ी को तरसना पड़ेगा निरंतर पानी का जलस्तर घट रहा है। जहां करीब 20 वर्ष पहले 40 फुट की गहराई से आने वाला पानी अब 90 से 100 फुट नीचे आ चुका है।


पानी की बर्बादी पर रोक-


हमें पानी की बर्बादी पर रोक लगाना होगा। जल है तो कल है जल ही हमारे लिए आज की जरूरत है इसके लिए सबसे पहले इसकी बर्बादी पर रोक लगाना होगा हमारे देश में कहीं गए खुले नल कहीं बिना कारण सफाई के लिए पानी का इस्तेमाल अधिक होता है, पब्लिक प्लेस पर अगर कहीं कोई नल चल रहा हो तो कोई उसे बंद करने की जिम्मेदारी नहीं समझता सबसे पहले यदि हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी समझने लगे बिना काम नल चला कर रखना कपड़े धोने नहाने पानी का कम इस्तेमाल करें, तो पानी की बचत काफी हद तक कम हो सकती है जहां हम अपनी जरूरत के लिए कई गुना पानी बर्बाद कर देते हैं वहीं आसमान पर तपती गर्मी में उड़ते पक्षी प्यास के कारण अपने दम तोड़ देते हैं।


पानी बचाओ पर निबंध


दोस्तों पृथ्वी पर पानी सभी जीव जंतु और मनुष्य के लिए बहुमूल्य संपदा है इसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। पृथ्वी पर स्थित पुल पानी का अधिकतर भाग हारी रूप में समुद्रा महासागर में उपस्थित रहता है कुछ प्रतिशत पानी को पीने के लिए उपयोग में लिया जाता है। ताजी और स्वच्छ पानी की आपूर्ति को बनाए रखने के लिए पानी की बचत करना आवश्यक है।


Table of contents:


पानी की बचत कैसे करें, निबंध, नारे उपाय, कविता

प्रस्तावना

पानी की बर्बादी पर रोक-

पानी का महत्व

पानी की बचत कैसे करें और बचाने के तरीके

पानी को बचाने की जरूरत क्यों है

पानी की बचत पर नारे

पानी की बचत के लिए जल संरक्षण एवं संचय:- 

FAQ question 


पानी का महत्व


जल ही जीवन है, यह हमेशा हम सुनते हैं, लेकिन मानते कितना है? क्या हम जल की रक्षा जीवन की तरह करते हैं? क्या हम उसे भी उतनी तब्बजो देते हैं, जितना किसी इंसान की जिंदगी को? इन सवाल के जवाब सबके पास ना ही होंगे.हम सब जानते हैं कि पानी के बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकतेलेकिन फिर भी हम इसे फिजूल में खर्च कर देते हैं. हमारी पृथ्वी के 70% प्रतिशत भाग जल से डूबा हुआ है लेकिन 1-2% इसमें से उपयोग करने लायक है.हमें जल को बहुत सहेज के रखने की जरूरत है. नहीं तो वह दिन दूर नहीं जब हम एक बूंद को तरसेंगे. पानी एक ऐसा धन है जिसे हम सहेज कर रखेंगे तभी हमारी आने वाली पीढ़ी उसे उपयोग कर . जल है तो कल .


पानी की बर्बादी को रोकने के लिए. हम अपने घर से ही शुरुआत कर सकते हैं .बस थोड़ी सी समझदारी और एक उठाए हुए कदम के साथ हम अपनी आने वाली पीढ़ी को है तोहफा दे सकते हैं.


पानी की बचत कैसे करें और बचाने के तरीके


1.नल को खुला ना छोड़े- आप जब भी ब्रश करें,,दाढ़ी बनाएं,सिंह में बर्तन धोए , तो जरूरत ना होने पर नल बंद रखें, बेकार का पानी ना बढ़ाएं. ऐसा करने से हम 6 लीटर हर 1 मिनट में पानी बचा सकते हैं. नहाते समय भी बाल्टी से पानी को व्यर्थ ना बहाएं.


2. नहाने के लिए शाबर की जगह बाल्टी का उपयोग करें. अगर साबर उपयोग भी करें तो छोटे वाले लगाएं, जिससे पानी की कम खपत हो. साबर का उपयोग ना करके हम 40-45 लीडर पानी हर 1 मिनट में बचा सकते हैं.


3. जहां कहीं भी नल लीक करें, उसे तुरंत ठीक करवाएं. नहीं तो उसके नीचे बाल्टी या कटोरा रखे और फिर उस पानी का प्रयोग करें. 


4. लो पावर वाली वाशिंग मशीन उपयोग करें, इससे पानी की बचत होती है. एवं बिजली भी कम लगती है. वाशिंग मशीन में रोज थोड़ी-थोड़ी कपड़े धोने की जगह इकट्ठे करके धोय.


5. पौधों में पानी पाइप की जगह वाटर कैन से डालें, इससे बहुत कम पानी उपयोग होता है. 5 से 1 घंटे में 1000 लीटर पानी तक पानी उपयोग हो जाता है. जो पूरी तरह से पानी का नुकसान है. हो सके तो कपड़े धोने वाले पानी को पौधों पर डालें.


6. घर में पानी का मीटर लगाएं. आप जितना पानी उपयोग करेंगे, उसके हिसाब से उसका बिल आएगा. दिल देते समय आपको समझ आएगा कि आपने कितना बर्बाद किया है पानी, और फिर आगे से ध्यान रखेंगे.


7. गीजर से गर्म पानी निकालते समय उसमें पहले ठंडा पानी आता है. जिसे हम फेंक देते हैं. ऐसा नहीं करें, ठंडे पानी को अलग बाल्टी में भरें, फिर गर्म पानी को दूसरी में. इस पानी को आप दूसरी जगह उपयोग कर सकते हैं.


8. फ़्लैश में भी बहुत अधिक पानी उपयोग होता है, इसलिए ऐसा फ्लैश लगवाएं जिसमें पानी का फोर्स कम हो.


9. नालियां हमेशा साफ रखें, क्योंकि जब यह चोक हो जाती है तो साफ करने के लिए बहुत पानी को पाया जाता है. इसलिए पहले से ही शॉप सफाई रखें.


10. पेड़ पौधे लगाए जिससे अच्छी बारिश हो और नदी नाले भर जाएं.


पानी को बचाने की जरूरत क्यों है


जल की रक्षा हमेशा करें, और ऐसा करने के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें. हम करेंगे तभी हमारे छोटे भी हमसे सीखेंगे. रास्ते में कभी भी कहीं पर कोई नल खुला, हुआ हो तो उसे बंद कर दें. पाइप लाइन फूटी हो तो उसकी कंप्लेन करें. आजकल तू हमारे घर में पानी आ जाता है, पानी की कीमत वह लोग समझते हैं जो 4-5km पैदल चलकर पानी भरने जाते बाल्टी के लिए उन्हें घंटों लाइन में खड़े होने पड़ता है. हम उनकी मदद सीधे तौर पर तो नहीं कर सकते. लेकिन कम से कम पानी बचाएं. जिससे सही हाथों तक यह पहुंच सके. लेकिन कम से कम पानी बचाएं, आज से ही यह शुरुआत अपने घर से करें, यह एक सामाजिक जिम्मेदारी है जो हम सबको साथ मिलकर उठानी चाहिए.


पानी की बचत पर नारे


पानी नहीं, तो जीवन नहीं ।


करोगे पानी की रक्षा, तो होगी जीवन की सुरक्षा ।


पानी पानी है जीवन सारा, पानी नहीं तो दुर्भाग्य हमारा। 


जल है तो जीवन है।


पानी की बचत कैसे करें, निबंध, नारे उपाय, कविता | Save water upay poem slogans in hindi)

पानी की बर्बादी पर रोक:- जिस प्रकार से पानी की बर्बादी होती है उससे यह सीख जरूर मिलती है ही पानी को आने वाले कल के लिए बचाना चाहिए। आज की पानी की बचत आने वाले समय के लिए जरूरत है. कई बार ऐसा देखा जाता है की खुले नाले, और खराब मशीनरी व पाइप के कारण पानी व्यर्थ ज्यादा है जिस वजह से पानी काफी ज्यादा बर्बाद हो जाता है. आपको भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और अगर आप कहीं पब्लिक पैलेस पर जा रहे हैं और वहां पर से पानी बंद करने की स्वयं की जिम्मेदारी समझे. बिना किसी कारण से पानी ना पाए और ना ही व्यर्थ जाने दे. आप शायद इस बात से परिचित होंगे ही कई सारे पक्षी बिना पानी के अपना दम तोड़ देते हैं 


पानी की बचत के लिए जल संरक्षण एवं संचय:- 


आज देखा जाए तो पानी ही जीवन का आधार है और अगर पानी को बचाना है तो इसका संरक्षण जरूरी है. पानी की उपलब्धता भी काफी तेजी से घट रही है, और महामारी भी बढ़ रही है. पानी को बचाना हमारी राष्ट्रीय जिम्मेदारी है यह मुद्दा अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर भी काफी तेजी से फैल रहा है. पानी के स्त्रोतों में कमी आ रही है. पानी को सुरक्षित रखना वाशी बचाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है. जिस प्रकार पानी के स्त्रोत में कमी आ रही है. उस हिसाब से पानी को बचाना एकदम असंभव सा हो जाता है. पानी को बचाने के लिए भी हमें कार्य करने चाहिए, हमारी जिम्मेदारी को हमें समझना चाहिए.


FAQ question


प्रश्न-पानी की बचत का महत्व।

उत्तर- ताज़ा जल का लगभग 68% ग्लेशियर के रूप में पाया जाता है, और लगभग 30% भूजल के रूप में और 0.3 % पानी नदियों तालाबों और झीलों के सतह पर पाया जाता है इसलिए हमारा कर्तव्य बनता है कि हम जल को संरक्षित करके रखें। यदि आज हम पानी की अच्छी तरीके से बचत करके रखेंगे तो यह हमारे आने वाली पीढ़ियों के लिए भी फायदेमंद रहने वाला है।


प्रश्न-पानी की बचत के उपाय।

  1. उत्तर- हर दिन बालों को शैम्पू करने से बच सकते हैं 

  2. दांत ब्रश करते समय नल को बंद रख सकते हैं 

  3. शावर, टब की जगह बाल्टी से स्नान कर सकते हैं

  4. टॉयलेट फ्लश में रेत से भरी बोतल रख सकते हैं 

  5. बरसात के पानी को स्टोर कर काम में ला सकते हैं 

  6. पौधों को पानी देने के लिए वाटरिंग कैन का प्रयोग

  7. वॉशिंग मशीन में एकसाथ कपड़े धो सकते हैं


प्रश्न-पानी की बचत क्यों करना चाहिए.

उत्तर- पानी के महत्व को समझते हुए हमें इसका संरक्षण करना चाहिए क्योंकि यह सिर्फ हमारे लिए नहीं बल्कि हमारे आने वाली पीढ़ी के लिए भी बहुत बेहद जरूरी है। अगर हम अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए कुछ करना चाहते हैं तो हमें आगे बढ़कर जल संरक्षण के लिए अपना योगदान देना चाहिए।


प्रश्न-पानी का हमारे जीवन में क्या महत्व है।

उत्तर- पानी हमारे शरीर के आधे से अधिक वजन को बनाता है। पानी के बिना दुनिया के सभी जीव सकते हैं। पानी केबल पीने के लिए ही नहीं बल्कि हमारे दैनिक जीवन के उद्देश्य से स्नान, खाना पकाना, सफाई और कपड़े धोने आदि के लिए भी आवश्यक है। जल हाइड्रोजन के दो और ऑक्सीजन के एक परमाणु से मिलकर बनता है।







Post a Comment

और नया पुराने

inside

inside 2